कैसे ब्लॉक की हुई साइट्स को अनब्लॉक करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ब्लॉक की हुई वेबसाइट्स के कारण बहुत परेशानी हो सकती है, वह भी उस समय जबकि आप अपने मित्रों और परिवार से कनेक्टेड रहने की कोशिश कर रहे हों। बहुत सारे लोग, जो दुनियाभर में घूमते रहते हैं, विभिन्न सरकारों या इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स द्वारा लगाए गए सेंसरशिप फ़िल्टर्स के कारण परेशानी का सामना करते हैं। हो सकता है कि आपको स्कूल या काम पर वेब सर्फ़ करने में भी दिक्कतों का सामना कर पड़े। हो सकता है कि कुछ प्रतिबंध आपको यूट्यूब और फ़ेसबुक जैसी लोकप्रिय साइट्स पर भी ब्राउज़ न करने दें। अच्छी बात तो यह है कि मुफ़्त में ऐसे कुछ तरीके उपलब्ध हैं जिनसे आप इन फ़िल्टर्स को बाईपास कर सकते हैं, और इन ब्लॉक की हुई साइट्स को अनब्लॉक भी कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको टेक सैवी होने की भी ज़रूरत नहीं है।

विधि 1
विधि 1 का 6:

वेब-बेस्ड प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 किसी अच्छे वेब-बेस्ड...
    किसी अच्छे वेब-बेस्ड प्रॉक्सी सर्वर को खोज निकालिए:[१] प्रॉक्सी सर्वर एक ऐसे मीडियम का काम करते हैं, जो आपके कंप्यूटर की ब्लॉक्ड साइट पर विज़िट करता है, और फिर उसे आपको दिखाता है। इसके अतिरिक्त, आपका आई पी एड्रेस और लोकेशन भी ट्रैक नहीं होते हैं, इस तरह से प्रभावी रूप से आप ऑनलाइन एनोनिमस हो जाते हैं।
    • किसी भी अच्छी प्रॉक्सी सर्विस में बहुत सारे एड्स या पॉप-अप्स नहीं होंगे। विज्ञापन तो बहुत ही कॉमन होते हैं और अनेक प्रॉक्सी सर्वर्स के लिए यही उनकी कमज़ोरी बन सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आप जिस ब्लॉक...
    आप जिस ब्लॉक की हुई साइट को विज़िट करना चाहते हैं, उसके यूआरएल को एड्रेस बार में टाइप करिए: आप नोटिस करेंगे कि जब आप ब्राउज़ कर रहे होंगे, तब मेन्यू बार में प्रॉक्सी सर्वर का नाम दिखाई पड़ेगा। इससे यह संकेत मिलेगा कि आप प्रॉक्सी सर्वर के जरिये से सर्फ़ कर रहे हैं और साइट पर डाइरेक्टली नहीं विज़िट कर रहे हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एंटर या गो को प्रेस करिए:
    वेब कंटेन्ट को प्रॉक्सी सर्वर पर भेज दिया जाएगा जहां उसे आपकी डिवाइस द्वारा देखा जा सकेगा। इसके कारण ब्राउज़ करना थोड़ा धीमा हो सकता है, मगर तब भी आप अपनी मनचाही वेबसाइट को एक्सेस तो कर सकेंगे।
विधि 2
विधि 2 का 6:

ट्रांसलेशन सर्विस का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 किसी ऑनलाइन ट्रांसलेशन साइट पर विज़िट करिए:
    ये साइट्स प्रॉक्सी की तरह एक्ट कर सकती हैं जहां इनका इस्तेमाल किसी पेज को पढ़ने और फिर उसके ट्रांस्लेट किए हुये वर्ज़न को आप तक भेजने के लिए किया जाता है।[२] इससे आप किसी वेबसाइट पर वास्तव में विज़िट किए बिना ही उसकी जानकारी को एक्सेस कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ब्लॉक की गई साइट के वेब एड्रेस को एंटर करिए:
    किसी यूआरएल को ट्रान्सलेट करने के लिए एड्रेस को फ़ील्ड में टाइप करिए। आप जिस भाषा में इस साइट को ट्रान्सलेट करना चाहते हैं, उसे चुनिये। आप उस सर्विस को अंग्रेज़ी से अंग्रेज़ी में ट्रान्सलेट करने के लिए भी कह सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ट्रान्सलेट पर क्लिक करिए:
    अब आप ब्लॉक की गई साइट के कंटेन्ट को देख सकेंगे। यह उस समय याद रखने के लिए बढ़िया तकनीक है जब आपको किसी साइट पर एक्सेस करना ही है मगर आपके पास दूसरे सॉल्यूशन ढूँढने का समय नहीं होता है।
विधि 3
विधि 3 का 6:

किसी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 वीपीएन सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर लीजिये:
    आप मात्र प्रॉक्सी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड और इन्स्टाल करके सभी ब्लॉक की गई साइट्स को ओपेन कर सकते हैं। अधिकांश वीपीएन सॉफ्टवेयर्स के लिए कुछ भुगतान करना होता है, मगर कुछ को विज्ञापनों के साथ, मुफ़्त भी इस्तेमाल किया सकता है।
    • अगर आपके पास अपने कंप्यूटर पर एडमिनिस्ट्रेटिव प्रिविलेजेज़ नहीं हैं, जैसा कि कर्मचारियों के लिए काम पर तथा छात्रों के लिए स्कूल में होता है, तब आप इस तरीके का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
    • यह तरीके आपके फ़ोन पर ब्लॉक की हुई वेबसाइट्स पर पहुँचने के लिए आदर्श होता है। आपको बस इतना करना है कि अपने ऐप स्टोर पर विज़िट करना है। अनेक वही सॉफ्टवेयर ब्रांड्स जो कंप्यूटर्स के लिए उपलब्ध हैं, उनके फ़ोन के लिए भी वर्ज़न्स होते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 वीपीएन सॉफ्टवेयर को इन्स्टाल कर लीजिये:
    डाउनलोड की गई फ़ाइल पर क्लिक करिए और स्क्रीन पर दिये गए इन्स्टाल करने के निर्देशों का पालन करिए। जब एक बार सॉफ्टवेयर लोड हो जाएगा तब आप अपना ब्राउज़र खोल कर वेब पर सर्फ़ कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 यूआरएल को अपने...
    यूआरएल को अपने ब्राउज़र में टाइप करिए और आपका वीपीएन उसको अनब्लॉक कर देगा: वीपीएन का इस्तेमाल करना, वेब-बेस्ड प्रॉक्सी सर्वर इस्तेमाल करने की तुलना में अधिक सुरक्षित होता है। जब आप एक बार वीपीएन शामिल कर लेंगे, तब आपको साइट्स में जाने के लिए फिर कभी परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। बस अपने ब्राउज़र को खोलिए, और वेब पर सर्फ़ करिए।[३]
विधि 4
विधि 4 का 6:

यूआरएल शॉर्टनर का इस्तेमाल करना Using a URL Shortener

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 किसी यूआरएल शॉर्टनिंग साइट को विज़िट करिए:
    ऐसी अनेक साइट्स हैं, जिनमें से आप चुन सकते हैं। इस काम के लिए उनमें से कोई भी यूआरएल को शॉर्टन कर सकती है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आप जिस ब्लॉक...
    आप जिस ब्लॉक की हुई साइट को विज़िट करना चाहते हैं उसके यूआरएल को टाइप करिए: यूआरएल के शॉर्टन किए हुये वर्ज़न को पाने के लिए बटन को क्लिक करिए। यह वेबसाइट एक ऐसा शॉर्टन्ड वर्ज़न जेनेरेट कर देगी जिसे आप साइट को एक्सेस करने के लिए अपने ब्राउज़र में पेस्ट कर सकते हैं। हालांकि एड्रेस फ़र्क लगेगा, क्योंकि यह एक तरह से उस साइट के लिए एक कोड जैसा होगा, जिसके एड्रेस को आपने सबमिट किया होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 शॉर्ट यूआरएल को...
    शॉर्ट यूआरएल को कॉपी करिए और और अपने ब्राउज़र में पेस्ट कर दीजिये: शॉर्ट किए हुये यूआरएल को पेस्ट करने से आप एक तरह से इन वेबसाइट्स की सिक्यूरिटी को छलावा दे सकते हैं। आम तौर पर ये साइट्स शॉर्ट किए हुये यूआरएल को अनब्लॉक की हुई साइट को रीडायरेक्ट कर देती हैं।[४]
विधि 5
विधि 5 का 6:

वेब कैशे के जरिये से साइट्स को एक्सेस करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने ब्राउज़र पर गूगल सर्च निकालिए:
    गूगल सर्च, गूगल के होमपेज पर ही लोकेटेड होती है। अगर गूगल ही आपका डिफ़ौल्ट ब्राउज़र है, तब आप अपनी ब्राउज़र बार का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।[५]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 टाइप करिए “cache:”
    तथा उसके बाद जिस वेबसाइट को आप विजिट करना चाहते हैं, उसका नाम टाइप करिए।
    • सर्च इंजन इन्टरनेट पर लोड किए गए सभी वेबपेजेज़ की कॉपी सेव कर लेते हैं। इन कैशेज को एक्सेस करने से आप वास्तव में किसी पेज पर गए बिना भी, किसी भी साइट के कंटेन्ट को देख सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 गूगल पर स्टोर...
    गूगल पर स्टोर किए हुये, साइट के सेव किए हुये वर्ज़न को देखिये: यह ध्यान रखिएगा कि हो सकता है कि यह उस वेबसाइट का पुराना वर्ज़न हो सकता है। अगर आपको उसके सबसे नए वर्ज़न पर ही विजिट करना हो, तब आप ब्लॉक की गई साइट को किसी दूसरे तरीके को अपना कर देखना चाहेंगे।
विधि 6
विधि 6 का 6:

भिन्न डीएनएस को इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: DnsServers.png
    1
    किसी डीएनएस सर्वर का एड्रेस ले लीजिये: वह एड्रेस कोई भी हो सकता है, मगर महत्वपूर्ण यह है कि वह एड्रेस Google, OpenDNS, Cloudflare, Trust DNS जैसे किसी नॉन-आईएसपी ऑर्गनाइज़ेशन से हो। अब हमें इसको अपनी डिवाइस में बदलना होगा, और ऐसा करने के लिए आपके पास अनेक तरीके हो सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: SHOTS.png
    2
    Windows 10 में डीएनएस सर्वर को सेटिंग ऐप से बदलिए: सेटिंग खोलिए और उसके बाद Network & Internet पर जाइए। वहाँ से Status -> Change connection properties -> Edit (आईपी सेटिंग्स के नीचे) पर जाइए और उसके बाद DHCP की जगह Manual चुनिये और IPv4 बार में आपने पहले स्टेप में जो सर्वर चुना था उसे टाइप करिए।
  3. How.com.vn हिन्द: DiffUbuntu1.png
    3
    Ubuntu सिस्टम्स में डीएनएस सर्वर को सेटिंग ऐप से या टर्मिनल से बदलिए: टर्मिनल ओपेन करिए, उसके बाद sudo nano /etc/resolv.conf टाइप करके /etc/resolv.conf डायरेक्टरी पर जाइए और नेमसर्वर को बदल कर वह कर दीजिये जिसे आपने पहले पॉइंट पर nameserver 1.1.1.1 और nameserver 1.0.0.1 टाइप करके, पहले चुना था।
  4. How.com.vn हिन्द: Androidapps.png
    4
    एंडरोइड डिवाइसेज़ पर सर्वर को या तो मैनुअली या डीएनएस बदलने वाले एप्लीकेशन्स का इतेमाल करके चुनिये: अपने एंडरोइड के लिए किसी एप्लिकेशन को डाउनलोड कर लीजिये, इससे मैनुअली टाइप करने की तुलना में कहीं अधिक तेज़ी से आपका डीएनएस सर्वर बदल जाएगा। अगर आप उसे मैनुअली ही बदलना चाहते हैं तब आप ऐसे आगे बढ़ सकते हैं सेटिंग्स -> वाई-फ़ाई -> नेटवर्क Modify करिए -> Advanced options पर क्लिक करिए -> चुनिये DHCP और क्लिक करिए Static -> नीचे स्क्रोल करिए और डीएनएस सर्वर के आई पी को डीएनएस1 से डीएनएस2 (जिसे आपने चरण 1 में चुना था) में परिवर्तित कर दीजिए।

सलाह

  • प्रॉक्सी सर्वर इस्तेमाल करने के संबंध में हमेशा सावधान रहिए। कुछ प्रॉक्सी वेबसाइट्स आपकी निजी जानकारी को ट्रैक भी कर सकती हैं।
  • अगर आप अपने नेटवर्क के ज़रिये से किसी पेज को लोड नहीं कर पा रहे हैं, तब उसके लिए सबसे तेज़ फ़िक्स यही होगा कि आप अपना वाईफ़ाई बंद कर दें और उस साइट तक पहुँचने के लिए अपने सेलुलर डेटा का इस्तेमाल करिए।
  • वेबसाइट्स के संबंध में सावधान रहिए, इनसे वायरस मिल सकते हैं।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 19 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल १,७३० बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७३० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?