कैसे मदरबोर्ड की पहचान करें (Identify the Motherboard)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकीहाउ लेख आपको आपके कंप्यूटर के मदरबोर्ड (motherboard) की जानकारी को खोजना सिखाएगा। आमतौर पर इसे विंडोज (Windows) कंप्यूटर पर ही पाया जा सकता है, क्योंकि मैक (Mac) कंप्यूटर पर मदरबोर्ड को अपडेट या रिप्लेस नहीं किया जा सकता है। आपके मदरबोर्ड की जानकारी पाने के लिए आप या तो कमांड प्रॉम्प्ट (Command Prompt) का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर स्पेकी (Speccy) नाम के एक फ्री प्रोग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे तो आप डेस्कटॉप कंप्यूटर के सीपीयू (CPU) बॉक्स को देख कर भी मदरबोर्ड के मॉडल की पहचान कर सकते हैं। आख़िरकार, आप मैक के सीरियल नंबर (serial number) को देखकर और फिर संबंधित मदरबोर्ड के बारे में ऑनलाइन खोज करके आपके मैक मदरबोर्ड के बारे में जानकारी पा सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

विंडोज पर कमांड प्रॉम्प्ट इस्तेमाल करना (Using Command Prompt on Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्टार्ट icon खोलें:
    स्क्रीन के निचले-बांये कोने में मौजूद विंडोज लोगो (Windows logo) को क्लिक करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 स्टार्ट में command prompt लिखें:
    ऐसा करते ही आपका कंप्यूटर कमांड प्रॉम्प्ट प्रोग्राम की खोज शुरू कर देगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कमांड प्रॉम्प्ट icon क्लिक करें:
    इसे स्टार्ट विंडो में सबसे ऊपर ही होना चाहिए। अब कमांड प्रॉम्प्ट खुल जाएगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 मदरबोर्ड इनफार्मेशन कमांड...
    मदरबोर्ड इनफार्मेशन कमांड (motherboard information command) एंटर करें: ये कमांड प्रॉम्प्ट में टाइप करें:
      wmic baseboard get product, manufacturer, version, serialnumber
    • Enter प्रेस करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 आपके मदरबोर्ड की जानकारी को देखें:
    नीचे दिए शीर्षक के नीचे मौजूद जानकारी को देखें:
    • Manufacturer - आपके मदरबोर्ड को तैयार करने वाले की जानकारी। वैसे तो ये भी आपके कंप्यूटर का निर्माण करने वाली कंपनी के समान ही होगी।
    • Product - आपके मदरबोर्ड का प्रोडक्ट नंबर।
    • Serial number - आपके मदरबोर्ड का सीरियल नंबर (serial number)
    • Version - आपके मदरबोर्ड का वर्जन नंबर।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 आपके मदरबोर्ड की ऑनलाइन तलाश करें:
    ऊपर दी हुई जानकारी में, यदि आपको कोई जानकारी नहीं मिल रही है, तो फिर आप जिस जानकारी को पाना चाह रहे हैं, उसे आपके सर्च इंजन (search engine) के बाद में "motherboard" लिखकर एंटर कर दें।
    • आप इस जानकारी का इस्तेमाल ये जानने में कर सकते हैं, कि आपके कंप्यूटर पर किस तरह के हार्डवेयर को जोड़ा जा सकता है।
    • यदि आपको आपके मदरबोर्ड की कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है, तो फिर अगली विधि को देखें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

विंडोज पर स्पेकी (Speccy) इस्तेमाल करना (Using Speccy on Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्पेकी (Speccy) वेबसाइट खोलें:
    आपके ब्राउज़र में https://www.piriform.com/speccy पर जाएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Download Free Version
    क्लिक करें: हरे रंग की ये बटन पेज के बांये तरफ मौजूद होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जब पूछा जाए, तब Free Download क्लिक करें:
    ऐसा करते ही आप एक लिंक सिलेक्शन पेज पर पहुँच जाएँगे।
  4. Step 4 "Piriform" लिंक क्लिक करें:
    ये "Speccy Free" भाग के अंतर्गत "Download from" के नीचे मौजूद होगा। अब स्पेकी (Speccy) आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
    • यदि ये फाइल फौरन डाउनलोड होना शुरू नहीं होती, तो फिर आप डाउनलोड को जल्दी शुरू करने के लिए, पेज में सबसे ऊपर मौजूद Start Download क्लिक कर सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 स्पेकी (Speccy) को डाउनलोड करें:
    सेटअप फाइल पर डबल-क्लिक करें, फिर ऐसा करें:
    • जब पूछा जाए, तब Yes क्लिक करें।
    • निचले-दांये कोने में "No thanks, I don't need CCleaner" बॉक्स पर चेक (check) करें।
    • Install क्लिक करें।
    • स्पेकी के डाउनलोड होने तक इंतजार करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 जब पूछा जाए, तब Run Speccy क्लिक करें:
    पर्पल कलर की ये बटन, सेटअप विंडो में बीच में मौजूद होगी। इससे स्पेकी खुल जाएगा।
    • यदि आप स्पेकी के द्वारा ऑनलाइन नोट्स रिलीज नहीं करना चाहते हैं, तो फिर पहले Run Speccy बटन के नीचे मौजूद "View release notes" बॉक्स को अनचेक कर दें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Motherboard
    क्लिक करें: ये टैब, स्पेकी विंडो में बांये तरफ होगा।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 आपके मदरबोर्ड की जानकारी का अवलोकन करें:
    विंडो ,में सबसे ऊपर "Motherboard" शीर्षक के नीचे आपको आपके मदरबोर्ड के सम्बद्ध में जानकारी मिल जाएगी, इसमें आपके मदरबोर्ड के निर्माता, मॉडल, वर्जन और भी बहुत सारी जानकारी शामिल होगी।
    • आप इस जानकारी का इस्तेमाल ये जानने में कर सकते हैं, कि आपके कंप्यूटर पर किस तरह के हार्डवेयर को जोड़ा जा सकता है।
विधि 3
विधि 3 का 4:

मैक के मदरबोर्ड की पहचान करना (Identifying a Mac's Motherboard)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एप्पल मेन्यू (Apple menu) icon खोलें:
    स्क्रीन के ऊपरी-बांये कोने में एप्पल के आकार के लोगो को क्लिक करें। इससे एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आ जाएगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 About This Mac
    क्लिक करें: ये ड्रॉप-डाउन मेन्यू के पास में ही मौजूद होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सीरियल नंबर को नोट कर लें:
    "Serial Number" शीर्षक के दांये तरफ मौजूद नंबर को देखें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आपके मैक के मदरबोर्ड मॉडल को देखें:
    आपकी इच्छानुसार कोई सर्च इंजन (जैसे कि, गूगल) खोलें, फिर आपके मैक के सीरियल नंबर को इसमें लिखकर इसके बाद में "motherboard" लिखें और फिर Return दबाएँ। इससे आपके सामने मेल खाते हुए सारे मदरबोर्ड मॉडल्स की एक लिस्ट आ जाएगी।
विधि 4
विधि 4 का 4:

मदरबोर्ड को देखकर पहचानना (Identifying the Motherboard Visually)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपके कंप्यूटर को बंद करें:
    पहले आपके सारे काम के सेव होने की पुष्टि कर लें, फिर कंप्यूटर के सीपीयू (CPU) बॉक्स के पीछे मौजूद "Power" स्विच को दबाएँ।
    • ये विधि सिर्फ डेस्कटॉप विंडोज़ (Windows) कंप्यूटर पर ही काम करेगी।
  2. 2
    आपके कंप्यूटर के सीपीयू (CPU) बॉक्स से हर एक तार को अनप्लग कर दें: इसमें पॉवर केबल, ईथरनेट केबल्स (Ethernet cables) यूएसबी कनेक्टर्स (USB connectors) और ऑडियो केबल्स भी शामिल हैं।
  3. 3
    खुद को इलेक्ट्रिक शॉक के प्रति सावधान कर लें: ये उस समय आपकी रक्षा करेगा, जब आप गलती से मदरबोर्ड या अन्य किसी विद्युत् संचालक भाग को गलती से छू लेंगे और इस तरह से आप शॉक लगने से बच जाएँगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 केस (डब्बे) को खोलने को तैयार हो जाएँ:
    केस (Case) को टेबल पर या किसी काम की जगह पर रख लें, इसे टेबल पर एक ऐसे तरफ रखें, ताकि पीछे लगे हुए सारे कनेक्टर्स, टेबल के एकदम पास हो। ये कनेक्टर्स, मदरबोर्ड से जुड़े होते हैं, और ये आपको ये भी जानने में मदद करेंगे कि आपका केस सही दिशा में रखा है या नहीं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 केस को खोलें:
    आजकल आने वाले ज्यादातर केस (Case) में पैनल को सुरक्षित करने के लिए थम्बस्क्रू (thumbscrews) लगे होते हैं, वहीं पुराने केस में फिलिप्स-हेड स्क्रूड्राईवर (Phillips-head screwdriver) की मदद की जरूरत होती है। यदि थम्बस्क्रू ज्यादा कसे हुए हों, तो इन्हें खोलने के लिए आप स्क्रू ड्राईवर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ये स्क्रू ज्यादातर टावर के पीछे की ओर, इसके चारों तरफ लगे होते हैं।
    • पैनल पर लगे हुए स्क्रू को हटा देने के बाद, आप इसे आसानी से खोल सकते हैं, इसे खोलने का तरीका कुछ भी हो सकता है, हो सकता है कि आप इसे एक दरवाजे की तरह खोल सकें, ये आपके केस पर निर्भर करेगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 मदरबोर्ड के मॉडल नंबर को पाएँ:
    ये अक्सर मदरबोर्ड पर ही प्रिंट रहता है, लेकिन इसके प्रिंट होने की जगह अलग-अलग हो सकती है; जैसे कि, हो सकता है कि ये रैम (RAM) के स्लॉट्स के पास में हो, सीपीयू सॉकेट (CPU socket) के पास हो या फिर पीसीआई (PCI) स्लॉट्स के बीच में हो। हो सकता है कि यहाँ पर इसके निर्माता की जानकारी के बिना, सिर्फ मॉडल नंबर अकेला मौजूद हो, लेकिन बहुत सारे आधुनिक मदरबोर्ड में निर्माता और मॉडल नंबर, दोनों ही मौजूद रहते हैं।
    • मदरबोर्ड पर बहुत कुछ लिखा होगा, लेकिन फिर भी मॉडल नंबर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा हुआ नजर आएगा।
    • मदरबोर्ड मॉडल नंबर, अक्सर ही नंबर और अक्षरों का मिश्रण होता है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 मॉडल नंबर के अनुसार निर्माता की खोज करें:
    यदि आपको मदरबोर्ड पर निर्माता की जानकारी नहीं मिल पाई है, आप इस मॉडल नंबर को सर्च इंजन पर एंटर करके, इसके निर्माता की जानकारी पा सकते हैं। आपकी सर्च में "motherboard" शब्द को शामिल करें और फिर सामने आने वाले परिणामों में से हर उन परिणामों को हटा दें, जो आपके कंप्यूटर से संबंधित ना हों।

सलाह

  • मदरबोर्ड का प्रकार और मॉडल नंबर को जानने से हार्डवेयर (जैसे कि, प्रोसेसर) के प्रकार की सीमाएं कम हो जाती हैं, जिसकी जरूरत आपको आपके कंप्यूटर को अपग्रेड करते वक्त होगी।

चेतावनी

  • आपके मदरबोर्ड पर गलत सीपीयू (CPU) और गलत रैम (RAM) का इस्तेमाल करने के परिणामस्वरूप आपके कंप्यूटर के बूट (boot) होने में परेशानी हो सकती है।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ८,८३६ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८,८३६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?