कैसे स्क्रीनशॉट को एडिट करें (Edit a Screenshot)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

इस विकिहाउ गाइड में एंड्रॉयड, आईफोन, आईपैड, मैक या विंडोज पीसी पर एक स्क्रीनशॉट कैप्चर करना और उसे एडिट करने का तरीका बताया गया है।

विधि 1
विधि 1 का 8:

एंड्रॉयड के लिए गूगल फ़ोटोज़ का इस्तेमाल करना (Using Google Photos for Android)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 वॉल्यूम डाउन और...
    वॉल्यूम डाउन और पॉवर बटन को एक-साथ दबाएँ और दबाए रखें: 1 से 2 सेकंड के बाद स्क्रीन फ्लैश होगी, जो ये दर्शाएगी कि स्क्रीनशॉट लिया जा चुका है।
    • ये की कोंबिनेशन आपके फोन या टैबलेट के आधार पर अलग भी हो सकता है। कुछ एंड्रॉयड मॉडल पर, आपको Home और Power बटन को होल्ड करके रखना होगा।
    • अगर आप Android 9.0 या इसके बाद के वर्जन को यूज कर रहे हैं, तो आप मेनू के सामने आने तक पॉवर बटन को दबाए रखकर, फिर Screenshot पर टैप करके स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।[१]
    • अगर आपको स्क्रीनशॉट को केवल क्रॉप करने या ड्रॉ करने की जरूरत हैं, तो आप एंड्रॉयड पर स्क्रीनशॉट लेने के तुरंत बाद में ऐसा कर सकते हैं। स्क्रीनशॉट को सेव करने के पहले उसे ड्रॉ करने के लिए स्क्रीनशॉट के प्रिव्यू पर बस पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें या फिर स्क्रीनशॉट के साइज को सेव करने के लिए क्रॉप सिंबल को क्लिक करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 फ़ोटोज़ (Photos) ओपन करें:
    ये अंदर कई कलर के फ्लॉवर (जिस पर Photos या Google Photos लेबल किया गया होगा) वाला एक आइकॉन होता है।[२]
    • अगर आपके एंड्रॉयड पर गूगल फ़ोटोज़ नहीं है, तो आप प्ले स्टोर से इसे अभी डाउनलोड कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 स्क्रीनशॉट को ओपन करने के लिए उस पर टैप करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एडिट बटन पर टैप करें:
    ये गूगल फ़ोटोज़ के बॉटम में (स्लाइडर के साथ तीन लाइंस) मौजूद एक सेकंड आइकॉन होता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एक फिल्टर सिलेक्ट करें:
    अगर आप गूगल फ़ोटोज़ के किसी पहले से सेट कलर/लाइटिंग फिल्टर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो स्क्रीन के बॉटम में रो में मौजूद एक ऑप्शन को सिलेक्ट करें। मौजूद एक्जाम्पल के ऊपर से लेफ्ट स्वाइप करें और आप जिसे यूज करना चाहते हैं, उस पर टैप करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 फोटो को क्रॉप...
    फोटो को क्रॉप और/या रोटेट करने के लिए
    How.com.vn हिन्द: Android 7 Crop Rotate
    पर टैप करें।
    • क्रॉप (Crop): स्क्रीनशॉट सभी कोनो पर सफेद डॉट की एक बॉर्डर से घिरा होता है। इन डॉट को तब तक ड्रैग करें, जब तक कि इमेज का केवल वो पार्ट नहीं बचा रह जाता, जिसे आप घिरा रखना चाहते हैं। क्रॉप ऑटोमेटिकली (हालांकि, आप चाहें तो आपके किए चेंजेज़ को पलटने के लिए डॉट्स को वापस ड्रैग भी कर सकते हैं) हो जाता है।
    • रोटेट (Rotate): जब तक कि इमेज आपकी पसंद के अनुसार नहीं बन जाती, तब तक बॉटम राइट कोने पर मौजूद घूमे हुए तीर के आइकॉन पर टैप करते जाएँ।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपने चेंजेज़ को सेव करने के लिए Done टैप करें:
    अगर आप कलर्स और लाइटिंग इफ़ेक्ट्स को एडिट करना चाहते हैं, तो इस मेथड के साथ आगे बढ़ें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 एडिट बटन को टैप करें:
    ये स्क्रीन के बॉटम में (स्लाइडर और नॉब के साथ) रहती है। इससे लाइटिंग और कलर ऑप्शन ओपन हो जाता है।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 लाइटिंग और कलर को एडजस्ट करें:
    अगर चाहें तो स्क्रीनशॉट की लाइटिंग और कलर को एडजस्ट करने के लिए स्लाइडर का इस्तेमाल करें।
    • इमेज को डार्क बनाने के लिए “Light” स्लाइडर को लेफ्ट या ब्राइटनेस को बढ़ाने के लिए राइट में स्लाइड करें।
    • कलर्स की इंटेन्सिटी को कम करने के लिए “Color” स्लाइडर को लेफ्ट या कलर को ज्यादा सेचुरेटेड बनाने के लिए राइट में स्लाइड करें।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 काम पूरा होने पर Save टैप करें:
    अगर आपने कोई भी बदलाव नहीं किए हैं (या आप उन्हें सेव नहीं करना चाहते हैं), तो टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर X टैप करें और अगर प्रॉम्प्ट हो, तो Discard पर टैप करें।
विधि 2
विधि 2 का 8:

सैमसंग गैलेक्सी का इस्तेमाल करना (Using a Samsung Galaxy)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 वॉल्यूम डाउन और...
    वॉल्यूम डाउन और पॉवर बटन को एक-साथ दबाएँ और दबाए रखें: 1 से 2 सेकंड के बाद स्क्रीन फ्लैश होगी, जो ये दर्शाएगी कि स्क्रीनशॉट लिया जा चुका है। इमेज जाकर आपके फोन की गैलरी में सेव हो जाएगी।
    • ये की कोंबिनेशन (key combination) आपके फोन या टैबलेट के आधार पर अलग भी हो सकता है। कुछ एंड्रॉयड मॉडल पर, आपको Home और Power बटन को होल्ड करके रखना होगा।
    • अगर आप आपके गैलेक्सी पर गूगल फ़ोटोज़ यूज करते हैं, तो फिर इस तरीके को देखें।
    • अगर आपको स्क्रीनशॉट को केवल क्रॉप करने या ड्रॉ करने की जरूरत हैं, तो आप एंड्रॉयड पर स्क्रीनशॉट लेने के तुरंत बाद में ऐसा कर सकते हैं। स्क्रीनशॉट को सेव करने के पहले उसे ड्रॉ करने के लिए स्क्रीनशॉट के प्रिव्यू पर बस पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें या फिर स्क्रीनशॉट के साइज को सेव करने के लिए क्रॉप सिंबल को क्लिक करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 गैलरी (Gallery) एप ओपन करें:
    इसके आइकॉन पर आमतौर पर एक फ्लॉवर रहता है और आप इसे एप ड्रॉअर में पाएंगे।
    • अगर आप स्क्रीनशॉट को लेने के बाद उसका एक प्रिव्यू देखते हैं, तो आप गैलरी को ओपन किए बिना ही उसे एडिटर में ओपन करने के लिए आप उस पर टैप कर सकते हैं
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 स्क्रीनशॉट को खोलने के लिए उसे टैप करें:
    स्क्रीन के बॉटम में कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।
    • बाकी की सेटिंग्स आपके गैलरी एप के वर्जन, साथ ही आपके पास में मौजूद गैलेक्सी के मॉडल के अनुसार अलग होंगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Edit
    (पेंसिल आइकॉन) या फिर तीन बार वाले आइकॉन पर टैप करें: ये ऑप्शन आपको कैसा दिखाई देगा, ये उसके वर्जन के अनुसार अलग होगा।[३]
    • अगर आपको स्क्रीन के बॉटम में पहले ही कुछ एडिटिंग टूल्स नजर आ रहे हैं, तो आपको इस स्टैप को कंप्लीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 स्क्रीनशॉट को क्रॉप करें:
    स्क्रीन के बॉटम में क्रॉप आइकॉन (इसके दो कोनो के साथ दो लंबी लाइन के साथ में एक स्क्वेर) पर या Adjustment ऑप्शन पर टैप करें। आप स्क्रीनशॉट के जिस भी पार्ट को रखना चाहते हैं, बॉक्स को उसी पार्ट तक ड्रैग करें और फिर SAVE या चेक मार्क टैप करें।[४]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 स्क्रीनशॉट को रोटेट करें:
    ऐसा करने के लिए, टॉप-राइट कॉर्नर पर मौजूद मेनू को टैप करें, फिर जरूरत के अनुसार Rotate Left या Rotate Right को टैप करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 जरूरत के अनुसार दूसरे एडिशनल एडिट्स करें:
    बाकी के ऑप्शन आपके पास मौजूद मॉडल के अनुसार अलग होंगे, लेकिन आमतौर पर आपको चुनने के लिए ऑप्शन में एक फिल्टर (आमतौर पर Effect के अंतर्गत), एडजस्ट कलर (जिसे अक्सर Tone कहा जाता है) और Drawing नाम के टूल का इस्तेमाल करके इमेज पर ड्रॉ करने के ऑप्शन दिखाई देंगे।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 एडिटिंग फिनिश करने के बाद SAVE टैप करें:
    ये आपके स्क्रीनशॉट पर चेंजेज़ को सेव कर देता है।
विधि 3
विधि 3 का 8:

आईफोन और आईपैड स्क्रीनशॉट मार्कअप टूल का इस्तेमाल करना (Using the iPhone or iPad Screenshot Markup Tool)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्क्रीनशॉट लेने के...
    स्क्रीनशॉट लेने के लिए होम (Home) और पॉवर (Power) बटन को एक-साथ में दबाएँ: स्क्रीन बहुत हल्का सा फ्लैश होगी और स्क्रीन के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर पर स्क्रीनशॉट का प्रिव्यू सामने आ जाएगा।
    • अगर आपके आईफोन पर होम बटन नहीं है, तो आप पॉवर और वॉल्यूम अप बटन को प्रैस करके भी स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 स्क्रीनशॉट प्रिव्यू को टैप करें:
    ये बॉटम लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद एक छोटी इमेज होती है। ऐसा करने से स्क्रीनशॉट मार्कअप टूल में खुल जाता है, जो बॉटम में कई सारे एडिटिंग आइकॉन को डिस्प्ले करता है।
    • प्रिव्यू गायब होने से पहले केवल कुछ ही सेकंड के लिए बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर में रुका रहेगा। अगर आपके इसे टैप करने के पहले ये गायब हो जाता है, तो इसे मार्कअप टूल में ओपन करने के लिए इन स्टैप्स को फॉलो करें:[५]
      • Photos एप ओपन करें।
      • स्क्रीनशॉट टैप करें।
      • टॉप-राइट कॉर्नर में Edit टैप करें।
      • थ्री डॉट आइकॉन टैप करें।
      • Markup (बॉटम में मौजूद मार्कर का आइकॉन) पर टैप करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 स्क्रीनशॉट को क्रॉप...
    स्क्रीनशॉट को क्रॉप करने के लिए ब्लू बॉर्डर को ड्रैग करें: ब्लू लाइन को ड्रैग करके स्क्रीनशॉट के केवल उन्हीं पार्ट्स को घेरें, जिन्हें आप सेव करना चाहते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 स्क्रीनशॉट ड्रॉ करें:
    इसका तरीका यहाँ बताया गया है:
    • सिलेक्ट करने के लिए किसी एक ड्रॉइंग टूल (बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर में मार्कर, हाइलाइटर और पेंसिल आइकॉन) को टैप करें।
    • लाइन विड्थ और वजन को चुनने के लिए टूल को एक बार फिर से टैप करें।
    • एक कलर सिलेक्ट करने के लिए भरे हुए सर्कल को टैप करें।
    • किसी खास एरिया को ड्रॉ करने या हाइलाइट करने के लिए अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करें।
    • टूल लिस्ट पर वापस जाने के लिए आपके सिलेक्ट किए ड्रॉइंग टूल पर बॉटम लेफ्ट कॉर्नर पर टैप करें।
    • अगर ड्रॉइंग में आप से कोई मिस्टेक हो जाती है, तो बॉटम में मौजूद पेंसिल इरेज़र टूल पर टैप करें और फिर एरर को डिलीट करने के लिए उस पर टैप करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 फोटो पर टाइप करने के लिए Text टूल पर टैप करें:
    अगर आपको स्क्रीन के बॉटम में “T” नहीं दिखता है, तो और भी ऑप्शन को एक्सपाण्ड करने के लिए बॉटम-राइट कॉर्नर में + पर टैप करें और फिर Text टैप करें।
    • टेक्स्ट कलर चुनने के लिए भरे हुए सर्कल को टैप करें।
    • एक फॉन्ट फेस, साइज और अलाइनमेंट को चुनने के लिए aA टैप करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 स्क्रीनशॉट पर शेप एड करें:
    बॉटम राइट कॉर्नर में + को टैप करें, फिर इन शेप्स को आपके स्क्रीनशॉट पर एड करने के लिए स्क्वेर, सर्कल, चैट बबल या एरो को टैप करें।
    • कलर सिलेक्ट करने के लिए बॉटम में मौजूद भरे हुए सर्कल का इस्तेमाल करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपना सिग्नेचर एड करें:
    अगर आपको स्क्रीनशॉट को साइन करना है, तो यहाँ पर इसे करने का तरीका बताया गया है:
    • बॉटम-राइट कॉर्नर में मौजूद + को टैप करें।
    • Signature टैप करें।
    • बॉटम पर अपने नेम को साइन करने के लिए अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करें (या अगर आपने पहले से एक तैयार करके रखा है, तो अपने सिग्नेचर को सिलेक्ट करें)।
    • टॉप पर Done टैप करें।
      • अगर आपका सिग्नेचर दिखाई नहीं देता है, तो एक बार फिर से Signature टैप करें, फिर अपने सिग्नेचर को रखने के लिए उस पर टैप करें।
    • अपने सिग्नेचर को अपनी मनचाही पोजीशन पर ड्रैग करें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 मैग्निफ़ाइंग ग्लास यूज करें:
    अगर आप स्क्रीनशॉट के किसी एक एरिया के साइज को बढ़ाना चाहते हैं, तो + टैप करें और Magnifier सिलेक्ट करें। आप फिर एनलार्ज एरिया के साइज को चेंज कने के लिए अपनी उँगलियों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 एडिटिंग फिनिश होने के बाद Done टैप करें:
    ये स्क्रीन के टॉप पर होता है। बॉटम में एक मेनू एक्सपाण्ड हो जाएगा।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 Save to Photos
    टैप करें: ये आपके स्क्रीनशॉट को फ़ोटोज़ एप में सेव कर देता है।
विधि 4
विधि 4 का 8:

आईफोन या आईपैड फ़ोटोज़ एप यूज करना (Using the iPhone or iPad Photos App)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्क्रीनशॉट लेने के...
    स्क्रीनशॉट लेने के लिए होम (Home) और पॉवर (Power) बटन को एक-साथ में दबाएँ: स्क्रीन बहुत हल्का सा फ्लैश होगी और स्क्रीन के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर पर स्क्रीनशॉट का प्रिव्यू सामने आ जाएगा।
    • अगर आपके आईफोन पर होम बटन नहीं है, तो आप पॉवर और वॉल्यूम अप बटन को प्रैस करके भी स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 फ़ोटोज़ एप ओपन करें:
    आपका स्क्रीनशॉट बाय डिफ़ाल्ट इस लोकेशन पर सेव होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 स्क्रीनशॉट को ओपन करने के लिए उस पर टैप करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 “Edit” बटन टैप करें:
    ये बटन स्क्रीनशॉट के अपर राइट कॉर्नर में मौजूद होती है और ये कई तरह के एडिटिंग टूल्स को सामने लेकर आएगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ऑटो चेंज के लिए मैजिक वाण्ड पर टैप करें:
    ये बटन स्क्रीन के अपर राइट कॉर्नर में होती है और स्क्रीनशॉट में ऑटोमेटिकली कलर और लाइटनिंग एडजस्टमेंट्स कर देती है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 कलर, लाइट और...
    कलर, लाइट और बैलेंस चेंज करने के लिए डायल आइकॉन टैप करें: ये बटन बॉटम टूलबार में नजर आती है और ये 3 मेनू: “Light”, “Color”, और “B&W” सामने लाती है।
    • हर एक केटेगरी में कई ऑप्शन के साथ में एक सबमेनू होगा, जिसे स्लाइडर की मदद से एडजस्ट किया जा सकता है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 आर्टिस्टिक फिल्टर्स एड...
    आर्टिस्टिक फिल्टर्स एड करने के लिए “Filter” आइकॉन पर टैप करें: इस आइकॉन को 3 ओवरलेपिंग सर्कल्स के जरिए दर्शाया जाता है और ये बॉटम टूलबार में लोकेटेड रहता है।
    • Mono, Tonal, और Noir के जैसे फिल्टर एक ब्लैक और व्हाइट स्टाइलाइज फिल्टर एड करेंगे।
    • Fade या Instant के जैसे फिल्टर्स स्क्रीनशॉट को एक वॉश आउट, रेट्रो लुक देंगे।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 स्क्रीनशॉट को क्रॉप,...
    स्क्रीनशॉट को क्रॉप, ज़ूम या रोटेट करने के लिए “Rotation Icon” टैप करें: ये आइकॉन बॉटम टूलबार के राइट पर रहता है।
    • पिक्चर को क्रॉप करने के लिए पिक्चर के कोनों को टैप और ड्रैग करें।
    • फोटो को मेनूअली रोटेट करने के लिए स्लाइड को एडजस्ट करें या फिर ऑटोमेटिकली 90 डिग्री पर रोटेट करने के लिए “Rotate” आइकॉन (घूमे हुए एरो के साथ एक स्क्वेर) को दबाएँ।
    • ज़ूम करने के लिए फोटो को रिवर्स पिंच करें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 अपने चेंजेज़ को रखने के लिए “Done” टैप करें:
    ये बटन चेंजेज़ किए जाने के बाद लोअर राइट कॉर्नर में दिखाई देती है।
    • आप चाहें तो लोअर लेफ्ट कॉर्नर में “Cancel” टैप करके और “Discard Changes” सिलेक्ट करके अपने चेंजेज़ को वापस पहले जैसा भी कर सकते हैं।
    • आप चाहें तो बाद में “Done” बटन की जगह पर दिखने वाले “Revert” को सिलेक्ट करके सेव करने के बाद भी चेंजेज़ को पलट सकते हैं।
विधि 5
विधि 5 का 8:

विंडोज स्निपिंग टूल का इस्तेमाल करना (Using the Windows Snipping Tool)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सर्च बार में “Snipping Tool” टाइप करें:
    आप आमतौर पर स्टार्ट मेनू के दाएँ तरफ मौजूद मैग्निफ़ाइंग ग्लास या सर्कल को क्लिक करके सर्च बार ओपन कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सर्च रिजल्ट्स में Snipping Tool क्लिक करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 New
    क्लिक करें: ये विंडो के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में होता है। स्क्रीन जरा सी फेड नजर आएगी और माउस कर्सर भी एक सिलेक्शन टूल में बदल जाएगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आप स्क्रीनशॉट के...
    आप स्क्रीनशॉट के जिस एरिया को रखना चाहते हैं, उस पर माउस को क्लिक और ड्रैग करें: जब आप कर्सर को रिलीज करते हैं, तब इमेज कैप्चर हो जाएगी और स्निपिंग टूल में ओपन हो जाएगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अगर आप स्क्रीनशॉट...
    अगर आप स्क्रीनशॉट पर ड्रॉ करना चाहते हैं, तो पेन को क्लिक करें: ये टूल के टॉप पर रहता है। आप इसे सिम्पल नोट्स या एरिया ऑफ इन्टरेस्ट लिखने के लिए यूज कर सकते हैं।
    • एक कलर सिलेक्ट करने के लिए, आइकॉन के सामने मौजूद छोटे एरो को क्लिक करें, फिर एक कलर चुनें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 स्क्रीनशॉट के पार्ट्स...
    स्क्रीनशॉट के पार्ट्स को हाइलाइट करने के लिए हाइलाइटर टूल को क्लिक करें: फिर आप टेक्स्ट हाइलाइट करने के लिए टूल को क्लिक और ड्रैग कर सकते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 चेंजेज़ को हटाने...
    चेंजेज़ को हटाने के लिए इरेज़र टूल को क्लिक करें: इरेज़र टूल सिलेक्ट करके, इसे हटाने के लिए एक पेन या हाइलाइटर मार्क को क्लिक करें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 जब आप सेव करने को रेडी हों, तब File मेनू क्लिक करें:
    ये टूल के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में होता है।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 Save As
    क्लिक करें।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 अपने स्क्रीनशॉटएस के...
    अपने स्क्रीनशॉटएस के लिए नेम टाइप करें और Save क्लिक करें: ये आपके एडिट किए स्क्रीनशॉट को सेव कर देता है।
विधि 6
विधि 6 का 8:

विंडोज स्निप एंड स्केच यूज करना (Using Windows Snip and Sketch)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 Snip & Sketch ओपन करें:
    Snip & Sketch आगे जाकर एक डिफ़ाल्ट स्क्रीनशॉट टूल की तरह स्निपिंग टूल की जगह लेने वाला है।
    • अगर आपके पास में ये एप इन्स्टाल है, तो विंडोज सर्च बार में snip टाइप करें, फिर सर्च रिजल्ट्स में Snip & Sketch क्लिक करें।
    • अगर आपके पास में एप नहीं है, तो आप इसे अभी माइक्रोसॉफ़्ट स्टोर से मुफ्त में इन्स्टाल कर सकते हैं।
    • Snip & Sketch के लिए आपके पास में विंडोज का सबसे अपडेटेड वर्जन होना चाहिए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 New
    क्लिक करें: ये अगर विंडो एक्सपाण्ड है, तो टूल के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में या अगर विंडो छोटी है, तो बॉटम लेफ्ट कॉर्नर में होती है।[६]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक स्क्रीनशॉट लें:
    इन तीन में से किसी एक ऑप्शन को चुनें:
    • स्क्रीन के एक स्क्वेर या रेक्टेंगुलर एरिया को कैप्चर करने के लिए टूल के टॉप-सेंटर पार्ट पर मौजूद एक डॉट पर क्लिक करें, फिर अपने मनचाहे एरिया के चारों ओर एक स्क्वेर ड्रॉ करें।
    • आप जिस एरिया को कैप्चर करना चाहते हैं, उसके चारों ओर एक फ्रीहैंड लाइन बनाने के लिए, डॉट के साथ वाली एक मुड़ी हुई लाइन (टॉप पर बार में सेकंड आइकॉन) पर क्लिक करें और फिर आप जिस एरिया को कैप्चर करना चाहते हैं, उसके चारों तरफ ट्रेस करें।
    • पूरी स्क्रीन को कैप्चर करने के लिए, डार्क कोने के साथ रेक्टेंगल (टॉप पर बार में तीसरे आइकॉन) पर क्लिक करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ड्रॉइंग टूल्स यूज करें:
    ड्रॉइंग टूल सिलेक्ट करने के लिए Snip & Sketch के टॉप-सेंटर पार्ट के नजदीक पेन, पेंसिल या हाइलाइटर टूल क्लिक करें, फिर एक कलर और लाइन वेट सिलेक्ट करें। इमेज ड्रॉ करने के लिए माउस यूज करें।[७]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 स्क्रीनशॉट क्रॉप करें:
    क्रॉप सिंबल (स्क्रीन के टॉप सेंटर पार्ट पर लाइन में स्क्वेर के साथ एक डाइगोनल लाइन) क्लिक करें, फिर आप जिस एरिया को रखना चाहते हैं, उसके चारों तरफ एक बॉक्स ड्रॉ करें। क्रॉप के लिए टॉप राइट कॉर्नर में मौजूद चेक मार्क क्लिक करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने काम को सेव करने के लिए डिस्क क्लिक करें:
    ये टॉप राइट कॉर्नर के नजदीक होता है। ये Save As डायलॉग ओपन करता है, जहां से आप अपने स्क्रीनशॉट के लिए एक नई लोकेशन और फ़ाइलनेम चुन सकते हैं और फिर Save क्लिक कर सकते हैं।
विधि 7
विधि 7 का 8:

माइक्रोसॉफ़्ट पेंट यूज करना (Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने कीबोर्ड पर ⎙ PrtScr प्रैस करें:
    की आपकी स्क्रीन के कंटेन्ट को आपके क्लिपबोर्ड पर कॉपी कर देगी।
    • अगर आपके कीबोर्ड पर ये की नहीं हैं, तो आप ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहाँ इसका तरीका बताया गया है:
      • सर्च बार ओपन करने के लिए स्टार्ट मेनू के राइट साइड मौजूद सर्कल या मैग्निफ़ाइंग ग्लास को क्लिक करें।
      • on screen keyboard टाइप करें और फिर सर्च रिजल्ट्स में On-Screen Keyboard क्लिक करें।
      • PrtScn की क्लिक करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ⊞ Win+R
    प्रैस करें और सामने दिखने वाले टेक्स्ट फील्ड में “mspaint” टाइप करें। विंडोज रन टूल (Windows Run tool) से “OK” प्रैस करने पर माइक्रोसॉफ़्ट पेंट लॉंच होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 स्क्रीनशॉट को पेंट...
    स्क्रीनशॉट को पेंट में पेस्ट करने के लिए Ctrl+V प्रैस करें।
    • आप चाहें तो पेंट एरिया पर राइट क्लिक करके और "Paste" सिलेक्ट करके भी पेस्ट कर सकते हैं।
  4. Step 4 "Rotate" क्लिक करें और रोटेशन ऑप्शन सिलेक्ट करें:
    ये बटन टूलबार के “Image” सेक्शन में होती है और मेनू एक अलग ही रोटेशन ऑप्शन के साथ में ओपन हो जाएगा, जैसे कि वर्टिकल, हॉरिजॉन्टल या 90 डिग्री रोटेशन।
  5. Step 5 इमेज के साइज को चेंज करने के लिए "Resize" क्लिक करें:
    ये बटन टूलबार के "Image" सेक्शन में लोकेटेड होती है और ये एक नए विंडो साइज (जैसे कि 200% साइज) को सेट करने के लिए एक विंडो ओपन कर देगा और “OK” प्रैस करें।
    • आप चाहें तो साइज को पिक्सेल या पर्सेंटेज के जरिए एडजस्ट करने के लिए भी सिलेक्ट कर सकते हैं। अगर आपको और भी सटीक तरीके से चेंज करने की जरूरत है, तो पिक्सेल एडजस्टमेंट्स यूज करें।
    • ओरिजिनल से बड़े साइज को चेंज करने की वजह से पिक्चर की क्वालिटी खराब होगी।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 स्क्रीनशॉट को क्रॉप करें:
    टूलबार के “Image” सेक्शन से "Select" ऑप्शन क्लिक करें। आप जिस एरिया को यूज करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करने के लिए क्लिक और ड्रग करें, फिर “Select” टूल के दाएँ तरफ "Crop" बटन क्लिक करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपने स्क्रीनशॉट में...
    अपने स्क्रीनशॉट में टेक्स्ट एड करने के लिए “A” बटन क्लिक करें: ये बटन टूलबार के टूल्स सेक्शन पर लोकेटेड रहती है। एक टेक्स्ट एरिया को सिलेक्ट करने के लिए क्लिक और ड्रग करें और फिर आपके मनचाहे टेक्स्ट को एंटर करने के लिए टाइप करें।[८]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 स्क्रीनशॉट पर मार्किंग...
    स्क्रीनशॉट पर मार्किंग बनाने के लिए ब्रश आइकॉन क्लिक करें या एक शेप सिलेक्ट करें: दोनों ही ऑप्शन को “Shapes” सेक्शन से सिलेक्ट किया जा सकता है। ब्रश का इस्तेमाल फ्रीहैंड मार्किंग के लिए किया जा सकता है और शेप्स मार्किंग को आपके सिलेक्ट किए शेप में बनाएगा।
    • आप “Color” सेक्शन से एक कलर पैलेट को सिलेक्ट करके शेप्स और मार्कर के कलर को चेंज कर सकते हैं।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 “File” मेनू ओपन...
    “File” मेनू ओपन करें और अपने चेंजेज़ को सेव करने के लिए “Save As” सिलेक्ट करें: आपको स्क्रीनशॉट को नाम देने और सेव लोकेशन को सेव करने के लिए पूछा जाएगा। “Save” क्लिक करने पर आपके चेंजेज़ कंफर्म हो जाएंगे।
विधि 8
विधि 8 का 8:

प्रिव्यू यूज करना (Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्क्रीनशॉट लेने के लिए ⇧ Shift+⌘ Command+3 प्रैस करें:
    आपकी मौजूदा स्क्रीन का एक स्क्रीनशॉट लिया जाएगा और आपके डेस्कटॉप पर सेव हो जाएगा।
    • अगर आप एक सिंगल विंडो कैप्चर करना चाहते हैं, तो Shift+ Command+4 प्रैस करें, स्पेस बार प्रैस करें, फिर आप जिस विंडो को कैप्चर करना चाहते हैं, उसे क्लिक करें।[९]
    • स्क्रीन के किसी विशेष पार्ट का स्क्रीनशॉट लेने के लिए, Shift+ Command+4 प्रैस करें और फिर स्क्रीन के मनचाहे एरिया को सिलेक्ट करने के लिए माउस को क्लिक और ड्रैग करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 डेस्कटॉप पर न्यू फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें:
    ये एक नई इमेज फ़ाइल है, जिसमें आपके स्क्रीनशॉट लिए जाने की डेट और टाइम मौजूद होता है।
    • अगर आपकी इमेज किसी दूसरे एप के साथ में ओपन होती है, तो फ़ाइल को क्लिक करते समय Command प्रैस करें, Open With सिलेक्ट करें और Preview चुनें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इमेज को रोटेट करें:
    आप इमेज को 90 डिग्री पर रोटेट करने के लिए रोटेट बटन (प्रिव्यू के टॉप पर मौजूद एक घूमे हुए तीर के साथ रेक्टेंगल) को क्लिक कर सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 इमेज के साइज को एडजस्ट करें:
    स्क्रीन के टॉप पर Tools मेनू क्लिक करें और फिर Adjust Size सिलेक्ट करें। ये आपको हाइट, विड्थ और रिजोलुशन को जरूरत के अनुसार चेंज करने देता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 स्क्रीनशॉट को क्रॉप करें:
    अगर आप स्क्रीनशॉट के केवल किसी पार्ट को सेव करना चाहते हैं, तो सिलेक्शन टूल (टॉप-लेफ्ट कॉर्नर के नजदीक मौजूद डॉटेड बॉक्स) को क्लिक करें और फिर आप जिस एरिया को रखना चाहते हैं, उसे क्लिक और ड्रैग करें। सिलेक्ट करने के बाद, स्क्रीन के टॉप पर Tools मेनू क्लिक करें और फिर केवल सिलेक्ट किए एरिया को छोड़कर बाकी सभी को कट करने के लिए Crop चुनें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 कलर और ब्राइटनेस एडजस्ट करें:
    अगर आप थोड़ा क्राफ्ट करना चाहते हैं, तो Tools मेनू क्लिक करें और Adjust Color सिलेक्ट करें। आप एक्सपोजर, कंट्रास्ट, हाइलाइट, शैडो, सेचुरेशन, टेम्परेचर, टिंट और शार्पनेस को एडजस्ट करने के लिए स्लाइडर यूज कर सकते हैं।
    • आपका स्क्रीनशॉट आपके द्वारा किए बदलावों को रिफ्लेक्ट करेगा, जिसमें आप एक्सपरिमेंट कर सकेंगे और सेटिंग्स के एक सही मिक्स को पा सकेंगे।
    • एक्सपोजर, कंट्रास्ट, हाइलाइट और शैडो ब्राइटनेस को और कलर्स के ब्लैक/व्हाइट बैलेंस को प्रभावित करेंगे।
    • सेचुरेशन, टेम्परेचर और टिंट कलर की इंटेन्सिटी को प्रभावित करेंगे।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 टेक्स्ट, शेप्स और...
    टेक्स्ट, शेप्स और ड्रॉइंग एड करें।[१०]
    • टेक्स्ट टूल ओपन करने के लिए टॉप-राइट कॉर्नर पर मौजूद A बटन क्लिक करें और फिर टाइप करने के लिए स्क्रीन पर कहीं भी क्लिक करें।
    • ड्रॉ करने के लिए पेन टूल क्लिक करें।
    • ट्राएंगल और सर्कल के जैसे शेप्स को इन्सर्ट करने के लिए स्क्वेर और रेक्टेंगल आइकॉन को क्लिक करें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 काम पूरा होने पर File मेनू क्लिक करें:
    ये स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में होता है।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 Save
    क्लिक करें।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 एक फ़ाइल नेम सेंटर करें और Save क्लिक करें:
    आपका एडिट किया स्क्रीनशॉट अब सेव होगा।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ४,८९१ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,८९१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?