कैसे व्हाट्सएप में जीआईएफ़ बनाएँ (Make a GIF in WhatsApp)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको किसी भी वीडियो को व्हाट्सएप मैसेंजर (WhatsApp Messenger) में एनिमेटेड जीआईएफ़ (GIF) फाइल में कन्वर्ट करना और इसे एक पर्सनल या ग्रुप चैट में एक नए मैसेज के रूप में सेंड करना सिखाएगी। वीडियो को GIF में चेंज करने के लिए आप किसी भी आइफोन (iPhone), आइपैड (iPad) या एंड्रॉयड (Android) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

आइफोन या आइपैड का इस्तेमाल करना (Using an iPhone or iPad)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने आइफोन या...
    अपने आइफोन या आइपैड पर व्हाट्सएप मैसेंजर को ओपन करें: व्हाट्सएप आइकॉन ग्रीन कलर के स्पीच बबल में एक व्हाइट फोन की तरह दिखता है। आप इसे अपनी होम स्क्रीन पर या ऐप फ़ोल्डर में पा सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी चैट लिस्ट पर चैट टैप करें:
    वह चैट ढूंढें, जिसे आप जीआईएफ़ सेंड करना चाहते हैं और कंवर्जेशन ओपन करने के लिए चैट के नाम या आइकॉन पर टैप करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बॉटम-लेफ्ट पर + आइकॉन पर टैप करें:
    यह आपके अटैचमेंट ऑप्शन को एक नए पॉप-अप में ओपन करेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पॉप-अप मेनू पर Photo & Video Library को सिलैक्ट करें:
    यह आपके आइफोन या आइपैड की फोटो और वीडियो गैलरी को ओपन करेगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 उस वीडियो को...
    उस वीडियो को ढूंढें और टैप करें, जिसे आप GIF में चेंज करना चाहते हैं: इससे व्हाट्सएप के वीडियो एडिटर में सिलैक्टेड वीडियो ओपन हो जाएगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 टॉप-राइट की तरफ मौजूद GIF बटन पर टैप करें:
    आप वीडियो एडिटर में अपने वीडियो के अपर-राइट कॉर्नर में वीडियो कैमरा आइकॉन के साइड में इस बटन को पा सकते हैं।
    • जब यह सिलैक्ट होता है, तो GIF ऑप्शन व्हाइट-ऑन-ब्लू दिखाई देगा।
    • जब यह ऑप्शन सिलैक्ट किया जाता है, तो आपका वीडियो ऑटोमेटिकली GIF में चेंज हो जाएगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 टॉप (ऑप्शनल) पर...
    टॉप (ऑप्शनल) पर वीडियो टाइमलाइन पर अपने जीआईएफ़ को ट्रिम करें: आप नीचे दिए गए वीडियो टाइमलाइन के हर सिरे पर < और > आइकॉन को पकड़ कर ड्रैग कर सकते हैं और अपने एनिमेटेड GIF को ट्रिम कर सकते हैं।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 सेंड बटन पर टैप करें:
    यह ब्लू बटन पर एक व्हाइट पेपर के प्लेन जैसा दिखता है। आप इसे अपनी स्क्रीन के लोअर-राइट कॉर्नर में पा सकते हैं। यह आपके GIF को सिलैक्टेड चैट में सेंड कर देगा।
विधि 2
विधि 2 का 2:

एंड्रॉयड का इस्तेमाल करना (Using an Android)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने एंड्रॉयड पर व्हाट्सएप मैसेंजर ओपन करें:
    व्हाट्सएप आइकॉन ग्रीन कलर के स्पीच बबल में एक व्हाइट फोन की तरह दिखता है आप इसे अपनी होम स्क्रीन पर या एप्स ट्रे पर पा सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 चैट लिस्ट पर चैट पर टैप करें:
    आप कंवर्जेशन को ओपन करने और अपने GIF को यहां सेंड करने के लिए यहां किसी भी चैट पर टैप कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 टॉप-राइट की तरफ मौजूद icon आइकॉन पर टैप करें:
    आप इस बटन को अपनी स्क्रीन के अपर-राइट कॉर्नर की तरफ तीन-डॉट आइकॉन के साइड में पा सकते हैं। यह एक पॉप-अप मेनू पर आपके अटैचमेंट ऑप्शन को ओपन कर देगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पॉप-अप मेनू पर Gallery पर टैप करें:
    यह ऑप्शन पर्पल बटन पर पिक्चर आइकॉन जैसा दिखता है। यह एक नए पेज पर आपके एंड्रॉयड के कैमरा रोल को ओपन कर देगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 उस वीडियो पर...
    उस वीडियो पर टैप करें, जिसे आप GIF में चेंज करना चाहते हैं: उस वीडियो को ढूंढें, जिसे आप जीआईएफ़ में बनाना चाहते हैं, और व्हाट्सएप के वीडियो एडिटर में ओपन करने के लिए वीडियो थंबनेल पर टैप करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 टॉप-राइट की तरफ...
    टॉप-राइट की तरफ मौजूद व्हाइट
    How.com.vn हिन्द: Android 7 Videocamera
    आइकॉन पर टैप करें:
    जब आप टैप करते हैं, तो कैमरा आइकॉन "GIF" आइकॉन में चेंज हो जाएगा। इसका मतलब है कि आपका वीडियो अब जीआईएफ़ में कन्वर्ट हो गया है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 नीचे (ऑप्शनल) टाइम-लाइन...
    नीचे (ऑप्शनल) टाइम-लाइन पर अपने जीआईएफ़ को ट्रिम करें: यदि आप चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए वीडियो टाइमलाइन पर हर तरफ ब्लू ट्रिम हेड्स को होल्ड करके ड्रैग कर सकते हैं और अपने जीआईएफ़ एनीमेशन को ट्रिम कर सकते हैं।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 सेंड बटन पर टैप करें:
    यह आपकी स्क्रीन के लोअर-राइट कॉर्नर में ग्रीन बटन पर एक व्हाइट पेपर के प्लेन जैसा दिखता है। यह आपके जीआईएफ़ को सिलैक्टेड चैट में सेंड कर देगा।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,०८७ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०८७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?