कैसे पीसी या मैक पर दो ब्लूटूथ स्पीकर्स कनेक्ट करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाएगा कि कैसे दो अलग-अलग ब्लूटूथ स्पीकर्स से ऑडियो चलायें। अगर आप मैक (mac) इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप एक बिल्ट-इन (built-in) टूल का उपयोग करके दो स्पीकर से म्यूजिक बजा सकते हैं, चाहे वे स्पीकर किसी भी कंपनी के हों। अगर आप विंडोज इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको दो ऐसे स्पीकर्स का उपयोग करना होगा जो एक-दूसरे से पेयर हो सके (आमतौर पर एक ही प्रकार के दो स्पीकर)।

विधि 1
विधि 1 का 2:

मैक ओएस (macOS)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने ब्लूटूथ स्पीकर्स को अपने मैक से पेयर करें:
    अगर आपने अब तक यह नहीं किया हैं, तो अपने स्पीकर्स के साथ आए निर्देशों को फॉलो करें और उन्हें अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करें।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 फाइंडर (finder) icon खोलें:
    यह डॉक (Dock) पर पहला आइकन हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Go
    मेैनू पर क्लिक करें: यह स्क्रीन के टॉप पर हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Utilities
    पर क्लिक करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Audio MIDI Setup
    पर डबल क्लिक करें: इससे ″Audio Devices″ नाम की एक विंडो खुल जाएगी।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 +
    पर क्लिक करें: यह लेफ्ट पैनल के नीचे हैं। इससे एक छोटा मेनू खुल जाएगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Create Multi-Output Device
    पर क्लिक करें: इससे राईट पैनल में कनेक्टेड स्पीकर्स की एक लिस्ट खुल जाएगी।[२]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 दोनों ब्लूटूथ स्पीकर्स को सिलेक्ट करें:
    ऐसा करने के लिए हर स्पीकर के नाम के लेफ्ट में बॉक्स पर टिक करें। आप जो भी स्पीकर्स सिलेक्ट करेंगे, वह आपके मेैक से एक साथ ऑडियो प्ले करने लगेंगे।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 नए मल्टी-आउटपुट डिवाइस (multi output device) को रिनेम करें:
    इस स्पीकर के जोड़े को एक नाम देना अच्छा रहेगा ताकि आप उन्हें अपनी साउंड सेटिंग्स (sound settings) में आसानी से ढूंढ पाएं। ऐसा करने के लिए लेफ्ट कॉलम में Multi-Output Device पर डबल क्लिक करें। (यह संभवतः बॉटम के पास होगा)। इसके बाद "All Bluetooth Speakers" या ऐसा कुछ टाइप करें।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 स्पीकर्स को अपने...
    स्पीकर्स को अपने मेैक के ऑडियो आउटपुट के तौर पर सेट करें: अब आखरी स्टेप यह हैं कि आप अपने मेैक को इस स्पीकर पेयर के माध्यम से ऑडियो भेजने को कहें। इसे ऐसे करें:
    • एप्पल मेैनू पर क्लिक करें और System Preferences को सिलेक्ट करें।
    • Sound पर क्लिक करें।
    • Output टैब पर क्लिक करें (यह विंडो के टॉप के पास दूसरी टैब होगी)।
    • जो नाम आपने अपने स्पीकर्स के पेयर को दिया था (जैसे ″All Bluetooth Speakers″), उस पर क्लिक करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

विंडोज

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 दोनों ब्लूटूथ स्पीकर्स को ऑन करें:
    विंडोज में दो ब्लूटूथ स्पीकर्स को एक साथ इस्तेमाल करने के लिए आपको ऐसे स्पीकर्स की जरूरत होगी, जो एक-दूसरे से पेयर हो सके। आमतौर पर इसका मतलब होगा एक ही मॉडल के दो स्पीकर्स, लेकिन हो सकता हैं आप एक ही ब्रांड के अलग-अलग मॉडल्स को साथ में पेयर कर पायें।[३]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 दोनों स्पीकर्स को...
    दोनों स्पीकर्स को अपने विंडोज कंप्यूटर के साथ में पेयर करें: अगर अभी तक आपने दोनों स्पीकर्स को पेयर नहीं किया हैं, तो अपने कंप्यूटर पर ब्लूटूथ इनेबल करें और उन्हें पेयर करें। इसे ऐसे करें:
    • विंडोज सर्च आइकन पर क्लिक करें। (यह स्टार्ट मेैनू के बगल में एक सर्कल या आवर्धक कांच (मैग्नीफाइंग ग्लास) का आइकन हैं)।
    • सर्च बार में bluetooth टाइप करें।
    • Bluetooth and other devices पर क्लिक करें।
    • ″ब्लूटूथ″ स्विच को ऑन
      How.com.vn हिन्द: Windows Switch On
      कर दें, अगर वह ऑफ हैं।
    • पहले स्पीकर पर पेयर बटन दबाएं और कुछ सेकंड इंतजार करें ताकि वह पेयरिंग मोड (pairing mode) में चला जाए।
    • + Add Bluetooth or other device पर क्लिक करें।
    • Bluetooth पर क्लिक करें।
    • स्पीकर पर क्लिक करें।
    • पूरी तरह से पेयर करने के लिए स्क्रीन पर आयें निर्देशों का पालन करें।
    • जब एक स्पीकर पेयर हो जाए, तो दूसरे स्पीकर को भी इसी तरह पेयर कर लें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 यदि हो सके...
    यदि हो सके तो दोनों स्पीकर्स को आपस में पेयर करने के लिए उनके निर्माता या मैन्युफैक्चरर के ऐप का इस्तेमाल करें: कुछ स्पीकर निर्माता स्पीकर को आपस में कनेक्ट करने के लिए एक विंडोज ऐप देते हैं। अगर आप के स्पीकर के साथ एक ऐप आया हैं, तो उसे खोलें और मल्टीपल स्पीकर्स का ऑप्शन खोजें। (कभी-कभी यह ″multiple outlets″ के नाम से भी होता हैं)।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने विंडोज की ऑडियो सेटिंग्स खोलें:
    इसे ऐसे करें:
    • विंडोज सर्च आइकन पर क्लिक करें। (यह स्टार्ट मेैनू के बगल में एक सर्कल या आवर्धक कांच (मैग्नीफाइंग ग्लास) का आइकन हैं)।
    • सर्च बार में audio टाइप करें।
    • Manage audio devices पर क्लिक करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Speakers
    सिलेक्ट करें और Set Default पर क्लिक करें. यह विंडो के बॉटम के पास होगा।
    • अगर आप ″Set Default″ बटन पर क्लिक नहीं कर पा रहे हैं, तो इसका मतलब आपके स्पीकर्स पहले से ही डिफॉल्ट ऑडियो आउटपुट (default audio output) के तौर पर सेव हैं। इस स्टेप को छोड़ कर आगे बढ़ जाएं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Recording
    टैब पर क्लिक करें: यह विंडो के टॉप पर दूसरी टैब हैं।[४]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Stereo Mix
    पर राईट-क्लिक करे: अगर आपको यह ऑप्शन नहीं दिखता, तो किसी खाली जगह पर क्लिक करें और Show Disabled Devices सिलेक्ट करें। अब आपको यह दिख जाएगा।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 Enable
    पर क्लिक करें: यह आपके कंप्यूटर को मोनो साउंड (mono sound) की जगह स्टीरियो साउंड (stereo sound) इस्तेमाल करने का निर्देश देता हैं।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 Stereo Mix
    सिलेक्ट करें और Set Default पर क्लिक करें: ″Stereo Mix″ के ऊपर अब एक हरा और सफेद चेकमार्क आ जाएगा।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 Stereo Mix
    को दोबारा सिलेक्ट करें और Properties पर क्लिक करें: यह सेट "Set Default" के राईट में हैं, जो आपने कुछ ही क्षण पहले दबाया था।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 Listen
    टैब पर क्लिक करें: यह दूसरी टैब हैं।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 ″Listen to this device″ बॉक्स पर टिक करें।
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 ″Playback through this...
    ″Playback through this device″ मेैनू में से अपना दूसरा स्पीकर सिलेक्ट करें: यह वो स्पीकर हैं, जो अभी आपका डिफॉल्ट स्पीकर नहीं हैं।
  14. How.com.vn हिन्द: Step 14 OK
    पर क्लिक करें।
  15. How.com.vn हिन्द: Step 15 OK
    पर दोबारा क्लिक करें: अब ऑडियो सेटिंग्स बंद हो जाएगी।
  16. How.com.vn हिन्द: Step 16 कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें:
    जब आपका कंप्यूटर दोबारा शुरू होगा, तो आप एक साथ दोनों पैयर्ड स्पीकर के माध्यम से स्टीरियो में ऑडियो सुन पाएंगे।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,५०७ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५०७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?