कैसे स्काइप (Skype) पर तस्वीर लें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

किसी से लंबी दूरी पर चैट करने, वीडियो कांफ्रेंस करने और लोगों के साथ जुड़े रहने के लिए, स्काइप एक बहुत अच्छा माध्यम है, लेकिन क्या आप जानते हैं, कि स्काइप पर किस तरह से तस्वीर लेते हैं? यह लेख आपको अपने कंप्यूटर और आपकी मोबाइल डिवाइस पर अपनी और अपने दोस्तों की तस्वीरें लेने की जानकारी देगा। पढना जारी रखें!

विधि 1
विधि 1 का 5:

पीसी (PC) पर अपनी खुद की तस्वीर लेना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्काइप पर साइन इन करें:
    सामान्य रूप से लॉग इन करें। टूल्स मेनू से "Options…" को चुनें।
  2. Step 2 "Video settings"  पर क्लिक करें:
    ऑप्शन स्क्रीन में "Video settings" पर क्लिक करने से आपको वेबकैम के जरिये अपनी लाइव तस्वीर देख पाएँगे।
    • यदि आपके कंप्यूटर पर एक से ज्यादा वेबकैम जुड़े हुए हैं, तो आप इसे ड्राप डाउन लिस्ट से भी चुन सकते हैं।
    • वीडियो सेटिंग्स, जैसे कि लाईट, ब्राइटनेस, और कंट्रास्ट, को एडजस्ट करने के लिए, "Webcam settings" पर क्लिक करें।
  3. Step 3 "Change your profile picture" पर क्लिक करें:
    कैमरे के सामने खुद को व्यवस्थित कर लें, और जब आप क्लोजअप लेने को तैयार हों, तो "Take a picture" पर क्लिक करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपनी तस्वीर को एडजस्ट करें:
    आप चाहें तो सामने मौजूद विंडो में तस्वीर का आकार अपने अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं, इसे मूव भी कर सकते हैं। जब आप अपनी तस्वीर की दिखावट से संतुष्ट हो जाएँ, तो "Use this picture" पर क्लिक करें और फिर "Save" पर क्लिक करें। अब आपके पास में एक नई प्रोफाइल पिक्चर है।[१]
विधि 2
विधि 2 का 5:

पीसी (PC) पर किसी और व्यक्ति की तस्वीर लेना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्काइप वीडियो कॉल चालू करें:
    जब भी आपको दूसरा इंसान स्क्रीन पर दिखाई देने लगे, तो फिर आप किसी भी समय पर तस्वीर ले सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कॉल विंडो पर + बटन पर क्लिक करें:
    जब आपको सब कुछ ठीक दिखे, तो "Take a picture" पर क्लिक करें। आप की यह तस्वीर, "Snapshot gallery" विंडो में दिखाई देगी, जहाँ से आप इसे "Share" बटन पर क्लिक करके अन्य स्काइप कॉन्टेक्ट्स के साथ शेयर कर सकेंगे, या फिर "Locate" पर क्लिक करके इसे अपने कंप्यूटर पर कहीं रख सकते हैं।[२]
विधि 3
विधि 3 का 5:

मैकिनटोश (Macintosh) पर अपनी खुद की तस्वीर लेना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Take Pictures on Skype Step 7.png
    1
    स्काइप पर साइन इन करें: स्काइप मेनू से, "Preferences…" को चुनें।
  2. How.com.vn हिन्द: Take Pictures on Skype Step 8.png
    2
    Audio/Video टैब पर क्लिक करें: इस विंडो पर आप अपने वेबकैम के जरिये, लाइव कैम व्यू देख सकेंगे। यदि इस पर बहुत सारे कैमरा जुड़े हुए हैं, तो आप मेनू में दी हुई लिस्ट में से किसी एक को चुन सकते हैं। जब सब कुछ सेट हो जाए, तो फिर Preferences विंडो को बंद कर दें।
  3. How.com.vn हिन्द: Take Pictures on Skype Step 9.png
    3
    प्रोफाइल एडिट करें: फाइल मेनू से, "Edit Profile…" को चुनें, अपनी तस्वीर के नीचे, "Change Picture" पर क्लिक करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Take Pictures on Skype Step 10.png
    4
    कैमरा पर क्लिक करें: Change Picture डायलॉग में, साइजिंग स्लाइडर के नीचे कैमरा आइकॉन लोकेट करें और फिर एक बार क्लिक करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Take Pictures on Skype Step 11.png
    5
    कैमरे के लिए मुस्कुराएँ! आपको 3 सेकंड का समय मिलेगा, उसके बाद स्काइप आपके वेबकैम के जरिये आपकी तस्वीर ले लेगा। यदि जरूरत हो, तो आप इसे रिसाइज़ और रिपोजीशन भी कर सकते हैं। यदि आप अपनी इस तस्वीर से खुश नहीं हैं, तो फिर एक बार फिर कैमरा बटन पर क्लिक करें और जब तक आपको अपनी पसंद की तस्वीर नहीं मिल जाती तब तक इसका इस्तेमाल करते रहिये। जब आपकी तस्वीर अच्छी आ जाए और आप इसे अपने मनमुताबिक रिसाइज़ और रिपोजीशन कर चुके हों, तो फिर "Set" बटन पर क्लिक करें। आप की नई प्रोफाइल पिक अपनी जगह पर पर है।
विधि 4
विधि 4 का 5:

स्काइप मोबाइल पर अपनी तस्वीर लें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Take Pictures on Skype Step 12.png
    1
    स्काइप एप खोलें: स्क्रीन के बाएँ कोने में स्थित अपनी तस्वीर पर टैप करें और फिर अपनी प्रोफाइल पिक्चर के ऊपर मौजूद कैमरा आइकॉन पर टैप करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Take Pictures on Skype Step 13.png
    2
    "Take Photo" पर क्लिक करें: पॉपअप मेनू में, आपके पास फोटो लेने, पहले से मौजूद किसी फोटो को इस्तेमाल करने, अपनी फोटो को डिलीट करने या ऑपरेशन कैंसल करने का एक विकल्प मौजूद होगा। अपनी मोबाइल डिवाइस कैमरा को खोलने के लिए "Take Photo" पर क्लिक करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Take Pictures on Skype Step 14.png
    3
    खुद को कम्पोज़ करें: जब आप तस्वीर लेने के लिए तैयार हो जाएँ, तो स्क्रीन पर मौजूद कैमरा आइकॉन पर क्लिक करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Take Pictures on Skype Step 15.png
    4
    अपने शॉट को एडजस्ट करें: वर्गाकार फ्रेम में अपनी तस्वीर को मूव करने के लिए, टैप और ड्रैग करें। ज़ूम इन या ज़ूम आउट का इस्तेमाल करें। जब आप इससे पूरी तरह संतुष्ट हो जाएँ, तो "Use" पर टैप करें। अब आपकी ये नई प्रोफाइल पिक्चर अपनी जगह पर है।
विधि 5
विधि 5 का 5:

OS X और iOS पर स्क्रीन शॉट के साथ स्काइप पर तस्वीर लेना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Take Pictures on Skype Step 16.png
    1
    एक्टिव विंडो पर एक तस्वीर लें: मैकिनटोश में स्काइप पर बात करते वक़्त उन लोगों की तस्वीर लेने का कोई प्रावधान नहीं है। जब ऐसी बात हो, लेकिन फिर भी आप एक तस्वीर और एक स्क्रीन शॉट लेना चाहते हों। तो इस एक्टिव विंडो को कैप्चर करने के लिए, Shift-Command-4 दबाएँ, फिर स्पेस बार को दबाएँ। आपका कर्सर कैमरा आइकॉन को बदल देगा और जब आप विंडो पर से गुजरेंगे, तो एक हल्के नीले रंग का आवरण पेज को ढँक लेगा, जो यह दर्शाएगा कि यही वह विडो है, जिसे कैप्चर किया जाना है—भले ही यह किसी और विंडो के पीछे छिपा हुआ हो। स्काइप विंडो पर अपने कर्सर को लेकर जाएँ, फिर इस विंडो को कैप्चर करने के लिए लेफ्ट क्लिक करें। अब यह तस्वीर आपके डेस्कटॉप पर सेव हो जाएगी।
  2. 2
    स्क्रीन पर तस्वीर लें: मैकिनटोश की ही तरह, iOS के लिए स्काइप मोबाइल पर भी बात करते हुए लोगों की तस्वीर लेने का कोई प्रावधान नहीं है। इसे पाने के लिए आपको एक स्क्रीन शॉट लेना होगा, जो कि किसी भी iOS डिवाइस पर कर पाना बहुत आसान है। Sleep/Wake बटन को दबाएँ, और इसे पकड़ कर रखें, इसके बाद Home button को दबाकर छोड़ दें। आपकी कैप्चर की हुई तस्वीर आपके कैमरा रोल पर दिखने लगेगी।

सलाह

  • ज्यादा उजाला आपकी तस्वीर को बेहतर बना देता है। यदि आप किसी अँधेरे कमरे में तस्वीर लेने की कोशिश कर रहे हैं, तो आपकी तस्वीर इतनी कोई खास नहीं आएगी और इसमें धुंधलापन भी होगा।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को लिखने में और इसकी गुणवत्ता सुधारने में लेखकों ने अपनी स्वेच्छा से (volunteer authors) कार्य किया। यह आर्टिकल १,५४० बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५४० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?