कैसे फ़ायरवॉल (Firewall) या इंटरनेट फिल्टर (Internet Filter) को बायपास करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ आपको किसी रिस्ट्रिक्ट किए हुए कंप्यूटर के साथ ही मोबाइल पर भी, अगर आप किसी मोबाइल पर वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (या VPN) का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो किसी ब्लॉक वेबसाइट को देखना सिखाएगा।

विधि 1
विधि 1 का 4:

वेब-बेस्ड प्रोक्सी इस्तेमाल करना (Using a Web-Based Proxy)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक वेब ब्राउज़र खोलें:
    आपके कंप्यूटर का जो भी डिफ़ाल्ट इंटरनेट ब्राउज़र है, उसके एप आइकॉन पर डबल-क्लिक करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 प्रोक्सी साइट पर जाएँ:
    आपके लिए यहाँ पर न जाने कितनी ही प्रोक्सी साइट्स मौजूद हैं, लेकिन ये उनमें से कुछ काफी मशहूर के नाम हैं:
    • ProxFree - https://www.proxfree.com/
    • HideMe - https://hide.me/en/proxy/
    • CroxyProxy - https://www.croxyproxy.com/
    • अगर आपके कंप्यूटर पर ऊपर दी हुई इन सारी प्रोक्सी के ऊपर एक्सेस को ब्लॉक किया गया है, तो ऐसे वक़्त पर, सर्च इंजन में online proxy free टाइप करें, फिर सामने आने वाले रिजल्ट्स में उस वक़्त तक क्लिक करते रहें, जब तक कि आपको एक ऐसी प्रोक्सी न मिल जाए, जो ब्लॉक न हो।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सर्च बार को पाएँ और क्लिक करें:
    वैसे तो आमतौर पर आपका पेज के बीच में ही ये "URL" या "Website" टेक्स्ट बॉक्स मिल जाएगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक वेब एड्रेस एंटर करें:
    टेक्स्ट बॉक्स में उस ब्लॉक साइट का वेब एड्रेस (मतलब कि, "www.facebook.com") टाइप करें।
    • बहुत सी प्रोक्सी सर्च बार में कीबोर्ड सर्चिंग को सपोर्ट नहीं करती हैं, हालाँकि, आप भी एक प्रोक्सी के अंतर्गत ही एक स्टैंडर्ड सर्च इंजन (जैसे कि, गूगल) पर जा सकते हैं और फिर वहाँ से ही कीवर्ड्स की तलाश कर सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ↵ Enter
    दबाएँ: ऐसा करते ही वो प्रोक्सी आपकी वेबसाइट में लोड होना शुरू हो जाएगी।
    • जैसे कि प्रोक्सी कभी भी आपके कंप्यूटर से एक सर्वर तक के लिए डायरेक्ट पाथ का इस्तेमाल नहीं करती हैं, तो इसमें आपको आमतौर पर लगने वाले वक़्त से ज़रा ज्यादा वक़्त लग सकता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अब बिना किसी रिस्ट्रिक्शन के ब्राउज करें:
    प्रोक्सी के टैब की मदद से अब आप पहले से ब्लॉक की गई किसी भी वेबसाइट को एक्सेस कर सकेंगे। एक बात का ध्यान रखें, कि ऐसा कर सकने के लिए आपको प्रोक्सी टैब के अंदर ही रहना होगा; किसी नई टैब में या ब्राउज़र विंडो में जाकर, उस ब्लॉक कंटेन्ट को खोलने की कोशिश करने से, आपको हर बार नाकामयाबी ही मिलेगी।
विधि 2
विधि 2 का 4:

अल्ट्रासर्फ (UltraSurf) इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अल्ट्रासर्फ (UltraSurf) को...
    अल्ट्रासर्फ (UltraSurf) को इस्तेमाल करने के तरीके को समझें: अल्ट्रासर्फ एक ऐसा प्रोग्राम है, जिसे इन्स्टाल करने की जरूरत नहीं होती, मतलब कि आप इसे किसी भी बहुत ज्यादा रिस्ट्रिक्टेट कम्प्यूटर्स पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप जब अल्ट्रासर्फ खोलते हैं, तो ये आपके कंप्यूटर की डिफ़ाल्ट ब्राउज़र की मदद से, मौजूदा किसी एक प्रोक्सी से कनेक्ट करता है और फिर ये उसी ब्राउज़र में एक इंकोग्निटो (incognito) विंडो (या प्राइवेट विंडो) खोल देता है। फिर आप उस ब्लॉक की हुई या रिस्ट्रिक्टेट साइट पर जाने के लिए ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • अल्ट्रासर्फ सिर्फ विंडोज (Windows) कम्प्यूटर्स पर ही उपलब्ध है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अल्ट्रासेफ वेबसाइट खोलें:
    आपके कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में https://www.techspot.com/downloads/5711-ultrasurf.html पर जाएँ।
    • अगर आप रिस्ट्रिक्टेट कंप्यूटर पर होने की वजह से इस प्रोग्राम को डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं, तो आप इसे होम पर डाउनलोड करे सकते हैं और इसे फ्लैश ड्राइव (flash drive) में रख सकते हैं। फिर आप इस प्रोग्राम को फ्लैश ड्राइव के जरिये रन कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Download Now
    क्लिक करें: ये पेज के ऊपरी-लेफ्ट कोने में मौजूद एक नीले रंग की बटन होगी। ऐसा करते ही आपके कंप्यूटर पर अल्ट्रासेफ डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
    • अल्ट्रासेफ एक ज़िप (ZIP) फोल्डर में डाउनलोड होगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अल्ट्रासेफ ज़िप फोल्डर को एक्सट्रेक्ट करें:
    इसके लिए:
    • ज़िप फोल्डर पर डबल-क्लिक करें।
    • Extract टैब क्लिक करें।
    • Extract all क्लिक करें।
    • Extract क्लिक करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अल्ट्रासेफ खोलें:
    एक्सट्रेक्ट किए फोल्डर में u1704 आइकॉन पर डबल-क्लिक करें। अब फौरन ही अल्ट्रासेफ रन होना शुरू हो जाएगा।
    • अगर आपने अल्ट्रासेफ को फ्लैश ड्राइव में डाउनलोड किया है, तो पहले फ्लैश ड्राइव को उस रिस्ट्रिक्टेट कंप्यूटर पर लगाएँ और उसे खोलें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अब डिफ़ाल्ट वेब...
    अब डिफ़ाल्ट वेब ब्राउज़र के खुलने तक इंतज़ार करें: अल्ट्रासेफ एक ऐसे उचित प्रोक्सी सर्वर को ढूँढने में और उससे कनेक्ट करने में कुछ वक़्त लेगा, जिन्हें आपके नेटवर्क पर ब्लॉक नहीं किए हुए हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अब बिना किसी रिस्ट्रिक्शन के ब्राउज करें:
    जैसे ही ब्राउज़र विंडो खुल जाती है, फिर आप इसका इस्तेमाल रिस्ट्रिक्टेट कंटेन्ट को पाने में और ब्लॉक हुई साइट्स को देखने में कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 4:

वीपीएन (VPN) इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 वीपीएन (VPN) चुनें:
    प्रोक्सी की तरह ही, आपको न जाने कितने ही वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) सर्विस मिल जाएंगी। जिनमें से NordVPN और ExpressVPN के नाम बहुत मशहूर हैं, लेकिन आपको जो सही लगे, (और अगर आप मेम्बरशिप लेना चाहते हैं, तो उसकी कीमत के हिसाब से जो ठीक लगे) आप उसे चुन सकते हैं।
    • अगर वो फ़ायरवॉल या इंटरनेट, जिसे आप बायपास करना चाहते हैं, वो किसी लाइब्रेरी में, स्कूल में या ऑफिस में है, तो ऐसे में आप वीपीएन इस्तेमाल नहीं कर पाएँगे, और ऐसा इसलिए क्योंकि इसके लिए आपको कंप्यूटर की सेटिंग्स को बदलना होगा।
    • प्रोक्सी से हटके, वीपीएन एक्टिव होते हुए किसी भी ऑनलाइन ब्राउजिंग को छिपा कर रखेंगे।
    • ज़्यादातर वीपीएन टेस्ट के लिए एकदम फ्री हैं, लेकिन बाद में ये बहुत कम मंथली फी (या फिर डिस्काउंट में साल भर की फी) लिया करते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आपके वीपीएन को सबस्क्राइब करें:
    ज़्यादातर वीपीएन में साइन अप के लिए, आपको सिर्फ एक अकाउंट तैयार करना होता है, वहीं पर आपको एक सर्वर एड्रेस, पासवर्ड, यूजरनेम और/या कनेक्ट करने लायक और कोई इन्फॉर्मेशन मिल जाती है।
    • अगर आपका वीपीएन डिफ़ाल्ट से हटके, और दूसरा नेटवर्क इस्तेमाल करता है, तो आपको इसके बारे में भी सारी इन्फॉर्मेशन मिल जाएगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कंप्यूटर के या...
    कंप्यूटर के या फोन के वीपीएन सेटिंग्स पेज को खोलें: इसे करने के स्टेप्स, आपके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे ऑपरेटिंग सिस्टम और आप कंप्यूटर इस्तेमाल कर रहे हैं या मोबाइल, इसके हिसाब से अलग हो सकते हैं:
    • विंडोज (Windows) - स्टार्ट
      How.com.vn हिन्द: Windows Start
      खोलें, Settings
      How.com.vn हिन्द: Windows Settings
      क्लिक करें, Network & Internet क्लिक करें, VPN टैब क्लिक करें, और फिर पेज में सबसे ऊपर मौजूद Add a VPN connection क्लिक करें।
    • मैक (Mac) - एप्पल मेन्यू
      How.com.vn हिन्द: Mac Apple
      खोलें, System Preferences... क्लिक करें, Network क्लिक करें, निचले-बाँये कोने में मौजूद क्लिक करें, "Interface" ड्रॉप-डाउन बॉक्स क्लिक करें, और फिर VPN क्लिक करें।
    • आईफोन(iPhone) -
      How.com.vn हिन्द: Iphonesettingsappicon.png
      Settings खोलें, नीचे तक स्क्रॉल करें और General टैप करें, नीचे स्क्रॉल करें और VPN टैप करें, और Add VPN Configuration... टैप करें।
    • एंड्रॉइड (Android) - Settings खोलें, "Wireless & networks" सेक्शन के नीचे More टैप करें, VPN टैप करें, और फिर या ADD VPN टैप करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आपके वीपीएन की डिफ़ाल्ट सेटिंग्स एंटर करें:
    ये सेक्शन भी आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले वीपीएन के टाइप के अनुसार, आपके वीपीएन के द्वारा जरूरी ऑथेंटिकेशन के अनुसार और भी बहुत सी चीजों के अनुसार अलग हो सकता है।
    • अगर आपके मन में किसी भी इन्फॉर्मेशन को इस्तेमाल करने के ऊपर कुछ सवाल उठ रहे हैं, तो आप आपके द्वारा चुने गए वीपीएन के "Help" पेज को देख सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 वीपीएन के कॉन्फ़िगरेशन को सेव करें:
    आप जब आपके वीपीएन की इन्फॉर्मेशन को एंटर कर लेते हैं, फिर ऐसा करें:
    • विंडोज (Windows) - पेज में एकदम नीचे मौजूद Save को क्लिक करें।
    • मैक (Mac) - आपके वीपीएन के लिए दिये हूर इन्सट्रक्शन के हिसाब से आपके वीपीएन का कॉन्फ़िगरेशन पूरा करने के लिए Create क्लिक करें, और Apply क्लिक करें।
    • आईफोन(iPhone) - स्क्रीन के ऊपरी-राइट कोने में मौजूद Done को टैप करें।
    • एंड्रॉइड (Android) - SAVE टैप करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 वीपीएन से कनेक्ट करें:
    फिर से, ये भी आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले प्लेटफॉर्म के हिसाब से अलग होगा: "VPN" पेज में वीपीएन चुनें, इसके नीचे मौजूद Connect क्लिक करें और माँगी जाने वाली किसी भी डीटेल को एंटर करें।
    • मैक (Mac) - वीपीएन चुनें, फिर Connect क्लिक करें और माँगी जाने वाली किसी भी डीटेल को एंटर करें।
    • आईफोन(iPhone) - वीपीएन के नाम के दाँये तरफ मौजूद सफ़ेद रंग के स्विच को टैप करें, और फिर पूछे जाने वाली किसी भी इन्फॉर्मेशन को एंटर करें।
    • एंड्रॉइड (Android) - वीपीएन पेज पर, आपके वीपीएन का नाम चुनें, CONNECT टैप करें, और माँगी जाने वाली किसी भी डीटेल को एंटर करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 बिना किसी रिस्ट्रिक्शन के ब्राउज करें:
    जैसे ही आप वीपीएन से कनेक्ट हो जाते हैं, फिर आप किसी भी तरह के रिस्ट्रिक्शन के बिना किसी भी ऑनलाइन सर्विस का इतेमाल कर सकेंगे।
विधि 4
विधि 4 का 4:

स्मार्टफोन को हॉटस्पॉट (Hotspot) की तरह इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपके कैरियर (carrier)...
    आपके कैरियर (carrier) के द्वारा टेथरिंग (tethering) की सुविधा दिये जाने की पुष्टि कर लें: किसी भी मोबाइल फोन के डेटा को, वाई-फ़ाई (Wi-Fi) कनैक्शन के जरिये किसी कंप्यूटर पर इस्तेमाल किए जाने की सुविधा देने को "टेथरिंग (Tethering)" कहा जाता है। सारे कैरियर्स इस फीचर की सुविधा नहीं देते हैं, हालाँकि ज़्यादातर कैरियर्स पर एक रिक्वेस्ट (और कुछ बहुत ज़रा सी फीस) के जरिए टेथरिंग सुविधा को अनलॉक किया जा सकता है।
    • अपने कैरियर को कॉल करना और इसके बारे में पूछना, आपके स्मार्टफोन पर टेथरिंग सुविधा के उपलब्ध होने की जानकारी लेने का सबसे अच्छा तरीका है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आपके स्मार्टफोन के वाई-फ़ाई को बंद कर दें:
    इसके लिए:
    • आईफोन(iPhone) -
      How.com.vn हिन्द: Iphonesettingsappicon.png
      Settings खोलें, Wi-Fi टैप करें, और फिर हरे रंग के "Wi-Fi" स्विच को
      How.com.vn हिन्द: Iphoneswitchonicon1.png
      टैप करें।
    • एंड्रॉइड (Android) - स्क्रीन के ऊपर से नीचे की तरफ स्वाइप करें, Wi-Fi
      How.com.vn हिन्द: Android 7 Wifi
      आइकॉन पर देर तक दबाएँ और फिर "Wi-Fi" एंट्री को अनचेक या टॉगल ऑफ कर दें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 स्मार्टफोन के चार्जर को कंप्यूटर पर लगा लें:
    आपके चार्जर के रेक्टेंग्लर USB 3.0 साइड को आपके कंप्यूटर के किसी एक यूएसबी पोर्ट पर लगाएँ।
    • अगर आप एक ऐसा कंप्यूटर इस्तेमाल करते हैं, जिसमें Thunderbolt 3 (USB-C) कनेक्टर्स हैं, तो इसके लिए आपको आपके मैक पर चार्जर केबल लगाने के लिए एक USB 3.0 to USB-C एडाप्टर की जरूरत पड़ेगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आपके स्मार्टफोन को चार्जर केबल से जोड़ें:
    आपके स्मार्टफोन के चार्जर केबल के दूसरे छोर को, आपके आईफोन या एंड्रॉइड के निचले हिस्से में जोड़ें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 आपके स्मार्टफोन की...
    आपके स्मार्टफोन की हॉटस्पॉट टेथरिंग एनेबल करें: ये भी आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एंड्रॉइड या आईफोन के हिसाब से अलग होगा:
    • आईफोन(iPhone) -
      How.com.vn हिन्द: Iphonesettingsappicon.png
      Settings खोलें, Personal Hotspot टैप करें, और सफ़ेद रंग के "Personal Hotspot" स्विच
      How.com.vn हिन्द: Iphoneswitchofficon.png
      को टैप करें।
    • एंड्रॉइड (Android) - स्क्रीन के ऊपर से नीचे की तरफ स्वाइप करें, Settings
      How.com.vn हिन्द: Android 7 Settings
      आइकॉन टैप करे, "Wireless & networks" हैडिंग के नीचे More टैप करें, Tethering & portable hotspot टैप करें, और फिर "USB tethering" ऑप्शन को चेक या टॉगल कर दें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 इंटरनेट कनैक्शन के...
    इंटरनेट कनैक्शन के तौर पर आपके स्मार्टफोन को चुनें: ज़्यादातर कंप्यूटर्स पर, इसकी ईथरनेट स्टैंडिंग की वजह से आपका स्मार्टफोन कनैक्शन फौरन ही नजर आना शुरू हो जाएगा; अगर ऐसा नहीं होता, तो "Wi-Fi"
    How.com.vn हिन्द: Windows Wifi
    (विंडोज) या
    How.com.vn हिन्द: Mac Wifi
    (मैक) आइकॉन क्लिक करें और फिर आपके फोन का नाम चुनें।
    • वायरलेस टेथरिंग की तरह, आपको यहाँ पर आपके फोन से कनेक्ट करने के लिए टेथरिंग पासवर्ड (जो कि टेथरिंग मेन्यू में मौजूद होगा) नहीं एंटर करना होगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 बिना किसी रिस्ट्रिक्शन के ब्राउज करें:
    अब क्योंकि आप आपके सेल्यूलर नेटवर्क से कनेक्टेड हैं, न कि आपके आपकी मौजूदा लोकेशन के इंटरनेट से, तो इसलिए अब आप रास्ते में आने वाले हर एक रिस्ट्रिक्शन को बायपास कर सकेंगे।
    • एक बात का ध्यान रखें, कि टेथरिंग में बहुत सारे सेल्यूलर डेटा की जरूरत पड़ती है, इसका मतलब, कि अगर आप फ़ाइल्स डाउनलोड करते हैं, वीडियो स्ट्रीम करते हैं या काफी लंबे समय तक ब्राउज़ करते हैं, तो इसकी वजह से आपको एक लंबा बिल भी भरना पड़ सकता है।

सलाह

  • अगर आप आपके कंप्यूटर पर उन प्रोग्राम्स को इन्स्टाल कर सकते हैं, जो फ़ायरवॉल या इंटरनेट रिस्ट्रिक्शन को बायपास कर सकते हैं, तो आप आपके होम कंप्यूटर के डेस्कटॉप को एक्सेस करने के लिए, दोनों ही कंप्यूटर्स, एक तो मौजूदा कंप्यूटर्स पर और दूसरे एक होम के कंप्यूटर पर टीमव्यूवर (TeamViewer) को इन्स्टाल कर सकते हैं। हालाँकि ये काफी धीमी प्रक्रिया है, लेकिन ये आपको, आपके होम कंप्यूटर के वाई-फ़ाई और ब्राउज़र को इस्तेमाल करने की सुविधा दे सकता है।
  • कुछ कंप्यूटर्स सिस्टम लेवल पर फ़ाइलडाउनलोड को ब्लॉक कर देते हैं। अगर आपका रिस्ट्रिक्टेट कंप्यूटर भी किसी खास फ़ाइल टाइप को रोक रहा है, तो ऐसे में प्रोक्सी भी इन फ़ाइल्स को डाउनलोड करने में आपकी कोई मदद नहीं कर सकेगा।
  • वेबसाइट के एड्रेस की शुरुआत में "http" की जगह पर "https" लिखना (मतलब कि, "https://www.URLHERE.com") कुछ ब्लॉक हुई वेबसाइट को एक्सेस करने का अच्छा तरीका है। एक बात का ध्यान रखें, कि जरूरी नहीं कि सारी वेबसाइट सिक्योर कनैक्शन को सपोर्ट ही करती हों और कुछ फिल्टरिंग प्रोग्राम भी सिक्योर वेबसाइट को फिल्टर कर देते हैं।

चेतावनी

  • कुछ क्षेत्रों (जैसे कि यूके और सिंगापौर) में, फ़ायरवॉल और इंटरनेट रिस्ट्रिक्शन को बायपास करना गैर-कानूनी माना जाता है और इसकी वजह से आपको जेल भी हो सकती है।
  • स्कूल बगैरह में आपकी मॉनिटर पर चल रहे (ऑन-स्क्रीन) कंटेन्ट को फिजिकली मॉनिटर किया जाता है। अगर आपके कंप्यूटर पर ऐसा ही है, अगर एडमिनिस्ट्रेटर आपके सेशन को शट्डाउन कर देता है, तो रिस्ट्रिक्शन बायपास करने का कोई मतलब नहीं निकलेगा।
  • बहुत से स्कूल्स और भी दूसरे तरह के ऑर्गनाइज़ेशन्स आपके सारे नेटवर्क डेटा का रिकॉर्ड रखते हैं। आपके ऑर्गनाइज़ेशन का आईटी (IT) डिपार्टमेंट आपकी सारी एक्टिविटी को ट्रैक कर सकता है, जिसका मतलब कि आपके कंप्यूटर की एक्टिविटी को रिकॉर्ड किया जा सकता है।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,६४५ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६४५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?