कैसे मैक (Mac) पर अपने कंप्यूटर का नाम बदलें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ लेख आपको मैक ओएस (macOS) पर अपने कंप्यूटर का नाम (जिसे “होस्ट नेम (host name))” के नाम से भी जाना जाता है) बदलना सिखाएगा।

भाग 1
भाग 1 का 2:

अपने मैक (Mac) का नाम बदलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ...
    How.com.vn हिन्द: Mac Apple
    मेन्यू क्लिक करें:
    ये स्क्रीन के ऊपरी-बांये कोने में होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 System Preferences…
    क्लिक करें: यह मेन्यू में सबसे ऊपर मौजूद होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Sharing
    पर क्लिक करें: यह नीले रंग का फोल्डर आइकॉन होगा, जिसमें अंदर एक हीरे के आकार का स्ट्रीट साइन (diamond-shaped street sign) नजर आएगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 खाली जगह में नए कंप्यूटर का नाम लिखें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ⏎ Return
    दबाएँ: अब कंप्यूटर का नाम अपडेट हो चूका होगा।
भाग 2
भाग 2 का 2:

आपके मैक को फाइंडर साइडबार में दिखाना (Showing Your Mac on the Finder Sidebar)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फाइंडर प्रेफरेंस (Finder Preferences) खोलें:
    Finder मेन्यू से Finder Preferences... चुनें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी डिवाइस को एनेबल (Enable) करें:
    फाइंडर प्रेफरेंस विंडो में ऊपर मौजूद साइडबार को दबाएँ। Devices के अंतर्गत, अपने मैक आइकॉन (आपके द्वारा अभी-अभी सेट किया हुआ नाम वाला आइकॉन) को पाएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इसके सामने मौजूद चैकबॉक्स पर क्लिक करें:
    आप जिन भी डिवाइस या सर्वर्स को साइडबार में देखना चाहते हैं, उन्हें चैक कर दें और फिर विंडो (window) को बंद कर दें। अब आपका मैक (Mac) फाइंडर (Finder) के साइडबार में नजर आने लगेगा।

सलाह

  • एक स्टैंडर्ड नाम कुछ ऐंसा "Steve Jobs' MacBook" नजर आएगा। अब बस इसे अपने नाम से बदल लें।

चेतावनी

  • किसी भी हालत में अपसट्रोफी (apostrophe (')) का इस्तेमाल ना करें, क्योंकि ज्यादातर मामलों में ये प्रश्नसूचक संकेत (question mark (?)) की तरह दिखता है।
  • मान लीजिये कि आप इस प्रक्रिया को भूल जाते हैं, तो इसलिए पहले ही ऐंसा कोई भी नाम ना सेट करें, जिसका बाद में आपको दुःख हो।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • एक मैक (Mac)

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 18 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल १,६४५ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६४५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?