कैसे बलून या गुब्बारे में हवा भरें (Balloon Me Hawa Bharen, Decoration)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

बलून्स या गुब्बारे किसी भी बर्थडे पार्टी में और न जाने कितने ही दूसरे मजेदार मौकों की सजावट में चार चाँद लगा लेते हैं। हालांकि, इनमें हवा भरने में हमेशा कोई ज्यादा मजा नहीं आता है, क्योंकि इसके लिए अपने लंग्स या फेफड़ों के ऊपर ज़ोर डालने की या फिर एक बलून पम्प की और साथ ही आप तो जानते ही होंगे, थोड़ा टाइम और थोड़ी धैर्य रखने जरूरत होती है। चाहे आप को एक बलून की जरूरत हो या फिर सैंकड़ों की या फिर आप इन्हें केवल डेकोरेशन के लिए या किसी साइंस एक्सपेरिमेंट के लिए फुलाना चाहते हैं, गुब्बारे को फुलाना आसान — और शायद मजेदार भी बनाने के कई सारे तरीके मौजूद हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

मुंह से गुब्बारे में हवा भरना (Blowing Up a Balloon by Mouth)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बलून को सभी...
    बलून को सभी दिशाओं में स्ट्रेच करके या खींच के थोड़ा सा लूज कर लें: अगर आप बलून के रबर जैसे लेटेक्स को पहले ही अपने हाथों से स्ट्रेच कर लेते हैं, तो आपके लिए बाद में उसे अपने मुंह से फुलाना काफी आसान हो जाएगा। बलून को स्ट्रेच करने से लेटेक्स लूज हो जाएगा, जिससे कि उसे फुलाने की प्रोसेस में ज्यादा रुकावट नहीं आएंगी।[१]
    • लेटेक्स को फटने न देने का ध्यान रखते हुए, गुब्बारे को सभी दिशाओं में स्ट्रेच करें। बस इतना सुनिश्चित कर लें कि आप बलून को बहुत ज्यादा भी न खींचें, नहीं तो उसमें हवा भरते समय उसके फूटने का रिस्क रहेगा। बस थोड़ा सा स्ट्रेच करने से ही आपका काम हो जाएग।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बलून को नैक...
    बलून को नैक या गर्दन जैसे शेप को अपनी इंडेक्स फिंगर और अंगूठे के बीच में दबाएँ: ऐसा करने से हवा भरते समय आपका बलून उसकी पोजीशन में रहेगा। बलून के सिरों को, उसकी ओपनिंग या खुले हुए भाग से तकरीबन 1 इंच से भी कम या 1 cm नीचे पकड़ें। आपकी इंडेक्स फिंगर को ऊपर और आपके अंगूठे को नीचे रहना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक गहरी साँस...
    एक गहरी साँस लें और गुब्बारे को “किस करें” या अपने होंठों के बीच में दबाएँ: अपने होंठों की मदद से गुब्बारे की ओपनिंग के ऊपर एक सील जैसी बना लें। आपके होंठों को बलून की पूरी ओपनिंग के आगे तक रहना चाहिए और साथ ही आपके अंगूठे और उंगली से दबाया हुआ भी रहना चाहिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बलून या गुब्बारे में हवा भरें (Balloon Me Hawa Bharen, Decoration)
    ये काम भी ठीक अपने गालों को हवा से भरने में होने वाले काम के जैसा ही होता है, लेकिन इसमें आप अपने गालों में भरी हवा को बलून में डालते जाएंगे, जिससे कि आपके गाल खाली होते जाएंगे।
    • बलून में हवा भरते समय अपने होंठों को एकदम टाइट दबाए रखने की कोशिश करें। आपके गालों में हवा तो भरना चाहिए, लेकिन असल में उन्हें नहीं — बल्कि बलून को बड़ा होना चाहिए!
    • सोचकर देखें कि एक ट्रम्पेट प्ले करने वाला किस तरह से इन्स्ट्रुमेंट में हवा भरता है: एक सही धुन या फेशियल मसल टेंशन बनाए रहता है, खासतौर से तब, जबकि आपके लंग्स काफी कमजोर हों या फिर आपको जब बलून में हवा भरने में मुश्किल हो रही हो।
    • प्रैशर मेंटेन रखने के लिए अपने होंठों और गुब्बारे के होंठों के बीच में एक टाइट सील बनाए रखें।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बलून या गुब्बारे में हवा भरें (Balloon Me Hawa Bharen, Decoration)
    आप सोच भी नहीं सकते, इसके पीछे की न जाने कितने ही सारे साइंटिफिक डिबेट या पहलू मौजूद हैं,[२] कि पहली बार बलून में हवा भरना हमेशा मुश्किल होता है।[३] लेकिन इस शुरुआती रुकावट के बाद ये धीरे-धीरे बढ़ना या फैलना शुरू हो जाएगा। इसे करना सीखने में थोड़ा समय लगता है, इसलिए तब तक हवा भरते रहें, जब तक कि बलून पूरा फूल नहीं जाता, फिर अपने इसी एक्सपीरियंस का इस्तेमाल, अगले बलून में हवा भरने के लिए करें।
    • अगर आपको अभी भी शुरुआत में गुब्बारे में हवा भरने में मुश्किल हो रही है, तो फिर दूसरी बार में हवा भरते समय बलून के स्पाउट (सामने के बाहर निकले भाग) को थोड़ा सा खींचकर ट्राई करें।
    • अगर आपको मुश्किल हो रही है, तो बलून की नैक को स्ट्रेच करें, फिर साँस लेते समय, अपने अंगूठे और इंडेक्स फिंगर से दबाकर, बलून की नैक को सील कर दें।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बलून या गुब्बारे में हवा भरें (Balloon Me Hawa Bharen, Decoration)
    अगर आपको थोड़ा देर के लिए रुकने की जरूरत है, तो बलून को दबाकर बंद करके रखें: अगर आपको हवा भरने के दौरान साँस लेने या थोड़ा रुकने की जरूरत है, तो फिर बलून को अपने अंगूठे और इंडेक्स फिंगर से सील करके रखें। फिर बलून को फिर से अपने मुंह के अंदर रखने के बाद, बलून की पकड़ को छोड़ दें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 बलून के फूटने के खतरे के पहले, हवा भरना रोक दें:
    जब आपको ऐसा लगने लगे कि बलून अब आगे नहीं बढ़ रहा है, तो समझ जाएँ कि हवा भरने की प्रोसेस पूरी हो गई है। अगर बलून की नैक काफी बड़े साइज तक फूल चुकी है, इसका मतलब कि आपने बलून को ज्यादा ही फुला दिया है और अब आपको उसकी नैक को फिर से फ्लेट करने तक, बलून से हवा को बाहर निकालना होगा।
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बलून या गुब्बारे में हवा भरें (Balloon Me Hawa Bharen, Decoration)
    जब बलून फूलकर आगे बढ़ना बंद कर दे, तो अब समय है उसे बांधकर बंद करने का। अब आपने बलून को पूरा फुला लिया है। अब आप अगले दूसरे — या और भी बहुत सारे बलून में हवा भरना शुरू कर सकते हैं!
    • अपनी इंडेक्स और मिडिल फिंगर के बीच में बलून की नैक को दबाएँ।
    • नैक को स्ट्रेच करें और उसे अपनी इंडेक्स फिंगर और अपने अंगूठे के चारों ओर लपेटें।
    • आपके द्वारा अभी तैयार किए लूप में से बलून के मुंह को डालें और फिर अपनी उँगलियों से इसे निकालते समय एक टाइट गांठ बना लें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

मैनुअल पंप से बलून में हवा भरना (Blowing Up a Balloon With a Manual Pump)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बलून या गुब्बारे में हवा भरें (Balloon Me Hawa Bharen, Decoration)
    नोजल को इस तरह से अंदर डाला जाना चाहिए, कि इससे बलून की ओपनिंग के ऊपर एक टाइट होल्ड मिल जाए।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बलून या गुब्बारे में हवा भरें (Balloon Me Hawa Bharen, Decoration)
    एक हैंड पंप के लिए, हैंड लीवर को खींचें और फिर इसे वापस दबाएँ। फूट पंप के लिए, पेडल पर स्टेप रखें और उसे रिलीज करें। इस तरीके में बलून लेटेक्स को पहले स्ट्रेच करने की जरूरत नहीं होती है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बलून के भर जाने के बाद बलून को बाँधें:
    एक बार फिर से, इसी गाइड में ऊपर दिए गए तरीके का इस्तेमाल करें!
विधि 3
विधि 3 का 4:

हीलियम टैंक का इस्तेमाल करना (Using a Helium Tank)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इंफ्लेटर को हीलियम टैंक पर स्क्रू करें:
    इंफ्लेटर एक मेटल ट्यूब होता है, जो एक सिरे पर थ्रेडेड होता है और दूसरे सिरे पर एक नोजल रहता है। इसे टैंक के ऊपर की ओपनिंग पर सिक्योरली स्क्रू कर दें।[४]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 इंफ्लेटर के सिरे पर सही एडाप्टर को दबाएँ:
    ज़्यादातर इंफ्लेटर साथ में दो अटेच्ड, प्लास्टिक, कोन-शेप के एडाप्टर होते हैं। छोटा वाला फॉयल बलून्स (foil balloons) के लिए होता है; और बड़ा वाला लेटेक्स बलून्स के लिए होता है। जरूरत के अनुसार सही एडाप्टर को इंफ्लेटर के ऊपर आराम से प्रैस करें।[५]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 वॉल्व ओपन करें:
    हीलियम टैंक के ऊपर के हैंडल को काउंटर-क्लॉकवाइज़ घुमाकर वॉल्व को खोलें और इंफ्लेटर में हीलियम डालें। आपको एक हल्का सा “हवा वाला साउंड (pffft)” सुनाई देगा, लेकिन एज हिस्स जैसा साउंड उसमें किसी तरह के लीक की तरफ इशारा कर सकता है। वॉल्व को बंद करें और टैंक प्रोवाइडर को कॉल करें।[६]
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बलून या गुब्बारे में हवा भरें (Balloon Me Hawa Bharen, Decoration)
    अपने चुने हुए बलून के मुंह को एडाप्टर के इतना अंदर तक डालें, ताकि उसमें एक बेसिक सील तैयार हो जाए। अपने अंगूठे और फोरफिंगर को बलून के मुंह पर लपेटकर सील को और भी मजबूत कर लें।[७]
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बलून या गुब्बारे में हवा भरें (Balloon Me Hawa Bharen, Decoration)
    बलून के मुंह को पकड़े हुए अपने हाथ से एडाप्टर को थोड़ा सा नीचे की तरफ दबाएँ। ऐसा करने से इंफ्लेटर की टिप खुल जाएगी और हीलियम बलून में अंदर जाने लगेगी। जब बलून काफी भरा हुआ लगने लगे, तब हवा भरने के लिए दबाना बंद कर दें।[८]
    • बहुत तैयार रहकर काम करें, क्योंकि फुल हीलियम टैंक काफी तेजी से बलून को भर सकता है। इसका इस्तेमाल करना सीखते समय अगर थोड़े बलून फूट भी जाएँ, तो इसे लेकर घबराएँ नहीं!
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बलून या गुब्बारे में हवा भरें (Balloon Me Hawa Bharen, Decoration)
    लेटेक्स बलून के लिए भी आपको ठीक पहले की तरह ही काम करना होगा: अपनी दो उँगलियों के ऊपर एक लूप बनाएँ, फिर बलून के माउथ को उसमें से डालकर बाँधें। हालांकि, ज़्यादातर फॉयल बलून खुद ही सील हो जाते हैं,इसलिए इनमें लीकेज को रोकने के लिए आपको केवल इनके मुंह को फ्लेट दबाने की ही जरूरत पड़ेगी।[९]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 हीलियम को बंद कर दें:
    बलून को भरने के बाद, हीलियम टैंक को सुरक्षित रूप से वापस करने के लिए इस प्रोसेस को फॉलो करें:[१०]
    • टैंक के ऊपर के वॉल्व को (क्लॉकवाइज़ घुमाकर) बंद कर दें।
    • एडाप्टर को दबाकर इंफ्लेटर में बची रह गई हीलियम को निकाल दें।
    • एडाप्टर को निकाल दें और इंफ्लेटर के स्क्रू खोल दें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

एक साइंस एक्सपेरिमेंट तैयार करना (Creating a Science Experiment)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बलून या गुब्बारे में हवा भरें (Balloon Me Hawa Bharen, Decoration)
    एक बिना हवा भरे हुए लेटेक्स बलून में दो चम्मच बेकिंग सोडा भरें: इस प्रोसेस को आसान बनाने के लिए बलून के मुंह पर एक फनल के छोटे वाले सिरे को अंदर डालें। दो चम्मच करीब 30 ग्राम के बराबर होता है।[११]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बलून या गुब्बारे में हवा भरें (Balloon Me Hawa Bharen, Decoration)
    एक छोटे सोडा बॉटल में करीब चार बड़े चम्मच तक विनेगर डालें: एक साफ, सूखी, खाली बॉटल का इस्तेमाल करें। एक बार फिर से, फनल (लेकिन पहले उस पर बचे रह गए बेकिंग सोडा के अवशेष को धोकर निकाल दें) आपके लिए इस प्रोसेस को आसान बना देगी। चार बड़े चम्मच लगभग 120 ml के बराबर होता है।[१२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बलून के मुंह को बॉटल टॉप के ऊपर रखें:
    बलून के मुंह को स्ट्रेच करके बॉटल की ओपनिंग के ऊपर रखकर एक अच्छी सील तैयार कर लें। बाकी के बलून को साइड में लटकता हुआ छोड़ दें, ताकि बॉटल में बेकिंग सोडा (अभी के लिए) न गिरे।[१३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बेकिंग सोडा को बॉटल में गिरने दें:
    भरे हुए बलून को बॉटल के ऊपर उठाएँ और थोड़ा सा ऊपर की ओर खींचें, ताकि बेकिंग सोडा सीधे जाकर बॉटल में जा सके। सुनिश्चित करें कि बलून के मुंह को बॉटल से आगे न खींचें।[१४]
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बलून या गुब्बारे में हवा भरें (Balloon Me Hawa Bharen, Decoration)
    आप चाहें तो बेकिंग सोडा और विनेगर से बलून को कार्बन-डाइ-ऑक्साइड के द्वारा इन दोनों मेन इंग्रेडिएंट्स के बीच में होने वाली रिएक्शन के जरिए फुला सकते हैं। खासतौर से बच्चे अपनी आँखों के सामने बलून को फूलते हुए देखकर काफी खुश होंगे!

सलाह

  • बहुत बड़े या छोटे बलून को फुलाने में शायद शुरुआत में अलग-अलग मात्रा में रुकावट महसूस हो सकती है और हो सकता है कि पहली स्टेज में फूलने पर इनमें दो बार साँस भरने की जरूरत पड़े। लंबे, पतले बलून्स ऐसे शेप्स के बलून होते हैं, जिनमें हवा भरना खासतौर से मुश्किल होता है।
  • कभी-कभी गुब्बारे में हवा भरते समय, उसके लिप्स को आराम से अपने दांतों में दबाना, उसे उसकी जगह पर रोके रखने में मदद कर सकता है।
  • अगर आपको हमेशा कई सारे बलून में हवा भरने की जरूरत पड़ती है, तो एक सस्ते से पंप को खरीदने के बारे में सोचें। इस पर खर्च किया जा सकता है। इसे ऐसी जगह पर रखें, जहां से इसे आसानी से पाया जा सके।
  • अगर आपको कई सारे बलून्स में हवा भरना है और आप मिडिल स्कूल या इसी तरह की किसी सेटिंग में हैं, तो बच्चों के एक ग्रुप के साथ मिलकर बलून्स में हवा भरें। इस उम्र के ज़्यादातर बच्चों को बलून्स में हवा भरना अच्छा लगता है और ये खुशी-खुशी आपके लिए इस काम को आसान बना देंगे!

चेतावनी

  • लोगों को शायद बहुत सारे गुब्बारे में हवा भरते समय सिर चकराने जैसा महसूस हो सकता है। अगर आपको सिर घूमने जैसा महसूस होने लग जाए, तो थोड़ा टाइम लें और थोड़ी साँस ले आएँ।
  • एक बात का ध्यान रखें कि कुछ लोग गुब्बारे फुलाने में लगने वाली मेहनत की वजह से शायद कभी गुब्बारे में हवा न भर पाएँ। अगर आपके साथ भी ऐसा ही है, तो बेकार में मेहनत न करें। इस काम के लिए एक पंप ले आएँ या फिर अच्छी लंग्स केपेसिटी और अच्छी ताकत वाले किसी दूसरे इंसान से आपके लिए गुब्बारे में हवा भरने का कहें। जरूरी नहीं कि सभी लोगों को बलून्स में हवा भरना आए।
  • बलून को ज्यादा भी न भरें। बलून कब काफी भर गया है, ये आपको खुद ही बहुत जल्दी समझ आना शुरु हो जाएगा।
  • बहुत ज्यादा भी ज़ोर से हवा मत भरें ("एकदम अंदर तक धँसे हुए गाल" इसका एक स्पष्ट संकेत है), क्योंकि ऐसा करने से आपके साइनस में प्रैशर बन सकता है।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ७,७३३ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: सजावट
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,७३३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?