कैसे सोशल मीडिया पर मिले कॉम्प्लिमेंट्स का जवाब दें (Respond to Compliments on Social Media)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

सोशल मीडिया पर कॉम्प्लिमेंट्स का रिप्लाई कैसे किए जाए, ये पता लगाना मुश्किल हो सकता है। क्या हमें हर एक कॉम्प्लिमेंट के लिए रिस्पोंड करने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए या फिर केवल एक "thank you" मैसेज भेजकर अपना काम पूरा करना चाहिए? परेशान न हों—इस गाइड में आपकी मदद के लिए सोशल मीडिया पर कॉम्प्लिमेंट्स का रिप्लाई करने के कुछ तरीके (काफी सारे उदाहरणों के साथ) तैयार किए हैं।

ये गाइड हमारे प्रोफेशनल डेटिंग कोच और लाइसेंस्ड सोशल वर्कर Julianne Cantarella के इंटरव्यू पर आधारित है। (How to Respond to Compliments on Social Media: A Guide to Replying on Facebook, Instagram, and Snapchat)

विधि 1
विधि 1 का 3:

सोशल मीडिया पर कॉम्प्लिमेंट्स पर रिप्लाई करने के तरीके (Ways to Respond to a Social Media Compliment)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 शॉर्ट, फ्रेंडली और पॉज़िटिव रिप्लाई दें:
    एक अच्छे कमेन्ट को स्वीकार करें और उस व्यक्ति को प्रोत्साहन दें, क्योंकि उसने अपना समय लेकर आपकी तारीफ में कुछ कहा है। एक खुशी वाली और फ्रेंडली टोन बनाए रखें। उन्हें समझाएँ कि उन्होने आपको कितना अच्छा फील कराया है और उनकी भी तारीफ करें। आप ऐसा कुछ बोल सकते हैं:[1]
    • “वाह! तुमने मेरा दिन बना दिया! तुम तो बेस्ट हो।”
    • “मुझे ये सच में बहुत पसंद आया। तुम बहुत अच्छे हो!”
    • “Thanks! मैं अभी बहुत हँस रहा हूँ। तुम अमेजिंग हो।”
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक इमोजी इस्तेमाल करें:
    अपने रिस्पोंस में कलर और पर्सनेलिटी की एक फील एड करें। केवल एक इमोजी के साथ भी आप रिएक्ट कर सकते हैं या इसे किसी छोटे से कमेन्ट के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपकी तारीफ करने वाला ये देखेगा कि आपने उनके कमेन्ट के लिए अपनी फीलिंग को जाहिर करने के लिए सबसे अच्छी इमोजी को चुनने में समय दिया है।[2]
    • “🤩”
    • “मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूँ! 🙏”
    • “मैं स्पीचलेस हूँ! 😶💛”
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 क्रिएटिव बनें और तुरंत उनकी तारीफ करें:
    दूसरे व्यक्ति को अच्छा महसूस कराने के लिए विशेष रूप से तैयार किए सिली कमेन्ट इस्तेमाल करें। पहले उनकी तारीफ के बारे में मजाक करें, फिर तुरंत उनकी तारीफ करें। इस पल का इस्तेमाल उनके अच्छे गुणों के बारे में बात करने के एक मौके के रूप में करें। आप उन्हें खुश कर देंगे और उन्हें खुद की अच्छाई के बारे में महसूस करने में मदद देंगे।[3]
    • “सच में! तुम मुझे मक्खन लगाने की कोशिश कर रहे हो! 🧈”
    • “देखो तो कौन बोल रहा है। 😏 मैं आपके लिए भी यही बातें बोल सकता हूँ!”
    • “ओके। अब तुम मेरे बेस्ट फ्रेंड बनने की दौड़ में शामिल हो गए हो। 🏅”
  4. Step 4 दिल से एक "थैंक यू" लैटर पोस्ट करें:
    एक साधारण धन्यवाद से आगे बढ़ें और इससे भी ज्यादा कुछ दें और दिल से बोलें। उनकी तारीफ ने आपका दिल जीत लिया, उन्हें बताने के लिए एक बहुत सिन्सियर और वॉर्म टोन रखें। उनकी उपस्थिती के लिए आभार व्यक्त करें, फिर भले ये केवल सोशल मीडिया पर ही क्यों न हो। यदि आप उनकी सराहना करने के लिए थोड़ा समय लेते हैं तो आपका रिश्ता और भी मजबूत हो सकता है।[4]
    • “यह लिखने का समय देने के लिए थैंक यू! आप शब्दों के इस्तेमाल के साथ सच में अच्छे हैं और मैं वास्तव में आपके कमेन्ट की सराहना करता हूं। मैं पहले ही इसे कई बार पढ़ चुका हूँ। आप वास्तव में मिलनसार और संवेदनशील हैं।”
    • “तुम सचमुच बहुत अच्छे हो। हर बार जब तुम कमेन्ट करते हो, कुछ न कुछ पॉज़िटिव और गर्मजोशी से भरा कहते हो। मैं लकी हूं कि तुम्हें जानता हूं और तुमने मेरे विभिन्न पहलुओं की सराहना करने में मेरी मदद की है। तुम उन सभी के लिए एक उपहार हैं जो आपको जानते हैं!”
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 आपके साथ सहयोग...
    आपके साथ सहयोग करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद करें: यदि आप एक टीम का हिस्सा हैं, उदाहरण के लिए एक फोटोशूट या एक म्यूजिक वीडियो, तो सुनिश्चित करें कि इसमें शामिल सभी लोग महत्वपूर्ण और मूल्यवान महसूस करते हैं। जिन लोगों ने भी उसमें हेल्प की है, उन सभी को टैग करें और उनकी खास तारीफ के लिए अपने कैप्शन का इस्तेमाल करें। आप एक मजबूत कनैक्शन बनाएँगे और आपके फॉलोअर्स ये देख पाएंगे कि आप अन्य लोगों के साथ किस तरह से व्यवहार करते हैं।[5]
    • जैसे, “Shout-out to my MUA, @brushstrokes! 🖌️ She’s the realest!”
    • या फिर, “Sampled some wicked beats by @trackmonster! 🎚️ Thanks, bro!”
    • या “Props to @sliceanddice for editing this video! 🎞️ Awesome cut scenes!”
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अगर आप तारीफ...
    अगर आप तारीफ के बारे में सुनिश्चित नहीं हैं, तो सावधानी के साथ रिस्पोंड करें: किसी व्यक्ति के लहज़े और मैसेज को कभी-कभी ऑनलाइन समझना मुश्किल हो सकता है। फिर चाहे वो एक चेहरे (😏) वाली इमोजी के साथ क्यूट भी बन रहे हैं, लेकिन वो इसे व्यंग्य के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने हिसाब से सही पहचानने की कोशिश करें। आप चाहें तो इस तरह के केजुअल ऑप्शन भी ट्राई कर सकते हैं:[6]
    • “Hm… क्या आप इसका मतलब समझा सकते हैं? 😀”
    • “आप क्या चाहते हैं? 😉”
    • “मुझे समझ नहीं आ रहा इसे किस तरह से पढ़ा जाए। 🤓 क्या मेरी मदद करना चाहोगे?”
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अगर आपको ठीक...
    अगर आपको ठीक फीलिंग नहीं मिल रही है, तो कमेन्ट को इग्नोर कर दें: यदि आपको उस कमेन्ट से ठीक फीलिंग नहीं मिल रही है, तो उस पर ध्यान न दें। आप उसे डिलीट भी कर सकते हैं। ये आपका पेज है और आप तय कर सकते हैं कि उस पर कौन रह सकता है। किसी भी अस्पष्ट या भ्रमित करने वाले रिमार्क पर ध्यान न दें, फिर किसी फ्रेंड से बात करें या उन्हें अपनी इच्छानुसार भूलने का तरीका खोजें।[१४]
    • अगर आप एक फ्रेंड होने के नाते किसी के पोस्ट को डिलीट नहीं करना चाहते हैं, तो आप उसे छिपा भी सकते हैं।
    • आप पॉज़िटिव इंटरेक्शन पर ध्यान देकर दिखाएँगे कि आप कॉन्फिडेंट और मेच्योर हैं।
    • आप किसी भी नेगेटिव कमेन्ट की रिपोर्ट कर सकते हैं ताकि उस प्लेटफॉर्म पर मौजूद स्टाफ मेम्बर उसके लिए कदम उठा सकें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अपने पोस्ट को सेंड करने से पहले रिव्यू करें:
    जब भी आप ऑनलाइन कंटेन्ट पब्लिश करते हैं, आप अपना एक डिजिटल मार्क छोड़ते हैं। अपने शब्दों के सिलेक्शन पर ध्यान दें और तय करें कि क्या आपको कुछ बदलने की आवश्यकता है। सुनिश्चित करें कि आपका लहजा इतना अनुकूल हो कि उसे पढ़ने वाला कोई भी उससे इंप्रेस हो सके। जब आप शिष्टता को प्राथमिकता देते हैं, तो आप इंटरनेट को एक बेहतर स्थान बनाते हैं।[8]
    • अपने कमेन्ट को बिना विषय के बारे में जानें पढ़ें। अगर ये पढ़ने में ठीक लगता है, तो आप इसे पोस्ट कर सकते हैं।
    • टाइपिंग मिस्टेक्स के लिए चेक करें। जब आपका जवाब इतनी अच्छी तरह से तराशा गया होता है, आप दिखाते हैं कि आपने उसे बनाने में मेहनत की है।
    • जिस व्यक्ति ने आपको कॉम्प्लिमेंट किया है, उसे टैग करें, ताकि लॉगिन करने पर वो आपके रिस्पोंस को देख सकें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

सोशल मीडिया कॉम्प्लिमेंट किस प्रकार अलग होते हैं (How Are Compliments on Social Media Different?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपके पास रिस्पोंड करने के लिए काफी समय रहता है:
    असल जीवन में, उम्मीद है कि आपको किसी को तुरंत थैंक यू कहना होता है। कभी-कभी, आप दबाव महसूस कर सकते हैं और आपको नहीं मालूम होगा कि क्या कहना है। ऑनलाइन, आपको तुरंत उत्तर देने की आवश्यकता नहीं है। बल्कि आप इंतजार कर सकते हैं और जवाब देने के लिए सबसे बेहतरीन रास्ते की तलाश कर सकते हैं।[9]
    • सोशल मीडिया पर आपके पास किसी की तारीफ दोबारा पढ़ने का भी मौका होता है।
    • आप अपना आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए ऑनलाइन तारीफों को दोबारा पढ़ सकते हैं।
    • अन्य लोग आपकी प्रतिक्रिया पढ़ सकते हैं और आपकी पर्सनेलिटी के बारे में जान सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आप तारीफ को एक अलग तरीके से भी ले सकते हैं:
    सभी तरह के उपलब्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कई तरह के रिएक्शन उपलब्ध कराते हैं, जैसे कि इमोजी, GIF या फिर फुल-लेंथ कमेन्ट। आप इन्हें कैसे इस्तेमाल करते हैं, उसके आधार पर, आप चाहें तो आपकी तारीफ करने वाले किसी व्यक्ति के काफी करीब जा सकते हैं या फिर बातों को केजुअल रख सकते हैं।[10]
    • इमोजी (😲) से लेकर (😻) तक कई रूपों में आती हैं, इसलिए आपको इस्तेमाल करने के लिए कई ऑप्शन मिल जाते हैं।[11]
    • Gifs खुद के बारे में व्यक्त करने के लिए एनिमेटेड क्लिप्स, जैसे कि "हैप्पी डांस" का इस्तेमाल करते हैं।
    • टेक्स्ट बॉक्स आपको एक शॉर्ट, क्विक रिस्पोंस या फिर एक लंबा, सोचा-समझा जवाब लिखने की सुविधा देते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आमतौर पर अगर...
    आमतौर पर अगर आप रिस्पोंड नहीं भी करते हैं, तो भी ठीक है: अगर कोई ठीक आपके सामने है और कुछ अच्छा कहता है, तो फिर उनकी बात का मान रखना सभ्यता कहलाती है। हालांकि, लोग जब ऑनलाइन होते हैं, तब वो न जाने कितने ही सारे कंटेन्ट से गुजरते हैं, जल्दी से उन पर कमेन्ट करते हैं और फिर अपने काम पर लग जाते हैं। असल में वो आपकी तरफ से वापिस जवाब पाने की उम्मीद भी नहीं करते हैं।[12]
    • सोशल मीडिया पर लोग डिसट्रेक्ट हो जाते हैं। शायद वो उनके द्वारा कुछ घंटे पहले बोली गई बातों को भूल सकते हैं।
    • अगर किसी और से कोई और नोटिफिकेशन उन्हें मिलता है, तो संभावित रूप से वो उस पर ध्यान देंगे।
    • लोगों के लिए बिजी हो जाना नॉर्मल बात है, इसलिए वो आपके द्वारा रिप्लाई किए जाने की उम्मीद नहीं रखेंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आप चाहें तो...
    आप चाहें तो क्विक और फ्रेंडली रिप्लाई चुन सकते हैं: क्योंकि लोग हल्की बातचीत के लिए लॉगिन करते हैं, इसलिए आपको भी शायद केवल थोड़ी ही प्रयास करने की जरूरत पड़ेगी। यहाँ तक कि एक वॉर्म कॉम्प्लिमेंट भी बहुत आगे जाएगा। ऑनलाइन आपको जानने वाला व्यक्ति, आपको एक अच्छे, सभ्य व्यक्ति के रूप में जानेगा।[13]
    • वो आपके कमेन्ट को देखेंगे और तुरंत फर्स्ट इंप्रेसन को पकड़ लेंगे।
    • हो सकता है कि वो “thank you” या “you’re sweet” जैसे छोटे फ्रेज पर ध्यान दें और रुकें।
    • फिर भले आपको तारीफ की सच्चाई पर शक भी है, लेकिन फिर भी सभ्य रहें। लोग आपकी पॉज़िटिविटी का सम्मान करेंगे।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 आप प्लेटफॉर्म के...
    आप प्लेटफॉर्म के आधार पर अपने रिप्लाई के तरीके को मिक्स कर सकते हैं: उदाहरण के लिए, फेसबुक के लिए एक वन-लाइनर या इमोजी काफी है, वहीं ट्विटर पर एक रीट्वीट आपको उस व्यक्ति की नजरों में आने में मदद करेगा, जिसे आपकी तारीफ की है। सोशल मीडिया के अन्य प्रकार आपको आपकी पर्सनेलिटी के नए साइड को शो ऑफ करने और अपनी सराहना को एक अनोखे अंदाज में व्यक्त करने देते हैं।[14]
    • Instagram पर, आपके पास “thank you” करने का या कमेन्ट में उन्हें टैग करने का ऑप्शन रहता है।
    • Snapchat पर, आप एक इमोजी, एक स्माइलिंग फेस, एक स्टिकर या फिर वीडियो भी भेज सकते हैं।
    • TikTok पर, आप एक छोटी क्लिप रिकॉर्ड कर सकते हैं और “#thankyou” हैश टैग यूज कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

सोशल मीडिया पर कॉम्प्लिमेंट पर ध्यान देना (Spotting a Compliment on Social Media)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ये स्पष्ट और व्यक्तिगत होते हैं:
    कोई सीधे आप से बात करेगा और आपकी स्पेशल स्किल्स, टैलेंट या गुणों के बारे में बात करेगा। वो अपने कमेन्ट को इस प्रकार से बनाएगा कि आपको खुद ही समझ आ जाएगा कि उनके लिए आप सबसे अलग हैं। वो संभावित रूप से ऐसा कुछ कहेगा:[15]
    • “तुम दुनिया की सबसे बेहतरीन बेकर हो! मेरे लिए बर्थडे केक बनाने के लिए थैंक यू! 🎂”
    • “तुम्हारी आवाज बहुत अच्छी है! 💖 तुम्हें बहुत जल्दी गाना गाने को मिलने वाला है!”
    • “ये बहुत अच्छा पोस्ट था! तुमने सच में मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया। 🤔”
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 क्योंकि उन्हें टाइम...
    क्योंकि उन्हें टाइम बचाने की आदत है, इसलिए इसमें आपको शॉर्ट, हर दिन इस्तेमाल होने वाले शब्द, जैसे कि “nice” देखने को मिलेंगे: जब को सोशल मीडिया पर जुड़ना चाहता होगा, लेकिन जल्दी में है, तो हो सकता है कि वो एक वन-लाइनर यूज करे। “wow” या “cool” जैसे पॉज़िटिव फ्रेज देखें। भले ही इस तरह के एक्स्प्रेसन काफी कॉमन हैं, लेकिन अभी भी काम करते हैं।[16]
    • “Awesome. 👍”
    • “Amazing! 😮”
    • “Stunning. ❤️”
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ये एक फ्रेंडली...
    ये एक फ्रेंडली इमोजी या मैसेज है, जो एक बटन क्लिक करने पर दिखता है: विषय के लिए जांच करें। उदाहरण के लिए, अगर आपने आर्टवर्क पोस्ट किया है और किसी ने आपको एक कस्टमाइज स्टिकर भेजा है, जिस पर “happy birthday” लिखा है, तो संभावित रूप से ये गलती से हो गया है। हालांकि, यदि वो आपके सेल्फी पोस्ट करने पर एक हार्ट भेजते हैं, तो आमतौर पर ये एक संकेत है कि वो आपको पसंद करते हैं।[17]
    • अगर स्टिकर स्थिति से मेल खाता है, तो इसका मतलब कि उन्होने मेहनत की है और दिखाना चाहते हैं कि उन्हें आपकी परवाह है।
    • उदाहरण के लिए, यदि आपको एक पेपर पर “A” मिला है, तो वो आपको एक कार्टून भेज सकते हैं, जिस पर “nice work” लिखा हो।
    • गलती से एक गलत "रिएक्ट" बटन पर क्लिक हो जाना आसान है। अगर आप इसे लेकर श्योर नहीं हैं, तो फिर इस पर ज्यादा ध्यान न दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ये एक कस्टमर या फैन से मिली तारीफ है:
    इस तरह के किसी एक मामले में, वो शायद आपका ध्यान पाने के लिए आपको टैग करेंगे। उन्हें मालूम है कि ऑनलाइन आपकी काफी बड़ी इमेज है और अगर वो आपके लिए एक स्पेशल कॉम्प्लिमेंट करते हैं, तो आपके लिए उनके कमेन्ट को पाना आसान होगा। वो इस तरह का कुछ कहकर आप तक पहुँचने की कोशिश करेंगे:[18]
    • “ये कुछ स्वीट कस्टम डिजाइन हैं! 👟 मैंने अपने फ्रेंड को आपके बारे में बताऊंगा!”
    • “मुझे आपके मेकअप ट्यूटोरियल पसंद हैं! 💄 आप मेरे फेवरिट vlogger हैं!”
    • “शहर का सबसे अच्छा पिज्जा। 🍕 सभी लोग एक बार जरूर इस जगह को ट्राई करें!”

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Julianne Cantarella
सहयोगी लेखक द्वारा:
डेटिंग एंड रिलेशनशिप कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Julianne Cantarella. जूलियन कैंटरेला एक डेटिंग कोच, प्रमाणित जीवन कोच, लाइसेंस प्राप्त सामाजिक कार्यकर्ता और न्यू जर्सी के Matchmaker की सीईओ और अध्यक्ष हैं। एक दशक से अधिक के अनुभव के साथ, ये महिलाओं को दिल टूटने से बचाने और स्वस्थ दीर्घकालिक संबंध बनाने में मदद करने में माहिर हैं। जूलियन ने From First Date to Soulmate™ एक व्यापक परिवर्तनकारी डेट कोचिंग प्रोग्राम बनाया जिसने सैकड़ों महिलाओं को प्यार पाने में मदद की है। इन्होंने न्यू जर्सी के रामापो कॉलेज से बैचलर ऑफ सोशल वर्क (BSW) और फोर्डहम यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ सोशल वर्क (MSW) किया है। जूलियन ने Your Tango Online Magazine, 24Seven Wellness Magazine, और Talk of The Town Magazine जैसे कई मीडिया में योगदान दिया है। इन्हें CBS, iHeartRadio, और PBS “This Emotional Life Project” पर एक संबंध विशेषज्ञ के रूप में भी चित्रित किया गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४८२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?