कैसे ब्राउज़र की कुकीज़ मिटाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको गूगल क्रोम, सफारी, फायरफॉक्स, माइक्रोसॉफ़्ट एज और इन्टरनेट एक्सप्लोरर जैसे ब्राउज़र पर आपकी ब्राउज़र की कुकी कैशे (cookie cache) को क्लियर करना सिखाएगी। कुकीज़ आपके ब्राउज़र पर सेव डेटा के छोटे पीस होते हैं, जो आपके द्वारा देखे जाने वाले कंटेन्ट, जैसे कि एड, किसी खास वेब पेज टेक्स्ट और ऑटोफिल इन्फॉर्मेशन की जानकारी देने में मदद करती हैं।

विधि 1
विधि 1 का 9:

डेस्कटॉप पर क्रोम (Chrome on Desktop)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 गूगल क्रोम icon ओपन करें:
    क्रोम एप आइकॉन, जो एक लाल, पीले, हरे और नीले स्फेयर के जैसा दिखता है, पर डबल क्लिक या क्लिक करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ⋮
    क्लिक करें: इस आइकॉन को आप क्रोम ब्राउज़र के ऊपरी दाएँ कोने में देखेंगे। एक ड्रॉप-डाउन मेनू सामने आ जाएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 More tools
    सिलेक्ट करें: ये ड्रॉप-डाउन मेनू में सबसे नीचे कहीं पर मिलेगा। एक पॉप-आउट मेनू सामने आएगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Clear browsing data…
    क्लिक करें: ये पॉप-आउट मेनू में सबसे ऊपर रहेगा। ये ब्राउजिंग डेटा प्रेफरेंसेस को एक नए टैब में ओपन कर देगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सुनिश्चित करें कि...
    सुनिश्चित करें कि "Cookies and other site data" बॉक्स को चेक किया गया है: अगर आप चाहें तो इस पेज पर मौजूद बाकी के सारे बॉक्स को अनचेक कर सकते हैं, लेकिन "Cookies and other site data" बॉक्स को जरूर चेक किया रहना चाहिए।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 सुनिश्चित करें कि All time सिलेक्ट किया गया है:
    विंडो में सबसे ऊपर ड्रॉप-डाउन बॉक्स के करीब आपको एक अंडरलाइन किया टाइम स्पान (जैसे "the past hour") लिस्ट किया नजर आएगा। अगर इस बॉक्स पर "All time" नहीं दिख रहा है, तो ड्रॉप-डाउन मेनू पर क्लिक करें, फिर नीचे स्क्रॉल करें और All time क्लिक करें। ऐसा करने से सुनिश्चित हो जाएगा कि इस ब्राउज़र के लिए केवल अभी हाल ही की कुकीज़ नहीं, बल्कि सारी कुकीज़ डिलीट हो चुकी हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Clear data
    क्लिक करें: ये विंडो के निचले दाएँ कोने में होता है। ऐसा करने से आपकी ब्राउज़र की सारी कुकीज़ डिलीट हो जाएंगी।
विधि 2
विधि 2 का 9:

मोबाइल पर क्रोम (Chrome on Mobile)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 गूगल क्रोम icon ओपन करें:
    क्रोम एप आइकॉन, जो एक लाल, पीले, हरे और नीले स्फेयर के जैसा दिखता है, पर टैप करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ⋮
    टैप करें: ये स्क्रीन के निचले दाएँ कोने में रहता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 History
    टैप करें: ये विकल्प ड्रॉप-डाउन मेनू में होता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Clear Browsing Data…
    टैप करें: इसे आप स्क्रीन के निचले बाएँ कोने में पाएंगे।
    • एंड्रॉइड पर, आप पेज पर सबसे ऊपर CLEAR BROWSING DATA… पर टैप करेंगे।
  5. Step 5 सुनिश्चित करें कि "Cookies, Site Data" को चेकमार्क किया है:
    अगर आप इस विकल्प के सामने एक चेकमार्क नहीं देखते हैं, तो उसे सिलेक्ट करने के लिए उस पर टैप करें।
    • एंड्रॉइड पर, इस विकल्प को "Cookies and site data" की तरह लेबल किया होगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एंड्रॉइड पर एक टाइम रेंज सिलेक्ट करें:
    अगर आप एंड्रॉइड पर क्रोम इस्तेमाल कर रहे हैं, तो स्क्रीन के ऊपरी दाएँ कोने पर ड्रॉप-डाउन मेनू
    How.com.vn हिन्द: Android 7 Dropdown
    टैप करें, फिर सामने आने वाले मेनू में All time पर टैप करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Clear Browsing Data
    टैप करें: ये ब्राउजिंग डेटा की लिस्ट में सबसे नीचे होता है।
    • एंड्रॉइड पर, आप स्क्रीन के निचले दाएँ कोने में CLEAR DATA पर टैप करेंगे।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 प्रॉम्प्ट होने पर Clear Browsing Data टैप करें:
    ऐसा करने से आपके क्रोम मोबाइल ब्राउज़र की कुकीज़ डिलीट हो जाएंगी।
    • एंड्रॉइड पर, आप प्रॉम्प्ट किए जाने पर CLEAR टैप करेंगे।
विधि 3
विधि 3 का 9:

डेस्कटॉप पर फायरफॉक्स (Firefox on Desktop)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फायरफॉक्स ओपन करें:
    फायरफॉक्स एप आइकॉन, जो चारों तरफ से एक नारंगी फॉक्स या लोमड़ी से घिरे एक नीले ग्लोब के जैसा दिखता है, पर क्लिक या डबल क्लिक करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ☰
    क्लिक करें: ये फायरफॉक्स ब्राउज़र विंडो के ऊपरी दाएँ कोने में होता है। एक ड्रॉप-डाउन मेनू सामने आएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Library
    क्लिक करें: ये ऑप्शन ड्रॉप-डाउन मेनू में सबसे ऊपर दिखाई देगा। ऐसा करने से ड्रॉप-डाउन लिस्ट में Library मेनू खुल जाएगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 History
    क्लिक करें: ये मेनू में सबसे ऊपर मौजूद होगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Clear Recent History…
    क्लिक करें: ये ऑप्शन ड्रॉप-डाउन मेनू में सबसे ऊपर मौजूद होगा। ऐसा करने से एक पॉप-अप विंडो ओपन हो जाती है।
  6. Step 6 "Time range to clear" ड्रॉप-डाउन बॉक्स को क्लिक करें:
    ये पॉप-अप विंडो के सबसे ऊपर मौजूद होता है। एक ड्रॉप-डाउन मेनू सामने आएगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Everything
    क्लिक करें: ये ड्रॉप-डाउन मेनू में होता है, इस ऑप्शन को सिलेक्ट करने से सुनिश्चित हो जाएगा कि आपकी ब्राउज़र की कुकीज़ डिलीट हो जाएंगी।
  8. Step 8 "Cookies" बॉक्स को चेक करें:
    आप इसे पॉप-अप विंडो में बीच में पाएंगे।
    • अगर "Cookies" बॉक्स को पहले से चेक किया है, तो इस स्टेप को छोड़ दें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 Clear Now
    क्लिक करें: ये पॉप-अप विंडो में सबसे नीचे होता है।
विधि 4
विधि 4 का 9:

आईफोन पर फायरफॉक्स (Firefox on iPhone)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फायरफॉक्स ओपन करें:
    फायरफॉक्स एप आइकॉन, जो चारों तरफ से एक नारंगी फॉक्स या लोमड़ी से घिरे एक नीले ग्लोब के जैसा दिखता है, पर टैप करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ☰
    टैप करें: ये स्क्रीन के निचले दाएँ कोने में होता है। एक पॉप-अप मेनू सामने आएगा।
    • इस आइकॉन के नजर आने से पहले आपको शायद पेज पर थोड़ा सा ऊपर या नीचे स्क्रॉल करने की जरूरत पड़ेगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Settings
    टैप करें: ये ऑप्शन पॉप-अप मेनू में होता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 नीचे स्क्रॉल करें और Clear Private Data पर टैप करें:
    इसे आप "PRIVACY" सेक्शन में पाएंगे।
  5. Step 5 सफेद "Cookies" स्विच icon को टैप करें:
    ये स्विच नीला हो जाएगा, जो दर्शाएगा कि आपके ब्राउज़र की कुकीज़ अब क्लियर हो सकती हैं।
    • अगर ये स्विच पहले से नीला है, तो इस स्टेप को छोड़ दें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Clear Private Data
    टैप करें: ये स्क्रीन में सबसे नीचे मौजूद एक लाल टेक्स्ट होता है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 प्रॉम्प्ट होने पर OK टैप करें:
    ऐसा करने से आपके मोबाइल ब्राउज़र की कुकीज़ डिलीट हो जाएंगी।
विधि 5
विधि 5 का 9:

एंड्रॉइड पर फायरफॉक्स (Firefox on Android)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फायरफॉक्स ओपन करें:
    फायरफॉक्स एप आइकॉन, जो चारों तरफ से एक नारंगी फॉक्स या लोमड़ी से घिरे एक नीले ग्लोब के जैसा दिखता है, पर टैप करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ⋮
    टैप करें: ये स्क्रीन के ऊपरी दाएँ कोने में होता है। एक ड्रॉप-डाउन मेनू सामने आएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Settings
    टैप करें: ये ड्रॉप-डाउन मेनू में होता है। एक सेटिंग्स पेज ओपन हो जाएगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Clear private data
    टैप करें: ऐसा करने से "Clear private data" मेनू ओपन हो जाता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Clear now
    टैप करें: एक पॉप-अप विंडो ओपन हो जाएगी।
  6. Step 6 "Cookies & active logins" बॉक्स को चेक करें:
    ये पॉप-अप विंडो के बीच में कहीं पर होता है।
    • अगर "Cookies & active logins" बॉक्स पहले से चेक किया है, तो इस स्टेप को छोड़ दें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 CLEAR DATA
    टैप करें: ये पॉप-अप विंडो में सबसे नीचे होती है। ऐसा करने से आपके एंड्रॉइड के फायरफॉक्स से कुकीज़ तुरंत डिलीट हो जाएंगी।
विधि 6
विधि 6 का 9:

माइक्रोसॉफ़्ट एज (Microsoft Edge)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 माइक्रोसॉफ़्ट एज ओपन करें:
    एज एप आइकॉन, जो एक नीले बैकग्राउंड पर एक सफेद "e" या डार्क-ब्लू "e" के जैसा दिखता है, को क्लिक या डबल क्लिक करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ⋯
    क्लिक करें: ये आइकॉन एज विंडो के ऊपरी दाएँ कोने में होता है। ड्रॉप-डाउन मेनू सामने आएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Settings
    क्लिक करें: ये पॉप-आउट मेनू में सबसे नीचे होता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Choose what to clear
    क्लिक करें: ये ऑप्शन सेटिंग्स मेनू में करीब आधा नीचे "Clear browsing data" हैडिंग के नीचे होता है।
  5. Step 5 सुनिश्चित करें कि "Cookies and saved website data" बॉक्स चेक है:
    ये वो ऑप्शन है, जो आपके एज ब्राउज़र की कुकीज़ को क्लियर कर देगा; अगर आप चाहें तो इस मेनू में दिए हर एक बॉक्स को अनचेक भी कर सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Clear
    क्लिक करें: ये अलग अलग टाइप के डेटा के नीचे होता है। ऐसा करने से आपके ब्राउज़र की कुकीज़ क्लियर हो जाएंगी।
विधि 7
विधि 7 का 9:

इन्टरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इन्टरनेट एक्सप्लोरर ओपन करें:
    इन्टरनेट एक्सप्लोरर आइकॉन पर क्लिक या डबल-क्लिक करें, ये आइकॉन एक लाइट-ब्लू "e" होता है, जिसके चारों ओर एक गोल्ड बैंड बना होता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सेटिंग्स icon क्लिक करें:
    ये आइकॉन इन्टरनेट एक्सप्लोरर विंडो के ऊपरी-दाएँ कोने में होता है। ऐसा करने से ड्रॉप-डाउन मेनू सामने आ जाता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Internet options
    क्लिक करें: आप इसे ड्रॉप-डाउन मेनू में सबसे नीचे की तरफ पाएंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Delete…
    क्लिक करें: ये Internet Option विंडो के बीच में "Browsing history" के नीचे होता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सुनिश्चित करें कि...
    सुनिश्चित करें कि "Cookies and website data" बॉक्स को चेक किया गया है: आप इस पेज पर हर एक बॉक्स को अनचेक कर सकते हैं, लेकिन आपकी कुकीज़ को डिलीट करने के लिए "Cookies and website data" बॉक्स को जरूर चेक किया जाना चाहिए।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Delete
    क्लिक करें: ये बटन विंडो में सबसे नीचे होती है। ऐसा करने से आपके इन्टरनेट एक्सप्लोरर की कुकीज़ डिलीट हो जाएंगी।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Internet Option से बाहर निकलने के लिए OK क्लिक करें:
    आपके ब्राउज़र की कुकीज़ क्लियर हो चुकी होंगी।
विधि 8
विधि 8 का 9:

डेस्कटॉप पर सफारी (Safari on Desktop)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सफारी ओपन करें:
    सफारी एप आइकॉन, जो आपके मैक के डॉक पर एक नीले कम्पास की तरह दिखता है, पर क्लिक या डबल क्लिक करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Safari
    क्लिक करें: ये मेनू आपके मैक की स्क्रीन के ऊपरी बाएँ कोने में होता है। एक ड्रॉप-डाउन मेनू सामने आ जाएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Clear History…
    क्लिक करें: ये ड्रॉप-डाउन मेनू में सबसे ऊपर कहीं पर होता है। ऐसा करने से एक पॉप-अप विंडो खुल जाती है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ड्रॉप-डाउन बॉक्स को क्लिक करें:
    ये पॉप-अप विंडो में सबसे ऊपर होता है। ऐसा करने से एक ड्रॉप-डाउन मेनू सामने आएगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 all history
    क्लिक करें: ये ड्रॉप-डाउन मेनू में होता है। इस ऑप्शन को सिलेक्ट करना सफारी को सारी कुकीज़ और वैबसाइट डेटा को डिलीट करने देगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Clear History
    क्लिक करें: ऐसा करने से सफारी से सारी कुकीज़, सर्च हिस्ट्री और वैबसाइट डेटा हट जाएगा।
विधि 9
विधि 9 का 9:

मोबाइल पर सफारी (Safari on Mobile)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने आईफोन की सेटिंग्स icon ओपन करें:
    सेटिंग्स एप आइकॉन, जो एक ग्रे बॉक्स जैसा दिखता है, जिस पर गियर्स बने होते हैं, पर टैप करें।
    • ये आईपैड पर या एक आईपॉड टच (iPod Touch) पर भी काम करेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 नीचे स्क्रॉल करें और Safari टैप करें:
    ये सेटिंग्स पेज पर तकरीबन एक-तिहाई भाग नीचे मिलता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 नीचे स्क्रॉल करें और Clear History and Website Data टैप करें:
    ये ऑप्शन पेज में सबसे नीचे होता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 प्रॉम्प्ट होने पर Clear History and Data टैप करें:
    ये स्क्रीन में सबसे नीचे होता है। ऐसा करने से आपके सफारी की कुकीज़ और दूसरा वेब डेटा डिलीट हो जाएगा।
    • ये ऑप्शन आपके आईफोन की सर्च हिस्ट्री को भी हटा देता है। अगर आप केवल कुकीज़ को डिलीट करना चाहते हैं, तो फिर इसकी बजाय पेज में सबसे नीचे Advanced को टैप करें, Website Data टैप करें, Remove All Website Data टैप करें और Remove Now टैप करें।

सलाह

  • ब्राउज़र के परफ़ोर्मेंस को ठीक पाने के लिए आपको हर दो हफ्ते में एक बार कुकीज़ को क्लियर करना चाहिए।
  • पब्लिक या शेयर्ड कंप्यूटर का इस्तेमाल करने के बाद हमेशा अपनी कुकीज़ को क्लियर करने का ध्यान रखें।
  • कुछ कुकीज़, जैसे कि जिन्हें गूगल क्रोम के द्वारा आपके कंप्यूटर पर स्टोर किया जाता है, वो सेटिंग्स के अंदर से आपके द्वारा कुकीज़ क्लियर करने पर भी डिलीट नहीं होंगी। इन कुकीज़ से कोई खतरा नहीं होता है और ये आपकी ब्राउजिंग को प्रभावित नहीं करेंगी।

चेतावनी

  • कुकीज़ को डिलीट करने की वजह से कुछ वैबसाइट आपकी सेटिंग्स या प्रेफरेंसेस को भूल सकती हैं।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ३९,२७१ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३९,२७१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?