कैसे यूएसबी फ़्लैश ड्राइव (USB Flash Drive) में फाइल्स सेव करें (Save Files to a USB Flash Drive)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको आपके कंप्यूटर से जुड़ी USB फ्लैश ड्राइव पर फाइल्स को मूव, सेव और डाउनलोड करना सिखाएगी।

विधि 1
विधि 1 का 6:

अपनी USB फ्लैश ड्राइव को पहचानना और अटेच करना (Identifying and Attaching Your USB Flash Drive)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट की तलाश करें:
    यदि आपके पास एक लैपटाप है, तो यूएसबी पोर्ट्स संभावित रूप से हाउसिंग के दाएँ या बाएँ साइड में होंगे। डेस्कटॉप इस्तेमाल करने वाले लोग यूएसबी पोर्ट को डेस्कटॉप टॉवर के सामने पा सकते हैं, हालांकि, iMacs पर मॉनिटर पर ही पीछे की तरफ यूएसबी पोर्ट्स होते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने कंप्यूटर के...
    अपने कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट टाइप का निर्धारण करें: मॉडर्न कंप्यूटर पर मुख्य रूप से दो तरह के यूएसबी पोर्ट्स पाए जाते हैं:
    • USB 3.0 — फ्लैट आयताकार स्लॉट, जो एक इंच के 3/4 भाग (लगभग 2 सेमी से कम) चौड़ा होता है। आपको इस स्लॉट के ऊपरी आधे हिस्से पर प्लास्टिक का एक पतला टुकड़ा दिखना चाहिए। USB 3.0 स्लॉट आमतौर पर अधिकांश विंडोज़ कंप्यूटरों और 2016 से पहले निर्मित Mac पर पाए जाते हैं।
    • USB-C — एक पतला, अंडाकार स्लॉट, जो आधे इंच (या 1 सेमी से जरा सा ज्यादा) चौड़ा होता है। ये पोर्ट आमतौर पर मैकबुक और मैकबुक प्रो कंप्यूटर पर पाए जाते हैं, लेकिन कुछ विंडोज लैपटॉप में पहले से ही यूएसबी-सी पोर्ट होते हैं।
    • यदि आपके कंप्यूटर में दोनों प्रकार के पोर्ट हैं, तो आप अपने USB फ्लैश ड्राइव के प्रकार के आधार पर उनमें से किसी का भी बेझिझक उपयोग कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आपके पास मौजूद...
    आपके पास मौजूद फ्लैश ड्राइव के प्रकार का पता लगाएँ: फ्लैश ड्राइव के धातु कनेक्टर को देखकर निर्धारित करें कि आप किस प्रकार के USB का उपयोग कर रहे हैं:
    • यदि कनेक्टर आयताकार है और उसके अंदर कनेक्टर के एक भाग के रूप में एक प्लास्टिक का एक टुकड़ा है, तो आपके पास USB 3.0 फ्लैश ड्राइव है।
    • यदि कनेक्टर अंडाकार है और उसके अंदर कोई प्लास्टिक नहीं है, तो यह USB-C फ्लैश ड्राइव है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 यदि आवश्यक हो, तो एक अडाप्टर खरीदें और अटेच करें:
    यदि आप जिस USB का उपयोग करना चाहते हैं वह USB 3.0 वर्जन है, लेकिन आपके कंप्यूटर में केवल USB-C पोर्ट है, तो आपको USB-C अडैप्टर खरीदना होगा और उसे अपने कंप्यूटर के USB-C पोर्ट से जोड़ना होगा।
    • ये 2016 के बाद से मैकबुक और मैकबुक प्रो कंप्यूटर पर सबसे आम पोर्ट प्रकार है; हालाँकि, कुछ विंडोज़ कम्प्यूटर्स पर भी केवल USB-C पोर्ट्स ही होते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपनी फ्लैश ड्राइव को कंप्यूटर में प्लग करें:
    यदि आप USB 3.0 फ्लैश ड्राइव का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि फ्लैश ड्राइव के कनेक्टर में प्लास्टिक का टुकड़ा फ्लैश ड्राइव के नीचे की ओर है ताकि ये USB 3.0 पोर्ट के शीर्ष पर मौजूद प्लास्टिक के पीस के नीचे आराम से स्लाइड हो सके।
    • USB-C फ्लैश ड्राइव को कंप्यूटर पर आसानी से किसी भी तरफ से जोड़ा जा सकता है।
    • यदि आप USB-C अडैप्टर का उपयोग कर रहे हैं, तो आप अपनी USB फ्लैश ड्राइव को अडैप्टर के USB 3.9 स्लॉट में प्लग करेंगे।
विधि 2
विधि 2 का 6:

विंडोज पर यूएसबी फ्लैश ड्राइव में फाइल्स कॉपी करना (Copying Files to the USB Flash Drive on Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सुनिश्चित करें कि...
    सुनिश्चित करें कि USB फ्लैश ड्राइव कंप्यूटर से जुड़ी हुई है: यदि आपकी फ्लैश ड्राइव आपके कंप्यूटर से जुड़ी नहीं है, तो आगे बढ़ने से पहले इसे कंप्यूटर पर लगाएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ...
    How.com.vn हिन्द: Windows File Explorer
    File Explorer खोलें: टास्कबार में फोल्डर के आकार की File Explorer विंडो को क्लिक करें या Win+E दबाएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी फ़ाइल को कॉपी करें:
    आप जिस फ़ाइल को कॉपी करना चाहते हैं, उसकी लोकेशन पर जाएँ, फिर फ़ाइल पर एक बार क्लिक करें और Ctrl+C दबाएँ।
    • यदि आप एक साथ कई फाइल्स को कॉपी करना चाहते हैं, तो आप जिनकी कॉपी तैयार करना चाहते हैं, उन प्रत्येक फ़ाइल पर क्लिक करते समय Ctrl दबाए रखें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपनी फ्लैश ड्राइव के नाम पर क्लिक करें:
    ये फ़ाइल एक्सप्लोरर विंडो के बाईं ओर पेन में होता है, हालांकि आपको पहले विंडो के बाईं ओर नीचे स्लाइड करना पड़ सकता है।
    • यदि आपको अपनी फ्लैश ड्राइव का नाम दिखाई नहीं देता है, तो ऊपरी बाएँ पेन के पास This PC क्लिक करें, फिर "Devices and drives" सेक्शन में अपनी फ्लैश ड्राइव के नाम पर डबल-क्लिक करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 फाइल्स को पेस्ट करें:
    फ्लैश ड्राइव की विंडो में एक खाली जगह पर क्लिक करें, फिर Ctrl+V दबाएँ। आपको आपकी कॉपी की हुई फाइल्स अब File Explorer विंडो में दिखाई देना चाहिए।
    • यदि आप आपकी फ्लैश ड्राइव के अंदर किसी विशेष फोल्डर में फ़ाइल को पेस्ट करना चाहते हैं, तो फाइल्स को पेस्ट करने से पहले फोल्डर को डबल-क्लिक करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 फ्लैश ड्राइव को...
    फ्लैश ड्राइव को निकालने से पहले उसे इजेक्ट करें: फ्लैश ड्राइव को इजेक्ट करने से आपके कंप्यूटर उस पर फाइल्स को सेव कर देगा, इस तरह से जब आप अपनी फ्लैश ड्राइव को अनप्लग करेंगे, तब आपकी किसी भी फ़ाइल को खोने से बचा लेगा:
    • स्क्रीन के निचले-दाएँ कोने में फ्लैश ड्राइव के आकार के आइकॉन को क्लिक करें (आपको यहाँ पहले शायद
      How.com.vn हिन्द: Android 7 Expand Less
      को क्लिक करना होगा), फिर Eject Flash Drive क्लिक करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 USB ड्राइव को निकाल दें:
    ड्राइव को इजेक्ट करने के बाद, आप उसे आराम से खींचकर अपने कंप्यूटर से बाहर निकाल सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 6:

मैक पर USB फ्लैश ड्राइव में फाइल्स कॉपी करना (Copying Files to the USB Flash Drive on Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सुनिश्चित करें कि...
    सुनिश्चित करें कि USB फ्लैश ड्राइव कंप्यूटर से जुड़ी हुई है: यदि आपकी फ्लैश ड्राइव आपके कंप्यूटर से जुड़ी नहीं है, तो आगे बढ़ने से पहले इसे कंप्यूटर पर लगाएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ...
    How.com.vn हिन्द: Mac Finder
    Finder खोलें: ये डॉक में एक नीला फेस आइकॉन होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी फ़ाइल को कॉपी करें:
    आप जिस फ़ाइल को कॉपी करना चाहते हैं, उसकी लोकेशन पर जाएँ, फिर फ़ाइल पर एक बार क्लिक करें और Command+C दबाएँ।
    • यदि आप एक साथ कई फाइल्स को कॉपी करना चाहते हैं, तो आप जिनकी कॉपी तैयार करना चाहते हैं, उन प्रत्येक फ़ाइल पर क्लिक करते समय Command दबाएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपनी फ्लैश ड्राइव को खोलें:
    फाइंडर विंडो के निचले बाएँ कोने में अपनी फ्लैश ड्राइव के नाम को क्लिक करें। आप इसे "Devices" हेडिंग के अंतर्गत पाएंगे।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपनी कॉपी की हुई फाइल्स को पेस्ट करें:
    ऐसा करने के लिए Command+V दबाएँ। आपको आपकी कॉपी की हुई फाइल्स अब Finder विंडो में दिखाई देना चाहिए।
    • यदि आप आपकी फ्लैश ड्राइव के अंदर किसी विशेष फोल्डर में फ़ाइल को पेस्ट करना चाहते हैं, तो फाइल्स को पेस्ट करने से पहले फोल्डर को डबल-क्लिक करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 फ्लैश ड्राइव को...
    फ्लैश ड्राइव को निकालने से पहले उसे इजेक्ट करें: फ्लैश ड्राइव को इजेक्ट करने से आपके कंप्यूटर उस पर फाइल्स को सेव कर देगा, इस तरह से जब आप अपनी फ्लैश ड्राइव को अनप्लग करेंगे, तब आपकी किसी भी फ़ाइल को खोने से बचा लेगा:
    • Finder खोलें, फिर विंडो के निचले-बाएँ तरफ फ्लैश ड्राइव के नाम के सामने "Eject"
      How.com.vn हिन्द: Mac Eject
      आइकॉन पर क्लिक करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 USB ड्राइव को निकालें:
    ड्राइव को इजेक्ट करने के बाद, आप उसे आराम से खींचकर अपने कंप्यूटर से बाहर निकाल सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 6:

फाइल्स को सीधे यूएसबी फ्लैश ड्राइव पर सेव करना (Saving Files Directly to a USB Flash Drive)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सुनिश्चित करें कि...
    सुनिश्चित करें कि USB फ्लैश ड्राइव कंप्यूटर से जुड़ी हुई है: यदि आपकी फ्लैश ड्राइव आपके कंप्यूटर से जुड़ी नहीं है, तो आगे बढ़ने से पहले इसे कंप्यूटर पर लगाएँ
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आप जिस प्रोग्राम...
    आप जिस प्रोग्राम का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसे खोलें: यदि जरूरत पड़े, तो उस प्रोग्राम को सर्च करने के लिए अपने कंप्यूटर के Start
    How.com.vn हिन्द: Windows Start
    मेनू (Windows) या Spotlight
    How.com.vn हिन्द: Mac Spotlight
    मेनू (Mac) का इस्तेमाल करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 यदि आवश्यकता हो तो फ़ाइल बनाएँ:
    अगर आप अपनी फ्लैश ड्राइव पर सेव करने के लिए एक फ़ाइल बनाने के लिए प्रोग्राम का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आगे बढ़ने से पहले फ़ाइल बना लें।
    • यदि आप अपनी फ्लैश पर केवल किसी फ़ाइल की कॉपी बनाना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स को छोड़ दें।
  4. Step 4 "Save As" विंडो खोलें:
    अगर डॉक्यूमेंट को पहले सेव नहीं किया गया है, तो आप इस विंडो को सामने लाने के लिए बस Ctrl+S (Windows) या Command+S सकते हैं। नहीं तो, ऐसा करें:
    • WindowsFile क्लिक करें, फिर Save As क्लिक करें। अगर आप Microsoft Office यूज कर रहे हैं, तो फ़ाइल एक्सप्लोरर को सामने लाने के लिए Save As क्लिक करने के बाद This PC क्लिक करें।
    • MacFile क्लिक करें, फिर सामने आने वाले ड्रॉप-डाउन मेनू में Save As... क्लिक करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 आवश्यक हो, तो अपने डॉक्यूमेंट को नाम दें:
    यदि आप अपनी फ़ाइल के लिए एक अलग नाम देना चाहते हैं, तो उसे "File name" (Windows) या "Name" (Mac) टेक्स्ट बॉक्स में टाइप कर दें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपनी फ्लैश ड्राइव सिलेक्ट करें:
    विंडो के निचले बाएँ कोने में अपनी फ्लैश ड्राइव के नाम को क्लिक करें। आपको शायद पहले बाएँ साइड पर नीचे स्क्रॉल करने की जरूरत पड़ेगी।
    • मैक पर, आपको शायद Where ड्रॉप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करना होगा और फिर या तो ड्रॉप-डाउन मेनू में अपनी फ्लैश ड्राइव के नाम को क्लिक करना होगा या फिर फाइंडर विंडो के बाएँ साइड पर क्लिक करना होगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Save
    क्लिक करें: ये विंडो के निचले दाएँ कोने में होता है। ऐसा करने से आपकी फ़ाइल आपकी फ्लैश ड्राइव पर सेव हो जाएगी।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 फ्लैश ड्राइव को...
    फ्लैश ड्राइव को निकालने से पहले उसे इजेक्ट करें: फ्लैश ड्राइव को इजेक्ट करने से आपके कंप्यूटर उस पर फाइल्स को सेव कर देगा, इस तरह से जब आप अपनी फ्लैश ड्राइव को अनप्लग करेंगे, तब आपकी किसी भी फ़ाइल को खोने से बचा लेगा:
    • Windows — स्क्रीन के निचले-दाएँ कोने में फ्लैश ड्राइव के आकार के आइकॉन को क्लिक करें (आपको यहाँ पहले शायद
      How.com.vn हिन्द: Android 7 Expand Less
      को क्लिक करना होगा), फिर Eject Flash Drive क्लिक करें।
    • Mac — Finder खोलें, फिर विंडो के निचले-बाएँ तरफ फ्लैश ड्राइव के नाम के सामने "Eject"
      How.com.vn हिन्द: Mac Eject
      आइकॉन पर क्लिक करें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 USB ड्राइव को निकालें:
    ड्राइव को इजेक्ट करने के बाद, आप उसे आराम से खींचकर अपने कंप्यूटर से बाहर निकाल सकते हैं।
विधि 5
विधि 5 का 6:

सीधे यूएसबी फ्लैश ड्राइव पर डाउनलोड करना (Downloading Directly onto a USB Flash Drive)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सुनिश्चित करें कि...
    सुनिश्चित करें कि USB फ्लैश ड्राइव कंप्यूटर से जुड़ी हुई है: यदि आपकी फ्लैश ड्राइव आपके कंप्यूटर से जुड़ी नहीं है, तो आगे बढ़ने से पहले इसे कंप्यूटर पर लगाएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी मनचाहे ब्राउज़र खोलें:
    यदि आप इन्टरनेट से अपनी फ्लैश ड्राइव पर डाउनलोड करना चाहते हैं, तो पहले एक वेब ब्राउज़र (जैसे, क्रोम) खोलें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सुनिश्चित करें कि...
    सुनिश्चित करें कि डाउनलोड कन्फ़र्मेशन एनेबल है: अधिकांश ब्राउज़र ऑटोमेटिकली आपके कंप्यूटर के डिफ़ाल्ट "Downloads" फोल्डर पर डाउनलोड करते हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो ऐसा करके अपने ब्राउज़र से पहले आपकी फाइल्स को सेव करने की लोकेशन पूछने के लिए प्रॉम्प्ट कर सकते हैं:
    • Chrome — ऊपरी-दाएँ कोने में क्लिक करें, Settings क्लिक करें, नीचे स्क्रॉल करें और Advanced क्लिक करें, नीचे "Downloads" सेक्शन तक स्क्रॉल करें और अगर ये स्विच "Ask where to save each file before downloading" ग्रे है, तो इसे क्लिक करें।
    • Firefox — ऊपरी-दाएँ कोने में क्लिक करें, Options (या मैक पर Preferences) क्लिक करें, नीचे "Files and Applications" सेक्शन तक स्क्रॉल करें और "Always ask you where to save files" बॉक्स को चेक करें।
    • Edge — ऊपरी-दाएँ कोने में क्लिक करें, Settings क्लिक करें, नीचे स्क्रॉल करें और View advanced settings क्लिक करें और "Ask me what to do with each download" सेक्शन में "Off" स्विच क्लिक करें (यदि स्विच ब्लू हुआ, तो ये सेट है)।
    • Safari — ऊपरी-बाएँ कोने में Safari क्लिक करें Preferences... क्लिक करें, "File download location" ड्रॉप-डाउन बॉक्स क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेनू में Ask for each download क्लिक करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आप जिस फ़ाइल...
    आप जिस फ़ाइल को डाउनलोड करना चाहते हैं, उस तक जाएँ: अपने वेब ब्राउज़र में, उस पेज या सर्विस तक नेविगेट करें, जहां से आप फ़ाइल को डाउनलोड करना चाहते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Download
    बटन या लिंक क्लिक करें: आप जो डाउनलोड करना चाहते हैं, उसके अनुसार ये अलग भी हो सकता है। आप एक फ़ाइल को डाउनलोड करना चाहते हैं, ये दर्शाने से एक पॉप-अप विंडो खुल जाएगी।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपनी यूएसबी ड्राइव सिलेक्ट करें:
    जब आप से एक सेव लोकेशन सिलेक्ट करने का पूछा जाए, तब आपको बाएँ हाथ के मेनू में अपनी फ्लैश ड्राइव के नाम को क्लिक करना और फिर Save क्लिक करना होगा। ऐसा करने से फ़ाइल सीधे आपकी फ्लैश ड्राइव पर डाउनलोड हो जाएगी।
    • मैक पर, आपको शायद Save की जगह Choose क्लिक करना होगा।
    • अगर आप अपनी फ्लैश ड्राइव के किसी विशेष फोल्डर के अंदर फ़ाइल को सेव करना चाहते हैं, तो Save क्लिक करने से पहले उस फोल्डर पर डबल-क्लिक करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 फ्लैश ड्राइव को...
    फ्लैश ड्राइव को निकालने से पहले उसे इजेक्ट करें: फ्लैश ड्राइव को इजेक्ट करने से आपके कंप्यूटर उस पर फाइल्स को सेव कर देगा, इस तरह से जब आप अपनी फ्लैश ड्राइव को अनप्लग करेंगे, तब आपकी किसी भी फ़ाइल को खोने से बचा लेगा:
    • Windows — स्क्रीन के निचले-दाएँ कोने में फ्लैश ड्राइव के आकार के आइकॉन को क्लिक करें (आपको यहाँ पहले शायद
      How.com.vn हिन्द: Android 7 Expand Less
      को क्लिक करना होगा), फिर Eject Flash Drive क्लिक करें।
    • Mac — Finder खोलें, फिर विंडो के निचले-बाएँ तरफ फ्लैश ड्राइव के नाम के सामने "Eject"
      How.com.vn हिन्द: Mac Eject
      आइकॉन पर क्लिक करें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 USB ड्राइव को निकालें:
    ड्राइव को इजेक्ट करने के बाद, आप उसे आराम से खींचकर अपने कंप्यूटर से बाहर निकाल सकते हैं।
विधि 6
विधि 6 का 6:

एक यूएसबी फ्लैश ड्राइव की समस्या का निवारण करना (Troubleshooting a USB Flash Drive)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सुनिश्चित करें कि ड्राइव फुल नहीं है:
    यूएसबी ड्राइव बहुत जल्दी पूरी भर जाती हैं—खासतौर से अगर आपके पास में एक ऐसी पुरानी ड्राइव है, जिस पर ज्यादा स्टोरेज नहीं है। यदि आपकी ड्राइव पूरी भरी है, तो उसमें से कुछ ऐसी फाइल्स को डिलीट करके देखें, जिनकी आपको जरूरत नहीं।
    • आप फाइल्स को रीसायकल बिन (Windows) या ट्रैश (Mac) में ड्रैग करके ले जाकर USB फ्लैश ड्राइव से किसी फ़ाइल को तुरंत हटा सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आप जिस फ़ाइल...
    आप जिस फ़ाइल को ट्रांसफर कर रहे हैं, उसके आकार की जाँच करें: कई USB फ्लैश ड्राइव 4GB से बड़ी फ़ाइलों को स्टोर नहीं कर सकते हैं। यदि आपको अधिक फ़ाइलों को ट्रांसफर करने की आवश्यकता है, तो आपको USB फ्लैश ड्राइव को किसी अन्य फ़ाइल सिस्टम में फॉर्मेट करने की आवश्यकता है। डिटेल्स के लिए, नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 यूएसबी ड्राइव को...
    यूएसबी ड्राइव को फॉर्मेट करें: USB फ्लैश ड्राइव को फॉर्मेट करना आपको USB फ्लैश ड्राइव के फाइल सिस्टम को बदलने की अनुमति देता है, जो तब उपयोगी हो जाता है, जब यदि आपको 4GB से बड़ी फ़ाइलों को स्टोर करने की आवश्यकता है, या अपने कंप्यूटर पर उपयोग के लिए USB फ्लैश ड्राइव सेट करना है। फॉर्मेट करना आपकी फ्लैश ड्राइव के कंटेन्ट को हटा देगा।
    • यदि आप 4 गीगाबाइट्स से बड़ी फाइल्स को स्टोर करना चाहते हैं, तो exFAT (Windows) या ExFAT (Mac) सिलेक्ट करें।
    • केवल विंडोज के लिए फॉर्मेट हुई फ्लैश ड्राइव मैक पर काम नहीं करती और इसके विपरीत भी ऐसा ही होता है। फ्लैश ड्राइव को एक कंपेटिबल फॉर्मेट पर फॉर्मेट करना इस परेशानी को हल कर देगा।

चेतावनी

  • फॉर्मेट की गई फ्लैश ड्राइव के पिछले कंटेन्ट को आप फिर से नहीं प्राप्त कर पाएंगे।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २,९८५ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,९८५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?