आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

पीडीएफ फाइल बनाना, अपने विचारों को बाँटने और इस बात की पुष्टि करने का, कि बिना किसी इलेक्ट्रॉनिक सबूत के इनमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जा सकता, एक अच्छा तरीका है। पीडीएफ तैयार करने के बहुत सारे तरीके मौजूद हैं और ये सारे ही बहुत तीव्र और आसान भी हैं। यदि आप पीडीएफ फाइल्स बनाना सीखना चाहते हैं, तो इस लेख में दिए हुए चरणों को पढ़ें।

विधि 1
विधि 1 का 5:

मैक पर वर्ड डॉक्यूमेंट के जरिये पीडीएफ तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पीडीएफ क्रिएशन सॉफ्टवेयर पाएँ:
    बहुत सारे पीडीएफ क्रिएशन प्रोग्राम मौजूद हैं, जिनमें PDFCreator, PDF factory Pro, और PrimoPDF शामिल हैं। आप इस सॉफ्टवेयर को ऑनलाइन पा सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। हो सकता है कि आपके कंप्यूटर पर पहले से ही पीडीएफ सॉफ्टवेयर क्रिएशन सॉफ्टवेयर मौजूद हो, जैसे कि एडोबी एक्रोबेट (पीडीएफ बनाने के लिए) और एडोबी रीडर (पीडीएफ को पढ़ने के लिए)। कुछ भी डाउनलोड करने से पहले एक बार अपने कंप्यूटर पर पीडीएफ क्रिएशन सॉफ्टवेयर की तलाश जरुर कर लें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड खोलें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 डॉक्यूमेंट को लिख लें:
    आप जिस भी डॉक्यूमेंट को पीडीएफ में बदलना चाहते हैं, उसे लिखने के लिए माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल करें। यदि आपने पहले ही उस डॉक्यूमेंट को लिख रखा है, जिसे आप पीडीएफ में परिवर्तित करना चाहते हैं, तो बस उस डॉक्यूमेंट को खोल दें।
  4. Step 4 "File" पर क्लिक करें:
    ये डॉक्यूमेंट पर बाँई ओर से सबसे ऊपर दूसरा विकल्प होगा।
  5. Step 5 "Print" पर क्लिक करें:
    ये ड्राप-डाउन मेनू मेनू में नीचे से दूसरा विकल्प होगा।
    • वैकल्पिक रूप से आप "Save As" को भी चुन सकते हैं।
  6. Step 6 "PDF" को चुनें:
    ये विकल्प प्रिंट मेनू पर निचली बाँई ओर मौजूद होगा। एरो पर क्लिक करें।
    • वैकल्पिक रूप से, आप "Format" मेनू से "PDF" को भी चुन सकते हैं।
  7. Step 7 "Save as PDF" को चुनें:
    ये आपको एक विंडो खोलकर देगा, जो आपको अपने डॉक्यूमेंट को सेव करने की अनुमति देगा।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 डॉक्यूमेंट को नाम दें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 उस फोल्डर को...
    उस फोल्डर को चुनें, जहाँ पर आप इसे पाना चाहते हैं: फाइल नेम के नीचे मौजूद एरो पर क्लिक कर के फोल्डर को चुनें, जिसे विकल्पों की लिस्ट खुल जाए।
  10. Step 10 "Save" को चुनें:
    ये आपके डॉक्यूमेंट को पीडीएफ में बदल के सेव भी कर देगा।
विधि 2
विधि 2 का 5:

पीसी पर वर्ड डॉक्यूमेंट के जरिये पीडीएफ बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पीडीएफ क्रिएशन सॉफ्टवेयर पाएँ:
    ऐसे बहुत सारे पीडीएफ क्रिएशन प्रोग्राम मौजूद हैं, जिनमें PDFCreator, PDF factory Pro, और PrimoPDF शामिल हैं।आप इस सॉफ्टवेयर को ऑनलाइन पा सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।
    • हो सकता है कि आपके कंप्यूटर पर पहले से ही पीडीएफ सॉफ्टवेयर क्रिएशन सॉफ्टवेयर मौजूद हो, जैसे कि एडोबी एक्रोबेट (पीडीएफ बनाने के लिए) और एडोबी रीडर (पीडीएफ को पढ़ने के लिए)। कुछ भी डाउनलोड करने से पहले एक बार अपने कंप्यूटर पर पीडीएफ क्रिएशन सॉफ्टवेयर की तलाश जरुर कर लें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड खोलें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 डॉक्यूमेंट को लिख लें:
    आप जिस भी डॉक्यूमेंट को पीडीएफ में बदलना चाहते हैं, उसे लिखने के लिए माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल करें। यदि आपने पहले ही उस डॉक्यूमेंट को लिख रखा है, जिसे आप पीडीएफ में परिवर्तित करना चाहते हैं, तो बस उस डॉक्यूमेंट को खोल दें।
  4. Step 4 "File" पर क्लिक करें।
  5. Step 5 "Print" पर क्लिक करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने पीडीएफ प्रिंटर को चुनें:
    अपने पीडीएफ के लिए अपने अनुसार इसका चयन करें।
  7. Step 7 "Print" प्रिंट पर क्लिक करें:
    ये असल में डॉक्यूमेंट को प्रिंट तो नहीं करेगा, लेकिन ये इसे पीडीएफ में जरुर बदल देगा।
विधि 3
विधि 3 का 5:

पीसी या मैक पर किसी ऑनलाइन कन्वर्टर का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 भरोसेमंद ऑनलाइन कन्वर्टर तलाशें:
    इंटरनेट के जरिये एक पीडीएफ कन्वर्टर की तलाश करें, जो फ्री भी हो और प्रभावी भी। printinpdf.com एक भरोसेमंद कन्वर्टर है।
  2. Step 2 "Choose file" या "Browse" पर क्लिक करें:
    कन्वर्टर पर आपको अपने कंप्यूटर पर से ब्राउज करने का विकल्प मिलेगा, जिसके जरिये आप कन्वर्ट करने लायक फाइल को चुन सकेंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आप जितनी सारी...
    आप जितनी सारी फाइल चुनना चाहते हैं या चुन सकते हैं, उन्हें चुन लें: ऑनलाइन मिलने वाले बहुत सारे कन्वर्टर आपको एक बार में सिर्फ तीन फाइल चुनने की सीमा देते हैं।
  4. Step 4 "Convert to PDF" पर क्लिक करें:
    अब फाइल के पीडीएफ में कन्वर्ट होने तक का इंतज़ार करें। इसमें जरा सा वक़्त भी लग सकता है, विशेष रूप से यदि आपके पास में बहुत सारी फाइल्स हों। जब ये प्रक्रिया समाप्त हो जाती है, तो आपको बताया जाएगा कि आपकी फाइल्स अब डाउनलोड होने के लिए तैयार हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कन्वर्ट की हुई फाइल्स को डाउनलोड कर लें:
    फाइल पर क्लिक करें और उनके डाउनलोड होने तक का इंतज़ार करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 उन्हें अपने कंप्यूटर पर सेव कर लें:
    अब पीडीएफ फाइल बनाने का काम खत्म हो चुका है।
विधि 4
विधि 4 का 5:

क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 गूगल क्रोम ब्राउज़र पाएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 यूआरएल बार में...
    यूआरएल बार में "data:text/html, <html contenteditable>" को कोटेशन मार्क्स के बिना टाइप करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 किसी भी तरह...
    किसी भी तरह का टेक्स्ट टाइप और पेस्ट करें, लेकिन इस पर इमेज नहीं चलेगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 दी गई कमांड्स...
    दी गई कमांड्स का इस्तेमाल करके टेक्स्ट को फॉर्मेट करें:
    • Ctrl+U=underline (अंडरलाइन)
    • Ctrl+ I=italics (इटैलिक)
    • Ctrl+ B=bold (बोल्ड)
    • Ctrl+ C=copy (कॉपी)
    • Ctrl+ V=paste (पेस्ट)
    • Ctrl+ X=cut (कट)
    • Ctrl+ Z=undo (अनडू)
    • Ctrl+ Y=redo (रीडू)
    • Ctrl+ A=select all (सब कुछ सिलेक्ट करना)
    • Ctrl+ Shift+Z=paste as plain text (प्लेन टेक्स्ट के जैसे पेस्ट करना)
    • Ctrl+F=find (फाइंड)
    • Ctrl+P=print (प्रिंट)
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सेव करें:
    इसे प्रिंट करें। प्रिंटर पर 'save as PDF' को चुनें।
विधि 5
विधि 5 का 5:

सोडा पीडीएफ (Soda PDF) का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फ्री सोडा पीडीएफ डाउनलोड करें:
    आप इसे sodapdf.com पर पा सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 इंस्टाल होने के...
    इंस्टाल होने के बाद क्रिएट पर क्लिक करें और यहाँ पर पीडीएफ बनाने के लिए आपके पास में 5 विकल्प होंगे: "From Any File", "From Clipboard", "Combine Files", "Batch Import" या "From Scanner"
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 From Any File:
    ये आपको किसी भी फॉर्मेट की फाइल को पीडीएफ फाइल बनाने की सुविधा देता है। उदाहरण के लिए, "JPEG से PDF"। आप जिस फाइल को कन्वर्ट करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें और उसे खोलें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 From Clipboard:
    ये आपके द्वारा क्लिपबोर्ड पर लिखी हुई आखिरी चीज़ से पीडीएफ बनाकर देगा। ये कोई इमेज या टेक्स्ट भी हो सकता है। "From Clipboard" पर क्लिक करें और फ़ौरन ही पीडीएफ तैयार हो जाएगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Combine Files:
    ये विकल्प आपको अलग-अलग फाइल चुनने की सुविधा देगा, फिर उन फाइल्स से एक सिंगल पीडीएफ तैयार करेगा। आपके पास में एक समय में एक ही फाइल, एक फोल्डर या फिर पहले से खुली हुई कोई पीडीएफ, चुनने का विकल्प होगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Batch Import:
    ये आपको फाइल्स की बैच से अलग-अलग पीडीएफ फाइल बनाने की सुविधा देती है। इसमें आपको किसी एक पूरे फोल्डर को या एक-एक करके फाइल को चुनने का विकल्प मिलता है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 From Scanner:
    यहाँ पर आपको किसी एक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके पीडीएफ बनाने की सुविधा मिलेगी। इनपुट विकल्प में आपको स्कैनर, रेजुल्यूश, और अपनी इच्छानुसार पेपर चुनने का विकल्प देगा। आउटपुट सेटिंग में आपको पीडीएफ को एक नया डॉक्यूमेंट, पहले से मौजूद किसी डॉक्यूमेंट में अटैच करने या एक इमेज की तरह बनाने की सुविधा देता है। आपके पास इन्हें अलग-अलग फाइल्स में बाँटने और जरूरत पड़ने पर OCR रन करने की सुविधा भी होती है।

सलाह

  • हमेशा ही फाइल को सेव किया करें, फिर भले ही आपने पीडीएफ फाइल ही क्यों ना बनाई हो। इन्हें एडिट करने में आसानी होती है।
  • टेक्स्ट में दी हुई कोई भी लिंक पीडीएफ फॉर्मेट में काम नहीं करेगी, तो ध्यान देकर टेक्स्ट की लिंकिंग करने की जगह पर (हाइपरलिंक बनाना), पूरा यूआरएल लिखें (http://something.com)।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

रेफरेन्स

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १०,९१६ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,९१६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?