कैसे यूट्यूब के लिए अच्छा सा यूजरनेम चुनें (Pick a Good YouTube Name)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

इस विकीहाऊ में आपको यह सिखाया गया है किस प्रकार अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक विशिष्ट, अविस्मरणीय नाम चुनें। आम तौर पर अच्छे नाम छोटे, चतुराईपूर्ण, और बोलने में आसान होते हैं। अगर आप यूज़रनेम का काम भाग्य पर छोड़ देना चाहते हैं, तब आप इसकी जगह यूज़रनेम जनरेटर (generator) साइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

नाम के लिए ब्रेनस्टॉर्मिंग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यह समझिए कि अच्छे यूज़रनेम में होता क्या है:
    अक्सर यूट्यूब यूज़रनेम्स में पंची (punchy), विशिष्ट, और याद रखने में आसान होने के गुण होते हैं और उसी के साथ उनमें ऐसा कंटेन्ट (content) होता है जिसका थंबनेल्स (thumbnails) में खास विज़ूअल (visual) प्रस्तुतीकरण होता है। इसका अर्थ यह है कि आपको अनिवार्य रूप से ऐसा यूज़रनेम नहीं बनाना चाहिए जिसके अनेक पक्ष हों।
    • बहुत से मामलों में, अपने यूट्यूब चैनल को आसानी से खोजे जाने लायक और एक या दो शब्दों में उसका विवरण देते हुये, अपने लिए एक मज़ाकिया या अजीब निकनेम (nickname) या मोनिकर (moniker) तलाश लेना ही उसके संबंध में कौतूहल निर्माण करने के लिए काफ़ी होता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने व्यक्तिगत गुणों की एक सूची बना डालिए:
    यूट्यूब चैनल बनाने का एक भाग यह भी है कि उसे खुद ही मार्केट (market) करना सीखा जाये, इसलिए उन शब्दों के लिए ब्रेनस्टॉर्म करिए जो आप पर लागू होते हों और आप जिस प्रकार, खुद को, चैनल पर प्रदर्शित करना चाहते हैं।
    • हो सकता है कि आप एक कॉमेडी यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हों और अपने आप को "mischievous," "snarky," और "hyperactive" कहना चाहते हों। आप अपना नाम "Snarky Snippets" या "Mr. Mischievous" रख सकते हैं।
    • आपको यहाँ पर विशिष्ट निकनेम्स भी लिख डालने चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जिस कंटेन्ट का...
    जिस कंटेन्ट का आप निर्माण करेंगे, उसकी विशेषताओं को भी लिख डालिए: जैसे कि, आप कोई ऐसा चैनल बनाना चाहते हैं जिसमें हॉरर मूवीज़ के विश्लेषण पर मज़ाकिया ट्विस्ट (twist) से फ़ोकस किया जाये, तब शायद आप "horror" के लिए कोई हल्का-फुल्का पर्यायवाची शब्द (जैसे कि, "spooky") इस्तेमाल करना चाहेंगे।
    • उसी तरह अगर आप किसी गंभीर, गहराई से विश्लेषण करने वाले चैनल के बारे में सोच रहे हैं, तब तो आप पर्यायवाची के इस्तेमाल से बिलकुल ही दूर रहना पसंद करेंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने नाम को...
    अपने नाम को तीन या उससे भी कम शब्दों तक सीमित करने का ध्यान रखिए: आपके यूज़रनेम में शब्दों की भरमार करने से, चाहे वे कितने ही सार्थक और चतुराईपूर्ण ही क्यों न हों, उसकी याद रख पाना मुश्किल हो जाएगा, विशेषकर तब, जबकि वे शब्द जटिल होंगे या उनका उच्चारण करना कठिन होगा।
    • इस नियम का अपवाद केवल तब होगा जबकि आप किसी ऐसे नाम का इस्तेमाल करेंगे जो कि कोई लोकप्रिय मुहावरा या वाक्यांश होगा (जैसे कि, "An apple a day keeps the doctor away")। चूंकि लोगों को यह मुहावरा पता होता है, इसलिए इसके किसी प्ले ऑन (play on) को याद रखना भी आसान होता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने नाम में थोड़ा वर्डप्ले (word-play) डालिए:
    अगर आपका नाम स्नैपी (snappy) होगा, तब आपके दर्शकों को उसकी याद रहने की संभावना अधिक होगी। एल्लिटेरेशन (alliteration) (वही पहला अक्षर दोहरा कर जैसे Binging के साथ Babish का इस्तेमाल करके) या पर्यायवाची का इस्तेमाल करके उसको राइम (rhyme) कराने का प्रयास करिए। अगर कुछ भी काम न करे, तब यह याद रखिए कि पन्स (puns) तो हमेशा ही काम करते हैं।[१]
    • उदाहरण के लिए अगर आप कोई कुकिंग चैनल बना रहे होंगे, तब आप अपने चैनल का नाम "Ready Spaghetti" या "Baking Bread with Betty" रख सकते हैं।
    • वर्ड-सैवी (word-savvy) यूट्यूब यूज़रनेम के उदाहरण हैं: Periodic Table of Voices, Crash Course, BoredShorts TV, और Sick Science।[२]
    • अस्पष्ट या जटिल वर्डप्ले से बचिए।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एक-शब्द वाले नामों...
    एक-शब्द वाले नामों से एक्सपेरिमेंट (Experiment) करके देखिये: ट्रेंडी (Trendy) नाम अक्सर एक शब्द के ही होते हैं जिसका संबंध आपके कंटेन्ट से होता है। हालांकि यह एक चुनौतीपूर्ण काम है, मगर आपके दर्शकों द्वारा नाम याद रखने की संभावना तब और भी बढ़ जाएगी जबकि आपके चैनल का नाम छोटा और प्यारा होगा।
    • अपने कंटेन्ट की सामान्य श्रेणी के लिए पर्यायवाची ढूँढने से आपको कुछ आइडिया (idea) मिलेगा की यह कैसे किया जा सकता है।
    • सीधे सादे यूट्यूब चैनल के नाम के उदाहरणों में Flula और Smosh हो सकते हैं।[३]
    • आप पोर्टमैन्टो (portmanteau) (जैसे कि, "brunch", "smog", "sitcom") शब्दों को मिला सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप दो शब्दों "RPG" तथा "Gamers" को मिला कर "RPGamers" बना सकते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपने चैनल के...
    अपने चैनल के नाम का संबंध अपने कंटेन्ट से बनाने का प्रयास करिए: अगर आपके कंटेन्ट की श्रेणी को उसके नाम में फ़िट (fit) करने का कोई तरीका हो, तब लोगों को यह पता चलने में मदद मिल सकेगी कि आप किस प्रकार का कंटेन्ट बनाएँगे।
    • अपने कंटेन्ट को ज़बरदस्ती अपने नाम में मत घुसाइए: अनेक लोकप्रिय निर्माताओं (जैसे कि, Raycevick) के कंटेन्ट को आसानी से पहचाना जा सकता है जबकि उनके नाम छोटे और रहस्यमय ही बने रहते हैं।
    • उदाहरण के लिए अगर आप कला इतिहास का कोई चैनल बना रहे होंगे, आप उसका नाम "History Talk" रखना चाहेंगे, मगर आपके दर्शकों को यह तो पता नहीं चलेगा कि वह कला के संबंध में है। उसका कुछ ऐसा खास नाम रखने से, जैसे "What's Van Goghing On?" आपके संभावित दर्शकों को उसे खोजने में आसानी होगी।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 यह सुनिश्चित कर...
    यह सुनिश्चित कर लीजिये कि नाम सरल हो और उसका उच्चारण आसानी से किया जा सके: आपके प्लेटफ़ॉर्म के विस्तार के लिए वर्ड-ऑफ-माउथ (Word-of-mouth) महत्वपूर्ण होगा, और आपके दर्शकों के लिए जटिल नाम याद रखना और उसे दूसरों को सुझाना कठिन होता है। ऐसा नाम चुनिये जिसकी स्पेलिंग सरल हो और जिसे आसानी से याद रखा जा सके ताकि लोग उसके बारे में बातें कर सकें।[४]
    • उदाहरण के लिए किसी चिकित्सीय यूट्यूब चैनल केलिए, "Pneumonoultramicroscopicsilicovolcanoconiosis" शायद एक बढ़िया नाम हो, मगर "Daily Med Fix" शायद उसी जगह का बेहतर इस्तेमाल कहा जाएगा।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 सामान्य ग़लतियों से बचिए:
    जब आप यूज़रनेम बना रहे होंगे, तब ये कुछ चीज़ें हैं जिनका इस्तेमाल करने से आप बचना चाहेंगे:
    • गालियां तथा अशिष्टता – हालांकि टेक्निकली (technically) यह यूट्यूब में किसी न किसी तरह से इस्तेमाल हो सकती हैं, मगर गालियां और अशिष्टता आपके चैनल को विज्ञापनों के लिए क्वालिफ़ाई (qualify) नहीं होने देगी और उसको केवल प्रतिबंधित व्युइंग (viewing) की अनुमति मिलेगी।
    • साधारण या घिसे पिटे नाम – किसी टेक (tech) संबंधी चैनल को "Daily Tech" कहना सही हो सकता है, मगर आपके संभावित सब्सक्राइबर्स (subscribers) के लिए लंबी सूची में से चैनल को चुन पाना कठिन होगा। आपका यूज़रनेम ऐसा होना चाहिए जिससे रहस्य की चिंगारी सुलग उठे।
    • सिंबल्स (Symbols) या बहुत अधिक संख्याएँ – खास तौर पर जब आपका पसंदीदा यूज़रनेम पहले ही लिया जा चुका होगा, तब आपको लालच आ सकता है कि यूज़रनेम के अंत में जन्मतिथि (या वैसा ही कुछ) जोड़ दिया जाये। ऐसे यूज़रनेम वाले चैनल ढीले लगते हैं।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 कुछ और विकल्पों को भी सोचिए:
    इस बात की संभावना तो हमेशा ही रहती है कि जो विचार आपको आया हो, वही विचार किसी और को भी आया हो और उसने आपकी पहली पसंद वाला नाम इस्तेमाल कर लिया हो, इसलिए यह ध्यान रखिए कि आपके पास कुछ बैकअप योजनाएँ पहले से ही तैयार हों।
    • अगर आपका चुना हुआ यूज़रनेम पहले ही लिया जा चुका होगा, तब यूट्यूब का यूज़रनेम फ़ॉर्म आपको सावधान कर देगा।
विधि 2
विधि 2 का 2:

नेम जनरेटर का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 Spin XO साइट खोलिए:
    अपने ब्राउज़र में http://www.spinxo.com/ in पर जाइए। Spin XO अनेक शब्दों और गुणों को एक साथ जोड़ने में मदद करता है जिससे उनका एक खास कॉम्बिनेशन (combination) तैयार हो जाता है, जिसके बाद आप अपने चुने हुये यूज़रनेम को उसकी विशिष्टता के लिए जांच सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 यूजरनेमके हिस्सों को एंटर करिए:
    पेज के टॉप पर, निम्न में से कोई एक या उससे अधिक फ़ील्ड्स को भरिए:
    • नाम या निकनेम (nickname) – आपका वास्तविक नाम, आपका पसंदीदा नाम, या आपके लिए कोई निकनेम।
    • आप कैसे हैं? – वैकल्पिक। यहाँ पर आप व्यक्तित्व के विवरण (जैसे, "मज़ाकिया") को शामिल कर सकते हैं, या आप जो कंटेन्ट बनाना चाहते हैं उसके विवरण को लिख सकते हैं।
    • "शौक? – वैकल्पिक। अपने पसंद के शौक या शौक़ों के बारे में यहाँ एक या दो शब्द लिख सकते हैं।
    • चीज़ें जो मुझे पसंद हैं – वैकल्पिक। यहाँ पर अप उन चीज़ों से सम्बद्ध संज्ञाओं की सूची दे सकते हैं जिनमें आपको मज़ा आता है (जैसे कि, "whales bananas cars")।
    • प्रमुख शब्द? – वैकल्पिक। अगर कोई ऐसा शब्द हो जिसे आपको अपने यूज़रनेम में डालना ही हो, तब इसे यहाँ शामिल करिए।
    • संख्याएँ? – इस जगह को खाली छोड़ दीजिये।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 क्लिक करिए SPIN!.
    : यह टेक्स्ट फ़ील्ड्स के दाईं ओर एक नारंगी बटन होता है। ऐसा करने से 30 संभावित यूज़रनेम्स की सूची सामने आती है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 परिणामों को रिव्यू (Review) करिए:
    टेक्स्ट फील्ड के नीचे परिणाम सेक्शन में, आपको जो यूज़रनेम पसंद आए उसे देखिये।
    • अगर आपको कोई भी यूज़रनेम पसंद न आए तब आप फिर से SPIN! क्लिक कर सकते हैं जिससे उन्हीं पैरामीटर्स (parameters) का इस्तेमाल करके नए विकल्प सामने आएंगे।
    • अपने नाम के परसुएशन (persuasion) को बदलने के लिए आप टेक्स्ट फ़ील्ड्स में जानकारी भी बदल सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कोई यूज़रनेम चुनिये:
    आप जो यूज़रनेम चुनना चाहें उस पर क्लिक करिए। ऐसा करने से वह यूज़रनेम, Spin XO के अवेलेबिलिटी चेकर (availability checker) में खुल जाएगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 यूज़रनेम की यूट्यूब उपलब्धता को रिव्यू करिए:
    देखिये कि क्या "Youtube" शीर्षक के दाईं ओर, "Available" शब्द सामने आता है; अगर आता है, तब आपका यूज़रनेम यूट्यूब पर उपलब्ध है।
    • अगर आपका यूज़रनेम उपलब्ध न हो, तब आपको कोई दूसरा चुनना होगा।

सलाह

  • अक्सर आपके चैनल का नाम, आपके चैनल की सफलता को निर्धारित कर सकता है, इसलिए नाम चुनने के लिए आपको जितना समय लगाना हो उतना लगा लीजिये।
  • ब्रेनस्टॉर्म किए हुये यूज़रनेम हमेशा ही, मशीन से बने नामों की तुलना में अधिक विश्वसनीय लगते हैं।
  • अंतिम निर्णय लेने से पहले कुछ दोस्तों और परिवार की राय भी ले लीजिये। आपको अपने मन में चुना हुआ नाम बहुत अच्छा लग सकता है, मगर यह चेक (check) करिए कि क्या वह दूसरों को भी अच्छा लगता है।

चेतावनी

  • यूट्यूब चैनल के लिए कभी भी अपने पूरे नाम का इस्तेमाल मत करिए।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ४,९०० बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,९०० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?