कैसे विंडोज़ कमांड प्रॉम्प्ट की मदद से फाइल और फोल्डर बनाएं या डिलीट करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

इस विकीहाउ आर्टिकल में आप सीखेंगे कि किस तरह विंडोज़ कमांड प्रॉम्प्ट (Windows Command Prompt) की मदद से फाइल और फोल्डर को बनाया या डिलीट किया जा सकता है। आपके द्वारा कमांड प्रॉम्प्ट में बनाई गई फाइल को विंडोज़ एप्स, जैसे फाइल मैनेजर (File Manager) या टेक्स्ट एडिटर (Text Editor) की मदद से आप मैनेज या मॉडिफाई कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

कमांड प्रॉम्प्ट (Command Prompt) की मदद से फोल्डर बनाएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सबसे पहले कमांड प्रॉम्प्ट खोलें:
    कमांड प्रॉम्प्ट को जल्दी से खोलने के, नीचे दो तरीके बताए गए हैं:
    • स्टार्ट मैन्यू (Start menu) पर राइट क्लिक करें और Command Prompt को सिलेक्ट करें।
    • आपको सर्च बार (Search Bar) खोलने के लिए Win+S दबाना होगा और फिर सर्च बार में cmd टाइप करना होगा, उसके बाद आपको सर्च रिजल्ट में से Command Prompt को सिलेक्ट करना होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आपके अनुसार फोल्डर का चयन करें:
    कमांड प्रॉम्प्ट ऑटोमेटिक इस C:\Users\YourName एड्रेस पर खुलता है, इसमें YourName की जगह पर आपका UserName होता है। अगर आप इस एड्रेस पर नया फोल्डर नहीं बनाना चाहते, तो cd path_to_folder टाइप करें और Enter दबाएं और path_to_folder की जगह पर फोल्डर की लोकेशन डालें।
    • उदाहरण के तौर पर, अगर आप डेक्सटॉप (Desktop) पर फोल्डर बनाना चाहते हैं, तो आपको cd desktop टाइप करना होगा और फिर Enter दबाना होगा।
    • अगर वह फोल्डर आपकी यूजर डायरेक्टरी यानी इस एड्रेस C:\Users\YourName पर नहीं है, तो फिर आपको फोल्डर का पूरा एड्रेस कुछ इस तरह से C:\Users\SomeoneElse\Desktop\Files वहां पर टाइप करना होगा, यहां SomeoneElse की जगह पर दूसरे यूजर का नाम आएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फोल्डर का नाम मांगे जाने पर mkdir NameOfFolder टाइप करें:
    आपको NameOfFolder की जगह पर नये फोल्डर का नाम लिखना होगा।
    • उदाहरण के तौर पर अगर आप "Homework" के नाम से कोई फोल्डर बनाना चाहते हैं, तो आपको mkdir Homework टाइप करना होगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 फिर ↵ Enter दबाएं:
    ऐसा करने से कंप्यूटर को आपके अनुसार दिए गए नाम का फोल्डर बनाने की कमांड मिल जाएगी।
विधि 2
विधि 2 का 4:

कमांड प्रॉम्प्ट की मदद से फोल्डर डिलीट करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सबसे पहले कमांड प्रॉम्प्ट खोलें:
    कमांड प्रॉम्प्ट को जल्दी से खोलने के, नीचे दो तरीके बताए गए हैं:
    • स्टार्ट मेन्यू (Start menu) पर राइट क्लिक करें और Command Prompt को सिलेक्ट करें।
    • आपको सर्च बार (Search Bar) खोलने के लिए Win+S दबाना होगा और फिर सर्च बार में cmd टाइप करना होगा, उसके बाद आपको सर्च रिजल्ट में से Command Prompt को सिलेक्ट करना होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उस फोल्डर में...
    उस फोल्डर में जाएं, जिसके अंदर डिलीट करने वाला फोल्डर मौजूद है: आमतौर पर कमांड प्रॉम्प्ट डिफॉल्ट (default) लोकेशन यानी इस C:\Users\YourName एड्रेस पर ही खुलता है, जहां पर "YourName" की जगह पर आपका UserName लिखा होता है। आप जिस फोल्डर को डिलीट करना चाहते हैं, अगर वह फोल्डर कहीं और मौजूद है, तो cd path_to_folder टाइप करें और फिर Enter दबाएं। path_to_folder की जगह पर आपको फोल्डर की लोकेशन डालनी होगी।
    • उदाहरण के तौर पर, अगर आप डेस्कटॉप (Desktop) पर से कोई फोल्डर डिलीट करना चाहते हैं, तो cd desktop टाइप करें।
    • अगर वह फोल्डर आपकी यूज़र डायरेक्टरी यानी इस C:\Users\YourName लोकेशन पर मौजूद नहीं है, तो आपको उस फोल्डर की पूरी लोकेशन कुछ इस तरह C:\Users\SomeoneElse\Desktop\Files टाइप करनी होगी। यहां SomeoneElse की जगह पर दूसरे यूजर का नाम आएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अब rmdir /s FolderName टाइप करें:
    FolderName की जगह पर आपको उस फोल्डर का नाम लिखना होगा, जिसको आप डिलीट करना चाहते हैं।[१]
    • उदाहरण के तौर पर, अगर आप "Homework" फोल्डर को डिलीट करना चाहते हैं, तो आपको यहां पर rmdir /s Homework टाइप करना होगा।
    • अगर उस फोल्डर के नाम के बीच में स्पेस मौजूद है, जैसे "Homework assignments" तो फोल्डर के नाम के आस-पास rmdir /s "Homework assignments" उद्धरण चिन्ह लगाएं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अब कंप्यूटर को कमांड देने के लिए ↵ Enter दबाएं।
    • अगर आप ऐसे फोल्डर को डिलीट करने की कोशिश करेंगे जिसके अंदर छिपी हुई फाइल या फोल्डर मौजूद है, तो आपको "The directory is not empty." लिखी हुई एरर (error) नजर आएगी। ऐसी सूरत में आपको फोल्डर के अंदर मौजूद फाइल्स की "hidden" और "system" अधीनता को हटाना होगा। आप यह नीचे बताए हुए तरीके से कर सकते हैं:[२]
      • आप जिस फोल्डर को डिलीट करना चाहते हैं, उसमें कोई बदलाव के लिए, इस cd कमांड का इस्तेमाल करें।
      • फोल्डर में मौजूद सारी फाइल्स और उनके एट्रीब्यूट्स (attributes) देखने के लिए, इस dir /a कमांड का इस्तेमाल करें।
      • अगर आप अब भी इस फोल्डर में मौजूद सारी फाइल्स को डिलीट करना चाहते हैं, तो इस attrib -hs * कमांड का इस्तेमाल करें। इसके इस्तेमाल से डिलीट ना होने वाली फाइल्स की स्पेशल परमीशन्स (special permissions) हट जाएंगी।
      • पिछले फोल्डर में वापस जाने के लिए cd .. टाइप करें और Enter दबाएं।
      • अब फोल्डर को डिलीट करने के लिए इस rmdir /s कमांड का दोबारा प्रयोग करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अब पुष्टि करने के लिए y दबाएं:
    ऐसा करने से यह फोल्डर आपके कंप्यूटर में से स्थायी रूप से डिलीट हो जाएगा।
विधि 3
विधि 3 का 4:

कमांड प्रॉम्प्ट की मदद से फाइल बनाएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सबसे पहले कमांड प्रॉम्प्ट खोलें:
    कमांड प्रॉम्प्ट को जल्दी से खोलने के, नीचे दो तरीके बताए गए हैं:
    • स्टार्ट मेन्यू (Start menu) पर राइट क्लिक करें और Command Prompt को सिलेक्ट करें।
    • आपको सर्च बार (Search Bar) खोलने के लिए Win+S दबाना होगा और फिर सर्च बार में cmd टाइप करना होगा, उसके बाद आपको सर्च रिजल्ट में से Command Prompt को सिलेक्ट करना होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उस फोल्डर में...
    उस फोल्डर में जाएं, जिसके अंदर आप फाइल बनाना चाहते हैं: आमतौर पर कमांड प्रॉम्पट डिफॉल्ट (default) लोकेशन यानी इस C:\Users\YourName एड्रेस पर ही खुलता है, जहां पर "YourName" की जगह पर आपका UserName लिखा होता है। आप जिस फोल्डर में फाइल बनाना चाहते हैं, अगर वह फोल्डर कहीं और मौजूद है, तो cd path_to_folder टाइप करें और फिर Enter दबाएं। path_to_folder की जगह पर आपको फोल्डर की लोकेशन डालनी होगी।
    • उदाहरण के तौर पर, अगर आप डेक्सटॉप (Desktop) पर कोई फाइल बनाना चाहते हैं, तो cd desktop टाइप करें और Enter दबाएं।
    • अगर वह फोल्डर आपकी यूज़र डायरेक्टरी यानी इस C:\Users\YourName लोकेशन पर मौजूद ना हो, तो आपको उस फोल्डर की पूरी लोकेशन कुछ इस तरह C:\Users\SomeoneElse\Desktop\Files टाइप करनी होगी। यहां SomeoneElse की जगह पर दूसरे यूजर का नाम आएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 किसी भी तरह की एक खाली फाइल बनाएं:
    अगर आप खाली फाइल नहीं बनाना चाहते, तो इस स्टेप को छोड़कर अगले स्टेप पर जाएं। खाली फाइल बनाने के लिए नीचे पढ़ें:
    • सबसे पहले type nul > filename.txt टाइप करें।
    • आपको filename.txt की जगह पर आपके अनुकूल नाम और फाइल का एक्सटेंशन डालना होगा। आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले फाइल एक्सटेंशन यह हैं: ".docx" (Word document), ".png" (फोटो के लिए), ".xlsx" (Excel document), और ".rtf" (rich text document) आदि।
    • अब Enter दबाएं।
  4. 4
    कुछ लिखी हुई टेक्स्ट फाइल बनाएं: अगर आप इस तरह की फाइल नहीं बनाना चाहते, तो इस स्टेप को छोड़ दें। नीचे दिए हुए स्टेप्स की मदद से एक प्लेन टेक्स्ट फाइल बनाएं:
    • सबसे पहले copy con testfile.txt टाइप करें, आपको testfile की जगह पर फाइल का नाम डालना होगा।
    • फिर Enter दबाएं।
    • आपके अनुसार फाइल में टेक्स्ट टाइप करें। यह कंप्यूटर का प्राइमरी टेक्स्ट एडिटर है, जहां पर आप नोट्स और कोड लिख सकते हैं। टाइप करते समय अगर आप दूसरी लाइन पर जाना चाहते हैं, तो Enter दबाएं।
    • जब आप फाइल में सारा काम कर चुकें, तो Ctrl+Z दबाएं। ऐसा करने से आपके द्वारा फाइल में किए गए सारे बदलाव सेव हो जाएंगे।
    • यह echo enter your text here > filename.txt कमांड इस प्रक्रिया को करने का दूसरा तरीका है।
  5. 5
    किसी निर्धारित साइज की फाइल बनाएं: अगर आप निर्धारित साइज की फाइल नहीं बनाना चाहते, तो इस स्टेप को छोड़ दें। किसी निर्धारित बाइट साइज की ब्लेंक फाइल बनाने के लिए नीचे बताए हुए कमांड का इस्तेमाल करें:
    • fsutil file createnew filename.txt 1000.
    • यहां पर आपको filename की जगह पर आपके अनुसार फाइल का नाम देना होगा और 1000 की जगह पर आपको फाइल के बाइट्स की संख्या डालनी होगी।
विधि 4
विधि 4 का 4:

कमांड प्रॉम्प्ट की मदद से फाइल डिलीट करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सबसे पहले कमांड प्रॉम्प्ट खोलें:
    कमांड प्रॉम्प्ट को जल्दी से खोलने के, नीचे दो तरीके बताए गए हैं:
    • स्टार्ट मैन्यू (Start menu) पर राइट क्लिक करें और Command Prompt को सिलेक्ट करें।
    • आपको सर्च बार खोलने के लिए Win+S दबाना होगा और फिर सर्च बार में cmd टाइप करना होगा, उसके बाद आपको सर्च रिजल्ट में से Command Prompt को सिलेक्ट करना होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उस फोल्डर में...
    उस फोल्डर में जाएं, जिसकी आप फाइल डिलीट करना चाहते हैं: आमतौर पर कमांड प्रॉम्प्ट डिफॉल्ट (default) लोकेशन यानी इस C:\Users\YourName एड्रेस पर ही खुलता है, जहां पर "YourName" की जगह पर आपका UserName लिखा होता है। आप जिस फोल्डर की फाइल डिलीट करना चाहते हैं, अगर वह फोल्डर कहीं और मौजूद है, तो cd path_to_folder टाइप करें और फिर Enter दबाएं। path_to_folder की जगह पर आपको फोल्डर की लोकेशन डालनी होगी।
    • उदाहरण के तौर पर अगर आप डेक्सटॉप (Desktop) पर मौजूद फाइल को डिलीट करना चाहते हैं, तो cd desktop टाइप करें और Enter दबाएं।
    • अगर वह फोल्डर आपकी यूज़र डायरेक्टरी यानी इस C:\Users\YourName लोकेशन पर मौजूद ना हो, तो आपको उस फोल्डर की पूरी लोकेशन कुछ इस तरह C:\Users\SomeoneElse\Desktop\Files टाइप करनी होगी। यहां SomeoneElse की जगह पर दूसरे यूजर का नाम आएगा।
  3. 3
    अब dir टाइप करें और Enter दबाएं: ऐसा करने से इस फोल्डर में मौजूद सारी फाइल्स की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी। इस तरह आप उस फाइल को देख सकते हैं जिसको आप डिलीट करना चाहते हैं।
    • कमांड प्रॉम्प्ट की मदद से फाइल डिलीट करने पर फाइल Recycle Bin में जाने की बजाय, स्थायी रूप से डिलीट हो जाती है। इसलिए कमांड प्रॉम्प्ट से फाइल डिलीट करते समय सावधानी बरतें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अब del filename टाइप करें और ↵ Enter दबाएं:
    यहां पर आपको filename की जगह पर फाइल का नाम और उसका एक्सटेंशन डालना होगा। जैसे *.txt, *.jpg आदि। ऐसा करने से आपके कंप्यूटर में से फाइल डिलीट हो जाएगी।
    • उदाहरण के तौर पर, अगर आप "hello" नामक कोई टेक्स्ट फाइल डिलीट करना चाहते हैं, तो कमांड प्रॉम्प्ट में del hello.txt टाइप करें।
    • अगर फाइल के नाम के बीच में स्पेस मौजूद है, जैसे "hi there" तो आपको फाइल का नाम कुछ इस तरह del "hi there" उद्धरण चिन्ह के बीच में लिखना होगा।
    • अगर फाइल डिलीट करते समय "the file cannot be deleted" लिखी हुई एरर (error) आ जाए, तो इस del /f filename instead कमांड का इस्तेमाल करें। इस कमांड की मदद से आप read-only फाइल्स को भी डिलीट कर सकते हैं।

चेतावनी

  • कमांड प्रॉम्प्ट की मदद से फाइल डिलीट करने पर फाइल Recycle Bin में जाने की बजाय, स्थायी रूप से डिलीट हो जाती है। इसलिए कमांड प्रॉम्प्ट से फाइल डिलीट करते समय सावधानी बरतें।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ६,३३५ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,३३५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?