कैसे भूल जाने पर वाईफाई पासवर्ड को दुबारा प्राप्त करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

इस विकिहाउ गाइड में विंडोज या मैक कंप्यूटर पर भूले हुए वायरलेस पासवर्ड को पता करने का तरीका बताया गया है। ऐसा आप अपने कंप्यूटर की सेटिंग्स से या राउटर के सेटिंग पेज के माध्यम से कर सकते हैं। यदि इनमें से कुछ भी करके मदद नहीं मिल रही है, तो अपने राउटर के पासवर्ड को रीसेट करना उसके फैक्ट्री डिफ़ाल्ट पासवर्ड को रिस्टोर कर देगा। आप अपने नेटवर्क के पासवर्ड को मोबाइल पर नहीं पता कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 5:

राउटर के स्टॉक पासवर्ड का इस्तेमाल करना (Using the Router's Stock Password)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 निर्धारित करें कि...
    निर्धारित करें कि आपने राउटर के स्टॉक पासवर्ड इस्तेमाल किया है या नहीं: अगर आपने शुरुआत में सेटअप करते समय अपने राउटर के साथ आए निर्धारित पासवर्ड का उपयोग किया है, तो आप इस पासवर्ड को राउटर को चेक करके या उसके डॉक्यूमेंटेशन में पा सकते हैं।
    • यदि आपने अपने राउटर के पासवर्ड को कभी भी बदला है, तो आपको किसी दूसरे तरीके का इस्तेमाल करना होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पासवर्ड के लिए राउटर की यूनिट को चेक करें:
    अधिकांश निर्माता राउटर के पासवर्ड को एक स्टिकर पर लिख देते हैं, जो राउटर यूनिट के पीछे या नीचे के भाग में मौजूद होता है।[१]
    • पासवर्ड आमतौर पर "SSID" हेडिंग के नजदीक मौजूद होता है।
    • ज़्यादातर मामलों में, पासवर्ड अक्षरों की एक लंबी स्ट्रिंग होता है, जिसमें अपरकेस और लोअरकेस और नंबर का एक सेट शामिल होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 राउटर के मैनुअल...
    राउटर के मैनुअल या बॉक्स पर पासवर्ड की तलाश करें: अगर आपके पास में अभी भी आपके राउटर की असली पैकेजिंग और मैनुअल बचे रह गए हैं, तो आप पैकेजिंग के अंदर, मैनुअल में (या उसके पीछे) लिखे या फिर राउटर के साथ में शामिल एक दूसरे कार्ड में लॉगिन स्टिकर की एक कॉपी को पा सकते हैं।
    • आप अपने राउटर के लिए डॉक्यूमेंटेशन को ऑनलाइन नहीं पा सकते हैं, क्योंकि आपका पासवर्ड आपके मॉडल के लिए यूनिक होता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कनेक्ट करने के...
    कनेक्ट करने के लिए अपने राउटर के बायपास का उपयोग करने पर विचार करें: अधिकांश राउटर आपको राउटर के पीछे 'WPS' बटन दबाकर और फिर अपने कंप्यूटर, मोबाइल डिवाइस, कंसोल या मीडिया बॉक्स पर नेटवर्क चुनकर इंटरनेट से कनेक्ट करने की अनुमति देते हैं। यदि आप 30 सेकंड के अंदर नेटवर्क को चुन लेते हैं, तो आप पासवर्ड का उपयोग किए बिना अपने कंप्यूटर (या अन्य डिवाइस) पर कनेक्शन सेट कर सकते हैं।
    • सभी राउटर में यह सुविधा नहीं होती है, इसलिए अपने राउटर में WPS (वाई-फाई संरक्षित सेटअप) सुविधा के होने की जांच करने के लिए अपने राउटर मॉडल के साथ में आए डॉक्यूमेंटेशन (या ऑनलाइन) चेक करें।
    • यह कदम आपको वाई-फाई पासवर्ड का पता लगाने में मदद नहीं करेगा, लेकिन यह आपको कनेक्टेड डिवाइस पर इंटरनेट से कनेक्ट करने की अनुमति देगा, जिससे आपको नीचे दिए गए दूसरे तरीकों में से किसी एक का उपयोग करके पासवर्ड का पता लगाने में मदद मिल सकती है।
विधि 2
विधि 2 का 5:

विंडोज पर पासवर्ड को पता करना (Finding the Password on Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 वाई-फ़ाई आइकॉन icon पर क्लिक करें:
    इसे आप स्क्रीन में सबसे नीचे टास्कबार में दाएँ तरफ पाएंगे। ऐसा करने से वाई फ़ाई मेनू सामने आ जाएगा।
    • यह विधि केवल तभी काम करती है जब आप वर्तमान में उसी वाई-फाई नेटवर्क से जुड़े हों जिसका पासवर्ड आप भूल गए हैं।
    • यदि आपको वाई-फाई आइकॉन के बजाय यहाँ पर केबल के साइड में कंप्यूटर मॉनिटर के जैसा एक आइकॉन दिखाई देता है, तो आप ईथरनेट के माध्यम से अपने राउटर से जुड़े हुए हैं। अपने वाई-फाई पासवर्ड का पता लगाने के लिए आप ईथरनेट कनेक्शन का उपयोग नहीं कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Network & Internet settings
    क्लिक करें: ये लिंक वाई-फ़ाई मेनू में सबसे नीचे मौजूद होती है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Wi-Fi
    टैब क्लिक करें: ये सेटिंग्स विंडो के बाएँ तरफ होता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Change adapter options
    क्लिक करें: ये लिंक वाई-फ़ाई पेज के ऊपरी दाएँ कोने में ठीक "Related settings" हेडिंग के नीचे रहती है। ऐसा करने से एक Control Panel पेज खुल जाता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने मौजूदा वाई फ़ाई नेटवर्क को क्लिक करें:
    आपको इस पेज पर एक मॉनिटर के आकार के आइकॉन दिखना चाहिए, जिसके सामने हरे बार बने होंगे; ये आपका मौजूदा नेटवर्क है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 View status of this connection
    क्लिक करें: ये Network Connections विंडो में सबसे ऊपर मौजूद एड्रेस बार के ठीक नीचे मौजूद एक मेनू आइटम होता है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Wireless Properties
    क्लिक करें: ये विकल्प विंडो में बीच में होता है।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 Security
    टैब क्लिक करें: इस टैब को आप विंडो में सबसे ऊपर पाएंगे। ऐसा करने से एक पेज खुल जाता है, जिस पर पेज में बीच में एक "Network security key" फील्ड होता है; यही वो जगह है, जहां आपका पासवर्ड स्टोर होता है।
  9. Step 9 "Show characters" बॉक्स को चेक करें:
    ये "Network security key" फील्ड के नीचे होता है। ये "Network security key" फील्ड में मौजूद काले डॉट्स को आपके वाई फ़ाई के पासवर्ड से रिप्लेस कर देगा।
विधि 3
विधि 3 का 5:

मैक पर पासवर्ड को पता करना (Finding the Password on Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ...
    How.com.vn हिन्द: Mac Finder
    Finder खोलें: Finder एप आइकॉन, जो आपके मैक के डॉक में एक नीले चेहरे की तरह दिखाई देता है, पर क्लिक करें।
    • मैक पर, वाई फ़ाई के पासवर्ड का पता करने के लिए आपको अपने वाई फ़ाई से नेटवर्क से जुड़े होने की जरूरत नहीं होती है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Go
    क्लिक करें: ये मेनू आइटम आपके मैक की स्क्रीन के ऊपरी बाएँ तरफ मौजूद मेनू आइटम्स की एक लाइन में मौजूद होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Utilities
    क्लिक करें: ये Go ड्रॉप डाउन मेनू में होता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Keychain Access
    पर डबल क्लिक करें: ये Utilities फोल्डर में एक चाबी के आकार का एक एप होता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने नेटवर्क के...
    अपने नेटवर्क के नाम को पाएँ और उस पर डबल क्लिक करें: ये वही नाम है, जिसे आप अपने मैक के वाई फ़ाई नेटवर्क से कनैक्ट होने पर देखते हैं।
    • आप Keychain विंडो में सबसे ऊपर मौजूद Name केटेगरी पर क्लिक करके कीचैन लिस्ट को अल्फाबेटिकल क्रम में छाँट सकते हैं।
  6. Step 6 "Show password" बॉक्स को चेक करें:
    ये नेटवर्क विंडो में सबसे नीचे होता है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 पूछे जाने पर...
    पूछे जाने पर अपने एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड को एंटर करें: ये वो पासवर्ड है, जिसका इस्तेमाल आप अपने मैक पर लॉगिन करने के लिए करते हैं। इस पासवर्ड को सही ढंग से एंटर करने पर, वाईफाई नेटवर्क को पासवर्ड फील्ड में पासवर्ड दिखाना होगा।
विधि 4
विधि 4 का 5:

राउटर पेज का इस्तेमाल करना (Using the Router Page)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ईथरनेट के जरिए...
    ईथरनेट के जरिए अपने कंप्यूटर को राउटर से कनैक्ट करें: अगर आपको अपना वाई फाई पासवर्ड नहीं मालूम है और वो कंप्यूटर इन्टरनेट से नहीं कनेक्ट है, तो आप केवल ईथरनेट के जरिए ही उससे जुड़ सकते हैं।
    • मैक पर, एक ईथरनेट केबल से कनैक्ट करने से पहले, आपको इसे अपने मैक के थंडरबोल्ट 3 पोर्ट में प्लग करने के लिए ईथरनेट-टू-यूएसबी-सी एडेप्टर खरीदने की आवश्यकता होगी।
    • यदि ईथरनेट का विकल्प नहीं है, तो आपको राउटर को उसकी डिफ़ाल्ट सेटिंग पर रीसेट करना होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने राउटर के आईपी एड्रेस का पता लगाएँ:
    अपने राउटर के पेज को एक्सेस कर पाने के लिए, आपको अपने राउटर का आईपी एड्रेस पता होना चाहिए:
    • विंडोजStart ओपन करें, Settings गियर क्लिक करें, Network & Internet क्लिक करें, View your network properties क्लिक करें और "Default gateway" के सामने मौजूद एड्रेस को देखें।
    • मैकApple menu ओपन करें, System Preferences क्लिक करें, Network क्लिक करें, Advanced क्लिक करें, TCP/IP टैब क्लिक करें और "Router:" के सामने मौजूद नंबर को देखें।
    • कॉमन राउटर के एड्रेस में 192.168.0.1, 192.168.1.1, और 192.168.2.1, साथ में एप्पल राउटर के लिए 10.0.0.1 शामिल हैं।
    • कुछ राउटर पर, IP एड्रेस को राउटर के साइड में मौजूद स्टिकर पर पाया जा सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने राउटर के पेज पर जाएँ:
    अपने मनचाहे ब्राउज़र को खोलें और ब्राउज़र के एड्रेस बार में अपने राउटर का आईपी एड्रेस को एंटर करें।
    • इस स्टेप को पूरा करने के लिए आप किसी भी वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 राउटर पेज पर लॉगिन करें:
    सही एड्रेस एंटर करने के बाद, आप से यूजरनेम और पासवर्ड के लिए पूछा जाएगा; अगर ऐसा है, तो अपने राउटर के क्रेडेंशियल्स के साथ में लॉगिन करें। ये आमतौर पर आपके द्वारा वाई-फ़ाई से कनैक्ट करने के लिए इस्तेमाल होने वाले क्रेडेंशियल्स से अलग होते हैं।
    • डिफ़ाल्ट यूजरनेम आमतौर पर admin, और डिफ़ाल्ट पासवर्ड आमतौर पर admin, password, या खाली होता है। हालांकि, अधिकांश लोग राउटर कॉन्फ़िगरेशन के बाद इन्हें बदल देते हैं, इसलिए अगर आपको यूजरनेम और पासवर्ड याद नहीं है, तो आपको शायद राउटर को रीसेट करना होगा
    • यदि आपने डिफ़ाल्ट यूजरनेम और पासवर्ड को बदला नहीं है, तो इसे राउटर के डॉक्यूमेंटेशन पर या राउटर पर ही प्रिंट किया होना चाहिए।
  5. Step 5 "Wireless" सेक्शन पर जाएँ:
    जब आप राउटर पर लॉगिन कर लें, "Wireless" या "Wi-Fi" सेक्शन पर जाएँ। इसे आमतौर पर पेज पर सबसे ऊपर मौजूद टैब पर क्लिक करके या फिर नेविगेशन मेनू में इसे सर्च करके पाया जा सकता है।
    • हर राउटर पेज इंटरफेस अलग होगा, इसलिए आपको शायद कुछ अलग अलग मेनू पर से नेविगेट करना होगा।
    • आपके राउटर का पासवर्ड शायद मेन राउटर पेज में सबसे ऊपर भी हो सकता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पासवर्ड की तलाश करें:
    "Wireless" पेज पर, आपको अपने वायरलेस नेटवर्क का नाम (SSID) साथ में सिक्योरिटी या एंक्रिप्शन टाइप (जैसे, WEP, WPA, WPA2, या WPA/WPA2) दिखेगा। सिक्योरिटी विकल्प के नजदीक, आपको "Passphrase" या "Password" फील्ड दिखना चाहिए। ये आपके वायरलेस का पासवर्ड है।
विधि 5
विधि 5 का 5:

राउटर को रीसेट करना (Resetting the Router)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इस तरीके को कब इस्तेमाल करना चाहिए, समझें:
    अगर आप इस गाइड में बताए गए तरीकों में से किसी का उपयोग करके अपने राउटर के पासवर्ड को पता करने में सक्षम नहीं हो पाए हैं, तो आपके वाई-फाई पासवर्ड रिकवर नहीं किया जा सकता है और आपको अपने राउटर को फ़ैक्टरी सेटिंग्स पर रीसेट करना होगा।
    • राउटर को फ़ैक्टरी सेटिंग्स पर रीसेट करने से, आपको वर्तमान पासवर्ड का पता नहीं चलेगा, लेकिन राउटर का पासवर्ड वापस फ़ैक्टरी पासवर्ड में बदल दिया जाएगा जिसे राउटर के नीचे या पीछे प्रिंट किया गया होता है।
    • राउटर को रीसेट करने से आपके राउटर से जुड़े सभी डिवाइस भी डिस्कनेक्ट हो जाएंगे। इसी वजह से अपने राउटर को रीसेट करना आपका अंतिम उपाय होना चाहिए।
  2. Step 2 अपने राउटर के "Reset" बटन को पाएँ:
    ये बटन आमतौर पर राउटर के पीछे मौजूद होता है। "Reset" बटन को दबाने के लिए आपको शायद एक पेपरक्लिप या सुई की आवश्यकता होगी।
  3. Step 3 "Reset" बटन को दबाएँ और दबाए रखें:
    राउटर के पूरी तरह से रीसेट होने की पुष्टि के लिए ऐसा कम से कम 30 सेकंड के लिए करें।
    • राउटर के ऑफिशियली रीसेट होने के बाद, उस पर मौजूद लाइट को फ्लैश होना चाहिए या धीरे से बंद हो जाना चाहिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने राउटर की...
    अपने राउटर की डिफ़ाल्ट लॉगिन इन्फोर्मेशन को देखें: इस इन्फोर्मेशन को आमतौर पर राउटर में सबसे नीचे पाया जाता है और इसमें ये शामिल होता है:
    • Network name या SSID — आपके नेटवर्क का फैक्ट्री नेम जिसे आप Wi-Fi मेनू में देखते हैं।
    • Password या Key — आपके नेटवर्क का स्टॉक पासवर्ड।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने नेटवर्क को कनैक्ट करें:
    जब पासवर्ड को एंटर करें, आप आपके राउटर के बॉटम में प्रिंटेड फैक्ट्री पासवर्ड का इस्तेमाल करेंगे।
    • इन्टरनेट से कनैक्ट होने से पहले शायद आपको पासवर्ड चेंज करने के लिए विकल्प मिलेगा।

सलाह

  • यदि आप अपना पासवर्ड रीसेट करते हैं, सुनिश्चित करें कि आप एक स्ट्रॉंग पासवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसमें लैटर, नंबर और सिंबल मौजूद हैं। पक्का करें कि पासवर्ड किसी भी व्यक्तिगत जानकारी पर नहीं बना है।

चेतावनी

  • ऐसे नेटवर्क का पासवर्ड पता करने की कोशिश न करें जिसे आपको इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • मोबाइल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके किसी वायरलेस पासवर्ड को पता करना संभव नहीं है।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

रेफरेन्स

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Tyrone Showers
सहयोगी लेखक द्वारा:
Tyrone Showers
यह आर्टिकल हमारे सहायक लेखकों की टीम में से एक सहायक लेखक, Tyrone Showers द्वारा लिखा गया है। विकीहाउ आर्टिकल्स लिखने वाले सहायक लेखक हमारी सम्पादकीय (editors) टीम के साथ मिलकर काम करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारी सामग्री यथासंभव सटीक और व्यापक है। यह आर्टिकल १२,१५१ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १२,१५१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?