कैसे सीपीयू (CPU) की स्पीड चेक करें (Check CPU Speed)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आपके सीपीयू (CPU) की स्पीड से इस बात का अंदाज़ा लगता है, कि आप किसी टास्क को कितनी जल्दी से पूरा कर सकते हैं। अब सीपीयू की स्पीड उतने मायने नहीं रखती, जितनी कि पहले के वक़्त में रखा करती थी, इसका सारा श्रेय मल्टी-प्रोसेसर के आविष्कार को जाता है। हालाँकि अभी भी, किसी नए प्रोग्राम को खरीदते वक़्त, इसे आपके कंप्यूटर के द्वारा हैंडल कर सकने की जानकारी पाने या इस बात की पुष्टि करने में, आपकी सीपीयू की स्पीड की जांच काफी मददगार साबित हो सकती है। साथ ही अगर आप बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ओवरक्लॉकिंग (किसी और प्रोसेसर को रन करना) करते हैं, तब ऐसे में आपके लिए सीपीयू कि असली स्पीड की जानकारी काफी मददगार साबित हो सकती है।

विधि 1
विधि 1 का 4:

विंडोज (Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सिस्टम (System) विंडो खोलें:
    इस विंडो को तुरंत खोलने के ऐसे बहुत सारे तरीके मौजूद हैं, जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • विंडोज 7 (Windows 7), विस्टा (Vista), एक्सपी (XP) - स्टार्ट मेन्यू में Computer/My Computer को राईट-क्लिक करें, और फिर "Properties" चुनें। विंडोज एक्सपी (Windows XP) में, "Properties" को चुनने के बाद, आपको "General" टैब क्लिक करना होगा।
    • विंडोज 8 (Windows 8) - स्टार्ट बटन पर राईट-क्लिक करें और फिर "System" चुनें।
    • सारे वर्जन्स - Win+Pause दबाएँ।
  2. Step 2  "Processor" एंट्री की तलाश करें:
    ये "System" सेक्शन में विंडोज एडिशन के नीचे मौजूद होगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 प्रोसेसर की स्पीड को नोट करें:
    आपके प्रोसेसर का मॉडल और स्पीड सामने नजर आएगी। स्पीड को गीगाहर्ट्ज (GHz) में दर्शाया जाता है। ये आपके प्रोसेसर के सिंगल कोर (Core) की स्पीड होगी। अगर प्रोसेसर में मल्टी-कोर (जो कि ज़्यादातर मॉडर्न प्रोसेसर में होता है) होगा, तो हर एक कोर (Core) की यही स्पीड होगी।
    • अगर आपका प्रोसेसर ओवरक्लॉक किया हुआ है, तो यहाँ पर इसकी असली स्पीड नहीं नजर आएगी। ओवरक्लॉक असली स्पीड की जानकारी पाने के लिए अगले भाग को पढ़ें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आपके प्रोसेसर में कितने कोर हैं, इसकी जाँच करें:
    अगर आपके पास एक मल्टी-कोर प्रोसेसर है, तो यहाँ पर इस विंडो में कोर की असली संख्या नहीं नजर आएगी। बहुत सारे कोर होने का मतलब ये नहीं है, कि आपके प्रोग्राम फास्ट चलने लगेंगे, लेकिन ये इसके लिए डिज़ाइन किए हुए प्रोग्राम के लिए काफी असरदार साबित हो सकता है।
    • रन डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए Win+R दबाएँ।
    • dxdiag लिखें और Enter दबाएँ। अगर आप से आपके ड्राईवर्स की जाँच करने का बोला जाए, तो Yes क्लिक कर दें।
    • System टैब में "Processor" एंट्री की तलाश करें। अगर आपके कंप्यूटर में मल्टीपल कोर्स (cores) हैं, आपको स्पीड के बाद, ब्रैकेट के अंदर इनकी संख्या (जैसे कि, 4 CPUs) नजर आएंगी। इससे आपको ये पता चल जाएगा, कि आपके पास कितने कोर मौजूद हैं। हर एक कोर लगभग एक-समान स्पीड (इनके बीच में बहुत हल्का सा अंतर हो सकता है) पर रन होता है।
विधि 2
विधि 2 का 4:

मैक (Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Step 1 एप्पल मेन्यू क्लिक करें और "About This Mac" चुनें।
  2. Step 2 "Overview" टैब में "Processor" एंट्री की तलाश करें:
    ये आपके प्रोसेसर की दर्शाई जाने वाली स्पीड दिखा देगा। ध्यान रखिए, ये आपके सीपीयू की असली स्पीड नहीं होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि जब आपके सीपीयू को एनर्जी सेव करने और उसकी समयसीमा बढ़ाने के लिए ज्यादा प्रयास नहीं करना होता है, तब वो खुद से ही काफी कम स्पीड में चलने लगता है।[१]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इंटेल पावर गैजेट (Intel Power Gadget) डाउनलोड करें:
    ये एक फ्री यूटिलिटी है, जो आपके सीपीयू को मॉनिटर करेगी और आपको इसकी असली स्पीड बताएगी। आप इसे यहाँ से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।[२]
    • फ़ाइल को अनज़िप (Unzip) करें और फिर इंटेल पावर गैजेट को इन्स्टाल करने के लिए डीएमजी (DMG) फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Prime95 को डाउनलोड और इन्स्टाल करें:
    अगर आप आपके प्रोसेसर की मैक्सिमम स्पीड को देखना चाहते हैं, तो आपको सीपीयू पर हैवी लोड रखने की कोई जरूरत नहीं है। ऐसा करने के कुछ तरीकों में से एक तरीका ये है, कि आप इसे Prime95 नाम के प्रोग्राम का इस्तेमाल कर लें। आप इसे mersenne.org/download/ पर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। प्रोग्राम को अनज़िप करें और फिर इसे इन्स्टाल करने के लिए DMG फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें। आप जब प्रोग्राम को स्टार्ट करें, तब "Just Stress Testing" चुनें।
    • प्राइम 95 (Prime95) को प्राइम नंबर कैलकुलेट करने के लिए और ऐसा करते हुए आपके सीपीयू से पूरा काम लेने के लिए तैयार किया गया है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 आपके प्रोसेसर की स्पीड की तलाश करें:
    गैजेट का दूसरा ग्राफ, आपके प्रोसेसर की स्पीड को दिखाएगा। "Package Frq" ये आपके प्रोसेसर के हिसाब से आपकी मौजूदा स्पीड होगी। ये प्रोसेसर की दर्शाई हुई स्पीड, "Base Frq" से कम होगी।
विधि 3
विधि 3 का 4:

लिनक्स (Linux)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टर्मिनल (terminal) खोलें:
    लिनक्स पर मौजूद ज़्यादातर टूल्स प्रोसेसर की असली स्पीड को नहीं दिखाते हैं। इंटेल ने टर्बोस्टेट (turbostat) नाम का एक टूल तैयार किया है, जिसका इस्तेमाल आप जाँचने में कर सकते हैं। आपको इसे टर्मिनल के जरिये मैन्युअली इन्स्टाल करना होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 .
    uname -r लिखें और फिर Enter दबाएँ: ध्यान से सामने (X.XX.XX-XX) के रूप में नजर आने वाले वर्जन नंबर को नोट कर लें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 .
    apt-get install linux-tools-X.XX.XX-XX linux-cloud-tools-X.XX.XX-XX लिखें और फिर Enter दबाएँ: X.XX.XX-XX को पिछले स्टेप में दिखाए गए वर्जन नंबर से बदल दें। अगर आप से कहा जाए, तो आपका एडमिन पासवर्ड एंटर करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 .
    modprobe msr लिखें और Enter दबाएँ: इससे एक MSR मॉड्यूल इन्स्टाल हो जाएगा, जिसकी जरूरत आपको टूल रन करते वक़्त पड़ेगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एक दूसरी टर्मिनल विंडो खोलें और फिर .
    openssl speed टाइप करें: इससे OpenSSL स्पीड टेस्ट स्टार्ट हो जाएगा, जो आपके सीपीयू को मैक्सिमम क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 वापस पहली टर्मिनल विंडो पर जाएँ और .
    turbostat टाइप करें: इसे रन करने से आपके सामने आपके प्रोसेसर से जुड़े तथ्य सामने आएंगे।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अब .
    GHz कॉलम की तलाश करें: ये हर एक एंट्री आपके सीपीयू की असली स्पीड होगी। TSC कॉलम, नॉर्मल स्पीड को दिखाएगा। इससे आपको आपके ओवरक्लॉक के द्वारा उत्पन्न हुए अंतर का पता चलेगा। अगर आप आपके सीपीयू को किसी प्रोसेस से ज़ोर नहीं लगा रहे हैं, तो ये स्पीड कम नजर आएगी।[३]
विधि 4
विधि 4 का 4:

विंडोज/Windows (ओवरक्लॉक किया हुआ सीपीयू/Overclocked CPU)

आर्टिकल डाउनलोड करें

ओवरक्लॉक किया हुआ सीपीयू एक प्रोसेसर हैं, जिनके अंदर और ज्यादा पावर प्रोड्यूस करने अपनी खुद की क्षमता होती है। कंप्यूटर के बारे में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के बीच में ओवर क्लोकिंग काफी चर्चित है, जैसे कि ये आपको काफी धमाकेदार परिणाम देते हैं, लेकिन साथ ही ये आपके कम्पोनेंट को खराब भी कर सकते हैं। आपके सीपीयू की ओवरक्लोकिंग से संबन्धित ज्यादा जानकारी पाने के लिए इससे संबंधित हमारे अन्य लेख पढ़ें।

  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 CPU-Z को डाउनलोड और इन्स्टाल करें:
    ये एक फ्रीवेयर यूटिलिटी है, जिसे आपके कंप्यूटर के कम्पोनेंट्स को मॉनिटर करती है। इसे ओवरक्लॉकर्स के लिए ने के लिए तैयार किया गया है और ये आपको आपके प्रोसेसर की एकदम सही स्पीड दिखा सकता है। आप इसे cpuid.com/softwares/cpu-z.html पर से डाउनलोड कर सकते हैं।[४]
    • CPU-Z सेटअप प्रोसेस के दौरान किसी भी और एडवेयर को नहीं इन्स्टाल करेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 CPU-Z को रन करें:
    आपके डेस्कटॉप पर CPU-Z को स्टार्ट करने के लिए बाय डिफ़ाल्ट एक शॉर्टकट मौजूद होगा। आपको एडमिनिस्ट्रेटर की तरह लॉगिन करना होगा या फिर इसे रन करने के लिए आपके पास में एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड होना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आपके कंप्यूटर पर...
    आपके कंप्यूटर पर एक सीपीयू पर निर्भर टास्क स्टार्ट करें: आपका प्रोसेसर उस वक़्त ऑटोमेटिकली स्लो हो जाएगा, जब ये इस्तेमाल नहीं हो रहा होगा, तो इसलिए CPU-Z में नजर आने वाली स्पीड तब तक फुल स्पीड नहीं मानी जा सकती, जब तक कि आपका प्रोसेसर जमकर काम नहीं कर रहा हो।[५]
    • आपके सीपीयू की मैक्सिमम स्पीड पाने के लिए Prime95 प्रोग्राम रन करना उपयोगी साबित हो सकता है। इस प्रोग्राम को प्राइम नंबर्स कैलकुलेट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है और कंप्यूटर पर कई तरह के स्ट्रेस टेस्ट करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। प्राइम95 (Prime95) को mersenne.org/download/ से डाउनलोड करें, प्रोग्राम फ़ाइल को अनज़िप करें और प्रोग्राम को रन करते वक़्त "Just Stress Testing" चुनें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आपके सीपीयू की स्पीड चेक करें:
    आपके सीपीयू की मौजूदा स्पीड को CPU टैब के "Core Speed" फील्ड में पाया जा सकता है। जैसे कि आपका कंप्यूटर प्राइम95 (Prime95) प्रोग्राम को प्रोसेस कर रहा है, इसलिए कुछ छोटे-मोटे रूपांतरण आने की उम्मीद लेकर ही आगे बढ़ें।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Yaffet Meshesha
सहयोगी लेखक द्वारा:
Computer Specialist
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Yaffet Meshesha. याफ़त मेशेषा एक कंप्यूटर विशेषज्ञ और Techy के संस्थापक हैं, जो एक पूर्ण-सेवा कंप्यूटर पिकअप, मरम्मत और वितरण सेवा है। आठ से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, Yaffet कंप्यूटर की मरम्मत और तकनीकी सहायता में माहिर है। Techy को TechCrunch और Time पर चित्रित किया गया है। यह आर्टिकल ५,१७७ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,१७७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?