कैसे लिनक्स में टर्मिनल यूज करते हुए टेक्स्ट फ़ाइल बनाएँ और एडिट करें (Create and Edit Text File in Linux by Using Terminal)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ आपको लिनक्स में टेक्स्ट फ़ाइल तैयार करने के लिए, टर्मिनल (Terminal) एप का यूज करना सिखाएगा। ऐसा करने के बाद, आप लिनक्स के बिल्ट-इन टेक्स्ट एडिटर्स का यूज करके, फ़ाइल में बदलाव कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

टर्मिनल को खोलना (Opening Terminal)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टर्मिनल खोलें:
    ऐसा करने के लिए Menu क्लिक करें, फिर टर्मिनल एप--जो एक ब्लैक बॉक्स के अंदर व्हाइट ">_" बना हुआ नजर आता है--उसे पाएँ और उस पर क्लिक करें। आप आमतौर पर मेन्यू विंडो के लेफ्ट साइड में मौजूद बार (bar) में टर्मिनल को पा सकते हैं।
    • आप चाहें तो मेन्यू विंडो में सबसे ऊपर सर्च बार को क्लिक करके और फिर इसे सर्च करने के लिए, terminal भी टाइप कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 टर्मिनल में ls टाइप करें, फिर ↵ Enter प्रैस करें:
    टर्मिनल आपकी होम डाइरेक्टरी पर ओपन होता है, लेकिन ls कमांड आपकी मौजूदा डाइरेक्टरी के सारे फोल्डर को डिस्प्ले करती है। इनमें से किसी एक डाइरेक्टरी में एक टेक्स्ट फ़ाइल बनाने के लिए, आपको मौजूदा डाइरेक्टरी को चेंज करना होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आप जिस डाइरेक्टरी...
    आप जिस डाइरेक्टरी में एक टेक्स्ट फ़ाइल तैयार करना चाहते हैं, उसे पाएँ: ls कमांड के नीचे मौजूद किसी भी डाइरेक्टरी का नाम (जैसे कि, "Desktop") एक ऐसी जगह है, जहां आप नेविगेट कर सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 cd directory
    टाइप करें: आप चाहें तो "डाइरेक्टरी (directory)" को आपके द्वारा चाहे हुए डाइरेक्टरी नेम से बदल सकते हैं। ये कमांड फोकस को आपकी मौजूदा डाइरेक्टरी से ले जाकर आपके द्वारा नाम दी हुई डाइरेक्टरी पर ले आता है।
    • उदाहरण के लिए, टर्मिनल की कमांड लोकेशन डेस्कटॉप (Desktop) डाइरेक्टरी में शिफ्ट करने के लिए cd Desktop टाइप कर सकते हैं।
    • अगर आप आपके द्वारा सिलेक्ट की हुई डाइरेक्टरी के अंदर मौजूद किसी फोल्डर में टेक्स्ट फ़ाइल तैयार करना चाहते हैं, तो आप डाइरेक्टरी के बाद में "/" रखेंगे और फिर फोल्डर का नाम टाइप करेंगे। उदाहरण के लिए: Documents डाइरेक्टरी में मौजूद "Misc" फोल्डर के लिए आप cd Documents/Misc टाइप करेंगे।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ↵ Enter
    प्रैस करें: ऐसा करते ही आपकी कमांड रन होगी, जिसके जरिए आपकी टार्गेट डाइरेक्टरी आपकी होम (home) डाइरेक्टरी से, आपके द्वारा बताई हुई डाइरेक्टरी पर शिफ्ट हो जाएगी।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एक टेक्स्ट एडिटिंग प्रोग्राम डिसाइड करें:
    आप चाहें तो एक सिंपल क्विक टेक्स्ट फ़ाइल बना सकते हैं या फिर चाहें तो एड्वान्स्ड़ फ़ाइल को बनाने और एडिट करने के लिए विम (Vim) या ईमेक्स (Emacs) यूज कर सकते हैं। अब जैसे कि आप उस डाइरेक्टरी में पहुँच चुके हैं, जहां पर आप अपनी टेक्स्ट फ़ाइल को रखना चाहते हैं, तो अब ये वक़्त उसे असली में तैयार करने का है।
विधि 2
विधि 2 का 4:

एक क्विक टेक्स्ट फ़ाइल तैयार करना (Creating a Quick Text File)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टर्मिनल में cat > filename.txt टाइप करें:
    आपको "filename" को आपके द्वारा चाही हुई टेक्स्ट फ़ाइल नेम (जैसे कि, "sample") से रिप्लेस करना होगा।
    • उदाहरण के लिए: "kitty" नाम की फ़ाइल बनाने के लिए, आप cat > kitty.txt टाइप करेंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ↵ Enter
    प्रैस करें: ऐसा करने से आपकी मौजूदा डाइरेक्टरी में आपके द्वारा दिए हुए नाम की एक फ़ाइल बन जाएगी। आपका कर्सर टर्मिनल पर एक ब्लैंक लाइन के ऊपर नजर आएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने डॉक्यूमेंट के टेक्स्ट को एंटर करें:
    आप यहाँ पर ठीक वैसे ही टाइप कर सकते हैं, जैसे कि आप आमतौर पर किसी भी टेक्स्ट फ़ाइल के लिए किया करते हैं। टेक्स्ट की मौजूदा लाइन को सेव करने और अगली लाइन पर जम्प करने के लिए, आपको Enter प्रैस करना होगा।
    • अगर आपकी टेक्स्ट फ़ाइल की डाइरेक्टरी खुली हुई है, तो जब आपको ये स्टेप परफ़ोर्म करना होगा, तब आप इस टेक्स्ट फ़ाइल को सीधे डबल-क्लिक कर भी कर सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Ctrl+Z
    प्रैस करें: ये की कमांड आपके काम को सेव करेगी और साथ ही आपको कमांड्स एंटर करते रहना जारी रखते हुए वापस टर्मिनल कमांड लाइन पर ले आएगी।[१]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 टर्मिनल में ls -l filename.txt टाइप करें:
    आपको यहाँ "filename" को टेक्स्ट फ़ाइल के नेम से बदलना होगा। ये कमांड आपकी फ़ाइल के आपकी डाइरेक्टरी में सेफली क्रिएट होने की पुष्टि करते हुए आपकी फ़ाइल को लोकेट करेगी।[२]
    • उदाहरण के लिए, "textfile" नाम की फ़ाइल को ओपन करने के लिए, आप ls -l textfile.txt टाइप करेंगे।
    • इस कोड में यूज हुए लैटर्स अपरकेस "i" नहीं, बल्कि लोअरकेस "L" हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 ↵ Enter
    प्रैस करें: ऐसा करने से अगली लाइन में आपकी फ़ाइल का टाइम, डेट और नेम डिस्प्ले होगा, जिससे ऐसा सुनिश्चित हो जाएगा, कि आपकी फ़ाइल आपके द्वारा चुनी हुई डाइरेक्टरी में तैयार और सेव हो चुकी है।
विधि 3
विधि 3 का 4:

विम (Vim) यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टर्मिनल में vi filename.txt कोड टाइप करें:
    इस कमांड में मौजूद "vi" पार्ट विम (Vim) टेक्स्ट एडिटर को यूज किए जाने वाले प्रोग्राम के तौर पर सिलेक्ट कर देगा। आपको "filename" को आपके द्वारा अपनी फ़ाइल को असाइन किए जाने वाले नेम से रिप्लेस करना होगा।
    • उदाहरण के लिए, "tamins" नाम की एक फ़ाइल के लिए, आप vi tamins.txt टाइप करेंगे।
    • अगर आपकी मौजूदा डाइरेक्टरी में इसी नाम की एक फ़ाइल मौजूद होगी, तो फिर ये कमांड उस फ़ाइल को खोल देगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ↵ Enter
    प्रैस करें: ये आपकी नेम फ़ाइल क्रिएट करेगी और उसे विम (Vim) एडिटर में ओपन कर देगी। आप हर एक लाइन पर एक टिल्ड (~) के साथ एक ब्लैंक टर्मिनल विंडो को नोटिस करेंगे, साथ ही विंडो में सबसे नीचे आपको आपकी टेक्स्ट फ़ाइल का नेम नजर आएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने कंप्यूटर की i की (key) प्रैस करें:
    ऐसा करने से आपका डॉक्यूमेंट "इन्सर्ट (Insert)" मोड में पहुँच जाएगा, जहां पर आप जरूरत के मुताबिक टेक्स्ट एंटर कर सकते हैं।
    • जब आप I की प्रैस करते हैं, तब आपको विंडो में नीचे एक -- INSERT -- पॉप-अप नजर आएगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने डॉक्यूमेंट के टेक्स्ट को एंटर करें:
    आप यहाँ पर ठीक वैसे ही टाइप कर सकते हैं, जैसे कि आप किसी भी दूसरे टेक्स्ट डॉक्यूमेंट के लिए टाइप करते हैं। टेक्स्ट की मौजूदा लाइन को सेव करने और अगली लाइन पर जम्प करने के लिए Enter प्रैस करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Esc
    की प्रैस करें: ये आमतौर पर कंप्यूटर के कीबोर्ड के अपर-लेफ्ट कॉर्नर में पाई जाती है। ये की विम को "कमांड (Command)" मोड में ला देगी।
    • आपको विंडो में सबसे नीचे एक कर्सर नजर आएगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 टर्मिनल में :w टाइप करें और ↵ Enter प्रैस करें:
    ये कमांड आपके डॉक्यूमेंट को इसकी मौजूदा स्थिति में सेव कर देगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 टर्मिनल में :q टाइप करें और ↵ Enter प्रैस करें:
    ऐसा करते ही विम क्विट हो जाएगा और आपको टर्मिनल के मेन इंटरफेस में वापस ले जाएगा। आपकी टेक्स्ट फ़ाइल अब आपके द्वारा बताई हुई डाइरेक्टरी में होगी।
    • आप चाहें तो टर्मिनल में ls टाइप करके और Enter प्रैस करके और फिर फ़ाइल के नाम की तलाश करके अपनी टेक्स्ट फ़ाइल को चेक कर सकते हैं।
    • आप चाहें तो किसी कमांड को सेव और क्विट करने के लिए :wq भी टाइप कर सकते हैं।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 फ़ाइल को टर्मिनल विंडो से फिर से ओपन कर लें:
    ठीक वैसे ही, जैसे आपने फ़ाइल क्रिएट करने के लिए किया था, आप अपनी फ़ाइल को खोलने के लिए vi filename.txt टाइप करेंगे। इस टाइम जब आप फ़ाइल को खोलते हैं, तब आपका आपके द्वारा सेव किए हुए चेंजेस नजर आएंगे।
विधि 4
विधि 4 का 4:

ईमेक्स यूज करना (Using Emacs)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टर्मिनल में emacs filename.txt टाइप करें:
    आप "filename" को अपनी पसंद के नाम से रिप्लेस करेंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ↵ Enter
    प्रैस करें: अगर आपकी टेक्स्ट फ़ाइल का नाम आपकी मौजूदा डाइरेक्टरी में मौजूद किसी फ़ाइल के नाम जैसा नहीं है, तो ये कमांड आपको ईमेक्स (Emacs) एडिटर में आपकी नई टेक्स्ट फ़ाइल को खोलकर देगा।
    • उदाहरण के लिए: "newfile" नाम की एक फ़ाइल के लिए, आपको emacs newfile.txt लिखना होगा।
    • अगर आपने किसी मौजूदा फ़ाइल का नेम एंटर कर दिया है, तो फिर ये कमांड उस फ़ाइल को खोल देगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ईमेक्स (Emacs) कमांड्स के बारे में जानें:
    ईमेक्स में ऐसी कई सारी कमांड्स आती हैं, जो आपको डॉक्यूमेंट में नेविगेट करने देती हैं, संबन्धित या मददगार इन्फोर्मेशन की तलाश करने देती है और आपके कोड को समझती है। ये कमांड्स दो टाइप की होती है: कंट्रोल कमांड्स (Control commands) और मेटा कमांड्स (Meta commands)।
    • कंट्रोल कमांड्स (Control commands) को इस तरह से: C-<letter> लिखा जाता है। कंट्रोल कमांड्स को एग्जीक्यूट करने के लिए, आप Ctrl की को होल्ड करके रखेंगे और उसी वक़्त पर बताई हुई की (जैसे कि, Ctrl और A) को दबाकर रखेंगे।
    • मेटा (Meta) (या Escape) कमांड्स को इस तरह: M-<letter> या ESC <letter> से लिखा जाता है। चूंकि सभी कम्प्यूटर्स पर Alt की नहीं होती है, इसलिए "M" कंप्यूटर की Alt की या Esc की को रिफ़र करता है।
    • एक C-a b (या M-a b) तरह से से लिखी हुई कमांड के लिए आपको पहली की (मतलब कि, a) को दबाए रखते हुए Ctrl (या Alt या Esc) को दबाना हो, फिर दोनों की को रिलीज करना होगा और फिर फौरन ही दूसरी की (मतलब कि, b) को प्रैस करना होगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने डॉक्यूमेंट के टेक्स्ट को एंटर करें:
    आप यहाँ पर ठीक वैसे ही टाइप कर सकते हैं, जैसे कि आप किसी भी टेक्स्ट डॉक्यूमेंट के लिए किया करते हैं। टेक्स्ट की मौजूदा लाइन को सेव करने और अगली लाइन पर जम्प करने के लिए आप Enter प्रैस करेंगे।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Ctrl+X
    प्रैस करें, फिर S प्रैस करें: ऐसा करने से आपकी फ़ाइल सेव हो जाएगी।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Ctrl+X
    प्रैस करें, फिर Ctrl+C प्रैस करें: ये ईमेक्स टेक्स्ट एडिटर से एक्ज़िट कर देगा और आपको वापस टर्मिनल में आपकी डाइरेक्टरी पर ले जाएगा। आपकी टेक्स्ट फ़ाइल को अब आपके द्वारा सिलेक्ट किए हुए नाम से इस डाइरेक्टरी में सेव हो जाना चाहिए।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपनी टेक्स्ट फ़ाइल को दोबारा ओपन करें:
    ऐसा करने के लिए, अपने टर्मिनल में बस emacs filename.txt टाइप कर दें। जब तक आप अपनी फ़ाइल वाली ही डाइरेक्टरी में रहते हैं, ऐसा करने से आपकी टेक्स्ट फ़ाइल ईमेक्स में खुल जाएगी, जो आपको यहाँ पर एडिटिंग करने देगा।

सलाह

  • विम (Vim) आमतौर पर लिनक्स के किसी भी वर्जन पर एक्सेस किया जा सकता है, वहीं ईमेक्स (Emacs) एक ज्यादा आसान एडिटर है, जिसे यूज करना, बिगिनर्स के लिए आसान लगता है।
  • आप चाहें तो Ctrl+H प्रैस करके, फिर दोनों बटन्स को छोड़कर और T प्रैस करके ईमेक्स की "Help" स्क्रीन सामने ला सकते हैं। हेल्प मेन्यू एडिशनल की कमांड्स और ईमेक्स एडिटर के लिए दूसरे फंक्शन्स डिस्प्ले करेगा, जो लिखते वक़्त आपकी मदद कर सकते हैं।

चेतावनी

  • अपने डॉक्यूमेंट को क्लोज करने से पहले, उसे सेव करने में नाकामयाब होने पर, खासकर कि विम एडिटर में आपको कोई वार्निंग नहीं मिलेगी। अपने डॉक्यूमेंट को क्लोज करने से पहले, इसे सेव करना कभी न भूलें।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २,८११ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,८११ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?