आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि अपने विंडोज़ कंप्यूटर पर एक वायरलेस कीबोर्ड को कैसे कनेक्ट करना है। आमतौर पर वायरलेस कीबोर्ड या तो एक रिसीवर या एक ब्लूटूथ कनेक्शन के द्वारा कनेक्ट किए जाते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक वायरलेस रिसीवर को कनेक्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कीबोर्ड के रिसीवर को प्लग करें:
    रिसीवर आपके कंप्यूटर के एक USB पोर्ट में फिट होना चाहिए, जो पतले, रेक्टंगुलर स्लॉट्स, लैपटॉप के बगल में और डेस्कटॉप के CPU के फ्रंट पर पाए जाते हैं।
    • आपके कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार, आपको एक पॉप-अप विंडो पर क्लिक करने को कहा जा सकता है जो कन्फ़र्म करता है कि आप रिसीवर को USB पोर्ट यूज करने की अनुमति देंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने कीबोर्ड को टर्न ऑन करें:
    ऐसा करने के लिए, आपको पहले On/Off स्विच पता लगाना चाहिए। कीबोर्ड के अनुसार स्विच की लोकेशन अलग-अलग हो सकती है, इसलिए कीबोर्ड की बॉटम, पीछे और बग़ल में देखें।
    • अगर आपका कीबोर्ड बैटरीज यूज करता है, आगे बढ़ने से पहले आपको सुनिश्चित करना चाहिए कि इसमें नई बैटरीज का सेट पड़ा हुआ है।
    • कई ब्लूटूथ कीबोर्ड्स AAs या AAA की जगह बिल्ट-इन रिचार्जेबल बैटरीज यूज करते हैं, इसलिए अगर आपका कीबोर्ड चार्जर के साथ आता है, तो इसे टर्न ऑन करने से पहले थोड़ी देर के लिए चार्ज करें।
  3. Step 3 अपने कीबोर्ड के "Connect" बटन को दबाएँ:
    वैसे तो बटन की लोकेशन कीबोर्ड के अनुसार अलग-अलग होगी, लेकिन आपको "Connect" बटन कीबोर्ड पर कहीं साइड में या टॉप पर मिलेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 वर्ड या नोटपैड...
    वर्ड या नोटपैड को ओपन करें और टाइपिंग ट्राई करें: अगर आपकी टाइपिंग स्क्रीन पर दिखती है, तो आपका कीबोर्ड सफलतापूर्वक कनेक्ट हो गया है।
    • अगर टाइपिंग काम नहीं करती है, तो अपने कीबोर्ड टर्न को ऑफ और फिर से टर्न ऑन करने की कोशिश करें।
    • आपके कीबोर्ड में एक लाइट हो सकती है जो आपके द्वारा "Connect" बटन दबाने पर ब्लिंक करना शुरू कर देती है। आमतौर पर कीबोर्ड के कनेक्ट हो जाने पर लाइट स्थिर हो जाएगी।
विधि 2
विधि 2 का 3:

विंडोज 10 पर एक ब्लूटूथ कीबोर्ड कनेक्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्टार्ट मेनू को ओपन करें:
    ऐसा करने के लिए, या तो स्क्रीन के निचले-बाएँ कोने में विंडोज आइकन को क्लिक करें, या अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड पर Win बटन दबाएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ⚙️
    पर क्लिक करें: यह बटन स्टार्ट विंडो के निचले-बाएँ कोने के पास है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Devices
    पर क्लिक करें: यह पेज के बीच में है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Bluetooth & other devices
    पर क्लिक करें: यह टैब पेज के बाएँ तरफ है।
  5. Step 5 "Bluetooth" हैडिंग के के नीचे स्विच पर क्लिक करें:
    ऐसा करने पर आपके कंप्यूटर का ब्लूटूथ फीचर टर्न ऑन हो जाएगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने कीबोर्ड को टर्न ऑन करें:
    ऐसा करने के लिए, आपको पहले On/Off स्विच पता लगाना चाहिए। कीबोर्ड के अनुसार स्विच की लोकेशन अलग-अलग हो सकती है, इसलिए कीबोर्ड की बॉटम, पीछे और बगल में देखें।
    • अगर आपका कीबोर्ड बैटरीज यूज करता है, आगे बढ़ने से पहले आपको सुनिश्चित करना चाहिए कि इसमें नई बैटरीज का सेट पड़ा हुआ है।
    • कई ब्लूटूथ कीबोर्ड्स AAs या AAA की जगह बिल्ट-इन रिचार्जेबल बैटरीज यूज करते हैं, इसलिए अगर आपका कीबोर्ड चार्जर के साथ आता है, तो इसे टर्न ऑन करने से पहले थोड़ी देर के लिए चार्ज करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपने कीबोर्ड का नाम देखें:
    कुछ सेकेंड के बाद, यह पेज पर "Mouse, keyboard, & pen" हैडिंग के नीचे दिखना चाहिए।
    • आपके कीबोर्ड में एक पेयरिंग बटन हो सकता है कीबोर्ड के ब्लूटूथ मेनू में दिखने से पहले आपको पेयरिंग बटन दबाना पड़ सकता है।
    • अगर कीबोर्ड इस पेज पर नहीं दिखता है, तो अपने कंप्यूटर के ब्लूटूथ को टर्न ऑफ और फिर से टर्न ऑन करें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 कीबोर्ड के नाम...
    कीबोर्ड के नाम पर क्लिक करें, फिर Pair पर क्लिक करें: आप कीबोर्ड के नाम के नीचे Pair देखेंगे। यह आपके कीबोर्ड को अपने कंप्यूटर के पेयर किए गए आइटम्स की लिस्ट में ऐड कर देगा; आपको इसे एक रेगुलर कीबोर्ड की तरह यूज कर पाना चाहिए।
विधि 3
विधि 3 का 3:

विंडोज 7 पर एक ब्लूटूथ कीबोर्ड कनेक्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्टार्ट मेनू को ओपन करें:
    ऐसा करने के लिए, या तो स्क्रीन के निचले-बाएँ कोने में विंडोज आइकन को क्लिक करें, या अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड पर Win बटन दबाएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Devices and Printers
    पर क्लिक करें: यह बटन स्टार्ट विंडो के दाएँ तरफ Control Panel ऑप्शन के ठीक नीचे होना चाहिए।
    • अगर आपको यह ऑप्शन नही दिखता है, तो स्टार्ट विंडो के बॉटम पर "Search" फील्ड में devices and printers टाइप करें, फिर Devices and Printers पर क्लिक करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Add a device
    पर क्लिक करें: यह लिंक Devices and Printers विंडो के ऊपरी-बाएँ तरफ है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने कीबोर्ड को टर्न ऑन करें:
    ऐसा करने के लिए, आपको पहले On/Off स्विच पता लगाना चाहिए। कीबोर्ड के अनुसार स्विच की लोकेशन अलग-अलग हो सकती है, इसलिए कीबोर्ड की बॉटम, पीछे और बगल में देखें।
    • अगर आपका कीबोर्ड बैटरीज यूज करता है, आगे बढ़ने से पहले आपको सुनिश्चित करना चाहिए कि इसमें नई बैटरीज का सेट पड़ा हुआ है।
    • कई ब्लूटूथ कीबोर्ड्स AAs या AAA की जगह बिल्ट-इन रिचार्जेबल बैटरीज यूज करते हैं, इसलिए अगर आपका कीबोर्ड चार्जर के साथ आता है, तो इसे टर्न ऑन करने से पहले थोड़ी देर के लिए चार्ज करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने कीबोर्ड का नाम देखें:
    कुछ सेकेंड के बाद, यह "Bluetooth" हेडिंग के नीचे दिखना चाहिए।
    • आपके कीबोर्ड में एक पेयरिंग बटन हो सकता है कीबोर्ड के ब्लूटूथ मेनू में दिखने से पहले आपको पेयरिंग बटन दबाना पड़ सकता है।
    • अगर आपको अपने कीबोर्ड का नाम नहीं दिखता है, तो हो सकता है कि आपका विंडोज 7 कंप्यूटर ब्लूटूथ सपोर्ट न करता हो। एक ब्लूटूथ एडेप्टर खरीदकर आप इसे ठीक कर सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Next
    पर क्लिक करें: यह विंडो के निचले-दाएँ कोने में है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपने कीबोर्ड के...
    अपने कीबोर्ड के कनेक्शन के पूरा होने का इंतजार करें: इस प्रोसेस में कुछ मिनट लग सकती हैं. एक बार कम्पलीट होने पर आपको अपने ब्लूटूथ कीबोर्ड को नॉर्मल कीबोर्ड की तरह यूज कर पाना चाहिए।

सलाह

  • आप एक वायरलेस और वायर वाला कीबोर्ड एक साथ यूज कर सकते हैं।
  • ब्लूटूथ वायरलेस कीबोर्ड टैबलेट पर भी यूज किए जा सकते हैं।

चेतावनी

  • कुछ विंडोज 7 कंप्यूटर्स इंस्टॉल की हुई ब्लूटूथ चिप के साथ नहीं आते है। अगर आपके कंप्यूटर के साथ ऐसा है, तो आपको एक ब्लूटूथ कीबोर्ड कनेक्ट कर पाने से पहले एक ब्लूटूथ रिसीवर खरीदना पड़ेगा और इसे अपने कंप्यूटर से अटैच करना पड़ेगा।


संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: फंक्शन की (Function Key) डिसेबल करेंफंक्शन की (Function Key) डिसेबल करें
How.com.vn हिन्द: एक माइक्रोफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करेंएक माइक्रोफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करें
How.com.vn हिन्द: LCD मॉनिटर्स को रिपेयर करेंLCD मॉनिटर्स को रिपेयर करें
How.com.vn हिन्द: कीबोर्ड के फँसे हुए बटन को ठीक करेंकीबोर्ड के फँसे हुए बटन को ठीक करें
How.com.vn हिन्द: एक पेनड्राइव को फॉर्मेट करें यदि विंडोज इसे नहीं कर पाती हैएक पेनड्राइव को फॉर्मेट करें यदि विंडोज इसे नहीं कर पाती है
How.com.vn हिन्द: अपनी स्क्रीन का रिजोल्यूशन चेक करें (Check Your Screen Resolution)अपनी स्क्रीन का रिजोल्यूशन चेक करें (Check Your Screen Resolution)
How.com.vn हिन्द: स्टिकी कीबोर्ड के बटन को ठीक करें (Fix Sticky Keyboard Keys)स्टिकी कीबोर्ड के बटन को ठीक करें (Fix Sticky Keyboard Keys)
How.com.vn हिन्द: पॉवर सप्लाई इंस्टॉल करें (Install a power supply)पॉवर सप्लाई इंस्टॉल करें (Install a power supply)
How.com.vn हिन्द: एक सीडी प्लेयर को क्लीन करेंएक सीडी प्लेयर को क्लीन करें
How.com.vn हिन्द: स्क्रीन पर क्लिक करने के लिए माउस के बदले कीबोर्ड का इस्तेमाल करें (Use a Keyboard to Click Instead of a Mouse)स्क्रीन पर क्लिक करने के लिए माउस के बदले कीबोर्ड का इस्तेमाल करें (Use a Keyboard to Click Instead of a Mouse)
How.com.vn हिन्द: ब्लूटूथ डोंगल यूज करेंब्लूटूथ डोंगल यूज करें
How.com.vn हिन्द: एक FAT32 को फ़ॉर्मैट करेंएक FAT32 को फ़ॉर्मैट करें
How.com.vn हिन्द: कम्प्यूटर को एक सीडी (CD) से बूट करेंकम्प्यूटर को एक सीडी (CD) से बूट करें
How.com.vn हिन्द: कोई कीबोर्ड की को फिर से अटैच करेंकोई कीबोर्ड की को फिर से अटैच करें

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ४,९२४ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,९२४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?