कैसे मैक ओएस एक्स (Mac OS X) पर RAR फाइल्स खोलें (Open RAR Files on Mac OS X)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकीहाउ लेख आपको मैक (Mac) पर फ्री अनआर्काइवर (Unarchiver) एप का इस्तेमाल करके एक कम्प्रेस्ड (compressed) RAR फाइल को एक्सट्रेक्ट करना सिखाएगा। यदि आप किसी कारणवश अनआर्काइवर (Unarchiver) को इंस्टॉल नहीं कर पा रहे हैं, तो फिर आप इसकी जगह पर StuffIt Expander एप्लीकेशन इस्तेमाल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

अनआर्काइवर (Unarchiver) इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अनआर्काइवर (Unarchiver) एप्लीकेशन को डाउनलोड करें:
    अनआर्काइवर (Unarchiver) एक ऐसा एप है, जो आपके मैक पर आपको RAR फाइल्स को खोलने की सुविधा प्रदान करता है। इसे डाउनलोड करने के लिए, ऐसा करें:
    • आपके मैक का
      How.com.vn हिन्द: Iphoneappstoreicon.png
      App Store खोलें।
    • एप स्टोर विंडो के ऊपरी-बाँये तरफ मौजूद सर्च बार पर क्लिक करें।
    • सर्च बार में unarchiver लिखें और फिर Return दबाएँ।
    • "अनआर्काइवर (Unarchiver)" शीर्षक के नीचे मौजूद Get को क्लिक करें।
    • "अनआर्काइवर" शीर्षक के नीचे मौजूद Install App को क्लिक करें।
    • आपकी एप्पल आईडी (Apple ID) और पासवर्ड एंटर करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 लॉन्चपैड (Launchpad) खोलें:
    लॉन्चपैड आइकॉन, जो कि एक राकेट शिप की तरह नजर आता है, को क्लिक करें। ये आपकी मैक स्क्रीन में सबसे नीचे मौजूद डॉक (Dock) में पाया जाता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अनआर्काइवर (Unarchiver) एप्लीकेशन को क्लिक करें:
    ऐसा करते ही अनआर्काइवर प्रोग्राम लॉन्च हो जाएगा।
    • यदि पूछा जाए, तो आपको चुनना होगा कि आप अनआर्काइव फाइल्स को हर बार एक ही फोल्डर में सेव करना चाहते हैं या फिर आप हर बार अनुमति देना चाहते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Archive Formats
    टैब पर क्लिक करें: ये विंडो में सबसे ऊपर होगा।
  5. Step 5 "RAR Archive" बॉक्स को चेक करें:
    ऐसा करने से इस बात की पुष्टि हो जाएगी कि अब अनआर्काइवर प्रोग्राम RAR फाइल्स को खोलने के काबिल है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एक RAR फाइल चुनें:
    आप जिस RAR फाइल को खोलना चाहते हैं, उस फाइल की लोकेशन पर जाएँ, फिर RAR फाइल पर क्लिक करें।
    • यदि आप किसी मल्टी-पार्ट (multi-part) RAR फाइल को एक्सट्रेक्ट करना चाह रहे हैं, तो फिर ".rar" या ".part001.rar" फाइल से शुरुआत करें। सारे पार्ट्स एक ही फोल्डर में होंगे।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 File
    क्लिक करें: ये आपकी मैक स्क्रीन में सबसे ऊपर मौजूद होगा। एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।
    • कुछ मामलों में, आप किसी RAR फाइल पर डबल-क्लिक करके, इसे अनआर्काइवर पर खोल सकते हैं। ये तभी काम करेगा, जब आपके पास में ऐसे बहुत सारे एप्स होंगे, जो आपके मैक पर RAR फाइल्स को खोल सकते हैं।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 Open With
    को चुनें: ये विकल्प File ड्रॉप-डाउन मेन्यू में होगा। एक पॉप-आउट सामने आएगा।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 The Unarchiver
    क्लिक करें: ये पॉप-आउट मेन्यू में होगा। ऐसा करते ही आपकी RAR फाइल अनआर्काइवर पर खुल जाएगी, जो आपकी RAR फाइल के कंटेंट को RAR के फोल्डर पर एक्सट्रेक्ट कर देगा।
    • यदि RAR फाइल को पासवर्ड से प्रोटेक्ट किया हुआ है, तो फिर फाइल के एक्सट्रेक्ट होने से पहले, आपको पासवर्ड एंटर करने को कहा जाएगा।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 एक्सट्रेक्ट हुई फाइल खोलें:
    अनआर्काइवर प्रोग्राम, बाय डिफ़ॉल्ट सारी RAR फाइल्स को उसी फोल्डर में एक्सट्रेक्ट करता है, जिस पर ये RAR फाइल मौजूद होती हैं। उदाहरण के लिए, यदि आपकी RAR फाइल पहले डेस्कटॉप फोल्डर पर थी, तो फिर आप एक्सट्रेक्ट हुई फाइल्स भी इसी फोल्डर पर पाएँगे।
विधि 2
विधि 2 का 2:

StuffIt Expander इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 StuffIt Expander वेबसाइट खोलें:
    आपके कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में http://my.smithmicro.com/stuffit-expander-mac.html पर जाएँ। StuffIt Expander एक फ्री एप्लीकेशन है, जो आर्काइव फाइल्स के कई प्रकारों को सपोर्ट करता है, जिसमें RAR फाइल भी शामिल हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 StuffIt Expander को डाउनलोड करें:
    ऐसा करने के लिए:
    • "Email*" फील्ड में आपका ईमेल एड्रेस एंटर करें।
    • FREE Download क्लिक करें।
    • Download क्लिक करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 StuffIt Expander को इंस्टॉल करें:
    डाउनलोड हुई DMG फाइल पर डबल-क्लिक करें, जब पूछा जाए, तब Agree क्लिक करें और फिर इंस्टॉल होने तक इंतजार करें।
    • इसे इंस्टॉल करने से पहले आपको सॉफ्टवेयर को वेरीफाई करने को बोला जा सकता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 StuffIt Expander को खोलें:
    इसके लिए StuffIt Expander एप आइकॉन पर डबल-क्लिक करें।
    • यदि पूछा जाए, तो Open क्लिक करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Move to Applications Folder
    क्लिक करें: ऐसा करते ही StuffIt Expander इंस्टॉल हो जाएगा और खुल भी जाएगा; अब आप इस एप का इस्तेमाल करके RAR फाइल्स को खोल सकेंगे।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 StuffIt Expander
    क्लिक करें: ये मेन्यू आइटम, स्क्रीन के ऊपरी-बाँये कोने में मौजूद होगा। एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आ जाएगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Preferences…
    क्लिक करें: आप इसे StuffIt Expander ड्रॉप-डाउन मेन्यू में पाएँगे।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 Advanced
    टैब क्लिक करें: ये प्रेफरेंस (Preferences) विंडो में सबसे ऊपर मौजूद होगा।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 नीचे स्क्रॉल करें और RAR क्लिक करें:
    इस विकल्प को आप विंडो के बीच में पाएँगे।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 Assign to StuffIt Expander
    क्लिक करें: ये विंडो के दाँये तरफ मौजूद होगा। ऐसा करते ही StuffIt Expander आपके मैक पर RAR फाइल्स को खोल सकेंगे।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 विंडो को बंद कर दें:
    ऐसा करने के लिए विंडो के ऊपरी-बाँये कोने में मौजूद लाल रंग कर बटन को क्लिक करें।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 RAR फाइल पर डबल-क्लिक करें:
    ऐसा करते ही StuffIt Expander लॉन्च हो जाएगा, जो आपकी RAR फाइल्स को एक्सट्रेक्ट करना शुरू करेगा।
    • यदि StuffIt Expander लॉन्च नहीं होता है, तो फिर किसी RAR फाइल पर राईट-क्लिक या कंट्रोल-क्लिक करें और फिर Open With चुनें औए StuffIt Expander क्लिक करें।
    • यदि आप किसी मल्टी-पार्ट (multi-part) RAR फाइल को एक्सट्रेक्ट करना चाह रहे हैं, तो फिर ".rar" या ".part001.rar" फाइल से शुरुआत करें। सारे पार्ट्स एक ही फोल्डर में होंगे।
    • यदि RAR फाइल को पासवर्ड से प्रोटेक्ट किया हुआ है, तो फिर फाइल के एक्सट्रेक्ट होने से पहले, आपको पासवर्ड एंटर करने को कहा जाएगा।
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 एक्सट्रेक्ट हुई फाइल खोलें:
    StuffIt Expander प्रोग्राम, बाय डिफ़ॉल्ट सारी RAR फाइल्स को उसी फोल्डर में एक्सट्रेक्ट करता है, जिस पर ये RAR फाइल मौजूद होती हैं। उदाहरण के लिए, यदि आपकी RAR फाइल पहले डेस्कटॉप फोल्डर पर थी, तो फिर आप एक्सट्रेक्ट हुई फाइल्स भी इसी फोल्डर पर पाएँगे।

सलाह

  • RAR फोल्डर्स भी ज़िप (ZIP) फोल्डर्स के समान ही होते हैं, बस इनमें एक अंतर ये है कि, विंडोज और मैक कंप्यूटर पर एक बिल्ट-इन प्रोग्राम होता है, जो कि ज़िप फाइल्स को एक्सट्रेक्ट कर सकता है।

चेतावनी

  • RAR फोल्डर पर हमेशा ऐसी फाइल्स नहीं होती, जिन्हें आप खोल ही सकें, हालाँकि अनआर्काइवर और StuffIt Expander, आपको इन फाइल्स को की सुविधा जरुर देते हैं।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २,२६९ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२६९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?