कैसे मैक पर स्क्रीनशॉट लें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ लेख आपको मैक पर स्क्रीनशॉट लेने के अलग-अलग तरीकों के बारे में जानकारी देगा।

विधि 1
विधि 1 का 5:

एक पूरी स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पुष्टि करें, कि...
    पुष्टि करें, कि आप जिस स्क्रीन का स्क्रीनशॉट इमेज लेना चाहते हैं, बस वही सामने दिख रही है: सारी संबंधित विंडो के सामने नजर आने की पुष्टि कर लें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Command + Shift + 3
    दबाएँ: यदि आपके कंप्यूटर का साउंड चालू है, तो इससे एक कैमरा शटर की आवाज सुनाई देगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 डेस्कटॉप पर अपने स्क्रीनशॉट को पाएँ:
    यह समय और तारीख के साथ "screenshot" के नाम से सेव हुआ होगा।
    • ओएस एक्स (OS X) के तत्कालीन वर्जन पर यह "Picture #" के नाम से सेव होगा—जैसे, यदि यह आपके द्वारा लिए हुआ पाँचवा (5th) स्क्रीनशॉट है, तो इसका नाम "Picture 5" होगा।
विधि 2
विधि 2 का 5:

स्क्रीन के किसी एक भाग का स्क्रीनशॉट लेना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 Command + Shift + 4
    दबाएँ: आपका कर्सर अब एक छोटे से बाल जैसे नजर आने लगेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आप जिस भाग...
    आप जिस भाग की पिक्चर लेना चाहते हैं, उस भाग को अपने कर्सर से क्लिक और ड्रैग कर, हाईलाइट करें: आप जहाँ भी अपने कर्सर को लेकर जाएँगे, वहाँ पर एक भूरे रंग का चौकोर बॉक्स बनता जाएगा। यदि आपको अभी भी अपनी विंडो एडजस्ट करना है, तो वापस कर्सर के असली रूप को पाने के लिए, पिक्चर लिए बिना पहले एस्केप (Escape) को दबाएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अब माउस क्लिक करें:
    यदि आपके कंप्यूटर का साउंड चालू है, तो इससे एक कैमरा शटर की आवाज सुनाई देगी। इस आवाज का मतलब है, कि आपका स्क्रीनशॉट लिया जा चुका है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 डेस्कटॉप पर अपने स्क्रीनशॉट को पाएँ:
    यह समय और तारीख के साथ .png एक्सटेंशन के साथ "screenshot" के नाम से सेव हो जाएगा।
    • ओएस एक्स (OS X) के तत्कालीन वर्जन पर यह "Picture #" के नाम से सेव होगा—जैसे, यदि यह आपके द्वारा लिए हुआ पाँचवा (5th) स्क्रीनशॉट है, तो इसका नाम "Picture 5" होगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल करें:
    स्क्रीनशॉट लिए जाने के बाद, अब यह आपके द्वारा, आपकी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल किये जाने को तैयार है। आप चाहें तो इसे ईमेल पर अटैच कर सकते हैं, वेब पर अपलोड कर सकते हैं या फिर इन्हें वर्ड प्रोसेसर जैसे एप पर सीधे ड्रैग कर भी ले जा सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 5:

खुली हुई विंडो का स्कीनशॉट लेना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 Command+Shift+4
    को दबाएँ, फिर Space bar दबाएँ: अब वह छोटा बाल एक छोटे कैमरे में परिवर्तित हो जाएगा। आप रेटिकल को वापस पाने के लिए फिर से स्पेसबार दबा सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आप जिस विंडो...
    आप जिस विंडो की पिक्चर लेना चाहते हैं, उस पर अपने कर्सर को घुमाएँ: अब यह कर्सर जिस भी विंडो पर से होकर जाएगा, कैमरा उस विंडो को नीले रंग से हाईलाइट करते जाएगा। आप चाहें तो एक विंडो से दूसरी विंडो पर जाने के लिए, इसी मोड में रहते हुए, अपने कीबोर्ड की कमांड Command+Tab भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 विंडो पर क्लिक करें:
    आपके द्वारा चुनी हुई विंडो की पिक्चर अब स्क्रीनशॉट लेने की अन्य विधियों के जैसे ही बाय डिफ़ॉल्ट आपके डेस्कटॉप पर सेव हो जाएगी।
विधि 4
विधि 4 का 5:

स्क्रीनशॉट को क्लिपबोर्ड पर सेव करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 Command + Control + Shift + 3
    दबाएँ: यह विधि भी बिल्कुल ऊपर दी हुई विधियों के जैसे ही काम करती है, बस इसमें स्क्रीनशॉट फ़ौरन ही कोई फाइल तैयार नहीं करता। बल्कि, इसमें इमेज क्लिपबोर्ड पर सेव होती है, यह वही अस्थायी स्टोरेज एरिया है, जहाँ पर आपका कंप्यूटर, आपके द्वारा कॉपी किये हुए टेक्स्ट को नोट कर रखता है।
    • आप इसी विधि से, किसी एक भाग का स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं, इसके लिए आपको Command + Control + Shift + 4 दबाना और कर्सर को स्क्रीन के सेव करने वाले भाग पर लेकर जाना होगा, बिल्कुल ऊपर दी हुई किसी एक भाग का स्क्रीनशॉट लेने की विधि जैसे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी इमेज को...
    अपनी इमेज को पेस्ट करने के लिए Command + V या Edit > Paste का इस्तेमाल करें: आपका यह स्क्रीनशॉट सीधे किसी भी एप्लीकेशन पर पेस्ट किया जा सकता है, बस उस एप्लीकेशन को इसे सपोर्ट करना चाहिए, जैसे कि एक वर्ड डॉक्यूमेंट, कोई इमेज एडिटिंग प्रोग्राम, और कुछ ईमेल सर्विसेज।
विधि 5
विधि 5 का 5:

ग्रैब यूटिलिटी टूल (Grab Utility Tool) का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 Applications
    > Utilities > Grab पर जाएँ: इस तरह से ग्रैब एप्लीकेशन खुल जाएगा। आपको स्क्रीन के ऊपरी-बांये भाग में मेन्यू नजर आएँगे, लेकिन कोई भी विंडो नहीं खुली होगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Capture
    मेन्यू पर क्लिक करें और दिए हुए चार अलग विकल्पों को चुनें।
    • किसी पूरी स्क्रीन की पिक्चर लेने के लिए, Screen (या फिर कीबोर्ड कमांड Apple Key + Z इस्तेमाल करें) पर क्लिक करें। आपके सामने एक विंडो आएगी, जिसमें जानकारी मौजूद होगी, कि आपको कहाँ क्लिक करना है, और यह विंडो आपके स्क्रीनशॉट में नजर नहीं आएगी।
    • स्क्रीन के किसी एक भाग की पिक्चर लेने के लिए Selection पर क्लिक करें। आपके सामने एक विंडो आएगी, इस विंडो में, आपको अपने माउस से स्क्रीन के उस भाग को ड्रैग करने को कहा जाएगा, जिसका शॉट आप लेना चाहते हैं।
    • किसी एक विंडो की पिक्चर लेने के लिए Window चुनें। फिर आप जिस विंडो की पिक्चर लेना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जब विंडो खुलती है, तो Save को चुनें:
    यदि आप इसे अपने हिसाब से नाम देकर किसी सुविधाजनक लोकेशन पर रखना/लेकर जाना और सेव करना चाहते हैं, तो Save As पर क्लिक करें, पर ध्यान रखें कि यह सिर्फ .tiff फाइल एक्सटेंशन से ही सेव होगी। एक बात और ध्यान में रखें, कि ये फाइल अपने आप भी सेव नहीं होगी।

सलाह

  • मैक ओएस एक्स लायंस प्रीव्यू (Mac OS X Lion's Preview) एप्लीकेशन पर स्क्रीनशॉट लेने की एक और वैकल्पिक विधि उपलब्ध है, लेकिन यह विधि बहुत ही लम्बी है। स्क्रीनशॉट विकल्प "File" मेन्यू में दिखते हैं और कीबोर्ड शॉर्टकट की मदद से उन्हें ढूँढा जा सकता है।
  • स्क्रीन-कैप्चर टूल की मदद से ली हुई फाइल्स बाय-डिफ़ॉल्ट डेस्कटॉप पर PNG फाइल्स में सेव होती हैं। हम यह नहीं कहेंगे कि यह विधि सबसे अच्छी है और इस तरह से आपकी फाइल्स और डेस्कटॉप दोनों अस्त-व्यस्त हो जाते हैं। इससे बचे रहने का एक आसान सा रास्ता ये है, कि आप एक स्क्रीनशॉट फोल्डर तैयार कर लें और डिफ़ॉल्ट लोकेशन में Altering the Default Location of the Saved Files सेट कर दें।
  • ऐंसे यूजर जिन्हें मैक ओएस एक्स लायन टर्मिनल एप्लीकेशन की अच्छी जानकारी है, वो कमांड लाइन से स्क्रीनशॉट लेने के लिए "screen-capture" कमांड इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • Grab फाइल को एक TIFF फॉर्मेट फाइल में सेव करने के लिए इसे कॉपी करें और प्रीव्यू खोलें। फिर प्रीव्यू में do File - New from Clipboard, और फिर इमेज खुल जाएगी, जिसे आपकी पसंद के फोल्डर में jpg या png फाइल में एक्सपोर्ट करा जा सकता है और यदि आप सभी को चुनकर इमेज कॉपी करते हैं, तो आप पेस्ट की (Key) का इस्तेमाल कर सकते हैं, उदाहरण के लिए, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में शिफ्ट की के साथ पेस्ट इस्तेमाल कर अपनी इमेज को कॉपी करें।
  • स्क्रीन-शॉट लेने के शॉर्टकट को अपने अनुसार बदल पकाना मुमकिन है, इसके लिए पहले सिस्टम प्रेफेरेंस में जाएँ, फिर कीबोर्ड एरिया और फिर शॉर्टकट के स्क्रीनशॉट भाग पर जाएँ। अब आप जिस तरह के स्क्रीन के लिए शॉर्टकट बदलना चाहते हैं, उस पर क्लिक कर, आप जिन कीस (Keys) का इस्तेमाल शॉर्टकट बनाने में करना चाहते हैं, उन्हें साथ में दबाकर नया शॉर्टकट तैयार करें।

चेतावनी

  • ऐंसे स्क्रीनशॉट्स को पोस्ट करना, जिन पर कोई कॉपीराइट जानकारी मौजूद हो, आपको कानूनी मुश्किल में डाल सकता है, तो सावधान रहें और स्क्रीन पर मौजूद किसी भी जानकारी का स्क्रीनशॉट लेने से पहले जाँच लें कि आप कहीं कॉपीराइट जानकारी का तो शॉट नहीं ले रहे हैं।
  • जब किसी को देने या इंटरनेट पर सार्वजनिक करने के लिए कोई स्क्रीनशॉट लें, तो इस बात का जरुर ध्यान रखें कि उसमें कहीं किसी तरह की व्यक्तिगत या गोपनीय जानकारी तो शॉट नहीं हो रही है।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Chiara Corsaro
सहयोगी लेखक द्वारा:
macVolks, Inc. के जनरल मैनेजर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Chiara Corsaro. चियारा कोसेरो, सैन फ्रान्सिस्को बे एरिया स्थित macVolks, Inc., एक Apple Authorized Service Provider में, जनरल मैनेजर और Apple Certified Mac और iOS टेकनीशियन हैं। macVolks, Inc., की स्थापना 1990 में हुई थी, वह Better Business Bureau (BBB) से, A+ रेटिंग के साथ, मान्यता प्राप्त हैं और वह Apple Consultants Network (ACN) का हिस्सा हैं। यह आर्टिकल २,३९९ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,३९९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?