कैसे फ्लैश ड्राइव में पिक्चर्स रखें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ आपको सिखाता है की कैसे अपने कंप्यूटर से, अपनी यूएसबी फ्लैश ड्राइव पर, पिक्चर कॉपी करी जाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 2:

Mac पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी फ्लैश ड्राइव को अपने Mac पर प्लग करें:
    आपके कंप्यूटर पर, ज्यादा संभावना है, की चौकोर छेद होंगे, जिन्हें यूएसबी पोर्ट्स कहते हैं, केसिंग के बगल में (लैपटाप के लिए) या मॉनिटर के पीछे, कीबोर्ड की साइड में, या डेस्कटॉप में CPU पर। आप अपनी यूएसबी ड्राइव को एक यूएसबी पोर्ट में इन्सर्ट करेंगे।
    • यूएसबी पोर्ट्स में, उनके स्लोट्स में ऊपर कि तरफ, प्लास्टिक का एक हिस्सा होता है; आप यह भी देखेंगे कि फ्लैश ड्राइव के यूएसबी वाले छोर पर भी प्लास्टिक का हिस्सा होता है। आपको ड्राइव को अपने कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट में इस प्रकार इन्सर्ट करने की जरूरत होगी जिसमे फ्लैश ड्राइव में प्लास्टिक का हिस्सा, नीचे की तरफ होगा।
    • अगर आपकी फ्लैश ड्राइव आपके कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट पर फिट नहीं हो रही है, तो उसे उल्टा घुमाएं।
    • दुर्भाग्य से, कुछ Mac में यूएसबी पोर्ट नहीं होते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Finder खोलें:
    स्क्रीन के नीचे, आपके Mac के डॉक में, यह एप एक नीले रंग के चेहरे वाला आइकॉन है।
    • आपकी फ्लैश ड्राइव, कंप्यूटर में प्लग करते ही, खुल सकती है, और उस दशा में आपको Finder खोलने की जरूरत नहीं है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फ्लैश ड्राइव के नाम पर क्लिक करें:
    यह Finder विंडो के बाईं तरफ के पैनल में, नीचे की तरफ, “Devices” हेडिंग के नीचे, होगा। ऐसा करने से, आपके फ्लैश ड्राइव की विंडो खुल जाएगी, जिसमे आप अपनी पिक्चर ड्रैग कर सकते हैं।
    • अगर आपकी फ्लैश ड्राइव, Mac में प्लग करते ही खुल गयी थी, तो इस स्टेप को स्किप करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Photos खोलें:
    यह एप भी, जिसका आइकॉन एक सफ़ेद बॅकग्राउंड पर बहुरंगी पिनव्हील है, आपके डॉक में है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एक फोटो को...
    एक फोटो को क्लिक करके अपनी फ्लैश ड्राइव की विंडो में ड्रैग करें: एक बार जब आप माऊस छोड़ेंगे, तो आपकी फोटो फ्लैश ड्राइव विंडो में "drop" हो जाएगी, जिसका मतलब है की वह आपके कंप्यूटर से ड्राइव पर कॉपी हो जाएगी।
    • फोटो आपके कंप्यूटर से आपकी फ्लैश ड्राइव पर डिफ़ाल्ट से नहीं चली जाती हैं; इसके बजाय वह कॉपी होती हैं। अगर आप फोटो अपने कंप्यूटर से हटाना चाहते हैं, तो उनको फ्लैश ड्राइव विंडो में ले जाने के बाद, आपको अपने कंप्यूटर से डिलीट करना होगा।
    • बहुत सारी फोटो को सिलैक्ट करने के लिए, आप Shift को दबाते हुए, फोटो पर क्लिक कर सकते हैं, या आप अपने कर्सर को, जितनी भी फोटो आप चाहें, उनपर क्लिक और ड्रैग करके, कॉपी कर सकते हैं।
    • सभी फोटो को कॉपी करने के लिए, Command और A को प्रेस करें, जिससे सभी सिलैक्ट हो जाएँ, File पर जाएँ, फिर Export, और आगे export ऑप्शन्स से अपनी फ्लैश ड्राइव सिलैक्ट करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 इस प्रोसैस को सभी वांछित फोटो के लिए दोहराएँ:
    आप अपनी फ्लैश ड्राइव पर उतनी फोटो रख सकते हैं जितनी वह अनुमति देती है।
    • उदाहरण के लिए, एक 64 गीगाबाइट्स की स्पेस वाली फ्लैश ड्राइव, करीब 64 गीगाबाइट्स के बराबर की फोटो स्टोर कर सकती है।
  7. Step 7 "Eject" बटन पर क्लिक करें:
    यह, Finder विंडो में, फ्लैश ड्राइव के नाम के बगल में, ऊपर की तरफ मुंह वाली एरो (arrow) है। ऐसा करने से, यह सुनिश्चित होगा की जब आप यूएसबी फ्लैश ड्राइव को निकालेंगे, तो आपकी फ़ाइल खराब नहीं होगी (uncorrupted)।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अपनी फ्लैश ड्राइव को अनप्लग करें:
    आपकी पिक्चर अब आपकी फ्लैश ड्राइव में हैं। अगर आप फोटो को फ्लैश ड्राइव से किसी अन्य कंप्यूटर पर ले जाना चाहते हैं, तो आपको बस अपनी फ्लैश ड्राइव को, नए कंप्यूटर में, प्लग करना होगा, और फिर फोटो को अपनी ड्राइव से, कंप्यूटर के Pictures फोंल्डर में, ड्रैग करना होगा।
विधि 2
विधि 2 का 2:

Windows पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी फ्लैश ड्राइव को अपने Windows पीसी में प्लग करें:
    आपके कंप्यूटर में संभवतः चौकोर छेद होंगे, केसिंग की साइड में (लैपटाप पर) या मॉनिटर के पीछे, कीबोर्ड की साइड में, या डेस्कटॉप के लिए, CPU पर। आप अपनी फ्लैश ड्राइव को एक यूएसबी पोर्ट में इन्सर्ट करेंगे।
    • यूएसबी पोर्ट में, स्लोट्स में ऊपर की तरफ, एक प्लास्टिक का हिस्सा होता है; आप यह भी देखेंगे की फ्लैश ड्राइव के यूएसबी सिरे पर भी प्लास्टिक का एक हिस्सा होता है। आपको ड्राइव अपने कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट में ऐसे इन्सर्ट करनी होगी की फ्लैश ड्राइव का प्लास्टिक का हिस्सा नीचे की तरफ हो।
    • अगर आपकी फ्लैश ड्राइव कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट में नहीं फिट होती है, तो उसे उल्टा घुमाएं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 My PC खोलें:
    इस एप का आइकॉन एक कंप्यूटर मॉनिटर जैसा दिखता है। यह आपके डेस्कटॉप में होना चाहिए, हालांकि आप इसे Start मेन्यू से, स्क्रीन के निचले-बाएँ कोने में, Start आइकॉन को क्लिक करके भी खोल सकते हैं, और उसके बाद My PC क्लिक करें।
    • कुछ कंप्यूटर में, My PC को इसके बजाय "My Computer" बुलाते हैं।
    • Windows आपसे पूछ सकती है की क्या आप यह जानना चाहेंगे की आप यूएसबी फ्लैश ड्राइव के साथ क्या कर सकते हैं। प्रॉम्प्ट किए जाने पर OK क्लिक करने से, आपको Open folder to view files ऑप्शन को सिलैक्ट करने की अनुमति मिलेगी, जो आपकी फ्लैश ड्राइव की विंडो खोलेगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी फ्लैश ड्राइव के नाम पर डबल-क्लिक करें:
    यह "Devices and drives" सेक्शन के अंदर, विंडो के बीच में है।
    • अगर आपकी फ्लैश ड्राइव कंप्यूटर में प्लग करने पर खुल गयी थी, तो इस स्टेप को स्किप करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Pictures
    पर राइट-क्लिक करें: यह फोंल्डर My PC विंडो के एकदम-बाएँ पेन (pane) में है।
    • अगर आपकी फ्लैश ड्राइव की विंडो तब खुल गयी है जब अपने उसे अपने PC में प्लग किया है, तो Pictures पर लेफ्ट-क्लिक करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Open in new window
    पर क्लिक करें: ऐसा करने से, "Pictures" फोंल्डर को डिस्प्ले करने के लिए, एक दूसरी विंडो खुलेगी, जो आपके कंप्यूटर की डिफ़ाल्ट पिक्चर स्टोरेज एरिया है।
    • अगर PC पर प्लग करने से आपकी फ्लैश ड्राइव खुल गयी थी, तो इस स्टेप को स्किप करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एक फोटो को...
    एक फोटो को क्लिक करके अपनी फ्लैश ड्राइव विंडो में ड्रैग करें: एक बार जब आप माऊस छोड़ेंगे, तो आपकी फोटो, फ्लैश ड्राइव विंडो में, "drop" कर जाएगी, जिसका मतलब है की वह कंप्यूटर से आपकी ड्राइव में कॉपी हो जाएगी।
    • फोटो आपके कंप्यूटर से फ्लैश ड्राइव में डिफ़ाल्ट से नहीं जाती हैं; उन्हें इसके बजाय कॉपी किया जाता है। अगर आप अपने कंप्यूटर से फोटो हटाना चाहते हैं, तो उन्हें फ्लैश ड्राइव विंडो में ले जाने के पश्चात, आपको कंप्यूटर से डिलीट करना होगा।
    • कई फोटो सिलैक्ट करने के लिए, आप Ctrl को प्रेस कर के फोटो पर क्लिक कर सकते हैं या आप अपने कर्सर को, जितनी भी चाहें उतनी फोटो के ऊपर ले जाकर, क्लिक और ड्रैग करके, कॉपी कर सकते हैं।
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Luigi Oppido

    Luigi Oppido

    Pleasure Point Computers के मालिक और कंप्यूटर रिपेयर टेक्नीशियन
    लुइगी ओपिडो, सांताक्रूज, केलिफॉर्निआ में Pleasure Point Computers के मालिक और ऑपरेटर हैं। उनके पास सामान्य कंप्यूटर रिपेयर, डेटा रिकवरी, वायरस हटाने और अपग्रेड में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्हे अपनी कस्टमर सर्विस और ट्रांसपेरेंट प्राइसिंग पर गर्व है।
    How.com.vn हिन्द: Luigi Oppido
    Luigi Oppido
    Pleasure Point Computers के मालिक और कंप्यूटर रिपेयर टेक्नीशियन

    आप कई फोटो को एकसाथ भी सिलैक्ट कर सकते हैं। Windows Explorer पर क्लिक करें और फ्लैश ड्राइव को देखें, जो खाली होनी चाहिए। फिर, एक नयी Windows Explorer विंडो खोलें और अपनी फोटो को खोजें। उस विंडो में, उन सभी फोटो को सिलैक्ट करें जिन्हें आप फ्लैश ड्राइव में ट्रान्सफर करना चाहते हैं। लेफ्ट-क्लिक करके होल्ड करें, फिर फोटो को दूसरी विंडो में ड्रैग करें।

  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 सभी वांछित फोटो के लिए यह प्रोसैस दोहराएँ:
    आप अपनी फ्लैश ड्राइव में उतनी फोटो रख सकते हैं जितनी फ्लैश ड्राइव अनुमति देती है।
    • उदाहरण के लिए, एक 64 गीगाबाइट्स वाली फ्लैश ड्राइव में, करीब 64 गीगाबाइट्स तक की फोटो स्टोर हो सकती हैं।.
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 My PC में फ्लैश ड्राइव आइकॉन पर राइट-क्लिक करें:
    यह आइकॉन, "Devices and drives" हेडिंग के नीचे है।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 Eject
    पर क्लिक करें: ऐसा करने से यह सुनिश्चित होगा की, जब आप अपनी यूएसबी फ्लैश ड्राइव निकालेंगे, तो आपकी फ़ाइल खराब नहीं होंगी (uncorrupted)।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 अपनी फ्लैश ड्राइव को अनप्लग करें:
    आपकी पिक्चर अब आपकी फ्लैश ड्राइव में हैं। अगर आप अपनी फोटो को अपनी फ्लैश ड्राइव से अन्य कंप्यूटर में ले जाना चाहेंगे, तो आपको बस अपनी फ्लैश ड्राइव को नए कंप्यूटर में प्लग करना है, और फिर फोटो को ड्रैग करके, अपनी ड्राइव से कंप्यूटर के Pictures फोंल्डर में ले जानी हैं।

टिप्स

  • यह प्रोसैस किसी भी तरह की ड्राइव पर काम करेगा, चाहे वह फ्लैश ड्राइव हो, हार्ड ड्राइव हो, या एक MicroSD कार्ड हो।
  • अगर आप Chromebook प्रयोग कर रहे हैं, तो आपको अपनी यूएसबी ड्राइव सामान्य तरीके से लगानी होगी फिर, Files एप खोलने के लिए, स्क्रीन के नीचे, डॉट्स के तीन-गुणे-तीन ग्रुप पर क्लिक करना होगा। Files पॉप-अप विंडो के निचले-बाएँ कोने में, बार पर क्लिक करें, अपनी फ्लैश ड्राइव के नाम को सिलैक्ट करें, और अपनी पिक्चर जोड़ने के लिए आगे बढ़ें।[१]

चेतावनी

  • अपनी यूएसबी ड्राइव को, कंप्यूटर से निकालने के पहले, सुरक्षित इजेक्ट न करने से, आपकी फ़ाइल खराब (corrupt) या खो सकती हैं।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Luigi Oppido
सहयोगी लेखक द्वारा:
Pleasure Point Computers के मालिक और कंप्यूटर रिपेयर टेक्नीशियन
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Luigi Oppido. लुइगी ओपिडो, सांताक्रूज, केलिफॉर्निआ में Pleasure Point Computers के मालिक और ऑपरेटर हैं। उनके पास सामान्य कंप्यूटर रिपेयर, डेटा रिकवरी, वायरस हटाने और अपग्रेड में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्हे अपनी कस्टमर सर्विस और ट्रांसपेरेंट प्राइसिंग पर गर्व है। यह आर्टिकल १,३३७ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३३७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?