कैसे फायरफॉक्स में जावा एनेबल करें (Enable Java in Firefox)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको फ़ायरफ़ॉक्स (Firefox) में, वैबसाइट बेसिस पर और पूरे ब्राउज़र में जावा सपोर्ट को चालू करना सिखाएगी, साथ ही साथ अपने फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउज़र के लिए भी जावास्क्रिप्ट (JavaScript) को एनेबल करना सिखाएगी। आप फ़ायरफ़ॉक्स के डेस्कटॉप वर्जन में जावा (java) और जावास्क्रिप्ट दोनों को एनेबल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक वेबसाइट पर जावा कंटैंट को अनुमति देना (Allowing Java Content on a Website)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फ़ायरफ़ॉक्स खोलें:
    इसका ऐप आइकॉन एक ब्लू ग्लोब के चारों तरफ एक ऑरेंज फॉक्स लिपटा हुआ जैसा दिखाई देता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जावा का यूज करने वाली साइट पर जाएं:
    यदि कोई खास साइट है, जिसे आप जावा का यूज करके एक्सेस करना चाहते हैं, तो उस साइट पर जाएं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जावा प्रॉम्प्ट के दिखाई देने का इंतज़ार करें:
    आपको पेज (या जावा कंटैंट एरिया) के बीच में एक लिंक देखना चाहिए, जिस पर "Activate Java" या ऐसा ही कुछ लिखा होता है।[१]
  4. Step 4 "Activate Java" लिंक पर क्लिक करें:
    यह उस जावा कंटैंट पर या उसके पास होना चाहिए, जिसे आप लोड करना चाहते हैं।
    • यदि आपको "Activate Java" लिंक के बजाय एक ऐसा मैसेज दिखता है , जिस पर लिखा होता है कि जावा "unsupported", "disabled", "not installed", या फिर इसी तरह का और कुछ लिखा रहता है, तो इसका मतलब कि आप उस साइट को फायरफॉक्स में नहीं चला सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 जब प्रॉम्प्ट हो, तो Allow Now पर क्लिक करें:
    यह फ़ायरफ़ॉक्स विंडो के अपर-लेफ्ट साइड में दिखाई देना चाहिए। यह जावा कंटैंट के एनेबल होने के साथ वेबसाइट को फिर से लोड करेगा।
    • फ़ायरफ़ॉक्स की "Allowed" लिस्ट में साइट रखने के लिए आप Allow and Remember पर भी क्लिक कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

सभी जावा कंटैंट को एनेबल करना (Enabling All Java Content)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इस मेथड की सीमाओं को समझें:
    सिक्योरिटी की वजह से, फायरफॉक्स के मौजूदा वर्जन और न ही फ्युचर के वर्जन जावा को सपोर्ट करते हैं। जावा कंटैंट को एनेबल करने के लिए, आपको फ़ायरफ़ॉक्स का एक पुराना, 32-बिट वर्जन इन्स्टाल करना होगा और फिर मैन्युअली जावा प्लगिन (Plugin) को एड करना होगा। यह विंडोज़ कंप्यूटर पर तो मुमकिन है, लेकिन मैक के लिए फ़ायरफ़ॉक्स 64-बिट डिफॉल्ट होता है, जिससे मैक पर फ़ायरफ़ॉक्स के लिए जावा को इन्स्टाल करना नामुमकिन हो जाता है।[२]
    • फ़ायरफ़ॉक्स को बंद करने और फिर से खोलने की वजह से फ़ायरफ़ॉक्स अपडेट हो सकता है, जो जावा को बिना किसी काम का बना देगा।
    • फ़ायरफ़ॉक्स के एक पुराने वर्जन का यूज करने से कंप्यूटर वायरस के संपर्क में आने या मैलवेयर (malware) की चपेट में आने का रिस्क बढ़ जाता है।
    • आप फ़ायरफ़ॉक्स के अपने पुराने वर्जन को कभी भी अपडेट नहीं कर सकते, क्योंकि ऐसा करने से आपका जावा सपोर्ट रिमूव हो जाएगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जावा वेबसाइट खोलें:
    एक ब्राउज़र में https://java.com/en/download/ पर जाएँ। फ़ायरफ़ॉक्स में प्लगइन के रूप में इन्स्टाल करने से पहले आपको जावा को डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जावा को डाउनलोड और इंस्टॉल करें:
    ऐसा करने के लिए:
    • Free Java Download पर क्लिक करें।
    • Agree and Start Free Download पर क्लिक करें।
    • डाउनलोड किए गए जावा सेटअप फ़ाइल को डबल-क्लिक करें।
    • जब प्रॉम्प्ट हो, तो Yes पर क्लिक करें।
    • जावा विंडो में सबसे नीचे Install पर क्लिक करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 फ़ायरफ़ॉक्स 51 डाउनलोड पेज खोलें:
    एक ब्राउज़र में https://ftp.mozilla.org/pub/firefox/releases/51.0b9/ पर जाएँ। यह वह जगह है, जहां आप फ़ायरफ़ॉक्स के आखिरी वर्जन, जो जावा को सपोर्ट करता है उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 32-बिट लिंक को सिलैक्ट करें:
    इस पेज पर लिंक की लिस्ट के नीचे firefox-51.0b9.win32.sdk.zip लिंक पर क्लिक करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 डाउनलोड किए गए ज़िप (Zip) फ़ोल्डर को खोलें:
    ऐसा करने के लिए ज़िप फ़ोल्डर पर डबल-क्लिक करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 ज़िप फ़ोल्डर के कंटैंट को एक्सट्रेक्ट करे:
    यह करने के लिए:
    • विंडो के टॉप पर Extract टैब पर क्लिक करें।
    • रिज़ल्टिंग टूलबार में Extract all पर क्लिक करें।
    • पॉप-अप विंडो के निचले भाग में Extract पर क्लिक करें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 एक्सट्रेक्ट फ़ोल्डर को खोलें:
    इसे खोलने के लिए firefox-51.0b9.win32.sdk फ़ोल्डर (Zip वाला नहीं) पर डबल-क्लिक करें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 firefox-sdk
    फ़ोल्डर खोलें: यह विंडो में केवल एक फ़ोल्डर है।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 bin
    फ़ोल्डर खोलें: ऐसा करने के लिए, इस फ़ोल्डर को विंडो के टॉप पर डबल-क्लिक करें।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 नीचे स्क्रॉल करें...
    नीचे स्क्रॉल करें और फ़ायरफ़ॉक्स ऐप आइकॉन पर डबल-क्लिक करें: यह पेज के बीच के पास होता है। यह फ़ायरफ़ॉक्स 51 ऐप को खोलने के लिए प्रॉम्प्ट देगा।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 ऑटोमेटिक अपडेट को डिसेबल करें:
    फ़ायरफ़ॉक्स एड्रेस बार में about:config टाइप करें और Enter दबाएँ, फिर नीचे दिए अनुसार करें:
    • जब प्रॉम्प्ट हो, तो I accept the risk! पर क्लिक करें।
    • पेज के टॉप पर सर्च बार पर क्लिक करें।
    • app.update.auto टाइप करें।
    • app.update.auto पर डबल-क्लिक करें, इसकी वैल्यू को "true" से "false" में चेंज कर दें।
    • यदि कभी भी प्रॉम्प्ट हो, तो अपडेट करने के लिए Not now या Ask later पर क्लिक करना सुनिश्चित करें।
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 ☰
    पर क्लिक करें: यह विंडो के अपर-राइट साइड में है। एक मेनू दिखाई देगा।
  14. How.com.vn हिन्द: Step 14 Add-ons
    पर क्लिक करें: यह पजल (Puzzel) पीस-शेप आइकॉन मेनू में है। ऐसा करने से ऐड-ऑन पेज खुल जाएगा।
  15. How.com.vn हिन्द: Step 15 Plugins
    टैब पर क्लिक करें: यह पेज के बाएँ साइड पर होता है।
  16. Step 16 "Java(TM) Platform" ऑप्शन ढूँढे:
    आपको आमतौर पर पेज के नीचे के पास यह ऑप्शन मिलेगा।
  17. Step 17 ड्रॉप-डाउन बॉक्स "Ask to Activate" पर क्लिक करें:
    यह "Java(TM) Platform" हैडिंग के दाएँ तरफ होता है। एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देगा।
  18. How.com.vn हिन्द: Step 18 Always Activate
    पर क्लिक करें: यह ऑप्शन ड्रॉप-डाउन मेनू में है। ऐसा करने से उन सभी वेबसाइट के लिए जावा एक्टिवेट हो जाएगा, जिन्हें आप फ़ायरफ़ॉक्स के इस वर्जन में विजिट करते हैं, हालांकि इस दौरान आपको सावधान रहना चाहिए और आपको फ़ायरफ़ॉक्स को अपडेट नहीं करना चाहिए।
    • यदि आप गलती से फ़ायरफ़ॉक्स अपडेट कर देते हैं या कोई अपडेट हो जाता है, तो आप फ़ायरफ़ॉक्स 51 को firefox-51.0b9.win32.sdk फ़ोल्डर (ज़िप वर्जन नहीं) हटाकर, उसी नाम के ज़िप फ़ोल्डर को खोलकर फिर से इन्स्टाल कर सकते हैं। और इसे फिर से एक्सट्रेक्ट करके, और फिर bin फ़ोल्डर से फ़ायरफ़ॉक्स 51 ऐप को फिर से ओपन कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

जावास्क्रिप्ट एनेबल करना (Enabling JavaScript)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फ़ायरफ़ॉक्स खोलें:
    इसका ऐप आइकॉन एक ब्लू ग्लोब के चारों तरफ एक ऑरेंज फॉक्स लिपटा हुआ जैसा दिखाई देता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कॉन्फ़िगरेशन पेज पर जाएं:
    ऐसा करने के लिए about:config टाइप करें और Enter दबाएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 प्रॉम्प्ट होने पर
    I accept the risk! पर क्लिक करें: यह पेज के बीच में एक ब्लू बटन होता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जावास्क्रिप्ट ऑप्शन के लिए सर्च करें:
    सर्च बार पर क्लिक करें, फिर मैचिंग रिजल्ट को सर्च करने के लिए javascript.enabled टाइप करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 जावास्क्रिप्ट वैल्यू का रिव्यू करें:
    यदि आपको पेज के दाएँ तरफ "value" हैडिंग के नीचे "true" दिखाई देता है, तो इसका मतलब जावास्क्रिप्ट अभी एनेबल है; यह डिफ़ॉल्ट फ़ायरफ़ॉक्स सेटिंग है।
    • यदि आपको "value" हैडिंग के नीचे "false" दिखाई देता हैं, तो आगे बढ़ें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 यदि जरूरी हो,...
    यदि जरूरी हो, तो जावास्क्रिप्ट वैल्यू को "true" में चेंज करें: पेज के टॉप के पास javascript.enabled डबल-क्लिक करें। अब आपको "value" हैडिंग के नीचे का स्टेटस बदलकर "true" दिखना चाहिए।

सलाह

  • मोज़िला (Mozilla) ने 2016 के आखिर में फ़ायरफ़ॉक्स में जावा सपोर्ट को खत्म कर दिया था। यदि आपको फ्युचर में जावा कंटैंट का ऑनलाइन यूज करने की जरूरत है, तो आपको एक नए ब्राउज़र, जैसे कि माइक्रोसॉफ़्ट एज (Microsoft Edge) या इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer), पर स्विच करने की जरूरत हो सकती है।

चेतावनी

  • फ़ायरफ़ॉक्स के फ्युचर के वर्जन से सबसे अधिक संभावना है, कि ये जावा को सपोर्ट नहीं करेंगे।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,४२३ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४२३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?