कैसे मैक पर स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन चेंज करें (Change the Screen Resolution on a Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अपने मैक पर डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन को चेंज करने के लिए, ऐप्पल (Apple) मेनू पर क्लिक करें → सिस्टम प्रेफरेंस पर क्लिक करें → डिस्प्ले पर क्लिक करें → स्केल किए गए ऑप्शन पर क्लिक करें → उस रिज़ॉल्यूशन या डिस्प्ले स्केलिंग को सिलैक्ट करें, जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन चेंज करना (Changing the Display Resolution)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ऐप्पल मेनू पर क्लिक करें:
    यह अपर-लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद होता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 System Preferences
    पर क्लिक करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Display
    ऑप्शन पर क्लिक करें: यदि आपको यह दिखाई नहीं देता है, तो सिस्टम प्रेफरेंस विंडो के टॉप पर सभी दिखाए गए बटन पर क्लिक करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Scaled
    रेडियो बटन पर क्लिक करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 उस रिज़ॉल्यूशन ऑप्शन...
    उस रिज़ॉल्यूशन ऑप्शन पर डबल-क्लिक करें, जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं: "Larger text" ऑप्शन को सिलैक्ट करना कम रिज़ॉल्यूशन चुनने के जैसा ही है। "More space" ऑप्शन चुनना हाइ रिज़ॉल्यूशन को सिलैक्ट करने के जैसा ही है।[१]
विधि 2
विधि 2 का 2:

कम रिज़ॉल्यूशन मोड में एक ऐप खोलना (Opening an App in Low Resolution Mode)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर यह पहले से ही खुला है, तो ऐप को छोड़ दें:
    आप मेनू बार में ऐप नाम पर क्लिक करके और क्विट को सिलैक्ट करके ऐसा कर सकते हैं।
    • आपको उन एप्लिकेशन के लिए कम रिज़ॉल्यूशन मोड एनेबल करने की जरूरत हो सकती है, जो रेटिना डिस्प्ले पर ठीक से डिस्प्ले नहीं हो रहे हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने डेस्कटॉप पर क्लिक करें:
    यह फ़ाइंडर को एक्टिव प्रोग्राम बना देगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Go
    मेनू पर क्लिक करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Applications
    पर क्लिक करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 इसे हाइलाइट करने...
    इसे हाइलाइट करने के लिए एप्लिकेशन पर क्लिक करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 File
    मेनू पर क्लिक करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Get Info
    पर क्लिक करें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 Open in Low Resolution
    बॉक्स पर क्लिक करें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 Get Info
    बॉक्स को बंद करें।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 इसे खोलने के लिए ऐप आइकॉन पर डबल-क्लिक करें:
    ऐप लो रिज़ॉल्यूशन मोड में खुलेगा।[२]

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६६२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?