कैसे यूएसबी फ्लैश ड्राइव यूज करें (Use a USB Flash Drive)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपके पास फ्लैश ड्राइव है, लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि इसे यूज कैसे किया जाए? ये पोर्टेबल स्टोरेज डिवाइस प्रोवाइड करती हैं, जिन्हें फिर किसी भी कंप्यूटर पर वर्चुअली एक्सेस किया जा सकता है। अपनी फ्लैश ड्राइव को यूज करना शुरू करने से पहले उसे स्टार्ट करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

Macintosh कंप्यूटर पर (On a Macintosh Computer)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 किसी भी उपलब्ध...
    किसी भी उपलब्ध यूएसबी (USB) पोर्ट में ड्राइव को प्लग करें: जब तक कंप्यूटर ड्राइव को ऑटोमेटिकली एक्सेस करने के लिए सेट होता है, उतनी देर तक इंतज़ार करें।
    • यदि NTFS फाइल सिस्टम का इस्तेमाल करके फ्लैश ड्राइव को फॉर्मेट किया गया है, तो इसे Mac OS X में स्वीकार नहीं किया जाएगा। फ्लैश ड्राइव को FAT32 फाइल सिस्टम में फॉर्मेट किया जाना चाहिए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ड्राइव के दिखाई देने का इंतज़ार करें:
    ड्राइव सफलता के साथ इन्स्टाल हो जाने के बाद, यह आपके डेस्कटॉप पर दिखाई देगा। आप इसे ओपन करने के लिए इसे डबल-क्लिक कर सकते हैं और फ़ाइल्स को ब्राउज़ कर सकते हैं, जैसा कि आप अपने सिस्टम पर किसी भी फ़ोल्डर में करेंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to यूएसबी फ्लैश ड्राइव यूज करें (Use a USB Flash Drive)
    कॉपी और पेस्ट करें या ड्राइव पर फ़ाइल्स और फ़ोल्डर्स पर क्लिक करें और ड्रैग करें: ट्रान्सफर प्रोसैस कंप्लीट हो जाने पर, आप कंप्यूटर से ड्राइव को रिमूव कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

विंडोज कंप्यूटर पर (On a Windows Computer)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यूएसबी पोर्ट ढूंढें:
    लैपटॉप पर, आमतौर पर वे साइड पर या बैक पैनल पर मौजूद होते हैं। डेस्कटॉप कंप्यूटर के लिए, ज़्यादातर में फ्रंट पोर्ट होते हैं, साथ ही बैक साइड पर कई पोर्ट होते हैं। फ्रंट पोर्ट फ्लैप द्वारा हाइड हो सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पोर्ट में यूएसबी ड्राइव इन्सर्ट करें:
    यदि आप इसे अक्सर इस्तेमाल करने की योजना बनाते हैं, तो इसे फ्रंट पोर्ट में इन्सर्ट करें। सुनिश्चित करें कि आप इसे सही पोर्ट में इन्सर्ट करें - कुछ डेस्कटॉप और लैपटॉप में अलग अलग टाइप के पोर्ट उपलब्ध होते हैं, जैसे 2.0 और 3.0 पोर्ट, जो हाई-स्पीड और नॉन-हाई-स्पीड पोर्ट हो सकते हैं। इसके अनुसार आगे बढ़े। इसे टाइट फिट होना चाहिए। इसमें फोर्स न करें। यूएसबी ड्राइव एक तरह से इन्सर्ट होते है, इसलिए यदि यह फिट नहीं है, तो इसे उल्टा करने की कोशिश करें। जब आप फ्लैश ड्राइव इन्सर्ट करते हैं, तो विंडोज ऑटोमेटिकली इसके लिए ड्राइवर्स को इन्स्टाल करेगा। आपको डेस्कटॉप के बॉटम राइट कॉर्नर में इसके बारे में नोटिफ़िकेशन दिखाई देंगी। नोट: यदि विंडोज (Windows) डिवाइस की पहचान करने या ड्राइवर्स को ऑटोमेटिकली इन्स्टाल नहीं करते है, तो आप सही ड्राइवर के लिए मेनूफेक्चरर के वेबपेज पर जा सकते हैं (यह अक्सर वेबसाइट के सपोर्ट या डाउनलोड सेक्शन में मौजूद होता है) या विंडोज कंपेबिलिटीज पर जाएं। सेंटर, जो हजारों डिवाइस को लिस्ट करता है और उनके अपने वेबपेजेज़ के लिंक देता है।
    • जब तक इसे डिसेबल नहीं किया गया है, जब आप अपना यूएसबी ड्राइव इन्सर्ट करते हैं, तो ऑटोप्ले विंडो ओपन हो जाएगी। यह फ्लैश ड्राइव पर स्टोरेज के आधार पर कई ऑप्शन को लिस्ट करेगा। सबसे कॉमन एक “Browse files…” होता है।
    • यदि ऐसा नहीं होता है, तो स्टार्ट मेनू से Computer या My Computer पर जाएं। यह आपके कंप्यूटर से जुड़े डिवाइस को लिस्ट करेगा। आपको यहां अपना यूएसबी फ्लैश ड्राइव देखना चाहिए। इसे अक्सर ड्राइव के मेनूफेक्चरर के लिए नाम दिया जाता है। ड्राइव को ओपन करने के लिए इस पर डबल क्लिक करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to यूएसबी फ्लैश ड्राइव यूज करें (Use a USB Flash Drive)
    फिर, उस फ़ाइल पर नेविगेट करें, जिसे आप फ्लैश ड्राइव में कॉपी करना चाहते हैं। आप या तो उन्हें फ्लैश ड्राइव पर कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं या क्लिक करके उन्हें ड्रैग कर सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ट्रान्सफर कंप्लीट होने का इंतज़ार करें:
    आप जो कॉपी कर रहे हैं, उसके आधार पर इसमें कई मिनट लग सकते हैं। ट्रांसफर पूरा हो जाने पर, आप अपनी फ्लैश ड्राइव को हटा सकते हैं। यूएसबी फ्लैश ड्राइव को सेफली रिमूव करने के लिए, स्क्रीन के नीचे दाएं तरफ मौजूद टास्कबार (क्लॉक के साइड में); पर मौजूद सिस्टम ट्रे में "Safely Remove Hardware" आइकॉन का पता लगाएं, इस पर राइट-क्लिक करें और डिवाइस की लिस्ट से यूएसबी फ्लैश ड्राइव को चुनें। गलत डिवाइस को रिमूव करने के लिए सावधान रहें (आपका डिवाइस अपना खुद का (मेनूफेक्चरर का) नाम या एक कॉमन नाम ले सकता है, जिससे विंडोज इसे पहचानता है)। यूएसबी फ्लैश ड्राइव पर क्लिक करने के बाद, डिवाइस यूएसबी पोर्ट से रिमूव करने के लिए सेफ होने के बाद विंडोज आपको नोटिफाई करेगा। एक वैकल्पिक तरीका Start>Computer पर जाएँ, USB Flash Drive पर राइट-क्लिक करें और मेनू से "eject" पर क्लिक करें।

चेतावनी

  • फाइल्स राइट करते समय फ्लैश ड्राइव को न रिमूव न करें।
  • जब आपके लैपटॉप की बैटरी कम हो, तो फ्लैश ड्राइव का इस्तेमाल न करें।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Chiara Corsaro
सहयोगी लेखक द्वारा:
macVolks, Inc. के जनरल मैनेजर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Chiara Corsaro. चियारा कोसेरो, सैन फ्रान्सिस्को बे एरिया स्थित macVolks, Inc., एक Apple Authorized Service Provider में, जनरल मैनेजर और Apple Certified Mac और iOS टेकनीशियन हैं। macVolks, Inc., की स्थापना 1990 में हुई थी, वह Better Business Bureau (BBB) से, A+ रेटिंग के साथ, मान्यता प्राप्त हैं और वह Apple Consultants Network (ACN) का हिस्सा हैं। यह आर्टिकल १,१८९ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१८९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?