आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

फॉण्ट आपके डॉक्यूमेंट और वेबपेज को अलग दिखाता है और आपके रचनात्मकता और अंदाज को उजागर करता है। फिर कंप्यूटर के साथ प्राप्त फॉण्ट, तक ही क्यों सीमित रहें? अपने काम को और अच्छा, अपने से मेल खाते फॉण्ट को डाउनलोड कर बनायें। जानने के लिए नीचे पढ़ें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

विंडोज 7 और 8 की मदद से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फॉण्ट ढूंढे:
    आप ऑनलाइन बहुत सारे मुफ्त या खरीद कर फॉण्ट डाउनलोड कर सकते हैं। आप बहुत सारे फॉण्ट बिना किसी रजिस्ट्रेशन या अन्य प्रोग्राम के पा सकते हैं। डाफॉण्ट, गूगल फॉण्ट, फॉण्ट स्कुइर्रेल, 1001 फॉण्ट और फोंट्स.कॉम कुछ प्रमुख साईट हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने पसंद का फॉण्ट डाउनलोड करें:
    किसी सम्मानित जगह से फॉण्ट डाउनलोड करें। ज्यादातर फॉण्ट ZIP फॉर्मेट में डाउनलोड होंगे। फाइल को डेस्कटॉप में सेव करें ताकि इन्हें ढूंढने में आसानी हो।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फॉण्ट फाइल एक्सट्रेक्ट करें:
    ZIP फाइल में एक ही फॉण्ट फाइल, जो आपके कंप्यूटर में इनस्टॉल हो सके रखें। कुछ प्रमुख फाइल फॉर्मेट हैं ttf, .ttc, and .otf
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 C:
    \Windows\Fonts खोलें: विंडोज एक्स्प्लोरर की मदद से, फॉण्ट फोल्डर में नेविगेट करें। आपको इनस्टॉल किये गए फॉण्ट से सम्बन्धी फाइल के लिस्ट प्राप्त होंगे।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 नया फॉण्ट फाइल को फॉण्ट फोल्डर में ड्रैग करें:
    फॉण्ट फाइल को फॉण्ट फोल्डर में ड्रैग करने से फॉण्ट खुद से इनस्टॉल हो जायेगा। फॉण्ट को प्रोग्राम में दुबारा अभिगम करने पर, यह उपलब्ध होगा।
    • फॉण्ट फाइल पर दो-बार लगातार क्लिक कर भी आप इन्हें इनस्टॉल कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

विंडोज XP और विस्टा में फॉण्ट इनस्टॉल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपके विंडोज से संगत फॉण्ट फाइल ऑनलाइन ढूंढे:
    फाइल की जांच कर इन्हें डाउनलोड करें, ताकि किसी वायरस का प्रभाव आपके कंप्यूटर में ना हो। किसी भरोसेमंद साईट जिनमें अच्छे रिव्यु हो से ही डाउनलोड करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ”डाउनलोड” पर क्लिक...
    ”डाउनलोड” पर क्लिक कर फाइल को कंप्यूटर में सेव करें: ज्यादातर फाइल ZIP फाइल में डाउनलोड होंगे, जिन्हें आप बाद में एक्सट्रेक्ट कर सकते हैं। आप फाइल पर डबल क्लिक कर और किसी अन्य जगह जैसे डेस्कटॉप पर लाकर ऐसा कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कण्ट्रोल पैनल खोलें:
    स्टार्ट में जाकर कण्ट्रोल पैनल पर क्लिक करें। आप इस मेनू से अपने कंप्यूटर के सेटिंग को नियंत्रण कर सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 फॉण्ट मेनू खोलें:
    कण्ट्रोल पैनल से दिखावट और निजी करण को चुनें और फिर फॉण्ट विकल्प को चुनें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 फाइल मेनू पर क्लिक करें:
    अगर फाइल मेनू दिखाई नहीं दे रहा हो, तो ऑल्ट दबाकर इसे उजागर करें। “इनस्टॉल न्यू फॉण्ट” को ड्राप डाउन मेनू से चुनें। आपको एक फॉण्ट डायलॉग बॉक्स प्राप्त होगा जिनकी मदद से आप इंस्टालेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 डाउनलोड किये गए फाइल की जगह तय करें:
    अगर फाइल ZIP फॉर्मेट में हो, तो पहले इसे अनपैक करें, वरना फाइल के लिस्ट में यह नहीं दिखाई देगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 फाइल के चयन के बाद “इंस्टाल” पर क्लिक करें:
    इंस्टालेशन विज़ार्ड से प्राप्त संदेश का पालन करें। प्रोग्राम को दुबारा खोलने पर आप फॉण्ट का प्रयोग कर पाएंगे।
    • फॉण्ट को प्रयोग करने में कोई समस्या आने पर कंप्यूटर को एक बार फिर से चालू करें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

Mac OS में फॉण्ट इंस्टाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने पसंद का फॉण्ट डाउनलोड करें:
    किसी सम्मानित जगह से फॉण्ट डाउनलोड करें। ज्यादातर फॉण्ट ZIP फॉर्मेट में डाउनलोड होंगे। फाइल को डेस्कटॉप में सेव करें ताकि इन्हें ढूंढने में आसानी हो।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 फाइल को एक्सट्रेक्ट या एक्सपेंड करें:
    ज़िप फाइल को एक्सपेंड करने के लिए, इसपर दो बार लगातार क्लिक करें। .rar फाइल के लिए आपको एप्लीकेशन जैसे 72Zip या Winrar का प्रयोग करना होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फॉण्ट फाइल पर डबल क्लिक करें:
    इससे फॉण्ट बुक खुल जायेगा जहाँ से आप फॉण्ट को प्रीव्यू कर सकते हैं। आप फॉण्ट बुक को एप्लीकेशन फोल्डर से भी खोल सकते हैं।
    • विंडो के ऊपर मौजूद मेनू में आप विभिन्न प्रकार के फॉण्ट जैसे बोल्ड या इटैलिक चुनकर जांच कर सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 इनस्टॉल फॉण्ट पर क्लिक करें:
    इससे फॉण्ट आपके डॉक्यूमेंट और अन्य प्रोग्राम में जुड़ जायेंगे। आप फॉण्ट बुक से भी फाइल खोलकर और ऐड फॉण्ट को चुनकर फॉण्ट इनस्टॉल कर सकते हैं। आप इन्हें बाद में कंप्यूटर से ब्राउज कर सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

उबुन्तु में फॉण्ट इनस्टॉल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 किसी प्रतिष्ठित जगह से फॉण्ट चुनें:
    ज्यादातर फाइल एक्सटेंशन, विंडोज जैसे ही होंगे अगर आप TrueType (.ttf) या OpenType (.otf) फॉण्ट इंस्टाल कर रहे हैं। ज़िप फाइल में होने पर इन्हें एक्सट्रेक्ट करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 /usr/share/fonts/truetype में कॉपी करें:
    फाइल मैनेजर (नॉटिलस) की मदद से ऐसा करें।
    • अगर आप टर्मिनल को प्रयोग करना जानते हैं, तो sudo cp <path to fonts> /usr/share/fonts/truetype ( <path से fonts> फॉण्ट के लिए पूरा पथ है ), अगर आप सारे फॉण्ट को cd डायरेक्टरी में कॉपी कर रहे हों, तो यह टर्मिनल का प्रयोग करें। sudo cp * /usr/share/fonts/truetype

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Scott St Gelais
सहयोगी लेखक द्वारा:
आईटी कंसल्टेंट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Scott St Gelais. स्कॉट सेंट गेलिस एक आईटी सलाहकार और फीनिक्स, एरिज़ोना में Geeks के मालिक हैं। दो दशकों से अधिक के अनुभव के साथ, स्कॉट कंप्यूटर सर्विस और रिपेयर, डेवलपमेंट, कंप्यूटर ग्राफिक्स और वेबसाइट ऑथरिंग में माहिर हैं। स्कॉट ने हाई टेक इंस्टीट्यूट से अपनी Technical Associates Degree प्राप्त की और Google द्वारा आईटी सपोर्ट प्रोफेशनल सर्टिफिकेट पूरा किया। फीनिक्स में Geeks माइक्रोसॉफ्ट पार्टनर नेटवर्क और इंटेल टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर गोल्ड पार्टनर का सदस्य है। यह आर्टिकल ३,१२७ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,१२७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?