कैसे पीसी पर ज़ूम इन करें (How to Zoom in on a PC)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको अपने विंडोज पीसी डिस्प्ले पर टेक्स्ट, इमेज और दूसरे ऑब्जेक्ट्स को मेग्नीफ़ाई करना या बढ़ाना सिखाएगी। यदि आप किसी वेबपेज या फ़ोटो को ज़ूम इन करना चाहते हैं, तो आप एक आसान कीबोर्ड शॉर्टकट, अपने स्क्रॉल-व्हील माउस, या टच-स्क्रीन जेस्चर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आपको पूरे स्क्रीन पर ज़ूम इन करने की जरूरत है, तो आप मेग्निफ़ायर (Magnifier) नाम के एक्सेसिबिलिटी टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक विंडो में जूम करना (Zooming in One Window)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उस एप्लिकेशन या...
    उस एप्लिकेशन या पेज को ओपन करें, जिसे आप ज़ूम इन करना चाहते हैं: आप ज़्यादातर ऐप में ज़ूम इन और आउट करने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट और जेस्चर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह तब हेल्पफुल होता है, जब आप किसी वेबसाइट या फोटो की तरह ज़ूम इन करना चाहते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to पीसी पर ज़ूम इन करें (How to Zoom in on a PC)
    आप इस कीबोर्ड कॉम्बीनेशन को जितनी बार जरूरत हो, उतनी बार दबाकर ज़ूम इन कर सकते हैं।
    • यदि आप एक स्क्रॉल व्हील के साथ एक माउस का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप व्हील को स्क्रॉल करते समय Ctrl की दबाकर भी ज़ूम इन कर सकते हैं।
    • यदि आपके पीसी में टच स्क्रीन है, तो आप स्क्रीन पर एक साथ दो उंगलियां रख सकते हैं और उन्हें ज़ूम इन करने के लिए अलग कर सकते हैं।
    • जूम फीचर सभी ऐप में उपलब्ध नहीं हो सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to पीसी पर ज़ूम इन करें (How to Zoom in on a PC)
    ठीक ज़ूम इन करने की तरह ही, आप जहां तक जाना चाहें, वहाँ तक जाने के लिए बटन को दबाए रख सकते हैं।
    • यदि आप एक स्क्रॉल व्हील के साथ एक माउस का यूज कर रहे हैं, तो व्हील को नीचे की ओर स्क्रॉल करते हुए Ctrl की को दबाएं रखें।
    • यदि आपके पास एक टच स्क्रीन है, तो ज़ूम आउट करने के लिए स्क्रीन पर दो उँगलियाँ रखें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to पीसी पर ज़ूम इन करें (How to Zoom in on a PC)
    डिफ़ॉल्ट मेग्नीफिकेशन के लिए स्क्रीन पर लौटने के लिए ctl + "0" दबाएं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

मेग्निफ़ायर के साथ पूरे स्क्रीन पर ज़ूम करना (Zooming on the Whole Screen with Magnifier)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कीबोर्ड पर ⊞ Win++ दबाएं:
    एक ही समय में Windows key और + (प्लस) की दबाने से विंडोज 10 और 8.1 पर मैग्निफायर फीचर एक्टिवेट हो जाएगा।[१] बशर्ते आपने सेटिंग्स को चेंज न किया हो, ये टूल पूरी स्क्रीन को तुरंत बड़ा कर देगा।
    • यदि आप विंडोज 7 का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो स्टार्ट बटन पर क्लिक करें, सर्च बार में magnifier टाइप करें, और फिर सर्च रिजल्ट्स में Magnifier पर क्लिक करें।
    • ऐसे विंडोज 10 और 8 यूजर्स, जो माउस का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, वो Settings > Ease of Access > Magnifier > Turn on Magnifier (या स्लाइडर यूज करें) नेविगेट करके भी Magnifier ओपन कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to पीसी पर ज़ूम इन करें (How to Zoom in on a PC)
    यह पूरी स्क्रीन को बड़ा करता है। जब तक आप पसंद के ज़ूम लेवल तक नहीं पहुँच जाते, तब तक आप इस बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
    • जैसे ही आप ज़ूम इन और आउट करते हैं, प्रतिशत (उदाहरण, 200%) अपडेट हो जाएगा।
    • यदि आप कीबोर्ड के साथ ज़ूम इन करते हैं, तो Windows key और + की (वही शॉर्टकट, जो आप टूल को ओपन करने के लिए इस्तेमाल करते हैं) को दबाएं ।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to पीसी पर ज़ूम इन करें (How to Zoom in on a PC)
    ज़ूम इन करने के साथ, आप इस बटन को तब तक क्लिक कर सकते हैं जब तक आप पसंद के लेवल तक ज़ूम इन न कर लें।
    • आप Windows key और - (माइनस) की को दबाकर जूम आउट भी कर सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to पीसी पर ज़ूम इन करें (How to Zoom in on a PC)
    ज़ूम करने की जगह चुनने के लिए Views मेनू पर क्लिक करें: डिफ़ॉल्ट ऑप्शन पूरे स्क्रीन को मेग्नीफ़ाइंग करने के लिए है, लेकिन आपके पास दूसरे ऑप्शन भी हैं:
    • Lens एक मेग्नीफ़ाइंग ग्लास की तरह काम करता है, जिसे आप स्क्रीन पर घुमाते हैं।
    • Full-screen पूरे स्क्रीन (डिफ़ॉल्ट) को बड़ा करता है।
    • Docked स्क्रीन के एक फिक्स पॉर्शन को बार या बॉक्स में बढ़ाता है। जैसे ही आप कर्सर घुमाएंगे बॉक्स में ज़ूम किए गए कंटैंट दिखाई देंगे।[२]
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to पीसी पर ज़ूम इन करें (How to Zoom in on a PC)
    अपनी मैग्निफायर प्रिफ़रेंस को मेनेज करने के लिए गियर आइकॉन पर क्लिक करें: यह सेटिंग्स में मैग्निफायर पैनल को ओपन करता है, जहां आप अपनी पसंद के अनुसार मैग्निफायर को कस्टमाइज़ कर सकते हैं।
    • यदि आप अपने कंप्यूटर को स्टार्ट करते समय मैग्निफायर को ऑटोमेटिकली लॉन्च करना चाहते हैं, तो Start Magnifier after sign-in या Start Magnifier before sign-in for everyone में से किसी एक को सिलैक्ट करें।
    • डिफ़ॉल्ट व्यू चेंज करने के लिए "Choose a view" मेनू से एक ऑप्शन को सिलैक्ट करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to पीसी पर ज़ूम इन करें (How to Zoom in on a PC)
    मैग्निफायर को बंद करने के लिए टॉप-राइट कॉर्नर पर X पर क्लिक करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

वेब ब्राउज़र ज़ूम फीचर्स का इस्तेमाल करना (Using Web Browser Zoom Features)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक वेब ब्राउज़र ओपन करें:
    क्रोम (chrome), फ़ायरफ़ॉक्स (firefox) और एज (edge) सहित सभी वेब ब्राउज़र्स के अपने खुद के बिल्ट इन ज़ूम ऑप्शन हैं, जिन्हें अलग-अलग मेनू से एक्सेस किया जा सकता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to पीसी पर ज़ूम इन करें (How to Zoom in on a PC)
    लगभग सभी ब्राउज़र मेनू का लोकेशन एप्लिकेशन के अपर-राइट कॉर्नर में रहता है।
    • माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge): थ्री हॉरिजॉन्टल डॉट्स (Three horizontal dots)
    • गूगल क्रोम (Google Chrome): थ्री वर्टिकल डॉट्स (Three vertical dots)
    • मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स (Mozilla Firefox): थ्री हॉरिजॉन्टल लाइंस (There horizontal lines)
    • इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer): यदि आप इस ब्राउज़र का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो टॉप पर View मेनू पर क्लिक करें और ज़ूम कंट्रोल तक एक्सेस के लिए Zoom मेनू को सिलैक्ट करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ज़ूम इन करने के लिए + पर क्लिक करें:
    आपको लगभग सभी वेब ब्राउज़र्स के मेनू पर एक "Zoom" ऑप्शन दिखाई देगा। मेनू में "Zoom" वर्ड के बाएं तरफ + पर क्लिक करने से पूरे वेब पेज पर ज़ूम हो जाएगा।
    • मेग्नीफिकेशन लेवल (जैसे, 125%) अपडेट करेगा, जब आप बटन पर क्लिक करते रहेंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to पीसी पर ज़ूम इन करें (How to Zoom in on a PC)
    यह "Zoom" के दाएं तरफ होता है। यह सभी पेज के आइटम को छोटा बनाता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to पीसी पर ज़ूम इन करें (How to Zoom in on a PC)
    डिफ़ॉल्ट मेग्नीफिकेशन के लिए स्क्रीन पर लौटने के लिए ctl + "0" दबाएं।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ४,७५७ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,७५७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?