कैसे लिनक्स में डिफॉल्ट गेटवे जोड़ें या बदलें (Add or Change the Default Gateway in Linux)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आपके राऊटर (router) का IP एड्रेस आपका डिफॉल्ट गेटवे (default gateway) होता है। आमतौर पर इंस्टॉलेशन के समय आपका ऑपरेटिंग सिस्टम इसे अपने आप पता कर लेता है। लेकिन आपको उसे बदलने की ज़रूरत हो सकती है। खासतौर से अगर आपके पास कई नेटवर्क एडाप्टर्स या नेटवर्क पर कई राऊटर्स हैं तब ये करना पड़ सकता है।

भाग 1
भाग 1 का 2:

टर्मिनल यूज़ करें (Using the Terminal)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 Terminal को खोलें:
    आप Terminal को साइड बार से या Ctrl+Alt+T को दबाकर खोल सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने वर्तमान डिफॉल्ट गेटवे को देखें:
    आप route टाइप करने के बाद Enter को दबाकर चेक कर सकते हैं कि क्या डिफॉल्ट गेटवे सेट किया गया है। वहां "default" के बगल में जो एड्रेस दिया गया होगा वह आपका डिफॉल्ट गेटवे होगा। उसे जिस इंटरफ़ेस (interface) को सौंपा गया है वह टेबल की राइट साइड में दिखाई देगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने वर्तमान डिफॉल्ट गेटवे को डिलीट करें:
    अगर एक से ज्यादा डिफॉल्ट गेटवे सेट किये गए होंगे तो कनेक्शन्स का टकराव होगा। यदि आप अपने डिफॉल्ट गेटवे को बदलना चाहते हैं तो वर्तमान डिफॉल्ट गेटवे को डिलीट करें।
    • sudo route delete default gw IP Address Adapter टाइप करें। उदाहरण के तौर पर, eth0 एडाप्टर पर 10.0.2.2 डिफॉल्ट गेटवे को डिलीट करने के लिए sudo route delete default gw 10.0.2.2 eth0 टाइप करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 .
    sudo route add default gw IP Address Adapter. टाइप करें: उदाहरण के तौर पर, eth0 एडाप्टर के डिफॉल्ट गेटवे को बदलकर 192.168.1.254 पर सेट करने के लिए sudo route add default gw 192.168.1.254 eth0 टाइप करें। इस कमांड को पूरा करने के लिए आपको अपना यूज़र पासवर्ड बताने के लिए कहा जायेगा।
भाग 2
भाग 2 का 2:

कॉन्फ़िगरेशन फाइल को एडिट करें (Editing Your Configuration File)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कॉन्फ़िगरेशन फाइल को एक एडिटर में खोलें:
    फाइल को नैनो एडिटर (nano editor) में खोलने के लिए sudo nano /etc/network/interfaces टाइप करें। कॉन्फ़िगरेशन फाइल को एडिट करने से हर बार जब आपका सिस्टम रीस्टार्ट करेगा तो आपके किये हुए बदलाव बने रहेंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सही सेक्शन पर जाएँ:
    आप जिस एडाप्टर के डिफॉल्ट गेटवे को बदलना चाहते हैं उसके सेक्शन पर जाएँ। आमतौर पर तार वाले कनेक्शन (wired connection) के लिए ये eth0 होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सेक्शन में .
    gateway IP Address जोड़ें: उदाहरण के तौर पर, 192.168.1.254 डिफॉल्ट गेटवे बनाने के लिए gateway 192.168.1.254 टाइप करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बदलावों को सेव करें और बाहर निकलें:
    बदलावों को सेव करने और बाहर निकलने के लिए Ctrl+X फिर Y दबाएं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने नेटवर्क को रीस्टार्ट करें:
    sudo /etc/init.d/networking restart टाइप करके अपने नेटवर्क को रीस्टार्ट करें।[१]

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 13 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल १,७४६ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७४६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?