कैसे विंडोज एक्सपी इनस्टॉल करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

विंडोज एक्सपी माइक्रोसॉफ्ट के सबसे ज्यादा प्रचलित ऑपरेटिंग सिस्टम में से एक हैं, हालाँकि इसपर अब समय का असर भी दिखना शुरू हो गया हैं, लेकिन फिर भी बहुत से लोग अभी भी केवल एक्सपी इस्तेमाल करना चाहते हैं। भले ही आपके पास कोई पुराना कंप्यूटर हैं जिसे आप पुनः काम में आने लायक बनाना चाहते हैं या आप अपने नए कंप्यूटर में एक्सपी इन्सटॉल करना चाहते हैं, ऐसा करने में आपको केवल थोड़ा सा समय ही लगेगा।

नोट: माइक्रोसॉफ्ट अब विंडोज एक्सपी के सम्बंधित सहायता नहीं करता हैं, जिसका मतलब एक्सपी के लिए अब जरुरी सुरक्षा सबंधित समस्याओं का निवारण नहीं किया जायेगा। अतः हम आपको यही सलाह देते हैं कि आप अपने सिस्टम को नए वर्जन जैसे विंडोज 7 अथवा विंडोज 8 में अपग्रेड करने के बारे में सोचें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

सेटअप

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सुनिश्चित करें कि...
    सुनिश्चित करें कि आपका कंप्यूटर विंडोज एक्सपी चलाने में सक्षम हैं: आपके कंप्यूटर में एक्सपी चलाने के लिए निम्नतम तय सिस्टम मांग का होना आवश्यक हैं। आप अपने सिस्टम की जानकारी कंप्यूटर निर्माता प्रदत्त निर्देशिका अथवा डायरेक्ट एक्स डायग्नोस्टिक (DirectX diagnostic) चला कर जान सकते हैं।
    • डायरेक्ट एक्स डायग्नोस्टिक (DirectX diagnostic) को शुरू करने के लिए, रन (Run) डायलॉग शुरू करें (विन कुञ्जी + आर एक साथ) (Winkey+R) दबाएं, बॉक्स में dxdiag लिखे, और ओके (OK) पर क्लिक करें।
    • निम्नतम सिस्टम मांग
      • 300 MHz इंटेल या एएमडी सीपीयु (AMD CPU)
      • 128 मेगाबाइट (MB) सिस्टम रैम (RAM)
      • 1.5 गीगाबाइट (GB) रिक्त ड्राइव जगह
      • सुपर विजीए (VGA) (800x600) या उच्चतर डिस्प्ले अनुकूलक (Adapter)
      • सीडी (CD) या डीवीडी-रोम (DVD-ROM)
      • कुंजीपटल (Keyboard) या माऊस, या अन्य संकेतक डिवाइस
      • इंटरनेट अथवा नेटवर्क से जुड़ने के लिए नेटवर्क इंटरफेस अनुकूलक
      • ध्वनि कार्ड और स्पीकर अथवा हेडफोन
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आपके विंडोज एक्सपी की उत्पाद कुंजी खोजें:
    यह आपके सॉफ्टवेयर पैकेज पर लगे स्टीकर पर छपी हो सटी हैं या कंप्यूटर पर ही लगी हो सकती हैं। इस कुँजी में 5 अक्षरों के समूह (प्रत्येक में 5 अक्षर) होते हैं, ये डैश (-) के माध्यम से एक दूसरे से अलग किये गए होते हैं, परिणामस्वरूप कुल मिलाकर 25 अक्षर एक कुँजी में होते हैं। आपको विंडोज एक्सपी को पूर्ण रूप से इन्सटॉल करने के लिए या कुँजी की जरूरत निश्चित तौर पर रहेगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आपके कंप्यूटर को...
    आपके कंप्यूटर को बूट (boot) के लिए सीडी/डीवीडी पर सेट करें: सीडी लगाने से पहले, आपको अपने कंप्यूटर को बूट के लिए सीडी पर सेट करना होगा ना कि हार्डड्राइव पर। यह करने से आप कंप्यूटर शुरू करने से पहले विंडोज एक्सपी की सेटअप फाइलों को चला पाएंगे। आप बूट करने का क्रम BIOS के अंतर्गत बूट मेन्यू से बदल सकते हैं।
    • आपके कंप्यूटर के BIOS में जाने के लिए, आप कंप्यूटर शुरू होते समय "जब आपको सेटअप विंडो पर जाने के लिए अधिसूचित किया जाता हैं" उस वक्त F9 अथवा DEL कुँजी दबा कर वहाँ पहुँचा जा सकता हैं। अधिक जानकारी के लिए हरे "BIOS" लिंक पर क्लिक करें। [१]
    • बूट मेन्यू में, क्रम को व्यवस्थित करते हुए सीडी/डीवीडी- रोम (ROM) को प्रथम बूट डिवाइस से रूप में सेट करें।
    • अगर आप विंडोज एक्सपी यूएसबी (USB) ड्राइव से इन्सटॉल कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि यूएसबी (USB) ड्राइव प्रथम बूट डिवाइस से रूप में सेट की गई हैं। इस चयन को देखने के लिए यूएसबी (USB) ड्राइव आपके कंप्यूटर में लगी होना आवश्यक हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

इंस्टॉलेशन

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इंस्टॉलर को लोड करें:
    जब आपका बूट क्रम तय हो जाये, विंडोज एक्सपी की सीडी को ड्राइव में लगाये और सेव करें और BIOS से बाहर आएं। आपका कंप्यूटर पुनः शुरू होगा और आपको एक सन्देश दिखाई देगा: कोई भी कुँजी दबाकर सीडी से बूट शुरू करें। कुंजीपटल पर कोई भी कुँजी दबाकर सेटअप प्रक्रिया शुरू करें।
    • सेटअप सारी जरुरी फाइलों को सेटअप के लिए लोड करेगा, इसमें कुछ समय ले सकता हैं। जब लोडिंग पूर्ण हो जायेगी, आप स्वागत स्क्रीन पर आ जायेंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ENTER कुँजी दबाकर इन्सटॉल की प्रक्रिया शुरू करें:
    जब लोडिंग पूर्ण हो जायेगी, आप स्वागत स्क्रीन पर आ जायेंगे। यहाँ आपको कुछ चयन दिए जायेंगे, लेकिन यदि आप विंडोज एक्सपी इन्सटॉल या पुनः इन्सटॉल कर रहे हैं, तो आप ENTER बटन दबाकर इंस्टॉलशन कम्फिगरेशन शुरू कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अनुज्ञता अनुबंध पढ़ें:
    यह दस्तावेज आपको बताएगा कि आप विंडोज का इस्तेमाल करते समय क्या कर और क्या नहीं कर सकते हैं, और उपभोक्ता के रूप में आपके अधिकारो के बारे में जानकारी देगा। इसे पढ़ने के बाद, F8 कुँजी को दबाएँ जिसमे यह भी इंगित है कि आप उनकी शर्तों से सहमत हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उन विभाजनों का...
    उन विभाजनों का चुनाव करें जो आप इन्सटॉल करना चाहते हैं: आप उपलब्ध पहले से इन्सटॉल की गई हार्ड ड्राइव पर विभाजनों की एक सूची देखेंगे। यदि आप विंडोज एक्सपी किसी नयी हार्ड ड्राइव पर इनस्टॉल कर रहे हैं तो आपको "अविभाजित जगह" ही दिखाई देगी। वही यदि आपने पहले विंडोज या लिनक्स अपने कंप्यूटर पर इन्सटॉल कर चुके हैं तो संभवतया आपको वहाँ ज्यादा चुनाव दिख सकते हैं।
    • जिस भाग में आप विंडोज इन्सटॉल करने का चुनाव करेंगे वहाँ से सारा डेटा हट जायेगा। अतः ऐसे भाग का चुनाव करें जो खाली है अथवा वह डेटा आपके लिए महत्वपूर्ण नहीं हैं।
    • आप अपने विभाजनों को "D" कुँजी का इस्तेमाल करके डिलीट कर सकते हैं। ऐसा करने से सारी ड्राइव "अविभाजित जगह" बन जायेगी। वहीँ ड्राइव के इस भाग का सारा डेटा हटा दिया जायेगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 नया विभाग बनाना:
    अविभाजित जगह को सलेक्ट करें और "C" कुँजी दबाएँ। यहाँ आपके सामने एक नयी स्क्रीन खुलेगी जहाँ से आप विभागों को उपलब्ध जगह के अनुसार विभिन्न आकार में विभजित कर सकते हैं। नए विभाग के लिए उनका आकर मेगाबाइट (MB) में लिखें और तत्पश्चात ENTER कुँजी दबाएँ।
    • विभागों के आकार का चयन स्वतः ही अधिकतम उपलब्ध जगह के अनुसार कर दिया जायेगा। यदि आप अतिरिक्त विभाग नहीं बनाना चाहते है, तो आप इसे पूर्व तयानुसार ही रहने दें।
    • विंडोज एक्सपी के इंस्टॉलेशन के लिए निम्मतम 1.5 गीगाबाइट (1536 MB) जगह की जरूरत होती हैं, लेकिन आपको अतिरिक्त कार्यों, दस्तावेजों, डाउनलोड, और अन्य कार्यो के लिए के लिए काफी सारे रिक्त स्थान की जरूरत होगी। 5 गीगाबाइट (5120MB) विंडोज एक्सपी के लिए एक अच्छा आधार हैं, इससे आपको बहुत सारे दूसरे सॉफ्टवेयर इन्सटॉल करने के लिए पर्याप्त जगह मिल जायेगी।
    • आप एक ही ड्राइव पर बहुत से विभाग बना सकते हैं। इससे आपको आपके सिस्टम फाईलें, संगीत और फिल्में अलग अलग रखने में मदद मिलेगी, या आप अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम भी इन्सटॉल कर सकते हैं। विंडोज एक्सपी केवल एक पृथक भाग में ही इन्सटॉल हो सकता हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 नए विभाग का चयन करें:
    जब आप विंडोज एक्सपी इन्सटॉल करने के लिए पृथक विभाग बना चुके हैं, आप विभाग चयन स्क्रीन पर पहुँच जाएँगे। नए विभाग को सलेक्ट करें, जो सामान्यतः "C" नाम से होता हैं: भाग 1 [पंक्ति] और ENTER बटन दबाएँ।
  7. Step 7 "NTFS सिस्टम फाइल...
    "NTFS सिस्टम फाइल का इस्तेमाल करते हुए विभाग को फॉर्मेट करें" को सलेक्ट करें और ENTER दबाएँ: NTFS मुख्यतया इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका हैं, यह FAT से ज्यादा बड़े डिस्क स्थान को समर्थन देता हैं, और इसमें सिस्टम स्तर की सुरक्षा विशेषताए भी मौजूद हैं। साथ ही NTFS में सिस्टम स्तर पर संक्षिप्तीकरण ( compression) शामिल होता हैं। अतः कोई भी परिस्थिति में FAT का चयन बेहतर नहीं माना जा सकता हैं।
    • अगर आपके विभाग का चयन 32 GB से ज्यादा हैं, तो आपको FAT के चयन का ऑप्शन नहीं मिलेगा।
    • हम आपको त्वरित फॉर्मेट नहीं करने की सलाह देंगे, क्योंकि इससे महत्वपूर्ण प्रक्रियाएँ छोड़ दी जाती हैं जैसे हार्ड ड्राइव की त्रुटियों और ख़राब क्षेत्रों (bad sector) की जाँच इत्यादि। यह स्कैन पूर्ण फॉर्मेट के दौरान सबसे ज्यादा समय लेने वाली प्रक्रियाओं में से एक हैं। यदि डिस्क में भैतिक स्तर पर कोई खामी हैं, तो बेहतर होगा कि उसके बारे में जल्द पता लगा लिया जाये ना कि बाद में।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 फॉर्मेट की प्रक्रिया...
    फॉर्मेट की प्रक्रिया पूर्ण होने का इंतज़ार करें: सिस्टम आप विभाग को फॉर्मेट करेगा। अपेक्षित समय ड्राइव के आकार और गति पर निर्भर करता हैं। सीधे शब्दों में कहें तो, जितनी बड़ी आकार की आपकी ड्राइव होगी, प्रक्रिया को पूर्ण होने में उतना ज्यादा समय लगेगा।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 सेटअप फाइलो के कॉपी होने का इंतज़ार करें:
    अब विंडोज इंस्टॉलेशन डिस्क से फाइलें कॉपी करना शुरू करेगा और आपको रिबूट करने का सन्देश दिखाई देगा। जब आपको रिबूट सन्देश दिखाई दे, ENTER कुँजी दबाकर आगे का कार्य करें, वरन् 15 सेकंड बाद रिबूट स्वतः ही शुरू हो जायेगा।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 कंप्यूटर को सामान्य रूप से रिबूट होने दें:
    आपको एक सन्देश दिखाई देगा कि किसी भी कुँजी को दबाकर सीडी से रिबूट जारी रखें। इस सन्देश को नजरअंदाज कर दें और कंप्यूटर स्वतः ही हार्ड ड्राइव से बूट शुरू कर देगा। आप विंडोज़ के चिन्ह (logo) को सेटअप प्रोग्राम लोड होते समय जैसा देखेंगे।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया...
    इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया के आगे बढ़ने का इंतज़ार करें: जब विंडोज का चिन्ह (logo) वहाँ से हट जाये, आपको स्क्रीन के बायीं तरफ बचे हुए चरणों की सूची दिखाई देगी, और दायीं तरफ विंडोज के इस्तेमाल की सलाहें दिखेगी। इनस्टॉल प्रक्रिया पूर्ण होने के लिए शेष समय आप शेष बचे चरणों की सूची के नीचे देख सकते हैं।
    • प्रक्रिया के दौरान कंप्यूटर की स्क्रीन का झिलमिलाना, हिलना, चालू बंद होना, या आकार में बदलना इत्यादि सामान्य हैं।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 आपकी भाषा और स्थान सेटिंग का चयन करें:
    इन्सटॉल करने की प्रक्रिया के दौरान एक डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा, उसमे अपनी भाषा और स्थान का चयन करें। आपके स्थान के अनुसार उपयुक्त सेटिंग को चुनें। जब आप सारी जानकारी प्रविष्ठ कर चुके हैं नेक्स्ट (next) पर क्लिक करें।
    • आपका पूरा नाम प्रविष्ठ करें यदि आप ऐसा चाहते हैं। यह विंडोज के "मालिक" नाम पर, और दस्तावेजो के निर्माण पर सेट किया जायेगा।
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 उत्पाद कुँजी दर्ज करें:
    वैध उत्पाद कुँजी के बिना आप इन्सटॉल प्रक्रिया को पूर्ण नहीं कर पाएंगे। नेक्स्ट (Next) पर क्लिक करके जारी रखें।
    • विंडोज के कुछ वर्जन इन्सटॉल प्रक्रिया के पूर्ण होने तक उत्पाद कुँजी नहीं मांगते हैं।
  14. How.com.vn हिन्द: Step 14 अपने कंप्यूटर का नाम सेट करें:
    यह नाम आपके कंप्यूटर को नेटवर्क पर प्रस्तुत करता हैं। विंडोज एक डिफॉल्ट नाम सेट कर देता हैं, लेकिन आप चाहें तो उसे बदल भी सकते हैं। साथ ही आप एडमिन खाते के लिए पासवर्ड भी लगा सकते हैं। यह वैकल्पिक हैं, लेकिन हम सार्वजनिक उपयोग होने वाले कंप्यूटर में हम पासवर्ड लगाने की सिफारिश करते हैं।
  15. How.com.vn हिन्द: Step 15 आपका समय-क्षेत्र (टाइम जोन) सलेक्ट करें:
    सुनिश्चित करें कि समय/तारीख सही हैं। "नेक्स्ट (Next) पर क्लिक करके जारी रखें।
  16. How.com.vn हिन्द: Step 16 नेटवर्क सेटिंग चुने:
    विंडोज एक्सपी को घर या निजी इस्तेमाल के लिए इन्सटॉल करने वाले उपयोगकर्ता इस नेटवर्क सम्बंधित "विशिष्ट (typical) सेटिंग" को छोड़ सकते हैं। यदि आप विंडोज एक्सपी कॉर्पोरेट या शैक्षणिक उद्देश्य से कर रहे हैं, तो विशिष्ट (typical) सेटिंग को अपने सिस्टम एडमिन से जांच लें।
    • अगली विंडो में, सभी उपयोगकर्ता "नहीं, यह कंप्यूटर नेटवर्क नहीं हैं या यह नेटवर्क पर बिना डोमेन के हैं" को सलेक्ट कर सकते हैं। वही यदि आप कॉर्पोरेट सेटिंग पर हैं, तो अपने सिस्टम एडमिन से पूछ कर चुनाव के बारे में सलाह ले सकते हैं।
    • आप कार्यसमूह का नाम आमतौर पर पहले से से तय नाम पर ही रख सकते हैं।
  17. How.com.vn हिन्द: Step 17 इन्सटॉल प्रक्रिया के...
    इन्सटॉल प्रक्रिया के पूर्ण होने का इंतज़ार करें: यह केवल कुछ मिनट का समय लेगा, और इन्सटॉल पूर्ण होने पर कंप्यूटर पुनः शुरू होगा। जब कंप्यूटर रिबूट हो जायेगा, आप विंडोज एक्सपी डेस्कटॉप पर पहुँच जाएंगे। अब यहाँ आपके विंडोज एक्सपी की इन्सटॉल प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी हैं, लेकिन हालाँकि अभी कुछ चीजे करना बाकी हैं जिनके बाद आप इसे पूर्ण रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

पूर्ण करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपकी डिस्प्ले वरीयताओं को चुनें:
    जब विंडोज लोड हो जाये, आपको बताया जायेगा कि विंडोज आपके डिस्प्ले को स्वतः ही सेट कर देगा। OK पर क्लिक करके आप कॉन्फ़िगरेशन शुरू कर सकते हैं। आपकी स्क्रीन कुछ बार चमकेगी, और फिर आपके बॉक्स में लिखी चीजो के बारे में पूछा जायेगा कि आप उन्हें पढ़ सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आपके कनेक्शन वरीयताओं को सेट करें:
    यदि आपका कंप्यूटर इंटरनेट से जुड़ा हैं, अपने कनेक्शन के प्रकार के बारे में बताएं। नेक्स्ट (Next) पर क्लिक कर जारी रखें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आपके विंडोज की प्रति सक्रीय करें:
    अगर आप इंस्टरनेट से जुड़े हुए हैं, " अभी सक्रीय करें" को सलेक्ट करें। विंडोज सक्रियण (activation) सर्वर से जुड़ जायेगा और आपके विंडोज की प्रति स्वतः ही प्रमाणित कर दी जायेगी। यदि आपने उत्पाद कुँजी आप भी तक प्रविष्ठ नहीं की हैं, तो आपको उसे अभी प्रविष्ठ करना होगा।[२]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 यूसर्स बनाएँ:
    सक्रियण (activation) प्रक्रिया के बाद, एक दिखाई देगी जहाँ आप कंप्यूटर के लिए यूसर्स सलेक्ट कर सकते हैं। आपका नाम प्रविष्ठ करें, और अन्य लोगो का जो इस कंप्यूटर का इस्तेमाल करेंगे। नेक्स्ट (Next) पर क्लिक कर जारी रखें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 विंडोज का इस्तेमाल शुरू करें:
    अब आपके सामने पुर चयनित विंडोज एक्सपी डेस्कटॉप स्क्रीन होगी। बधाई हों! अब आपके पास कईं काम होंगे जो करने वाले हैं जब आपका विंडोज तैयार हैं और काम कर रहा हैं:
    • अपने कंप्यूटर के हार्डवेयर के लिए वांछित ड्राइवर इन्सटॉल करें।
    • अगर आप इंटरनेट से जुड़े रहते हैं तो एक एंटीवायरस इनस्टॉल कर लें।
    • अपने BIOS को बूट के लिए सीडी से हटाकर पुनः हार्डडिस्क पर कर दें।

सलाह

  • अपने BIOS में बूट प्राथमिकता को सेट करना ना भूलें। पुराने कंप्यूटरो में, BIOS फ्लॉपी, एचडीडी और सीडी रोम (ROM) पर सेट रहता हैं। आपको अपने बूट प्राथमिकता के क्रम में सीडी रोम (ROM) को फ्लॉपी, एचडीडी से पहले लगाना होगा।
  • यह सेटअप सामान्यतः 15-40 मिनट का समय लेता हैं जो कि आपके सिस्टम की गति पर निर्भर करता हैं। बेहतर होगा कि आप आस-पास ही रहें, क्योंकि प्रक्रिया के दौरान आपसे समय और नेटवर्क सेटिंग के बारे में पूछा जायेगा।
  • यदि आपको इन्सटॉल करते समय कोई भी कठिनाई आती हैं, विंडोज सेटअप त्रुटि के बारे में आपको तकनिकी जानकारी प्रदत्त करेगा, जो आपको कारणों और उनके निवारण करने में मदद कर सकेगा। ट्रबलशूटर के बारे में यहाँ देखें Microsoft's website यहाँ आपको सामान्य दिक्कतों को सुलझाने में मदद मिलेगी।

चेतावनी

  • सिस्टम मांग को पूरा ना करने वाले कंप्यूटर पर विंडोज इनस्टॉल करने की कोशिश नहीं करें।
  • कुछ यूजर विंडोज एक्सपी सर्विस पैक 2 या उस से कम की डिस्क के साथ इन्सटॉल करते हैं तो उन्हें इन आधुनिक कंप्यूटरो में इन्सटॉल के शुरुआती चरणों में दिक्कतें होती हैं, जिनमें बार बार स्वतः रिबूट होना, नीली स्क्रीन एरर (BSOD) इत्यादि हैं। ऐसा उनके SATA हार्ड ड्राइव के ड्राइवर नहीं होने के कारण होता हैं। इसे दुरस्त करने के लिए, यूजर को ड्राइवर स्लिपस्ट्रीम (slip stream) कर इन्सटॉल सीडी को कॉपी करना होगा, या अपेक्षित ड्राइवर को फ्लॉपी डिस्क में लगाकर और फिर उन्हें स्वयं इन्सटॉल सूची में जोड़ दें।
  • आप विंडोज को एक ही विभाग में एक से ज्यादा बार भी इनस्टॉल कर सकते हैं, लेकिन यह बाद में सिस्टम को अस्थिर कर सकता हैं। पार्टीशन मैजिक8 (Partition Magic 8) जैसे सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर, आप हार्ड ड्राइव को सुरक्षित रूप से अलग अलग बाँट कर सुरक्षित रूप से इन्सटॉल सकते हैं।
  • विंडोज इनस्टॉल करने के 30 दिनों के अंदर उसे सक्रीय करना सुनिश्चित करें, अन्यथा सिस्टम आपको लॉग इन करने की अनुमति नहीं देगा जब तक सक्रियण प्रक्रिया पूर्ण नही कर दी जाती।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Matt Ham
सहयोगी लेखक द्वारा:
कंप्यूटर रिपेयर स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Matt Ham. मैट हेम एक कंप्यूटर रिपेयर स्पेशलिस्ट हैं और ये कंप्यूटर रिपेयर डॉक्टर के प्रेसिडेंट और CEO भी हैं | एक दशक के अनुभव के साथ ही मैट Mac, PC, iPhone, iPad और स्मार्टफ़ोन रिपेयर और अपग्रेड करने में भी विशेषज्ञ हैं | मैट ने नार्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में BS की डिग्री और कोलंबिया यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में MS की डिग्री हासिल की ही | मैट ने कंप्यूटर रिपेयर डॉक्टर को सात अलग-अलग लोकेशन तक फैलाया है | ये रिपेयर लाइफ के भी सह-मालिक हैं जो एक फुल-स्केल मार्केटिंग एजेंसी है जिसमे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से सेल फ़ोन और कंप्यूटर रिपेयर शॉप्स और देवीचे सर्विसेज दी जाती हैं | यह आर्टिकल ५,२१५ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,२१५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?