कैसे लॉकेट की साइज के पिक्चर प्रिंट करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

हर लॉकेट अलग प्रकार का होता, हांलाकि लॉकेट पिक्चर का प्रिंट अगर आपको साइज पता है तो निकालना बहुत आसान है | सबसे नज़दीकी मिलीमीटर या इंच के फ्रैक्शन तक उसका नाप लेने की कोशिश करें | एक बार आपने उसका नाप ले लिया, अपने पिक्चर को सही अनुपात में रीसाइज करें | आप अपने निजी प्रिंटर से प्रिंट कर सकते हैं, ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं, या स्वयं स्टोर जा कर ये काम करवा सकते है | इनमें से किसी की सहायता से, आप आसानी से अपने गले में लटकाने के लिए एक उपयुक्त तस्वीर प्रिंट कर सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 3:

लॉकेट का नाप लेना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर हो सके...
    अगर हो सके तो, अपने लॉकेट की इमेज की जगह की साइज नापें: आपके लॉकेट में जहाँ इमेज लगेगी उस स्थान के आसपास एक फ्रेम होना चाहिए | आपको इस इमेज की जगह का नाप सही से पता करना होगा | अगर संभव हो तो, उसे रूलर से सबसे नज़दीकी मिलीमीटर या इंच के फ्रैक्शन तक नापें |
    • रूलर और टेप मेजर की मदद से लॉकेट की साइज पता करें |
    • नाप सही से पता होने से आपको इमेज को रीसाइज करने के लिए एक शुरुआती बिंदु मिल जायेगा |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अगर नापना मुश्किल...
    अगर नापना मुश्किल हो तो, अपनी इमेज की जगह के साइज का अनुमान करें:अगर आप लॉकेट की इमेज की जगह की साइज नहीं नाप सकते, तो आप उसका अनुमान लगा सकते हैं | एक आम अनुमान होगा लॉकेट की साइज से 1 मिलीमीटर (0.1 सेंटीमीटर) छोटा साइज |
    • छोटे के देखे थोड़ा बड़ा अनुमान लगाना बेहतर है, क्योंकि आप बाद में इमेज के कोनों को काट कर और छोटा कर सकते हैं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर लॉकेट गोल...
    अगर लॉकेट गोल है तो चौड़ाई के बजाय उसका डायामीटर का नाप करें: गोलाकार लॉकेट्स की साइज नापना मुश्किल हो सकता है क्योंकि उनके कोने सीधे नहीं होते हैं | सर्किल के आर पार हॉरिज़ॉन्टली नाप कर उसका डायामीटर नापें | आप इसे अपनी अनुमानित चौड़ाई मान सकते हैं | गोलाकार शेप की टॉप और बॉटम के हिसाब से आप उसकी लम्बाई का अंदाज़ा लगा सकते हैं |
    • अगर आपका नाप सटीक नहीं है तो कोई बात नहीं | आप उसके फ्रैक्शन के जितने नज़दीक तक अनुमान लगा सकते हैं, लगाएँ और छोटे के देखे एक बड़े अंक का अनुमान करें | इस तरह अगर ज़रुरत हुई तो, आप अपनी इमेज को साइज के मुताबिक काट सकते हैं |
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपना फोटो रीसाइज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी इमेज को...
    अपनी इमेज को वेबसाइट, कंप्यूटर प्रोग्राम, या स्मार्टफोन ऍप पर अपलोड करें: आप कोई भी मुफ्त फोटो रीसाइज करने की वेबसाइट जैसे resizemypicture.com या Web Resizer का प्रयोग कर सकते हैं | या, कंप्यूटर प्रोग्राम्स जैसे Paint, Microsoft Office, या Photoshop का इस्तेमाल करें | उस इमेज का चुनाव करें जिसे आप लॉकेट के लिए प्रयोग करना चाहते हैं |[१]
    • कुछ इमेज एडिटिंग ऐप्स हैं Photo Editor, Photo Resizer, या Image Size.
    • वेबसाइट जैसे Locketstudio.com आपका इमेज रीसाईज़िंग के सारे काम आपके लिए कर सकती है | अपनी इमेज अपलोड करें, लॉकेट की साइज और शेप चुनें और अपनी इमेज डाउनलोड कर लें |[२]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Image Settings की मदद से इमेज को रीसाइज करें:
    आप साइज को, लम्बाई और चौड़ाई, प्रतिशत या पिक्सेल्स के मुताबिक कम कर सकते हैं | अगर आप अपनी इमेज को लम्बाई और चौड़ाई के मुताबिक रीसाइज करना चाहते हैं, तो अपने लॉकेट का अनुमानित साइज डालें | आपकी इमेज डली हुई साइज के मुताबिक कम हो जाएगी |
    • अगर आपको इमेज को प्रतिशत से कम करना है, तो सबसे पहले इमेज की मौजूदा साइज के आधार पर, उस प्रतिशत का अनुमान लगाएँ जो आपको इमेज की साइज छोटा करने के लिए चाहिए | अगर ये गणना करना मुश्किल है, तो आप तुक्का भी लगा सकते हैं |
    • अगर आप इमेज को पिक्सल से रीसाइज कर रहे हैं, तो छोटा करने से पहले अपनी इमेज के पिक्सेल्स पता कर लें | जब आप अपने इमेज की सेटिंग्स में जायेंगे, वहां पर "Pixels" चुनें, और पिक्सल के नाप के मुताबिक अपने पिक्चर को छोटा कर लें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 प्रिंट आउट निकालने...
    प्रिंट आउट निकालने के लिए अपने रीसाइज्ड लॉकेट पिक्चर का फोटो सेव कर लें: एक बार आपको सही साइज मिल गयी, तो प्रिंट करने के लिए इमेज को सेव कर लें | इसे किसी पिक्चर फाइल, जैसे JPEG की तरह सेव करें |
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपनी लॉकेट साइज की इमेज को प्रिंट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने पिग्मेंट प्रिंटर...
    अपने पिग्मेंट प्रिंटर (pigment printer) की मदद से लॉकेट पिक्चर को घर से प्रिंट करें: एक बार अपने इमेज को रीसाइज कर दिया तो, “Print,” सेलेक्ट करें और इमेज को कलर या ब्लैक या वाइट में प्रिंट कर लें | मैट या ग्लॉसी पेपर पर प्रिंट करें |[३]
    • ये प्रिंट करने का सबसे उपयोगी तरीका है क्योंकि आप इमेज साइज को जाँचने के लिए कई सारे ड्राफ्ट प्रिंट कर सकते हैं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने रीसाइज्ड पिक्चर...
    अपने रीसाइज्ड पिक्चर को Printbucket या Canvaschamp जैसी वेबसाइट से प्रिंट कराएं: एक बार आपने अपने पिक्चर को सही साइज का बना लिया है, तो उसे ऑनलाइन अपलोड करें, आर्डर दें, और अपने पिक्चर की डिलीवरी घर पर कराएं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी इमेज को...
    अपनी इमेज को प्रिंट करने के लिए घर के पास के स्टोर पर जाएँ: आप अपनी इमेज को किसी USB drive या CD में सेव कर स्टोर पर ले जा सकते हैं | कुछ स्टोर आपको ऑनलाइन आर्डर प्लेस करके स्वयं आकर प्रिंट्स ले जाने की सुविधा देते हैं, तो उनकी वेबसाइट को दो बार जांचें की क्या ये सुविधा आपके लिए उपयुक्त है |[४]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,३२३ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शौक और शिल्प
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३२३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?