आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

बुकमार्क उन पेज को टैग करने का अच्छा तरीका है, जिन पर आप वापिस जाना चाहते हैं। हालांकि, इन्हें बनाना इतना आसान है कि आपको पता चले बिना ही आप इनका ढेर जमा कर सकते हैं और इसलिए समय समय पर इन्हें साफ करते रहना जरूरी होता है। आप चाहे किसी भी ब्राउज़र का इस्तेमाल करें, बस कुछ ही क्लिक या टैप के साथ में बुकमार्क को डिलीट किया जा सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 8:

क्रोम (Chrome)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 किसी भी बुकमार्क...
    किसी भी बुकमार्क पर राइट क्लिक करें और "Delete" चुनें: क्रोम में किसी भी समय पर, आप बुकमार्क पर राइट क्लिक कर सकते हैं और उसे हमेशा के लिए डिलीट करने के लिए "Delete" सिलेक्ट कर सकते हैं। ऐसा आप अपने बुकमार्क बार में बुकमार्क्स, बुकमार्क मैनेजर या क्रोम मेनू के "Bookmarks" सेक्शन के लिए कर सकते हैं। आप से बुकमार्क को हटाने के लिए पुष्टि करने के लिए नहीं पूछा जाएगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बुकमार्क मैनेजर खोलें:
    आप आपके सारे बुकमार्क्स को एक बार में देखने के लिए क्रोम में बुकमार्क मैनेजर टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे एक नए टैब में खोलने के कई तरीके मौजूद हैं:
    • Chrome Menu बटन क्लिक करें और "Bookmarks" → "Bookmark manager" सिलेक्ट करें। ये एक नए टैब को कॉल देगा।
    • बुकमार्क मैनेजर को एक नए टैब में खोलने के लिए Command/Ctrl+ Shift+O दबाएँ।
    • बुकमार्क मैनेजर को मौजूदा एड्रेस बार में लोड करने के लिए chrome://bookmarks लिखें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने बुकमार्क को ब्राउज़ करें:
    आपके सारे बुकमार्क बुकमार्क मैनेजर में दिखाई देंगे। आप अंदर बुकमार्क को देखने के लिए फोल्डर को एक्सपाण्ड कर सकते हैं।
    • अगर आप आपके गूगल अकाउंट के साथ क्रोम में साइन इन हैं, आपकी सारी सिंक (sync) डिवाइस पर वही बुकमार्क शेयर हो जाएंगे।
    • फोल्डर को डिलीट करने से उसके अंदर मौजूद सारे बुकमार्क्स डिलीट हो जाएंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बुकमार्क बार डिस्प्ले करें:
    ये बार आपके एड्रेस बार के नीचे दिखाई देता है और आपके बुकमार्क्स को डिस्प्ले करेगा। आप इस बार से तुरंत बुकमार्क्स को डिलीट कर सकते हैं।
    • Chrome Menu बटन क्लिक करें और "Bookmarks" → "Show bookmarks bar" चुनें।
    • Command/Ctrl+ Shift+B दबाएँ
विधि 2
विधि 2 का 8:

इन्टरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 किसी भी बुकमार्क...
    किसी भी बुकमार्क ("favorite") पर राइट-क्लिक करें और "Delete" चुनें: इन्टरनेट एक्सप्लोरर बुकमार्क को "favorites" की तरह दर्शाता है और इन्हें कहीं से भी इन पर राइट क्लिक करके और "Delete" सिलेक्ट करके डिलीट किया जा सकता है। इन्हें आप Favorites साइडबार से या Favorites मेनू बार से डिलीट कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने बुकमार्क्स को...
    अपने बुकमार्क्स को देखने के लिए Favorites साइडबार खोलें: ये साइडबार आपके सभी सेव बुकमार्क को डिस्प्ले करेगा। इसे खोलने के कुछ तरीके हैं:
    • Star (☆) बटन क्लिक करें और फिर "Favorites" टैब क्लिक करें।
    • Alt+C दबाएँ और "Favorites" टैब क्लिक करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने बुकमार्क को देखने के लिए Favorites मैनेजर खोलें:
    आप Favorites मैनेजर का उपयोग करके भी अपने बुकमार्क को देख सकते हैं। ये आपको अपने कई सारे बुकमार्क फ़ोल्डर्स को आसानी से एक्सपाण्ड और कोलेप्स करने देगा:
    • "Favorites" मेनू क्लिक करें और "Organize favorites" चुनें। अगर आपको "Favorites" मेनू नहीं दिख रहा है, तो Alt दबाएँ।
    • फोल्डर को एक्सपाण्ड या कोलेप्स करने के लिए उसे एक बार क्लिक करें।
    • किसी फोल्डर को डिलीट करने से उसमें मौजूद सारे बुकमार्क डिलीट हो जाएंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Windows Explorer में अपने बुकमार्क की तलाश करें:
    इन्टरनेट एक्सप्लोरर आपके फेवरिट्स को फाइल्स की तरह स्टोर करता है, जिसे आप Windows Explorer से पा सकते हैं। ये ज्यादा बुकमार्क को ज्यादा आसानी से डिलीट करना आसान बना सकता है।
    • एक Windows Explorer विंडोज ( Win+E) खोलें और C:\Users\username\Favorites तक नेविगेट करें। आपके सारे Internet Explorer बुकमार्क फाइल्स और फोल्डर की तरह डिस्प्ले हो जाएंगे।
    • आप बुकमार्क फाइल्स को ड्रैग करके या खींचकर Recycle Bin पर ले जा सकते हैं या उन पर राइट क्लिक करके और "Delete" चुन सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 8:

एज ब्राउज़र (Edge)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हब (Hub) बटन पर टैप या क्लिक करें:
    यह वह बटन है जिसमें एक पैराग्राफ जैसे दिखने वाली तीन लाइन होती हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Favorites टैब पर टैप या क्लिक करें:
    इस टैब को एक स्टार (☆) के साथ लेबल किया गया है। एज अपने बुकमार्क को "favorites" की तरह रेफर करता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बुकमार्क पर राइट-क्लिक...
    बुकमार्क पर राइट-क्लिक करें या ज़ोर से दबाएँ और "Delete" चुनें: ये फौरन बुकमार्क को डिलीट कर देगा। यदि आप एल फोल्डर को डिलीट करते हैं, तो उसमें मौजूद सारे बुकमार्क भी डिलीट हो जाएंगे।
    • आप "Favorites Bar" फोल्डर को डिलीट नहीं कर सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 8:

फायरफॉक्स (Firefox)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 Bookmarks साइडबार को खोलें:
    अपने सारे फायरफॉक्स को फौरन देखने के लिए Bookmarks साइडबार का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा तरीका होता है। Bookmarks बटन के सामने मौजूद क्लिपबोर्ड क्लिक करें और "View Bookmarks Sidebar" चुनें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने बुकमार्क को...
    अपने बुकमार्क को देखने के लिए केटेगरीज़ को एक्सपाण्ड करें: वो बुकमार्क, जिन्हें आपने एड किया है, वो अलग अलग केटेगरी में छँट जाएंगे। आपके पास मौजूद बुकमार्क को देखने के लिए इन्हें एक्सपाण्ड करें या फिर सर्च बॉक्स का इस्तेमाल करके विशेष बुकमार्क की तलाश करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक बुकमार्क पर...
    एक बुकमार्क पर राइट क्लिक करें और उसे हटाने के लिए "Delete" चुनें: बुकमार्क फौरन डिलीट हो जाएगा।
    • आप किसी भी लोकेशन से बुकमार्क पर राइट क्लिक कर सकते हैं, जिसमें बुकमार्क मेनू, बुकमार्क बार या वो हर जगह शामिल है, जहां से आप आपके बुकमार्क को पा सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने बुकमार्क को...
    अपने बुकमार्क को मैनेज करने के लिए लाइब्रेरी खोलें: अगर आपको कई सारे बुकमार्क को डिलीट करना है, तो लाइब्रेरी आपके लिए उन्हें पाना और निकालना आसान बना देगी।
    • क्लिपबोर्ड बटन क्लिक करें और "Show All Bookmarks" चुनें या Command/Ctrl+ Shift+B दबाएँ।
    • Ctrl/ Command को दबाए रखकर और एक एक पर क्लिक करके कई सारे बुकमार्क को एक बार में चुनें।
विधि 5
विधि 5 का 8:

सफारी ब्राउज़र (Safari)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Step 1 "Bookmarks" मेनू क्लिक करें और "Edit Bookmarks" चुनें:
    ये बुकमार्क मैनेजर को खोल देगा।
    • आप चाहें तो Command+ Option+B भी दबा सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आप जिस भी...
    आप जिस भी बुकमार्क को डिलीट करना चाहते हैं, उसे कंट्रोल क्लिक करें और "Delete" चुनें: ये बुकमार्क को तुरंत हटा देगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने Favorites बार...
    अपने Favorites बार के बुकमार्क को भी डिलीट करने के लिए उन पर कंट्रोल क्लिक करें: आप सफारी के Favorites बार में बुकमार्क पर राइट क्लिक करके और "Delete" चुनकर सफारी में तुरंत बुकमार्क को डिलीट कर सकते हैं।[1]
विधि 6
विधि 6 का 8:

क्रोम (मोबाइल पर)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Step 1 क्रोम मेनू बटन (⋮) पर टैप या टच करें और "Bookmarks" चुनें:
    ये बुकमार्क की उन लिस्ट को खोल देगा, जिन्हें आपने सेव करके रखा है। अगर आपको ⋮ बटन नहीं दिखता है, तो जरा सा ऊपर स्क्रॉल करें।
    • अगर आप आपके गूगल अकाउंट के साथ क्रोम में साइन इन हैं, आपके सारे सिंक बुकमार्क डिस्प्ले हो जाएंगे।
    • ये प्रोसेस Android और iOS के लिए एक समान है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आप जिस बुकमार्क...
    आप जिस बुकमार्क को डिलीट करना चाहते हैं, उसके सामने मेनू बटन (⋮) को टैप करें: ये एक छोटा मेनू ओपन कर देगा।
  3. Step 3 बुकमार्क को हटाने के लिए "Delete" टैप करें:
    ये फौरन डिलीट हो जाएगा।
    • अगर आपने गलती से बुकमार्क को डिलीट कर दिया है, तो आप उसे रिस्टोर करने के लिए Undo पर टैप कर सकते हैं। ये विकल्प केवल केवल कुछ ही सेकंड के लिए उपलब्ध होता है।
    • अगर आप किसी फोल्डर को डिलीट करते हैं, तो उसके अंदर मौजूद सारे बुकमार्क्स डिलीट हो जाएंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कई बुकमार्क को...
    कई बुकमार्क को चुनने के लिए एक बुकमार्क को दबाएँ और दबाए रखें: आप जब किसी बुकमार्क को दबाते और दबाए रखते हैं, तब आप सिलेक्शन मोड में पहुँच जाते हैं। फिर आप किसी भी अतिरिक्त बुकमार्क को सिलेक्शन में एड करने के लिए उन्हें टैप कर सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ट्रेश कैन को...
    ट्रेश कैन को टैप करके अपने चुने हुए बुकमार्क को डिलीट करें: ये उन सभी बुकमार्क को डिलीट कर देगा, जिन्हें आपने सिलेक्ट किया है।
विधि 7
विधि 7 का 8:

सफारी (iOS)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बुकमार्क बटन पर टैप करें:
    इसे आप आईफोन स्क्रीन पर सबसे नीचे या आईपैड में सबसे ऊपर पाएंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बुकमार्क टैब पर...
    बुकमार्क टैब पर टैप करें; ये आपके सेव किए सारे बुकमार्क को डिस्प्ले कर देगा।
  3. Step 3 "Edit" बटन पर टैप करें:
    ये आपको लिस्ट में से आइटम को हटाने देगा।
    • अगर आप जिस बुकमार्क को डिलीट करना चाहते हैं, वो एक फोल्डर में है, तो पहले उस फोल्डर को खोलें और फिर "Edit" टैप करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आप जिस बुकमार्क...
    आप जिस बुकमार्क या फोल्डर को डिलीट करना चाहते हैं, उसके सामने मौजूद "-" पर टैप करें: कन्फ़र्म करने के लिए "Delete" टैप करें।
    • आप Favorites या History फोल्डर को डिलीट नहीं कर सकते हैं, लेकिन आप उनके अंदर के आइटम को जरूर डिलीट कर सकते हैं।
विधि 8
विधि 8 का 8:

एंड्रॉइड ब्राउज़र (Android Browser)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्क्रीन में सबसे...
    स्क्रीन में सबसे नीचे मौजूद बुकमार्क बटन पर टैप करें: बटन पर एक बुकमार्क का एक आइकॉन होता है। ये आपके ब्राउज़र के बुकमार्क मैनेजर को खोल देगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आप जिस बुकमार्क...
    आप जिस बुकमार्क को डिलीट करना चाहते हैं, उसे टैप करें और दबाए रखें: ये एक नए मेनू को खोल देगा।
  3. Step 3 बुकमार्क को हटाने के लिए "Delete bookmark" टैप करें:
    कन्फ़र्म करने के बाद ये डिलीट हो जाएगा और आप इसे वापिस रिस्टोर नहीं कर पाएंगे।
    • किसी फोल्डर को डिलीट करने से उसमें मौजूद सारे बुकमार्क डिलीट हो जाएंगे, लेकिन हर एक को डिलीट करने के लिए आप से कन्फ़र्म करने के लिए पूछा जाएगा।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Luigi Oppido
सहयोगी लेखक द्वारा:
Pleasure Point Computers के मालिक और कंप्यूटर रिपेयर टेक्नीशियन
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Luigi Oppido. लुइगी ओपिडो, सांताक्रूज, केलिफॉर्निआ में Pleasure Point Computers के मालिक और ऑपरेटर हैं। उनके पास सामान्य कंप्यूटर रिपेयर, डेटा रिकवरी, वायरस हटाने और अपग्रेड में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्हे अपनी कस्टमर सर्विस और ट्रांसपेरेंट प्राइसिंग पर गर्व है। यह आर्टिकल ३,५७७ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,५७७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?