कैसे वीएलसी के साथ डीवीडी को Rip करें (Rip DVDs with VLC)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ आपको वीएलसी मीडिया प्लेयर (VLC media player) का इस्तेमाल करके डीवीडी डिस्क से प्ले करने लायक डीवीडी फ़ाइल को Rip करना सिखाएगी। ज़्यादातर देशों में पर्सनल व्यू के अलावा किसी दूसरे पर्पज के लिए डीवीडी फ़ाइल्स को Rip करना गैरकानूनी होता है। कई नए डीवीडी में कॉपी प्रोटेक्शन होता है और स्पेशल सॉफ्टवेयर के साथ डीवीडी को डीक्रिप्ट किए बिना उसे Rip करना मुमकिन नहीं होता हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

Rip करने की तैयारी (Preparing to Rip)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सुनिश्चित करें कि...
    सुनिश्चित करें कि आपके कंप्यूटर में एक डीवीडी ड्राइव है: आपके कंप्यूटर की सीडी ट्रे पर, आपको "DVD" लोगो को एनग्रेव (engraved) या प्रिंट किया हुआ देखना चाहिए। यदि आप डीवीडी को Rip करने में योग्य होना चाहते हैं, तो इसका होना जरूरी होगा।
    • यदि आप अपने कंप्यूटर की ट्रे पर या उसके पास डीवीडी लोगो नहीं देखते हैं, तो आपके पास शायद डीवीडी ड्राइव नहीं है। आपको एक एक्सटर्नल डीवीडी ड्राइव खरीदने या एक अलग कंप्यूटर का इस्तेमाल करने की जरूरत होगी।
    • यदि आपके कंप्यूटर में डिस्क के लिए कोई ट्रे या स्लॉट नहीं है, तो इस स्टेप को छोड़ दें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 यदि जरूरी हो,...
    यदि जरूरी हो, तो एक एक्सटर्नल डीवीडी ड्राइव खरीदें: यदि आपके पास एक कंप्यूटर है, जिसमें एक डीवीडी ड्राइव शामिल नहीं है, तो आपको वीएलसी में एक डीवीडी Rip करने से पहले एक एक्सटर्नल यूएसबी डीवीडी ड्राइव खरीदने और इसे अपने कंप्यूटर से अटैच करने की जरूरत होगी।
    • यदि आप मैक (Mac) का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको एक डीवीडी ड्राइव खरीदने की जरूरत होगी, जिसमें थंडरबोल्ट (Thunderbolt) 3 (यूएसबी-सी) एडॉप्टर शामिल होता है। आप अपने मैक और डीवीडी ड्राइव के बीच की गेप को भरने के लिए यूएसबी 3.0 से यूएसबी-सी अडैप्टर केबल भी खरीद सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 यदि आपके पास...
    यदि आपके पास वीएलसी नहीं है, तो इसे इन्स्टाल करें: यदि आपके पास अपने कंप्यूटर पर वीएलसी मीडिया प्लेयर (Media Player) इन्स्टाल नहीं है, तो अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में https://www.videolan.org/vlc/index.html पर जाएं, Download VLC पर क्लिक करें और ऐसा करें:
    • Windows — डाउनलोड की गई सेटअप फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें, जब प्रॉम्प्ट हो, तो Yes पर क्लिक करें, एक लेंग्वेज को सिलैक्ट करें, OK पर क्लिक करें, तीन बार Next पर क्लिक करें, Install पर क्लिक करें और जब प्रॉम्प्ट हो, तो Finish पर क्लिक करें।
    • Mac — VLC DMG फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें, फिर एप्लिकेशन फ़ोल्डर पर वीएलसी आइकॉन पर क्लिक करें और ड्रैग करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने डीवीडी को अपने कंप्यूटर में इन्सर्ट करें:
    अपने कंप्यूटर के डीवीडी ट्रे को ओपन करें, ट्रे को लोगो के सामने वाले भाग में रखें और ट्रे को बंद कर दें। इस पॉइंट पर, आप अपनी डीवीडी विंडोज पर (on Windows) या मैक पर (on a Mac) Rip के साथ आगे बढ़ने के लिए फ्री होता है।
    • यदि आप ऐसा करते समय कोई भी विंडो ओपन करते हैं, तो आगे बढ़ने से पहले उन्हें बंद कर दें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

विंडोज पर (On Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 वीएलसी मीडिया प्लेयर ओपन करें:
    अपने डेस्कटॉप पर ट्रैफ़िक कोन-शेप के वीएलसी आइकॉन पर डबल-क्लिक करें, या Start
    How.com.vn हिन्द: Windows Start
    को ओपन करें, vlc को टाइप करें, और VLC media player रिजल्ट पर क्लिक करें।
    • यदि आपको अपडेट करने के लिए प्रॉम्प्ट किया जाता है, तो Yes पर क्लिक करें और अपडेट आगे बढ़ने से पहले अपडेट खत्म होने तक इंतज़ार करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Media
    टैब पर क्लिक करें: यह ऑप्शन वीएलसी विंडो के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में होता है। इसे क्लिक करने पर ड्रॉप-डाउन मेनू खुल जाता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Open Disc…
    पर क्लिक करें: यह Media ड्रॉप-डाउन मेनू में सबसे ऊपर होता है। एक पॉप-अप विंडो खुलेगी।
  4. Step 4 "No disc menus" बॉक्स को चेक करें:
    यह "Open Media" विंडो के "Disc selection" सेक्शन में होता है।
    • यदि आपके कंप्यूटर में एक से अधिक डीवीडी ट्रे हैं, तो "Disc device" बॉक्स पर क्लिक करें और फिल्म का नाम को सिलैक्ट करें।
  5. Step 5 "Menu" icon आइकॉन पर क्लिक करें:
    यह पेज के निचले भाग के पास Play के साइड में नीचे की ओर एरो या तीर लगा हुआ होता है। इसे क्लिक करने से ड्रॉप-डाउन मेनू का प्रॉम्प्ट मिलता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Convert
    पर क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेनू में होता है। यह आपको अगले पेज पर ले जाएगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 सुनिश्चित करें कि...
    सुनिश्चित करें कि आपका वीडियो MP4 में कनवर्ट करने के लिए सेट है: "Profile" ड्रॉप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करें, फिर एक ऑप्शन को सिलैक्ट करें, जो "(MP4)" में खत्म होता है।
    • उदाहरण के लिए, आप Video - H.264 + MP3 (MP4) ड्रॉप-डाउन मेनू के टॉप के पास "Profile" क्लिक कर सकते हैं।
    • यदि आप डीवीडी को कनवर्ट करने के बाद डीवीडी ब्लॉक के बारे में एक एरर रिसीव करते हैं, तो इस मेथड को इस स्टेप तक दोहराएं, फिर इसके बजाय Video - H.265 + MP3 (MP4) ऑप्शन को सिलैक्ट करें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 Browse
    पर क्लिक करें: यह विंडो के लोअर-राइट साइड की तरफ होता है। ऐसा करने से फ़ाइल एक्सप्लोरर विंडो खुलती है।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 एक फ़ाइल नेम एंटर करें:
    जो भी आप अपनी कन्वर्टेड फ़ाइल को "File name" टेक्स्ट बॉक्स में लिखना चाहते हैं, उसके बाद .mp4 टाइप करें।
    • उदाहरण के लिए, अपनी फ़ाइल को "The Hobbit" का नाम देने के लिए, आप यहाँ The Hobbit.mp4 टाइप करेंगे।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 एक सेव किए गए लोकेशन पर क्लिक करें:
    विंडो के बाएँ तरफ ऐसा करें।
    • उदाहरण के लिए, यदि आप डेस्कटॉप पर अपनी Rip की हुई डीवीडी फ़ाइल को सेव करना चाहते हैं, तो आप विंडो के बाएँ तरफ Desktop पर क्लिक करेंगे।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 Save
    पर क्लिक करें: यह विंडो के बॉटम-राइट कॉर्नर में होता है। यह आपकी सेटिंग्स को सेव करेगा।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 Start
    पर क्लिक करें: यह कन्वर्ट विंडो के निचले भाग में होता है। आपकी डीवीडी एक MP4 फॉर्मेट में कन्वर्ट होना शुरू कर देगी।
    • यह प्रोसैस कुछ मिनटों से लेकर कुछ घंटों तक आपके कंप्यूटर की स्पीड और डीवीडी की साइज़ पर डिपेंड करता है।
    • वीएलसी मीडिया प्लेयर की विंडो के नीचे वीडियो प्रोग्रैस बार दिखाएगा कि वीडियो को कितना कन्वर्ट किया गया है।
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 अपनी कन्वर्टेड फ़ाइल को प्ले करें:
    एक बार जब डीवीडी Rip करना खत्म कर देता है, तो उसकी कन्वर्टेड फ़ाइल उस लोकेशन पर दिखाई देगी, जिस पर आपने उसे Rip किया था। आप अपने कंप्यूटर के डिफ़ॉल्ट वीडियो प्लेयर में इसे प्ले करने के लिए फ़ाइल को डबल-क्लिक कर सकते हैं।
    • यदि वीएलसी पूरे डीवीडी को Rip नहीं करता है, तो मिसिंग ऑडियो, या दूसरे टेक्निकल इशू होते हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए चेक करें कि आपके पास वीएलसी का लेटैस्ट वर्जन इन्स्टाल है और वापस से ट्राइ करें। यदि डीवीडी अभी भी Rip करने में योग्य नहीं है, तो उस पर कॉपी-प्रोटेक्शन हो सकती है। जिस केस में, आपको डीवीडी की कंटैंट की कॉपी बनाने के लिए डीवीडी डिक्रिप्शन सॉफ़्टवेयर खरीदना होगा। कॉपी-प्रोटेक्शन डीवीडी को डिक्रिप्ट करने के तरीके को जानने के लिए आप ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

मैक पर (On Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 वीएलसी ओपन करें:
    Spotlight
    How.com.vn हिन्द: Mac Spotlight
    पर क्लिक करें, vlc टाइप करें, और VLC रिज़ल्ट पर डबल-क्लिक करें, फिर जब प्रॉम्प्ट हो, तो Open पर क्लिक करें।
    • आप लॉन्चपैड में VLC ऐप आइकॉन पर क्लिक कर सकते हैं या इसे ओपन करने के लिए एप्लिकेशन फ़ोल्डर में वीएलसी ऐप आइकॉन पर डबल-क्लिक कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 File
    मेनू आइटम पर क्लिक करें: यह आपके मैक स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट साइड में होता है। एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Open Disc…
    पर क्लिक करें: यह File ड्रॉप-डाउन मेनू में होता है। ऐसा करने से आपके डीवीडी की इन्फॉर्मेशन के साथ एक सेटिंग विंडो खुल जाएगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Disable DVD menus
    पर क्लिक करें: यह बटन विंडो के अपर-राइट साइड की तरफ होता है।
  5. Step 5 "Streaming/Saving" बॉक्स को चेक करें:
    यह ऑप्शन विंडो के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर में होता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Settings
    पर क्लिक करें: यह विंडो के दाएँ तरफ होता है। ऐसा करने से आपकी डीवीडी की कन्वर्शन सेटिंग खुल जाएगी।
  7. Step 7 "File" बॉक्स को चेक करें:
    यह सुनिश्चित करता है कि आपके डीवीडी का Rip आपके कंप्यूटर पर फ़ाइल के रूप में आउटपुट होगा।
    • यदि दोनों "File" और "Stream" को चेक किया जाता है, तो केवल फ़ाइल को चेकबॉक्स पर क्लिक करके इसे सोल आउटपुट के रूप में सिलैक्ट करें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 Browse…
    पर क्लिक करें: यह विंडो के अपर-राइट साइड में होता है। यह एक विंडो लाएगा, जहां आप अपनी डीवीडी फ़ाइल के लिए एक लोकेशन सेव कर सकते हैं और फ़ाइल का नाम चेंज कर सकते हैं।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 नाम एंटर करें:
    अपनी डीवीडी फ़ाइल के लिए "Save As" टेक्स्ट बॉक्स में एक नाम टाइप करें, फिर नाम के बाद .mp4 टाइप करें।
    • उदाहरण के लिए, अपनी डीवीडी फ़ाइल को "Batman" के रूप में सेव करने के लिए, आप Batman.mp4 को टाइप करेंगे।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 सेव लोकेशन को सिलैक्ट करें:
    "Where" ड्रॉप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करें, फिर ड्रॉप-डाउन मेनू में एक फ़ोल्डर (जैसे, Desktop) पर क्लिक करें।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 Save
    पर क्लिक करें: यह विंडो के नीचे एक ब्लू बटन होता है।
  12. Step 12 "Encapsulation Method" ड्रॉप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करें:
    यह "File" सेक्शन के नीचे होता है। ऐसा करने से ड्रॉप-डाउन मेनू का प्रॉम्प्ट मिलता है।
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 Quicktime
    पर क्लिक करें: आप इसे ड्रॉप-डाउन मेनू के नीचे पाएंगे।
  14. How.com.vn हिन्द: Step 14 वीडियो सेटिंग्स को एडिट करें:
    ये सेटिंग आपकी डीवीडी फ़ाइल का वीडियो तय करेगी:
    • "Video" चेकबॉक्स को चेक करें।
    • "Video" ड्रॉप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करें।
    • ड्रॉप-डाउन मेनू में H264 पर क्लिक करें।
    • "Bitrate" ड्रॉप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करें, फिर ड्रॉप-डाउन मेनू में 128 पर क्लिक करें।
    • "Scale" बॉक्स पर क्लिक करें और 1 को सिलैक्ट करें।
  15. How.com.vn हिन्द: Step 15 ऑडियो सेटिंग्स को एडिट करें:
    नीचे दिए अनुसार सेटिंग्स आपकी डीवीडी फ़ाइल के ऑडियो को तय करेगी:
    • "Audio" बॉक्स को चेक करें।
    • "Audio" ड्रॉप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करें।
    • ड्रॉप-डाउन मेनू में MP3 को सिलैक्ट करें।
    • "Bitrate" बॉक्स पर क्लिक करें और 128 को सिलैक्ट करें।
    • "Channels" बॉक्स पर क्लिक करें और 2 को सिलैक्ट करें।
  16. How.com.vn हिन्द: Step 16 ऑरिजिनल विंडो पर...
    ऑरिजिनल विंडो पर OK पर क्लिक करें, फिर OK पर क्लिक करें: यह वीएलसी को आपके स्पेसिफिक सेव लोकेशन पर डीवीडी फ़ाइल को Rip करने के लिए प्रॉम्प्ट करना शुरू कर देगा
    • यह प्रोसैस 15 से 40 मिनट प्रति आधे घंटे के वीडियो में कहीं भी ले जा सकती है।
  17. How.com.vn हिन्द: Step 17 अपनी कन्वर्टेड फ़ाइल को प्ले करें:
    जब डीवीडी Rip करना खत्म कर देता है, तो उसकी कन्वर्टेड फ़ाइल उस लोकेशन पर दिखाई देगी, जिस पर आपने उसे Rip किया था। आप अपने मैक के डिफ़ॉल्ट वीडियो प्लेयर में इसे प्ले करने के लिए फ़ाइल को डबल-क्लिक कर सकते हैं।
    • यदि वीएलसी पूरे डीवीडी को Rip नहीं करता है, तो मिसिंग ऑडियो, या दूसरे टेक्निकल इशू होते हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए चेक करें कि आपके पास वीएलसी का लेटैस्ट वर्जन इन्स्टाल है और वापस से ट्राइ करें। यदि डीवीडी अभी भी Rip करने में योग्य नहीं है, तो उस पर कॉपी-प्रोटेक्शन हो सकती है। जिस केस में, आपको डीवीडी की कंटैंट की कॉपी बनाने के लिए डीवीडी डिक्रिप्शन सॉफ़्टवेयर खरीदना होगा। कॉपी-प्रोटेक्शन डीवीडी को डिक्रिप्ट करने के तरीके को जानने के लिए आप ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं।

सलाह

  • वीएलसी- Rip की हुई फाइल्स वीएलसी मीडिया प्लेयर में सबसे अच्छा काम करेंगी।
  • जब आप एक डीवीडी फ़ाइल को Rip करते हैं, तो आप क्वालिटी के छोटे नुकसान की उम्मीद कर सकते हैं।

चेतावनी

  • Rip प्रोसैस के दौरान वीएलसी को न रोकें या पॉज (pause) नहीं करें।
  • पर्सनल बैकअप या उचित इस्तेमाल के अलावा दूसरे कमर्शियल पर्पज के लिए कॉपीराइट की गई मटेरियल को फिर से बेचना गैर-कानूनी होता है।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९७८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?