आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

जैसे ही आप अपनी क्वॉर्टर्ली रिपोर्ट के आख़िरी शब्दों को टाइप कर रहे हैं, वैसे ही आपकी कीबोर्ड का एक बटन चिपकना शुरू कर देता है। अच्छी बात यह है कि, आपके पास अपने कीबोर्ड को साफ करने के लिए कुछ सरल ऑप्शंस उपलब्ध हैं। कीबोर्ड में गंदगी और मलबे के कारण बटन चिपक सकते हैं, लेकिन यह ड्रिंक के गिरने या दूसरी चिपचिपी चीज़ों के कारण भी हो सकता है। नीचे दिए गए समाधान इन दोनों प्रॉब्लम्स को ठीक करते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 5:

कीबोर्ड को झाड़ना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कीबोर्ड को अनप्लग करें:
    अगर आपके पास एक लैपटॉप है, तो इसे टर्न ऑफ करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कीबोर्ड को पलट कर उल्टा करें:
    आप इसे थोड़ा तिरछा पकड़ सकते हैं, जिससे कि कीबोर्ड का कुछ हिस्सा फर्श की तरफ हो जाए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कीबोर्ड को आराम से हिलाएँ:
    धूल को फर्श पर या टेबल पर झड़ जाने दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 किसी भी एक्स्ट्रा कचरे को ब्रश करके हटाएँ:
    अगर कीबोर्ड पर कोई कचरा है, तो इसे ब्रश करके हटा दें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बटन को दोबारा चेक करें:
    देखें कि क्या वे काम कर रहे हैं।
विधि 2
विधि 2 का 5:

कीबोर्ड को ब्लो करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कंप्रेस्ड एयर की एक कैन खरीदें:
    आप इसे इलेक्ट्रॉनिक्स बेचने वाली किसी भी जगह से ले सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कंप्यूटर को टर्न ऑफ करें:
    अगर आपके पास डेस्कटॉप है, तो कीबोर्ड को कंप्यूटर से अनप्लग करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बटन के आसपास...
    बटन के आसपास और नीचे ब्लो करने के लिए एयर का यूज करें: कैन को तिरछा ना करें, क्योंकि इससे लिक्विड बाहर आ सकता है।[१]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 किसी भी कचरे को ब्रश करके दूर हटा दें:
    अगर धूल या खाना बाहर निकल गया है, तो ब्रश करके कीबोर्ड से हटा दें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बटन को फिर से ट्राई करें:
    देखें कि क्या बटन ठीक हुए हैं।
विधि 3
विधि 3 का 5:

चिपकने वाले बटन को क्लीन करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 किसी भी चीज के गिरने के बाद इसे तुरंत वाइप करें:
    अगर आप अपने कीबोर्ड पर कोई ड्रिंक गिरा देते हैं, तो इसे अनप्लग करें और इसे वाइप करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ड्रिंक सूख गया...
    ड्रिंक सूख गया है तो बटन को एल्कोहल से क्लीन करें: पहले सुनिश्चित करें कि कीबोर्ड अनप्लग किया हुआ है, या आपका लैपटॉप पॉवर ऑफ है। अगर ड्रिंक ज्यादातर बटन के ऊपर गिरा हुआ है, तो एक कॉटन स्वाब और रबिंग अल्कोहल यूज़ करके बटन को क्लीन करें।[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बटन के टॉप पर रगड़ें:
    सुनिश्चित करें कि उनमें चिपचिपाहट नहीं है।[३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 किनारों के आसपास...
    किनारों के आसपास साफ करने के लिए कॉटन स्वाब को यूज करें: चिपकने वाले किनारों के आसपास घुमाने से बटन ठीक हो जानी चाहिए, क्योंकि इससे बटन का निचला हिस्सा कीबोर्ड से छूट जाता है।[४]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 चेक करके देखें कि क्या आपके बटन ठीक हुए हैं:
    एक बार अल्कोहल के सूख जाने पर, चेक करके देखें कि क्या वह अब बेहतर हुए हैं।
विधि 4
विधि 4 का 5:

कीपैड को क्लीन करने के लिए बटन को रिमूव करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 चिपकने वाली बटन को हल्के से खींचकर ऊपर निकालें:
    बटन के नीचे जाने के लिए एक स्क्रुड्राइवर या कोई फ्लैट चीज यूज़ करें और एक किनारे से हल्का सा ऊपर खींचें। आप अपने नाखून भी यूज कर सकते हैं।
    • अगर आप एक लैपटॉप (चाहे पीसी या मैक) पर काम कर रहे हैं, तो बटन एक प्लास्टिक क्लिप के द्वारा लगे होते हैं, जोकि एक स्प्रिंग का काम भी करती है। हर तरह के कीबोर्ड पर बटन थोड़ा अलग तरीके से लगे हुए रहते हैं, इसलिए उन्हें हटाने का तरीक़ा भी अलग-अलग रहेगा।[५] अगर आपको पता नहीं है कि आपके लैपटॉप के बटन कैसे बाहर आते हैं, तो अपने मैनुअल को चेक करें।[६]
    • मैकेनिकल कीबोर्ड के बटन को खींचकर ठीक नहीं करना चाहिए। ज्यादातर कीबोर्ड में एक बटन पुलर होता है जो प्रत्येक बटन को कीबोर्ड से रिमूव कर देगा।
    • एक बार में सारे बटन रिमूव ना करें, क्योंकि आपको उनकी जगह को याद रखने में दिक्कत हो सकती है। एक बार एक-दो बटन से ज़्यादा न करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बटन के नीचे...
    बटन के नीचे और स्लॉट को सावधानी से वाइप करें जहाँ से इसे रिमूव किया है: बटन या उसके नीचे के हिंज को जाम करने वाले किसी भी रुकावट या कचरे को साफ करें। आप इसके लिए ट्वीज़र या टूथपिक यूज़ कर सकते हैं।[७]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बटन की चिपकने...
    बटन की चिपकने वाली जगह को क्लीन करने के लिए रबिंग अल्कोहल में भीगी हुई एक कॉटन स्वाब यूज़ करें: परंतु इतना ज्यादा अल्कोहल यूज ना करें कि यह टपकने लगे।[८]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बटन और कीबोर्ड को पूरी तरह से सूख जाने दें:
    आप बटन के नीचे कोई भी लिक्विड यहां तक कि रबिंग अल्कोहल भी छोड़ना नहीं चाहते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बटन को उनकी असली जगह पर वापस इंसर्ट करें:
    बटन को हल्के से नीचे दबाएँ। इससे वे अपनी जगह पर लग जाने चाहिए।[९]
    • अगर एक लैपटॉप यूज कर रहे हैं, तो बटन को इसकी जगह पर वापस लगाने से पहले क्लिप को इसकी असली जगह पर इन्सर्ट करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने बटन को चेक करें:
    वह अब ठीक हो जाने चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है, तो आपको इसे किसी कंप्यूटर रिपेयर करने वाले के पास ले जाने की जरूरत पड़ सकती है।
विधि 5
विधि 5 का 5:

टूटे हुए बटन को रिप्लेस करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    ठीक से काम नहीं कर रहे बटन को बाहर निकालें: उदाहरण के लिए, अगर ‘A’ बटन काम नहीं कर रहा है, तो इसे बाहर निकालें।
  2. 2
    काम कर रहे एक बटन को निकालें और काम कर रहे बटन को प्रॉब्लम वाले बटन की जगह पर लगा दें: उदाहरण के लिए काम कर रहे 'S' बटन को 'A' बटन की पोजीशन पर लगा दें। अगर 'S' बटन A की जगह पर काम करता है, तो इसका मतलब है कि असली प्रॉब्लम A ए बटन में है न कि मेंब्रेन या मैकेनिकल स्विच में।
  3. 3
    प्रॉब्लम वाले बटन को काम कर रहे बटन के साथ कंपेयर करें और किसी खराबी को देखें: कुछ मामलों में एक रिज होती है जो स्लॉट में फिट होती है, अगर इस रिज के ऊपर एक उभार है, इसे एक चाकू या कैंची से ठीक किया जा सकता है, रिज को स्मूथ बनाने के लिए शार्प किनारे को रिज पर आगे पीछे चलाएँ और बटन को फिर से ट्राई करें।
  4. 4
    जरूरत पड़ने पर बटन को ऑनलाइन या मैन्युफैक्चर के द्वारा आर्डर करें: अगर यह संभव नहीं है, तो दूसरा ऑप्शन, उसी मॉडल (i.e. ऑक्शन साइट) का एक बहुत सस्ता, खराब कीबोर्ड ढूंढना है, जहां बटन अभी भी अच्छी कंडीशन में है। इस प्रकार से आप अपने काम करने वाले कीबोर्ड में यूज करने के लिए सस्ते खराब कीबोर्ड से बटन बचा सकते हैं।

चेतावनी

  • सुनिश्चित करें कि कीबोर्ड अनप्लग्ड किया हुआ है, ताकि आप इसे शॉर्ट नहीं करते हैं।
  • अगर कंप्यूटर नया है और वारंटी में है, तो बटन को रिमूव करने से पहले मैन्युफ़ैक्चरर से कॉंटैक्ट करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • कम्प्रेस्ड एयर
  • रबिंग अल्कोहल
  • कॉटन स्वाब
  • ट्वीज़र या एक टूथपिक
  • रेगुलर स्क्रूड्राइवर (छोटा)

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: वायरलेस कीबोर्ड को पीसी से कनेक्ट करेंवायरलेस कीबोर्ड को पीसी से कनेक्ट करें
How.com.vn हिन्द: फंक्शन की (Function Key) डिसेबल करेंफंक्शन की (Function Key) डिसेबल करें
How.com.vn हिन्द: एक माइक्रोफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करेंएक माइक्रोफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करें
How.com.vn हिन्द: LCD मॉनिटर्स को रिपेयर करेंLCD मॉनिटर्स को रिपेयर करें
How.com.vn हिन्द: अपनी स्क्रीन का रिजोल्यूशन चेक करें (Check Your Screen Resolution)अपनी स्क्रीन का रिजोल्यूशन चेक करें (Check Your Screen Resolution)
How.com.vn हिन्द: एक पेनड्राइव को फॉर्मेट करें यदि विंडोज इसे नहीं कर पाती हैएक पेनड्राइव को फॉर्मेट करें यदि विंडोज इसे नहीं कर पाती है
How.com.vn हिन्द: स्टिकी कीबोर्ड के बटन को ठीक करें (Fix Sticky Keyboard Keys)स्टिकी कीबोर्ड के बटन को ठीक करें (Fix Sticky Keyboard Keys)
How.com.vn हिन्द: पॉवर सप्लाई इंस्टॉल करें (Install a power supply)पॉवर सप्लाई इंस्टॉल करें (Install a power supply)
How.com.vn हिन्द: एक सीडी प्लेयर को क्लीन करेंएक सीडी प्लेयर को क्लीन करें
How.com.vn हिन्द: स्क्रीन पर क्लिक करने के लिए माउस के बदले कीबोर्ड का इस्तेमाल करें (Use a Keyboard to Click Instead of a Mouse)स्क्रीन पर क्लिक करने के लिए माउस के बदले कीबोर्ड का इस्तेमाल करें (Use a Keyboard to Click Instead of a Mouse)
How.com.vn हिन्द: ब्लूटूथ डोंगल यूज करेंब्लूटूथ डोंगल यूज करें
How.com.vn हिन्द: एक FAT32 को फ़ॉर्मैट करेंएक FAT32 को फ़ॉर्मैट करें
How.com.vn हिन्द: कम्प्यूटर को एक सीडी (CD) से बूट करेंकम्प्यूटर को एक सीडी (CD) से बूट करें
How.com.vn हिन्द: अपनी एसएसडी (SSD) की हेल्थ चेक करेंअपनी एसएसडी (SSD) की हेल्थ चेक करें

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Mobile Kangaroo
सहयोगी लेखक द्वारा:
एप्पल ऑथोरायिज्ड सर्विस प्रोवाइडर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Mobile Kangaroo. मोबाइल कंगारू, माउंटेन व्यू, कैलिफ़ोर्निया स्थित एप्पल ऑथोरायिज्ड सर्विस प्रोवाइडर और कंप्यूटर और फ़ोन रिपेयर शॉप है। मोबाइल कंगारू पिछले 16 वर्षों से 20 से भी अधिक जगहों पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कम्प्यूटर्स, फ़ोन और टेबलेट्स को रिपेयर कर रहे हैं। यह आर्टिकल २,६८६ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,६८६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?