कैसे फेसबुक इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ लेख आपको डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों पर ही फेसबुक इस्तेमाल करना सिखाएगा।

विधि 1
विधि 1 का 7:

शुरुआत करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    फेसबुक खोलें: अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में https://www.facebook.com/ पर जाएँ या फिर यदि आप मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उस पर मौजूद फेसबुक आइकॉन पर जाएँ। यदि आपने पहले से ही फेसबुक पर लॉगिन नहीं किया है, तो इस लिंक के जरिये आप फेसबुक के लॉगिन पेज पर पहुँच जाएँगे।
    • यदि आपने अब तक अपने आईफोन या एंड्राइड पर फेसबुक एप डाउनलोड नहीं किया है, तो आप अभी इसे डाउनलोड कर सकते हैं, वो भी बिल्कुल मुफ्त में।
  2. 2
    फेसबुक अकाउंट बनाएं: आप ऐंसा फेसबुक के डेस्कटॉप वर्जन और फेसबुक मोबाइल एप दोनों पर ही कर सकते हैं।
  3. 3
    अपने फेसबुक पेज पर जाएँ: यह पेज आपके द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले कंप्यूटर या मोबाइल (स्मार्टफोन) के अनुसार अलग-अलग भी दिख सकता है:
    • डेस्कटॉप - विंडो के ऊपरी-दाहिनी ओर मौजूद टैब, जिस पर आपका नाम लिखा हो, पर क्लिक करें।
    • मोबाइल - स्क्रीन के निचले या ऊपरी-दांये कोने पर मौजूद पर टैप करें और फिर सामने आने वाले मेन्यू में अपने नाम पर टैप करें।
  4. 4
    एक प्रोफाइल पिक्चर जोड़ें: आप अपनी प्रोफाइल पर चाहें तो अपनी (या फिर किसी और चीज़ की) पिक्चर भी जोड़ सकते हैं, ताकि इसके जरिये अन्य यूजर्स आपको आसानी से पहचान सकें:
    • डेस्कटॉप - अपनी फेसबुक प्रोफाइल में ऊपरी-बांये तरफ मौजूद Add Photo पर क्लिक करें, फिर Upload Photo पर जाएँ और फिर अपने कंप्यूटर पर मौजूद किसी फोटो को चुन लें, फिर इसके बाद Open पर क्लिक करें।
    • मोबाइल - पेज पर सबसे ऊपर मौजूद चौकोर प्रोफाइल पिक्चर आइकॉन पर क्लिक करें, फिर Select Profile Picture पर टैप करें, फिर आप जिस फोटो का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उस पर टैप करें और फिर Use पर टैप करें।
    • आप चाहें तो आपकी फेसबुक प्रोफाइल में सबसे ऊपर भी एक फोटो जोड़ सकते है, इसके लिए बस Add Cover Photo पर क्लिक या टैप करें, फिर Upload Photo (डेस्कटॉप) क्लिक करें या फिर Change Cover Photo (मोबाइल), टैप करें और फिर अपने कंप्यूटर या मोबाइल प्लेटफार्म से कोई एक फोटो चुन लें।
  5. 5
    अपने अकाउंट की जानकारी जोड़ना: यदि फेसबुक अकाउंट बनाते वक़्त आप अपनी कोई जानकारी नहीं जोड़ पाए थे (या फिर आपके द्वारा जोड़ा हुआ कुछ डिलीट करना चाहते हैं), तो प्रोफाइल पेज पर जाकर ऐंसा किया जा सकता है:
    • डेस्कटॉप - आपके कवर फोटो के नीचे दिखने वाले About पर क्लिक करें, पेज के बांयी ओर "About" के नीचे मौजूद विषय (जैसे कि, Places You've Lived), पर क्लिक करें, आइटम पर अपना माउस लेकर जाएँ और फिर Edit नजर आने पर क्लिक करें और फिर आइटम पर एडिट करें।
    • मोबाइल - नीचे तक स्क्रॉल करें और About पर क्लिक करें, "What's on your mind?" टेक्स्ट बॉक्स के बिल्कुल ऊपर, आइटम के दांये तरफ मौजूद पेंसिल आइकॉन "Edit" पर क्लिक करें, अब Edit विकल्प पर टैप करें और एडिट करें।
  6. 6
    किये हुए बदलावों को सेव करें: किये गए सभी बदलाव को अपनी प्रोफाइल पर दर्शाने के लिए पेज पर Save पर क्लिक करें। अब जबकि आप अपना फेसबुक अकाउंट सेट कर चुके हैं, तो अब इसके बाद आपको कुछ फ्रेंड्स जोड़ लेना चाहिए।
विधि 2
विधि 2 का 7:

फ्रेंड्स जोड़ना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    सर्च बार को चुनें: स्क्रीन या पेज पर सबसे ऊपर दिखाई देने वाले सर्च बार पर क्लिक या टैप कीजिये। इस तरह से आपका कर्सर सर्च बार में पहुँच जाएगा और यदि आप मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपका ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड सामने आ जाएगा।
  2. 2
    किसी फ्रेंड का नाम दर्ज करें: आप जिसे भी फेसबुक पर फ्रेंड बनाना चाहते हैं, उसका नाम सर्च बार में लिखें, फिर आपके लिखते ही टेक्स्ट बॉक्स में नीचे दिखने वाले नाम पर क्लिक या टैप करें।
    • आप चाहें तो लिखना खत्म होते ही Enter भी दबा सकते हैं या फिर Search पर भी टैप कर सकते हैं।
  3. 3
    अपने फ्रेंड को चुनें: अपने द्वारा खोजे हुए फ्रेंड की प्रोफाइल मिलने के बाद, उनके पब्लिक प्रोफाइल पेज को देखने के लिए उनकी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें।
    • आपको मोबाइल पर इस चरण को अपनाने की जरूरत नहीं है।
  4. 4
    Add Friend पर क्लिक या टैप करें: यह पेज (डेस्कटॉप) में सबसे ऊपर ही कहीं या फिर फ्रेंड के नाम के दांये तरफ (मोबाइल) दिखेगी। ऐंसा करने से उस व्यक्ति को आपकी तरफ से फ्रेंड बनाने का अनुरोध पहुँच जाएगा; यदि वो आपके अनुरोध को स्वीकार कर लेते हैं, तो फिर आप उनकी फेसबुक प्रोफाइल और फेसबुक पोस्ट देखने के लायक बन जाएँगे।
  5. 5
    फेसबुक द्वारा सुझाए गए फ्रेंड्स का भी इस्तेमाल करें: फेसबुक आपके सामने अपनी तरफ से सुझाए हुए फ्रेंड्स की एक लिस्ट पेश करेगा। भले ही आपने अपनी ओर से पहले ही बहुत सारे फ्रेंड्स जोड़ लिए हैं, लेकिन फिर भी आप चाहें, तो सुझाए हुए फ्रेंड्स पर भी ध्यान दे सकते हैं:
    • डेस्कटॉप - अपने नाम वाले टैब पर क्लिक करें, कवर फोटो के नीचे मौजूद Friends पर क्लिक करें, फिर + Find Friends, और फिर आप जिन्हें भी अपने फ्रेंड के तौर पर जोड़ना चाहते हैं, उनके सामने मौजूद Add Friend पर क्लिक करते जाएँ।
    • मोबाइल - टैप करें, Friends पर जाएँ, फिर Suggestions टैब और फिर आप जिन्हें भी अपने फ्रेंड के तौर पर जोड़ना चाहते हैं, उनके सामने मौजूद Add Friend पर क्लिक करते जाएँ।
  6. 6
    और भी फ्रेंड्स जोड़ें: फेसबुक पर यूजर्स की कोई कमी नहीं है और जब बात फ्रेंड्स को जोड़ने की आती है, तो फेसबुक पर आपको ऐंसे लोगों की लंबी लिस्ट मिल जाएगी, जिन्हें आप अपनी फ्रेंड लिस्ट में जोड़ सकें पर क्लिक करते जाएँ और फ्रेंड्स के नाम ढूँढने में बिल्कुल भी ना कतराएं। जब आपको लगे कि आपने भरपूर फ्रेंड्स जोड़ लिए हैं, तो फिर आप अपनी जानकारी पोस्ट करने की तरफ बढ़ सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 7:

डेस्कटॉप पर पोस्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    वापस अपनी प्रोफाइल पर जाएँ: इसके लिए फेसबुक विंडो पर ऊपरी-दांये कोने में मौजूद अपने नाम वाले टैब पर क्लिक करें।
  2. 2
    स्टेटस टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करें: यह टेक्स्ट बॉक्स पेज के बीचों-बीच, कवर फोटो और टैब लिस्ट के नीचे, "What's on your mind?" लिखा हुआ नजर आएगा। ऐंसा करते ही स्टेटस टेक्स्ट बॉक्स खुल जाएगा।
  3. 3
    अपना पोस्ट बनाएं: वैसे तो स्टेटस का असली भाग टेक्स्ट ही होता है, जो आप स्टेटस बॉक्स में टाइप करके जोड़ लेंगे, लेकिन हो सकता है, कि आप टेक्स्ट के अलावा और भी कुछ जोड़ना चाह रहे हों:
    • आप चाहें तो टेक्स्ट बॉक्स के नीचे दिए हुए Photo/Video पर क्लिक करके और फिर अपने कंप्यूटर से कोई अच्छा सा फोटो या वीडिओ चुन के भी डाल सकते हैं।
    • किसी फ्रेंड को उस पोस्ट के साथ टैग करने के लिए @ लिखें और साथ ही जिसे आप टैग करना चाह रहे हैं, उसके नाम के कुछ शुरूआती अक्षर लिखें और फिर सामने दिखने वाले मेन्यू में उनके नाम पर क्लिक करें।
    • आप चाहें तो किसी जगह पर पहुँचने पर, टेक्स्ट बॉक्स के नीचे मौजूद Check in पर जाकर और उस जगह का पता लिखकर भी जोड़ सकते हैं।
  4. 4
    चाहें तो अपने पोस्ट की प्राइवेसी भी बदल दें: वैसे तो शुरुआती फेसबुक सेटिंग के द्वारा आपके पोस्ट सिर्फ आपके फ्रेंड्स तक ही पहुँच पाएँगे, लेकिन आप चाहें तो इसे भी बदल सकते हैं, इसके लिए बस Post बटन के बांयी ओर मौजूद ड्रॉप-डाउन बॉक्स से Friends पर क्लिक करें और फिर अपने हिसाब से प्राइवेसी सेटिंग पर क्लिक कर लें।
  5. 5
    Post पर क्लिक करें: यह स्टेट्स विंडो पर सबसे नीचे मौजूद होगी। ऐंसा करते ही आपका पोस्ट तैयार हो जाएगा और आपके फेसबुक पेज पर जुड़ जाएगा।
  6. 6
    अन्य लोगों के पोस्ट पर कमेंट करें: यदि आप किसी के फ्रेंड हैं, तो आप उनके पोस्ट पर कमेंट करने के लिए Comment पर क्लिक करें और फिर कुछ लिखकर उनके द्वारा किये हुए पोस्ट पर कमेंट करें।
    • आपका वो हर एक फ्रेंड, जो आपके पोस्ट देख सकता है, वो इस कमेंट को भी उनके न्यूज़ फीड में देखेगा।
विधि 4
विधि 4 का 7:

मोबाइल से पोस्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    वापस अपनी प्रोफाइल पर जाएँ: स्क्रीन के सबसे निचले या ऊपरी-दांये कोने पर मौजूद पर क्लिक करें और फिर सामने आने वाले मेन्यू में अपने नाम पर टैप करें।
  2. 2
    नीचे तक स्क्रॉल करें और स्टेटस बॉक्स पर टैप करें: यह आपकी प्रोफाइल पिक्चर के अंतर्गत आने वाले टैब वाले भाग के नीचे दिखेगा। ऐंसा करते ही स्टेटस टेक्स्ट बॉक्स खुलेगा और आपके मोबाइल प्लेटफार्म पर ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड खुल जाएगा।
  3. 3
    अपना पोस्ट बनाएं: वैसे तो स्टेटस का असली भाग टेक्स्ट ही होता है, जो आप स्टेट्स बॉक्स में टाइप कर के जोड़ लेंगे, लेकिन हो सकता है, कि आप टेक्स्ट के अलावा और भी कुछ जोड़ना चाह रहे हों:
    • आप चाहें तो टेक्स्ट बॉक्स के नीचे दिए हुए Photo/Video पर क्लिक करके और फिर अपने कंप्यूटर से कोई अच्छा सा फोटो या वीडिओ चुन के भी डाल सकते हैं।
    • किसी फ्रेंड को उस पोस्ट के साथ टैग करने के लिए @ लिखें और साथ ही जिसे आप टैग करना चाह रहे हैं, उसके नाम के कुछ शुरूआती अक्षर लिखें और फिर सामने दिखने वाले मेन्यू में उनके नाम पर क्लिक करें।
    • आप चाहें तो किसी जगह पर पहुँचने पर, टेक्स्ट बॉक्स के नीचे मौजूद Check in पर जाकर और उस जगह का पता लिखकर भी जोड़ सकते हैं।
  4. 4
    चाहें तो अपने पोस्ट की प्राइवेसी भी बदल दें:' वैसे तो फेसबुक सेटिंग के द्वारा आपके पोस्ट सिर्फ आपके फ्रेंड्स तक ही पहुँच पाएँगे, लेकिन आप चाहें तो इसे भी बदल सकते हैं, इसके लिए बस Post बटन के बांयी ओर मौजूद ड्रॉप-डाउन बॉक्स से Friends पर क्लिक करें और फिर अपने हिसाब से एक बिल्कुल नयी प्राइवेसी सेटिंग (जैसे कि, Public या Only me) चुनें और फिर Done पर टैप करें।
  5. 5
    Share पर टैप करें: यह आपको स्क्रीन के सबसे ऊपरी-दांये कोने में नजर आएगा। ऐंसा करते ही आपका पोस्ट तैयार हो जाएगा और आपके फेसबुक पेज पर जुड़ जाएगा।
  6. 6
    अन्य लोगों के पोस्ट पर कमेंट करें: यदि आप किसी के फ्रेंड हैं, तो आप उनके पोस्ट पर कमेंट करने के लिए Comment पर क्लिक करें और फिर कुछ लिखकर उनके द्वारा किये हुए पोस्ट पर कमेंट करें।
    • आपका वो हर एक फ्रेंड, जो आपके पोस्ट देख सकता है, वो इस कमेंट को भी उनके न्यूज़ फीड में देखेगा।
विधि 5
विधि 5 का 7:

डेस्कटॉप पर फोटो और वीडिओ अपलोड करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    न्यूज़ फीड पर जाएँ: फेसबुक पेज पर ऊपरी-बांये कोने पर मौजूद f आइकॉन पर क्लिक करें।
  2. 2
    Photo/Video पर क्लिक करें: ये हरे और सफेद रंग का आइकॉन आपको न्यूज़ फीड में सबसे ऊपर नजर आएगा।
  3. 3
    अपने कंप्यूटर से एक फोटो या वीडिओ चुनें: अब जो फाइल एक्स्प्लोरर (विंडोज) या फाइंडर (मैक) विंडो खुले, उसमें से आप जो भी पिक्चर अपलोड करना चाहते हैं, उसकी लोकेशन पर जाएँ और उस पर क्लिक करें।
    • एक साथ बहुत सारे फोटो या वीडिओ चुनने के लिए, Ctrl (विंडोज) या Command (मैक) को दबाएँ और दबाए हुए ही उन फोटो/वीडियो पर भी क्लिक करते जाएँ जिन्हें आप अपलोड करना चाहते हैं।
  4. 4
    Open पर क्लिक करें: यह विंडो के निचले-दांये कोने पर मौजूद होगी। आपकी फोटो और/या वीडिओ अब फेसबुक पर अपलोड हो जाएँगे।
  5. 5
    चाहें तो अपने पोस्ट पर कोई टेक्स्ट भी जोड़ें: वैसे ये जरूरी तो नहीं है, लेकिन आप चाहें तो फोटो या वीडिओ के ऊपर मौजूद टेक्स्ट बॉक्स पर टैप करें और "Say something about..." पर क्लिक करके, आप जो लिखना चाहते हैं, लिख सकते हैं।
  6. 6
    Post क्लिक करें: यह स्टेटस बॉक्स के नीचे मौजूद होगी। ऐंसा करते ही आपका पोस्ट तैयार हो जाएगा और आपके फेसबुक पेज पर जुड़ जाएगा।
    • आपका वो हर एक फ्रेंड, जो आपके पोस्ट देख सकता है, वो इस कमेंट को भी उनके न्यूज़ फीड में देखेगा।
विधि 6
विधि 6 का 7:

मोबाइल पर फोटो और वीडिओ अपलोड करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    न्यूज़ फीड पर जाएँ: स्क्रीन के सबसे निचले-बांये (आईफोन) या ऊपरी-बांये (एंड्राइड) कोने में दिखने वाले चौकोर "News Feed" आइकॉन पर क्लिक करें।
  2. 2
    Photo टैप करें: यह न्यूज़ फीड पेज के सबसे ऊपरी भाग में होगी। ऐंसा करते ही आपके फोन (या टैबलेट) में मौजूद फोटो और वीडिओ की लिस्ट सामने आ जाएगी।
    • एंड्राइड पर Photo विकल्प न्यूज़ फीड के ऊपरी-दांये तरफ दिखेगा।
  3. 3
    कोई फोटो या वीडिओ चुनें: आप जिस भी फोटो या वीडिओ को फेसबुक पर अपलोड करना चाहते हैं, उस पर टैप करें।
    • एक बार में एक से ज्यादा फोटो या वीडिओ अपलोड करने के लिए हर उस वीडिओ/फोटो पर टैप करें, जिसे आप अपलोड करना चाहते हैं।
  4. 4
    Done पर टैप करें: यह स्क्रीन के ऊपरी-दांये कोने पर नजर आएगा। आपके फोटो/वीडिओ फेसबुक पर अपलोड होना शुरू हो जाएँगे।
  5. 5
    चाहें तो अपने पोस्ट पर कोई टेक्स्ट भी जोड़ें: वैसे ये जरूरी तो नहीं है, लेकिन आप चाहें तो फोटो या वीडिओ के ऊपर मौजूद टेक्स्ट बॉक्स पर टैप करें और आप जो लिखना चाहते हैं, लिख सकते हैं।
  6. 6
    Share पर क्लिक करें: यह आपको स्क्रीन के सबसे ऊपरी-दांये कोने में नजर आएगा।
  7. 7
    "News Feed" चेकबॉक्स पर टैप करें: यह आपको स्क्रीन के निचले भाग में पॉप-अप विंडो में नजर आएगा। यह इस बात की पुष्टि करता है, कि आपके पोस्ट के सीधे आपकी प्रोफाइल पर पर ही जाएँगे।
  8. 8
    Share Now टैप करें: यह आपको स्क्रीन पर सबसे नीचे नजर आएगा। ऐंसा करते ही आपका पोस्ट तैयार हो जाएगा और आपके फेसबुक पेज पर जुड़ जाएगा।
    • आपका वो हर एक फ्रेंड, जो आपके पोस्ट देख सकता है, वो इस कमेंट को भी उनके न्यूज़ फीड में देखेगा।
विधि 7
विधि 7 का 7:

फेसबुक पर और भी कुछ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    अपने फ्रेंड के पोस्ट पर लाइक करें: पोस्ट "Liking" भी आपको आपके दोस्त से जोड़े रखने का ही एक तरीका है, इस तरह से आप उसे बताते हैं कि आप उसके कंटेंट की सराहना करते हैं। वैसे तो यहाँ पर ऐंसी और भी प्रतिक्रियाएं मौजूद हैं, आप जिनका भी इस्तेमाल कर सकते हैं, फेसबुक का "thumbs-up" आइकॉन इनमें से एक है।
  2. 2
    फेसबुक पर जीआईएफ (GIFs) जोड़ें: जीआइएफ़, जो कि एक तरह की एनिमेटेड इमेज होती हैं, इन्हें भी आपके फेसबुक पोस्ट या कमेंट दोनों के ही तौर पर जोड़ा जा सकता है।
    • फेसबुक के पास में जीआइएफ़ का एक बहुत बड़ा डेटाबेस मौजूद है, और ये ज्यादातर कमेंट में इस्तेमाल किये जाते हैं।
  3. 3
    अपने फ्रेंड से चैट करें: फेसबुक पर बिल्ट-इन चैट फीचर होता है, जिसका इस्तेमाल आप अपने फ्रेंड्स से संपर्क करने के लिए कर सकते हैं।
    • यदि आप अपने मोबाइल फोन के जरिये अपने फ्रेंड्स से बात करना चाहते हैं, तो आप अपने आईफोन या एंड्राइड फोन पर फेसबुक मैसेंजर एप (Facebook Messenger app) भी इंस्टॉल कर सकते हैं।
  4. 4
    सभी के साथ अच्छा बर्ताव करें और सुरक्षित रहें: कभी भी किसी अनजान व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी ना दें और इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि आप भी हर इंसान के साथ आदरभाव और सभ्यता से पेश आएं।
  5. 5
    एक फेसबुक पेज तैयार करें: फेसबुक पेज निजी नहीं होते, ये किसी एक विषय, स्थान या संकल्पना को समर्पित होते हैं। आप चाहें तो इन पेज का इस्तेमाल कला प्रोत्साहन से लेकर बिजनेस तक के लिए कर सकते हैं और आप जितने चाहें उतने पेज भी तैयार कर सकते हैं।
  6. 6
    अपने फेसबुक बिजनेस पेज के लिए प्रशंसक पायें: यदि आपके पास में बिजनेस के लिए फेसबुक पेज, किसी आर्गेनाइजेशन, कला या फिर अन्य किसी तरह का पेज है, तो आप प्रशंसक जोड़ने के लिए कुछ तरीके भी अपना सकते हैं, जो कि परिणाम के तौर पर आपके काम को बढ़ावा देगा।
  7. 7
    फेसबुक पर विज्ञापन डालें: अपने बिजनेस को हजारों, लाखों कस्टमर तक पहुँचाने के लिए आप इसका विज्ञापन फेसबुक पर भी कर सकते हैं और ऐंसा करने के लिए पहला कदम इसके लिए विज्ञापनों का एक सेट तैयार करना होगा।
    • बस एक बात का ध्यान रखें, कि फेसबुक पर विज्ञापन उतना भी लोकप्रिय नहीं है, जितना इसे होना चाहिए; यदि आपके पास अपने बिजनेस के विज्ञापन का कोई और भी तरीका उपलब्ध है, तो उस पर विज्ञापन करना फेसबुक पर विज्ञापन करने से तो बेहतर होगा।
  8. 8
    फेसबुक ट्रैकिंग पर रोक लगाएँ: यदि आपको डर लगा रहता है कि फेसबुक द्वारा आपकी गतिविधियों को ट्रैक किया जा रहा है, तो ये डर सिर्फ आपको ही नहीं है। खुशनसीबी से आप फेसबुक ट्रैकिंग से बचने के लिए फेसबुक पर मौजूद अपने डेटा में कुछ कमी तो कर सकते हैं।

सलाह

चेतावनी

  • असली जिंदगी की याद रखने योग्य बातों का फेसबुक पर भी अनुसरण करें, जैसे कि: अनजान लोगों से दूर रहें, अपनी निजी जानकारी ना दें और दूसरों को परेशान ना करें।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ४,०६३ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,०६३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?