फोन पर ऑटो रिजेक्ट फीचर से टेक्स्ट मैसेज ब्लॉक करें (Does Auto Reject Block Text Messages)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपके पास में एक एंड्रॉइड फोन है, तो आपने शायद अपने फोन की सेटिंग्स में ऑटो रिजेक्ट फीचर को देखा होगा। ऑटो रिजेक्ट आपके अनचाहे कॉल्स को ऑटोमेटिकली वॉइसमेल पर भेज देता है, जो फीचर तब इस्तेमाल करना बहुत उपयोगी होता है, जब आप बिजी हैं या फिर फोन नहीं उठा सकते हैं। इस गाइड में ऑटो रिजेक्ट के बारे में और ये किस तरह से टेक्स्ट मैसेज से संबन्धित हैं, इससे जुड़े आपके मन के सभी सवालों का जवाब दिया है, ताकि आप अनचाहे विचलन से बच सकें और अपने फोन को भी साफ-सुथरा रख सकें। (Does Auto Reject Block Text Messages on Android?)

विधि 1
विधि 1 का 6:

क्या ऑटो रिजेक्टिंग, ब्लॉकिंग के समान है? (Is auto rejecting the same as blocking?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 नहीं, ऑटो रिजेक्ट...
    नहीं, ऑटो रिजेक्ट कॉल को सीधे वॉइसमेल तक भेज देता है: वहीं दूसरी ओर, किसी को ब्लॉक करने का मतलब कि वो आपको कॉल ही नहीं कर सकते और साथ ही वो आपको वॉइसमेल भी नहीं दे सकते हैं। आप अभी भी आपकी ऑटो रिजेक्ट लिस्ट में मौजूद किसी को कॉल कर सकते हैं, लेकिन आप आपके द्वारा ब्लॉक किए नंबर को कॉल नहीं कर सकते हैं। अगर आप किसी से वॉइसमेल पाना चाहते हैं, लेकिन उनके फोन कॉल का जवाब नहीं देना चाहते हैं, तो आप ऑटो रिजेक्ट यूज कर सकते हैं।[१]
    • अगर आप किसी नंबर को किसी भी तरह से आपको कांटैक्ट करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं, तो आप ब्लॉक फंक्शन इस्तेमाल करेंगे।
विधि 2
विधि 2 का 6:

क्या ऑटो रिजेक्ट नंबर आपको मैसेज कर सकते हैं? (Can auto reject numbers text you?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हाँ, ऑटो रिजेक्ट नंबर आपको मैसेज भेज सकते हैं:
    क्योंकि ऑटो रिजेक्ट केवल एक कॉलिंग फीचर है, इसलिए उस नंबर से भेजा गया कोई भी मैसेज, अभी भी आपके फोन पर भेजा जाएगा। अगर आप एक नंबर को आपको मैसेज करने से रोकना चाहते हैं, तो आपको उस नंबर को आपके फोन पर ब्लॉक करना होगा।[२]
विधि 3
विधि 3 का 6:

अनचाहे मैसेज को कैसे ब्लॉक करें? (How can I block text messages I don’t want?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आप जिस मैसेज...
    आप जिस मैसेज को ब्लॉक करना चाहते हैं, उसे क्लिक करें, फिर कोने में मौजूद 3 डॉट को टेप करें: अपने Messages एप में, उस नंबर से आए मैसेज को खोलें, जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं। स्क्रीन के ऊपरी दाएँ कोने तक नेविगेट करें और एक पॉप-अप मेनु खोलने के लिए 3 डॉट को क्लिक करें।[३]
  2. Step 2 “Details” सिलेक्ट करें, फिर “Block and Report Spam" चुनें:
    स्पेम की तरह रिपोर्ट करना वैकल्पिक है, लेकिन ये आपके फोन केरियर को ये पहचानने में मदद कर सकता है कि कौन से नंबर स्पेम हैं और कौन से नहीं। अगर आप नंबर को स्पेम की तरह रिपोर्ट करना चाहते हैं, तो पॉप-अप में डायलॉग बॉक्स को अनचेक करें। जब आपका काम हो जाए, तो उस नंबर को आपको मैसेज करने से ब्लॉक करने के लिए “OK” दबाएँ।[४]
    • आपके द्वारा ब्लॉक किए सभी नंबर को देखने के लिए अपने मैसेजिंग एप की होम स्क्रीन के दाएँ हाथ के कोने में 3 डॉट को दबाएँ। फिर, “Spam and Blocked” टेप करें।
विधि 4
विधि 4 का 6:

SMS के साथ कॉल रिजेक्ट करें, इसका मतलब क्या है? (What does reject calls with SMS mean?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इसका मतलब कि...
    इसका मतलब कि आपका फोन सभी रिजेक्ट हो रहे कॉल्स को एक टेक्स्ट सेंड करेगा: आप किसी को ये बताने के लिए इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं, कि आप बिजी हैं और अभी फोन पर बात नहीं कर सकते, लेकिन आप बाद में उन्हें कॉल करेंगे। इस फीचर को सेट करने के लिए, अपने होम स्क्रीन पर “Phone” ओपन करें, फिर “Options” और “Settings” टेप करें। “Quick Decline Messages” को टेप करें, फिर डिक्लाइन कॉल्स के लिए अपना एक पर्सनलाइज मैसेज तैयार करें।[५]
    • ये फीचर न केवल ऑटो रिजेक्टेड कॉल के लिए एक मैसेज भेजेगा, बल्कि ये उन सभी कॉल को भी टेक्स्ट सेंड करेगा, जिन्हें आप मेनुअली डिक्लाइन करते हैं।
विधि 5
विधि 5 का 6:

किसी को ऑटो रिजेक्ट से कैसे बाहर निकालें? (How do I take someone off auto reject?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 Settings > Call > Call Rejection > Auto reject पर जाएँ:
    जब आपको वो नंबर दिख जाए, जिसे आप ऑटो रिजेक्ट लिस्ट से हटाना चाहते हैं, तो उसे सिलेक्ट करें और दबाकर रखें। फिर, उसे अपनी ऑटो रिजेक्ट लिस्ट से हटाने के लिए ऊपरी दाएँ कोने में दिए ट्रेशकैन आइकॉन को टेप करें।[६]
    • अगर आप नंबर को डिलीट किए बिना ऑटो रिजेक्ट लिस्ट से हटाना चाहते हैं, तो बस उसके सामने के बॉक्स को अनचेक कर दें। इस तरह से, आप उस नंबर को वापिस ऑटो रिजेक्ट लिस्ट में डालने के लिए, उस बॉक्स को फिर से चेक कर सकते हैं।
विधि 6
विधि 6 का 6:

क्या टेक्स्ट को ब्लॉक करने के लिए कोई एप है? (Is there an app to block texts?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हाँ, Nomorobo और...
    हाँ, Nomorobo और Robokiller के जैसे एप्स स्पेम टेक्स्ट को ब्लॉक करते हैं: ये 2 सबसे पॉपुलर एप्स हैं, जो स्पेम टेक्स्ट को ब्लॉक करते हैं, जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपको काफी सारे स्पेम प्रमोशन के बारे में टेक्स्ट मैसेज या फिसिंग लिंक आते हैं, तो आप उन्हें ब्लॉक करने के लिए अपने फोन पर एक एप को सेटअप कर सकते हैं। इनमें से किसी एक एप को डाउनलोड करें, फिर अपनी फोन के सेटिंग्स में इन्हें फिल्टरिंग करने की अनुमति दें।[७]
    • आपके मोबाइल फोन पर अपना खुद का भी एक एप होता है, जो स्पेम मैसेज को फिल्टर करता है। अगर आप सुनिश्चित नहीं हैं, तो उनकी वैबसाइट पर चेक करें या अपने प्रोवाइडर को कॉल करें।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Mobile Kangaroo
सहयोगी लेखक द्वारा:
एप्पल ऑथोरायिज्ड सर्विस प्रोवाइडर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Mobile Kangaroo. मोबाइल कंगारू, माउंटेन व्यू, कैलिफ़ोर्निया स्थित एप्पल ऑथोरायिज्ड सर्विस प्रोवाइडर और कंप्यूटर और फ़ोन रिपेयर शॉप है। मोबाइल कंगारू पिछले 16 वर्षों से 20 से भी अधिक जगहों पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कम्प्यूटर्स, फ़ोन और टेबलेट्स को रिपेयर कर रहे हैं। यह आर्टिकल १,३८८ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३८८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?