कैसे विंडोज 8 इन्स्टाल करें (Install Windows 8)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको अपने पीसी पर विंडोज 8 को क्लीन-इन्स्टाल करना सिखाएगी, जिसका मतलब है कि विंडोज 8 अकेला ही आपके कंप्यूटर का एक ऑपरेटिंग सिस्टम होगा। विंडोज 8 इन्स्टाल करने की प्रोसेस, विंडोज 8 के सबसे रीसेंट एडिशन विंडोज 8.1 को इन्स्टाल करने की प्रोसेस से अलग होती है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

इन्स्टाल करने की तैयारी करना (Preparing to Install)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 विंडोज 8 के पुराने वर्जन को खरीदें:
    विंडोज 8 का सबसे लेटैस्ट वर्जन विंडोज 8.1 है, जो माइक्रोसॉफ्ट (microsoft) वेबसाइट पर विंडोज 8 का केवल यही एक वर्जन होता है। आप विंडोज 8 प्रो के वर्जन को अमेजोन और कुछ टेक (tech) स्टोर पर पा सकते हैं।
    • यदि आपके पास पहले से ही विंडोज 8 का सीडी वर्जन है, तो इस स्टेप को छोड़ दें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने कंप्यूटर की...
    अपने कंप्यूटर की फ़ाइल्स का बैकअप लें: चूंकि आप मौजूदा विंडोज 8 के साथ, जो भी ऑपरेटिंग सिस्टम और फाइल्स हैं, उन्हें रिप्लेस कर देंगे, इसलिए आगे बढ़ने से पहले आप जिन्हें भी सेव करके रखना चाहते हैं, आपके पास में उन सभी की बैकअप कॉपी मौजूद होने की पुष्टि करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने कंप्यूटर में विंडोज 8 सीडी इन्सर्ट करें:
    सीडी में लोगो को ऊपर की तरफ होना चाहिए।
    • यदि आपके कंप्यूटर में सीडी (CD) स्लॉट नहीं है, तो आपको यूएसबी CD रीडर खरीदना होगा और इसे अपने कंप्यूटर पर अटैच करना होगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें:
    Start
    How.com.vn हिन्द: Windows Start
    खोलें, Power
    How.com.vn हिन्द: Windows Power
    पर क्लिक करें, और पॉप-अप मेनू में Restart पर क्लिक करें। आपका कंप्यूटर रीस्टार्ट होना शुरू हो जाएगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 BIOS की (key) को तेजी से दबाना शुरू करें:
    आमतौर पर यह की या तो F की (जैसे, F2), Esc की, या Del की होती है। स्क्रीन के ब्लैक होने के तुरंत बाद आपको ऐसा करने की जरूरत होगी।
    • जिस की को आप प्रेस करना चाहते हैं, उसे पूरी तरह से स्क्रीन के नीचे लिस्ट किया जा सकता है।
    • BIOS को खोलने के लिए, आप अपने कंप्यूटर के मैनुअल या ऑनलाइन डॉक्युमेंट्स देख सकते हैं।
    • यदि आप स्टार्टअप स्क्रीन देखते हैं, तो आपको कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने की जरूरत होगी और फिर से कोशिश करनी होगी।
  6. Step 6 "Boot Order" सेक्शन ढूँढे:
    ज़्यादातर कंप्यूटर पर, आप ऐसा करने के लिए "Advanced" या "Boot" टैब को सिलैक्ट करने के लिए एरो या तीर की का इस्तेमाल करेंगे।
    • कुछ BIOS मॉडल में इनिशियल पेज पर बूट ऑर्डर ऑप्शन होता हैं, जिस पर आप पहुँचते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपने कंप्यूटर की सीडी ड्राइव को सिलैक्ट करें:
    इसे "CD Drive" या "Disk Drive" (या कुछ एक जैसे) लेबल किया जाना चाहिए। फिर, सही ऑप्शन को सिलैक्ट करने के लिए तीर की का इस्तेमाल करें।
    • यदि आप यूएसबी सीडी ड्राइव का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको इसके बजाय "Removable Storage" (या एक जैसे ही) को सिलैक्ट करना पड़ सकता है। अगर आप ऐसा कर रहे हैं, तो ऐसा करते समय सुनिश्चित करें कि कोई भी यूएसबी आइटम (जैसे कि, एक फ्लैश ड्राइव बगैरह) नहीं लगा हुआ है।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 ड्राइव को बूट लिस्ट के टॉप पर ले जाएं:
    सिलैक्टेड "CD Drive" (या इसके जैसे ही) ऑप्शन के साथ, + की दबाएं, जब तक कि सिलैक्टेड ऑप्शन बूट लिस्ट के टॉप पर न हो।
    • यदि यह काम नहीं करता है, तो स्क्रीन के दाएँ तरफ (या नीचे) की को देखें कि आपको किस ऑप्शन को सिलैक्ट के लिए प्रेस करना चाहिए।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 सेव करें और बाहर निकलें:
    ज़्यादातर BIOS पेज के लिए, आप ऐसा करने के लिए एक की दबाएंगे; ऑन-स्क्रीन की लीजेंड देखें कि आपको किस की को प्रेस करना है। आपके द्वारा सेव किए जाने और बाहर निकलने के बाद, आपके कंप्यूटर को विंडोज 8 में बूट करना शुरू कर देना चाहिए।
विधि 2
विधि 2 का 2:

विंडोज 8 इन्स्टाल करना (Installing Windows 8)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 लेंग्ग्वेज, टाइम और...
    लेंग्ग्वेज, टाइम और कीबोर्ड सेटिंग को सिलैक्ट करें: ज्यादातर मामलों में, इस विंडो की इन्फॉर्मेशन पहले से ही सही होनी चाहिए; यदि आपको गलत इन्फॉर्मेशन (जैसे, गलत टाइम/रीज़न) दिखाई देता है, तो आइटम के ड्रॉप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेनू में सही इन्फॉर्मेशन को सिलैक्ट करें।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Next
    पर क्लिक करें: यह विंडो के बॉटम-राइट कॉर्नर में होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Install now
    पर क्लिक करें: यह ऑप्शन विंडो के बीच में होता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपनी विंडोज 8 प्रॉडक्ट की को एंटर करें:
    विंडोज 8 सीडी केस, बॉक्स या मैनुअल पर लिस्ट किए गए 25-केरेक्टर कोड टाइप करें, फिर आगे बढ़ने के लिए Next पर क्लिक करें।
    • यदि आपने विंडोज 8 के बाहर आने पर अपनी विंडोज 8 सीडी की वापस से खरीदी की है, तो आपके पास आपके माइक्रोसॉफ़्ट (Microsoft) रजिस्टर ईमेल अकाउंट में ईमेल में कोड की एक कॉपी हो सकती है।
  5. Step 5 "I accept" बॉक्स को चेक करें:
    यह विंडो के नीचे की तरफ होता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Accept
    पर क्लिक करें: यह ऑप्शन विंडो के बॉटम-राइट कॉर्नर में होता है।
    • इसके बजाय आपको यहां Next पर क्लिक करना होगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Custom Install Windows only
    पर क्लिक करें: यह "Which Type of Installation do you Want" स्क्रीन पर एक ऑप्शन होता है।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 Drive options (advanced)
    पर क्लिक करें: आपको इस ऑप्शन को पेज के बीच में दिखना चाहिए।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 मौजूदा इन्फॉर्मेशन को डिलीट करें:
    पेज के टॉप की तरफ विंडो में, एक ड्राइव नेम पर क्लिक करें, फिर Delete पर क्लिक करें और यदि प्रॉम्प्ट दिया जाए, तो डिसीजन को कन्फ़र्म करें। यहाँ पर दी हुई सभी ड्राइव के लिए इस प्रोसेस को रिपीट करें।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 Unallocated space
    पर क्लिक करें: यह पेज के टॉप के पास विंडो में केवल यही एक ऑप्शन होना चाहिए।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 New
    पर क्लिक करें: यह पेज के नीचे की तरफ होता है।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 Apply
    पर क्लिक करें, फिर Next पर क्लिक करें: दोनों बटन पेज के नीचे की तरफ होते हैं। ऐसा करने से आपके इंस्टॉलेशन लोकेशन कन्फ़र्म हो जाएगा और आपके कंप्यूटर पर विंडोज 8 इन्स्टाल होना शुरू हो जाएगा।
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 इन्स्टाल करने के...
    इन्स्टाल करने के लिए विंडोज 8 के लिए इंतज़ार करें: इन्स्टालेशन प्रोसैस के दौरान आपका कंप्यूटर कई बार रीस्टार्ट होगा। एक बार विंडोज 8 इंस्टॉल हो जाने के बाद, आपको लॉगिन स्क्रीन पर होना चाहिए।
    • विंडोज 8 का इस्तेमाल आगे बढ़ाने से पहले आपको कुछ पर्सनल वर्क (जैसे, कलर और सब्जेक्ट को सिलैक्ट) करने के लिए प्रॉम्प्ट किया जा सकता है।

सलाह

चेतावनी

  • जब आप अपने कंप्यूटर को एरेज़ करे देते हैं और विंडोज 8 इन्स्टाल कर लेते हैं, तो आप उस पर मौजूद अपने डेटा को वापस नहीं पा सकेंगे। विंडोज 8 इन्स्टाल करने से पहले सुनिश्चित करें कि आपके पास में इनका बैकअप मौजूद है।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २,०७१ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०७१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?