कैसे याहूमेल (Yahoo mail) को जीमेल (Gmail) पर फॉरवर्ड करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ गाइड आपको सिखाएगी कि कैसे आप आपके याहू ईमेल एड्रेस पर आयी मेल को जीमेल ईमेल बॉक्स पर फॉरवर्ड कर सकते हैं | आपको यह कंप्यूटर पर करना होगा | हमेशा याद रखें कि वह जीमेल एड्रेस जिस पर आप अपनी याहू ईमेल को फॉरवर्ड करना चाहते हैं वह ईमेल एड्रेस न हो जो आपने अपने याहू अकाउंट पर अल्टरनेटिव ईमेल एड्रेस के रूप में दिया है |

विधि 1
विधि 1 का 2:

याहू पर फॉरवार्डिंग इनेबल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपना याहू इनबॉक्स ओपन करें:
    अपने कंप्यूटर वैब ब्राउज़र में https://mail.yahoo.com/ पर जाएँ | यदि आप याहू अकाउंट पर लोग्ड इन है तो यह आपका याहू ईमेल इनबॉक्स ओपन कर देगा |
    • यदि आप याहू अकाउंट पर लोग्ड इन नहीं है तो सबसे पहले अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड डालें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 याहू के पुराने वर्जन (Version) पर स्विच करें:
    क्योंकि याहू का नए वर्जन की सेटिंग में ईमेल फॉरवार्डिंग ऑप्शन नहीं है | आप याहू के पुराने वर्जन पर स्विच बैक कर इस तरह ईमेल फॉरवर्ड कर सकते हैं:[१]
    • पेज में ऊपर की तरफ राइट कार्नर में दिए गए Settings बटन पर क्लिक करें (अगर आप पहले से ही पर्पल गियर (Purple gear) दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि आप पहले से ही याहू का पुराना वर्जन यूज़ कर रहे हैं) |
    • मैन्यू के बॉटम-लेफ्ट कार्नर पर दिए गए Switch to classic Mail बटन पर क्लिक करें |
    • विंडो में नीचे की तरह दिए गए Switch back to classic Mail बटन पर क्लिक करें |
    • पेज के रीलोड होने का इंतज़ार करें |
  3. Step 3 "Settings" icon गियर को सेलेक्ट करें:
    इनबॉक्स के अपर-राइट कार्नर पर दिए गए पर्पल गियर की तरफ अपना माउस ले जाएँ ताकि एक ड्राप-डाउन मैन्यू प्रांप्ट हो सके |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Settings
    पर क्लिक करें: यह ड्राप-डाउन मैन्यू के टॉप पर होगा | ऐसा करते ही सेटिंग विंडो खुल जायेगी |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Accounts
    पर क्लिक करें: यह ऑप्शन सेटिंग विंडो की लेफ्ट-साइड पर होगी |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने याहू ईमेल एड्रेस को सेलेक्ट करें:
    उस याहू ईमेल एड्रेस को सेलेक्ट करें जो आप जीमेल पर फॉरवर्ड करना चाहते हैं | यह सेटिंग विंडो के टॉप पर दिखाई देगा |
  7. Step 7 स्क्रॉल डाउन करके "Access your Yahoo Mail elsewhere" हैडिंग ढूंढें:
    आपको यह हैडिंग पेज पर नीचे की तरफ दिखाई देगी |
  8. Step 8 "Forward" बॉक्स को चेक करें:
    यह "Access your Yahoo Mail elsewhere" हैडिंग के नीचे होगा | ऐसा करते ही विंडो रिफ्रेश हो जायेगी |
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 नीचे की तरफ...
    नीचे की तरफ स्क्रॉल कर अपना जीमेल एड्रेस एंटर करें: "Access your Yahoo Mail elsewhere" हैडिंग के नीचे दिए गए टेक्स्ट बॉक्स में आप अपना जीमेल एड्रेस टाइप करेंगे जिस पर आप अपनी याहू इमेल्स भेजना चाहते हैं |
    • ध्यान रहे यह जीमेल अकाउंट वह अकाउंट नहीं हो जिसे आपने अपने याहू अकाउंट से लिंक किया हो |
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 Verify
    पर क्लिक करें: यह जीमेल एड्रेस की राइट की तरफ दिया गया एक ब्लू बटन होगा | ऐसा करते ही यह याहू को आपके जीमेल एड्रेस पर एक कन्फर्मेशन मेल भेजने के लिए प्रांप्ट करेगा |
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 Save
    पर क्लिक करें: यह विंडो के बॉटम-राइट कार्नर पर होगा | ऐसा करते ही सेटिंग्स विंडो बंद हो जाएगी |
    • अब आप याहू इनबॉक्स की लोअर-लेफ्ट साइड पर दिए गए One click away from your upgraded mailbox ब्लू बटन को क्लिक कर याहू के नए वर्जन में पर स्विच बैक कर सकते हैं |
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 अपना जीमेल एड्रेस वेरीफाई करें:
    ऐसा करने के लिए:
    • अपना जीमेल इनबॉक्स खोलें और अगर जरुरी हो तो लॉगिन करें |
    • अब याहू से आया हुआ ईमेल (आपको इस ईमेल के लिए स्पैम फोल्डर भी चेक करना पड़ सकता है) "Please verify your email address" ओपन करें |
    • ईमेल में click here लिंक पर क्लिक करें |
    • प्रांप्ट होने पर याहू में साइन इन करें
    • पेज के बीच में दिया गया ब्लू Verify बटन क्लिक करें |
विधि 2
विधि 2 का 2:

जीमेल पर फ़ॉर्वर्डेड इमेल्स रिसीव करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Step 1 "Settings" icon गियर पर क्लिक करें:
    यह जीमेल इनबॉक्स पेज में टॉप-राइट कार्नर पर होगा | ऐसा करते ही ड्राप-डाउन मैन्यू प्रांप्ट होगा |
    • अगर आपने जीमेल इनबॉक्स बंद कर दिया है तो इसे फिर से खोलें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Settings
    पर क्लिक करें: यह ऑप्शन आपको ड्राप-डाउन मैन्यू के बीच में मिलेगा | सेटिंग पेज ओपन हो जायेगा |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Accounts and Import
    टैब पर क्लिक करें: यह सेटिंग्स पेज के टॉप पर होगा |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Add a mail account
    पर क्लिक करें: यह लिंक "Check mail from other accounts" हैडिंग के राइट की तरफ होगा | इसे क्लिक करते ही पॉप-अप विंडो प्रांप्ट हो जाएगी |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपना याहू ईमेल एड्रेस एंटर करें:
    पॉप विंडो के बीच में दिए गए टेक्स्ट बॉक्स में अपना याहू ईमेल एड्रेस टाइप करें |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Next
    पर क्लिक करें: यह विंडो के बॉटम-राइट कार्नर पर होगा |
  7. Step 7 "Import emails from my other account (POP3)" ऑप्शन को चेक करें:
    आपको यह ऑप्शन विंडो में नीचे की तरफ मिलेगा |
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 Next
    पर क्लिक करें:
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 अपना याहू ईमेल एड्रेस एंटर करें:
    पॉप-अप विंडो के टॉप पर दी गयी "Password" टेक्स्ट फील्ड में याहू पासवर्ड टाइप करें |
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 Add Account
    पर क्लिक करें: यह बटन पॉप-अप विंडो में बॉटम-राइट कार्नर पर होगा |
    • यदि आपको कुछ ऐसा एरर रिसीव होता है कि POP एक पेड फीचर है तो "POP Server" ड्राप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करें और फिर ड्राप-डाउन मैन्यू के pop.mail.yahoo.com पर क्लिक करें | और फिर आप दोबारा से Add Account पर क्लिक कर सकते हैं |
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 पॉप-अप विंडो को बंद कर दें:
    आपके याहू और जीमेल अकाउंट दोनों ही सेट हो चुके हैं ताकि याहू इमेल्स जीमेल इनबॉक्स पर फॉरवर्ड की जा सकें |
    • आपको अपने जीमेल इनबॉक्स को रिफ्रेश करना पड़ सकता है (या फिर पेज के लेफ्ट साइड पर दिए गए Inbox पर क्लिक कर दें) ताकि याहू ईमेल सामने आ सकें |

सलाह

  • फ़ॉर्वर्डेड याहू इमेल्स आपके मोबाइल इनबॉक्स में तभी दिखाई देंगी अगर जीमेल एप इनस्टॉल होगी |

चेतावनी

  • याहू में बहुत सी बेकार की प्रमोशन मेल और अनचाही मेल्स आती रहती हैं तो ऐसे में फॉरवार्डिंग याहू मेल्स ऑप्शन करने पर आपका जीमेल इनबॉक्स बहुत जल्दी भरने लगेगा |

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,१७२ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१७२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?