कैसे फेक या नकली इंस्टाग्राम अकाउंट की पहचान करें (Fake Instagram Accounts ki Pahchaan Kaise Kare)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

इंस्टाग्राम पर एक नया फॉलोअर पाना एक बहुत मजेदार फीलिंग है, खासतौर से तब, जब आप अपने अकाउंट को बढ़ाने की कोशिश में हों। हालांकि, कभी-कभी आपको शायद एक फेक अकाउंट के जरिए फॉलो किया जा सकता है, जो शायद आपके लिए किसी भी तरह से फायदेमंद नहीं होगा और शायद आपके लिए और आपके फॉलोअर्स के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। हालांकि, परेशान न हों—इस गाइड में ऐसे कुछ सबसे बड़े संकेतों की एक लिस्ट तैयार की गई है, जिन पर आपको एक फेक इंस्टाग्राम अकाउंट की पहचान करते समय ध्यान देना चाहिए। (How to Recognize Fake Instagram Accounts in Hindi)

विधि 1
विधि 1 का 10:

अकाउंट पर कोई प्रोफ़ाइल पिक्चर नहीं है (The account has no profile picture)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बिना एक पहचान...
    बिना एक पहचान फोटो की प्रोफ़ाइल संभावित रूप से असली नहीं होती है: एक असली अकाउंट पर लोगों को उनकी असली पहचान के बारे में जानकारी मिलना चाहिए, जिससे उनके फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स उन्हें ढूंढ सकें।[१]
    • हो सकता है कि ये आपका एक ऐसा फ्रेंड हो, जिसके पास में अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर एड करने का समय न हो, लेकिन ऐसा होने की संभावना कम है।
विधि 2
विधि 2 का 10:

ये किसी को फॉलो नहीं करते और इनका कोई फॉलोअर नहीं है (They have zero following and zero followers)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 असली इंस्टाग्राम अकाउंट...
    असली इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगभग हमेशा कुछ फॉलोअर्स तो रहते ही हैं: यदि इस अकाउंट को किसी के द्वारा फॉलो नहीं किया गया है या इस पर कोई भी फॉलोअर नहीं हैं, तो इसके फेक होने की संभावना अधिक है।[२]
    • बोट्स (Bots) यानि बार-बार एक ही टास्क करने के लिए तैयार किए रोबोट, अक्सर इनके बायो में इस तरह की स्पेम लिंक को प्रमोट किया करते हैं। यदि आप इस तरह की किसी प्रोफ़ाइल को देखते हैं, तो किसी भी लिंक को क्लिक न करें।
विधि 3
विधि 3 का 10:

अकाउंट पर कोई पोस्ट नहीं है (The account has no posts)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बिना किसी पोस्ट...
    बिना किसी पोस्ट वाले अकाउंट के आपको धोखा दिए जाने की संभावना सबसे अधिक होती है: यदि आप किसी ऐसे अकाउंट को देखते हैं, जिस पर अभी तक कुछ भी पोस्ट नहीं किया गया है, तो ये शायद एक बोट है।[३]
    • फिर चाहे प्रोफ़ाइल प्राइवेट भी है, आप उनकी प्रोफ़ाइल पर सबसे ऊपर देखकर उनके पोस्ट नंबर को चेक कर सकते हैं।
    • आप ऐसे अकाउंट पर भी ध्यान दे सकते हैं, जो पहले तो काफी पोस्ट किया करता था, लेकिन अब नहीं। यदि ये कुछ समय से एक्टिव नहीं हैं, तो ये संभावित रूप से फेक हैं।
विधि 4
विधि 4 का 10:

आपके पोस्ट पर ये बहुत सामान्य कमेंट्स करते हैं (They leave generic comments on your posts)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक फेक अकाउंट...
    एक फेक अकाउंट शायद कोशिश में है कि आप उसे वापिस फॉलो करें: यदि ये बार-बार आपकी अधिकांश पिक्चर्स पर “great post!” या “nice shot!” कमेन्ट करते हैं, तो ये शायद फेक हो सकते हैं।[४]
    • हालांकि, शायद ये एक ऐसा इन्फ़्लुएन्सर भी हो सकता है, जो नए फॉलोअर्स पाने की कोशिश कर रहा है। यदि आप उनकी प्रोफ़ाइल चेक करते हैं और उसमें आपको कोई भी गलत संकेत नहीं दिखाई देता है, तो संभावित रूप से ये एक असली प्रोफ़ाइल है।
विधि 5
विधि 5 का 10:

अकाउंट पर किसी और की इमेज का इस्तेमाल किया जा रहा है (The account is using someone else’s images)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 किसी और का...
    किसी और का रूप रखना एक फेक अकाउंट की पहचान करने का निश्चित तरीका है: आप उनकी इमेज को गूगल सर्च पर ले जा सकते हैं; यदि ये फोटो कहीं और की दिखती है, तो इसका मतलब कि ये अकाउंट फेक है।[५]
    • यदि आप किसी अकाउंट पर आपकी या किसी और की फोटो का इस्तेमाल किए जाते देखते हैं, तो आप एप पर या फिर https://help.instagram.com/contact/636276399721841 पर जाकर उसे रिपोर्ट कर सकते हैं।
विधि 6
विधि 6 का 10:

ये काफी ज्यादा अकाउंट को फॉलो कर रहे हैं (They’re following a suspiciously high number of accounts)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फेक अकाउंट कई...
    फेक अकाउंट कई सारे लोगों को फॉलो करके अपने फॉलोअर्स को बढ़ाने की कोशिश किया करते हैं: यदि आप उनके फॉलोइंग नंबर में और उनके फॉलोअर्स में बहुत बड़ा अंतर देखते हैं, तो उस अकाउंट के फेक होने की संभावना है।[६]
    • हालांकि ऐसा हमेशा नहीं होता है, क्योंकि कुछ रियल अकाउंट भी अपने फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए इसी ट्रिक का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, ये अकाउंट की सच्चाई की पहचान करने की शुरुआत करने के लिए एक अच्छा संकेत जरूर है।
विधि 7
विधि 7 का 10:

ये एक नया अकाउंट है (It’s a brand new account)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ऐसे इंस्टाग्राम अकाउंट,...
    ऐसे इंस्टाग्राम अकाउंट, जो नए हैं, उनके फेक होने की संभावना सबसे अधिक होती है: उनकी प्रोफ़ाइल पर नीचे तक स्क्रॉल करें और उनके पहले पोस्ट की डेट को चेक करें। यदि ये डेट केवल कुछ ही दिन पुरानी है, तो इस अकाउंट के फेक होने की संभावना है।[७]
    • यदि अकाउंट प्राइवेट है, तो उनके आपकी फॉलोइंग रिक्वेस्ट को स्वीकार न कर लेने तक, आप उस पर स्क्रॉल नहीं कर पाएंगे और उनके पोस्ट को नहीं देख सकते हैं।
    • यदि अकाउंट पर 0 पोस्ट हैं, तो ये भी उसके फेक होने का एक अच्छा संकेत है।
विधि 8
विधि 8 का 10:

इनके कई सारे फॉलोअर अकाउंट होंगे, लेकिन उन अकाउंट से ज्यादा कोई हलचल देखने को नहीं मिलेगी (They have a high follower account with low engagement)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फेक या खरीदे...
    फेक या खरीदे फॉलोअर्स अक्सर एक फेक अकाउंट की ओर इशारा करते हैं: यदि इन्हें फॉलो करने वाले लोगों की संख्या हजारों में है, लेकिन इन्हें हर पोस्ट पर केवल कुछ ही लाइक या कमेन्ट मिलते हैं, तो शायद ये एक फेक प्रोफ़ाइल है।[८]
    • ऐसा भी हो सकता है कि ये एक रियल पर्सन है, जो अपने नंबर को बढ़ाने के लिए फेक फॉलोअर्स का इस्तेमाल कर रहा है।
    • आप चाहें तो फॉलोअर्स को भी चेक करके उनकी असलियत के बारे में जानकारी पा सकते हैं। यदि उनके अधिकांश फॉलोअर्स एक्टिव नहीं हैं, प्रोफ़ाइल फोटो नहीं हैं या उनके नाम बहुत हटके हैं, तो ये इस बात का एक अच्छा संकेत है कि उनके फॉलोअर्स फेक हैं (और इसलिए ये अकाउंट भी फेक है)।
विधि 9
विधि 9 का 10:

ये अलग-अलग लोगों की पिक्चर्स पोस्ट करते हैं (They post pictures of different people)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इन फेक अकाउंट...
    इन फेक अकाउंट को बस कुछ ही सेकंड में आसानी से पकड़ा जा सकता है: यदि उनके अकाउंट पर अधिकांश फोटो अलग-अलग लोगों की हैं (आमतौर पर ऐसी आकर्षक महिलाओं की, जो एक-जैसी दिखती तो हैं, लेकिन हैं नहीं), तो अकाउंट फेक है।[९]
    • इस तरह के अकाउंट आमतौर पर स्पेम होते हैं, जो चाहते हैं कि लोग उनके बायो पर लिंक्स को क्लिक करें।
विधि 10
विधि 10 का 10:

ये डिस्काउंट या सेल्स ऑफर करते हैं (They’re offering discounts or sales)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 धोखेबाज अकाउंट अक्सर...
    धोखेबाज अकाउंट अक्सर बहुत बड़े डिस्काउंट पर चीजें देने का दावा करते हैं: यदि कोई भी प्रोफ़ाइल कभी भी आप से किसी एक लिंक पर क्लिक करने का कहे, तो ये निश्चित रूप से फेक है।[१०]
    • इस तरह के अधिकांश कॉमन अकाउंट में आप डिस्काउंट पर Ray Bans बेचते पाएंगे। इस तरह के अकाउंट को आप Twitter और Facebook पर भी पा सकते हैं।
    • किसी भी इंस्टाग्राम अकाउंट को अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी कभी न दें।

सलाह

  • यदि आप अपने फॉलोअर्स को आपको फॉलो करने से पहले स्क्रीन करना चाहते हैं, तो अपने अकाउंट को प्राइवेट बना लें।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Kasey Dunn
सहयोगी लेखक द्वारा:
सोशल मीडिया एक्सपर्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Kasey Dunn. केसी डन लॉस एंजिल्स मेट्रोपॉलिटन एरिया में Golden Arrow PR के लिए सोशल मीडिया एक्सपर्ट और सीनियर सोशल मीडिया मैनेजर हैं। पांच साल से अधिक के अनुभव के साथ, ये बिजनेस डेवलपमेंट, मार्केटिंग और ब्रांड डिजाइन में माहिर हैं। इन्होंने माउंट सेंट जोसेफ यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट में BA किया। इनके पास डिजिटल एजेंसी सर्टिफिकेशन के लिए SEMRUSH, सोशल मीडिया सर्टिफिकेशन के लिए SEO और सोशल मीडिया मार्केटिंग स्ट्रैटेजी: टिकटॉक और इंस्टाग्राम रील्स सर्टिफिकेशन भी है। यह आर्टिकल ९,३३६ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,३३६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?