कैसे फेसबुक अकाउंट डिएक्टिवेट करें (Deactivate Your Facebook Profile)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाऊ फेसबुक से फेसबुक प्रोफाइल (Facebook Profile) को अस्थाई (temporarily) रूप से मिटाना सिखाएगा, यद्यपि आप इसको लॉग इन मात्र से दोबारा पा सकते हैं | ये प्रक्रिया फेसबुक खाता हमेशा के लिए मिटाएँ से अलग है |

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपनी प्रोफाइल अस्थाई रूप से मिटाना (मोबाइल पर)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फेसबुक ओपन करें:
    ये सफ़ेद f के साथ गहरा नीला रंग का एप होता है | यदि आप पहले से लॉग इन हैं तो ये आपको न्यूज़ फीड पर ले जायेगा |
    • यदि आप पहले से लॉग इन नहीं हैं तो न्यूज़ फीड देखने के लिए अपना ईमेल अIइ डी और पासवर्ड डालें और फिर Sign in पर टैप करें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ☰
    पर टैप करें: ये बटन आई फ़ोन में स्क्रीन के बॉटम के राईट कार्नर में या एंड्राइड में स्क्रीन के उपरी राईट कार्नर में होता है |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 स्क्रॉल डाउन करें और Settings पर टैप करें:
    ये स्टेप एंड्राइड पर स्किप कर दें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Account Settings
    पर टैप करें: ये आई फ़ोन में पॉपअप मेनू के टॉप में होगा और एंड्राइड में menu में नीचे कि ओर होगा |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 General
    पर टैप करें: ये स्क्रीन के टॉप में होगा |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Manage Account
    पर टैप करें: ये पेज का सबसे नीचे का आप्शन होगा |
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Deactivate
    पर टैप करें: ये लिंक अकाउंट हैडिंग के राईट साइड में होगी |
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 आपका पासवर्ड एंटर...
    आपका पासवर्ड एंटर करें और फिर Continue बटन पर टैप करें: ऐसा करने से आप डिएक्टिवेशन पेज पर जायेंगे |
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 डीएक्टिवेट करने के कारण (reason) पर टैप करें:
    यदि आप Other आप्शन पर टैप करते हैं, जो कि सेक्शन के बॉटम में है तो आपको डीएक्टिवेट करने का कारण (reason) टाइप करना होगा |
    • यदि आप अपने फेसबुक को एक सप्ताह या उससे भी पहले स्वतः री-एक्टिवेट करना चाहते हैं तो This is temporary. I'll be back. पर टैप करें और जितने दिनों तक डी-एक्टिवेट करना चाहते हैं उनको सेलेक्ट करें |
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 Close
    पर टैप करें: यदि सेपरेट एक्शन आता है | यदि आपके सेलेक्ट किये गए कारण (reason) फेसबुक द्वारा फिक्स करने योग्य समझा जाता है तो आपको पॉपअप मेसेज ऑप्शनल एक्शन के साथ मिलेगा, Close पर टैप करने से हट जायेगा |
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 ईमेल नोटिफिकेशन और मैसेंजर को चुनें:
    ऐसा करने Opt out of receiving future emails from Facebook और Keep me signed into Messenger के सामने वाले बॉक्स को टैप करें |
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 Deactivate
    पर टैप करें: ये पेज के बॉटम में होता है, ऐसा करने से आपका अकाउंट तुरंत डी-एक्टिवेट हो जायेगा |
    • डी-एक्टिवेशन से पहले दोबारा अपना पासवर्ड एंटर करने के लिए पूछा जा सकता है |
    • आप एप में फेसबुक पर लॉग इन करके अपने अकाउंट को पुनः री-एक्टिवेट कर सकते हैं |
विधि 2
विधि 2 का 2:

अपनी प्रोफाइल अस्थाई रूप से मिटाना (Mac या PC पर)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फेसबुक वेबसाईट पर जायें:
    इसके लिए https://www.facebook.com/ लिंक पर जायें | यदि आप पहले से ही लॉग इन हैं तो आप न्यूज़ फीड पर जायेंगे |
    • यदि लॉग इन नहीं हैं तो आपको स्क्रीन के उपरी भाग में राईट साइड में आपका ईमेल एड्रेस या फोन नंबर डालकर Log In पर क्लिक करना होगा |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Click ▼
    : ऐसा आइकॉन आपको फेसबुक पेज के उपरी भाग में ? आइकॉन के राईट साइड में दिखाई देगा, इसको क्लिक करने से ड्राप डाउन मेनू आयेगा |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Settings
    पर क्लिक करें: ये ड्राप डाउन मेनू के बॉटम में है |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 General
    टैब पर क्लिक करें: आप ये आप्शन पेज के ऊपरी तरफ लेफ्ट साइड में देखते हैं |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Manage Account
    पर क्लिक करें: ये पेज पर आखरी आप्शन होता है |
  6. Step 6 इस "Deactivate your...
    इस "Deactivate your account" लिंक पर क्लिक करें, ये आप्शन Close बटन के ऊपर होता है |
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 इसमें फेसबुक पासवर्ड टाइप करें:
    पेज के मध्य भाग में टेक्स्ट फील्ड में करना होगा |
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 Continue
    पर क्लिक करें: यदि आपका पासवर्ड सही होगा तो डी-एक्टिवेशन पेज खुलेगा |
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 डी-एक्टिवेशन के रीज़न (reason) पर क्लिक करें:
    पेज के बॉटम में ऐसा करना होगा |
    • यदि आप अपने फेसबुक को एक सप्ताह या उससे भी पहले स्वतः री-एक्टिवेट करना चाहते हैं तो This is temporary. I'll be back. पर टैप करें और जितने दिनों तक डी-एक्टिवेट करना चाहते हैं उनको सेलेक्ट करें |
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 Close
    पर क्लिक करें: यदि सेपरेट एक्शन करने आता है जो कि आपके दिए गए छोड़ने के कारण के ऊपर निर्भर है | फेसबुक आपको अकाउंट डी-एक्टिवेट करने की बजाय लॉगआउट करने या फ्रेंड्स ऐड करने की सलाह दे सकता है |
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 एग्जिट विकल्पों की समीक्षा करें:
    डी-एक्टिवेट करने के पहले आप निम्न विकल्पों को चुन सकते हैं।
    • Email opt out - इस बॉक्स को चेक कर दें यदि आप चाहते हैं कि फेसबुक आपको मेल ना करे |
    • Messenger - फेसबुक मैसेंजर को भी डी-एक्टिवेट कर दें, यदि ऐसा नहीं करेंगे तो आपको लोग अभी भी मैसेंजर पर मेसेज भेज सकेंगे |
    • Delete applications - यदि आप फेसबुक डेवलपर हैं और आपने एपलीकेशंस बनाये हैं तो वो आपके पेज पर दिखेंगे, इस बॉक्स को चेक करने पर वो आपकी डेवलपर प्रोफाइल से हट जायेंगे |
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 Deactivate
    पर क्लिक करें: ये पेज के बॉटम में नीले रंग का बटन होगा |
    • इस स्टेप के बाद आपको दोबारा पासवर्ड डालना पड़ सकता है |
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 Deactivate Now
    पर क्लिक करें: ऐसा करने से आपका फेसबुक अकाउंट डी-एक्टिवेट होगा, यदि आप अपने फेसबुक अकाउंट को कभी री-एक्टिवेट करना चाहते हैं तो सीधे फेसबुक लॉग इन पेज पर जायें और अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड करें और Log In पर क्लिक करें |

सलाह

  • जब भी आप डी-एक्टिवेट करते हैं, आपकी सारी इनफार्मेशन आपकी प्रोफाइल में सेव रहती है यदि आप बापस आने की चाह रखते हैं |

चेतावनी

  • केवल तभी डी-एक्टिवेट करें जब सच में जरुरत हो | यदि आप लगातार ऐसा करते हैं तो कुछ निश्चित समय बाद आपको अकाउंट री-एक्टिवेट करने की अनुमति नहीं दी जाएगी |
  • संवेदनशील सामग्री फेसबुक सर्वर से हमेशा के लिए हटाने का एक मात्र तरीका अकाउंट डिलीट करना ही है |

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ३,४७८ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,४७८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?