कैसे परफ्यूम ट्रेवल बोतल को फिर से भरें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप घूमने जा रहे हैं और अपना पसंदीदा परफ्यूम या कोलोन साथ ले जाना चाहते हैं, तो मेटल, ग्लास, या प्लास्टिक की परफ्यूम ट्रैवल बोतल (travel bottle) का प्रयोग कर सकते हैं | अगर मेटल एटमाइज़र (atomizer) का प्रयोग कर रहे हैं, तो अपने एटमाइज़र को परफ्यूम की बढ़ी बोतल के स्प्रे नोज़ल से सटा कर रखें, और उसे परफ्यूम से भर लें | वहीँ अगर आप प्लास्टिक का एटमाइज़र प्रयोग करने वाले हैं, तो बस परफ्यूम को बोतल में स्प्रे कर लें | आप एक छोटे फ़नल की मदद से स्प्लैश परफ्यूम से भी परफ्यूम भर सकते हैं | मतलब ये की इनमें से किसी भी विकल्प की सहायता से, आप आसानी से अपनी परफ्यूम ट्रैवल बोतल को भर सकते हैं!

विधि 1
विधि 1 का 3:

मेटल ट्रैवल बोतल को परफ्यूम एटमाइज़र से फिर से भरना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to परफ्यूम ट्रेवल बोतल को फिर से भरें
    परफ्यूम की बोतल के ऊपर से ढक्कन और स्प्रेयर निकाल लें: ढक्कन अक्सर स्प्रेयर की सुरक्षा करने वाला प्लास्टिक या ग्लास का अटैचमेंट होता है | स्प्रेयर ऊपर मौजूद वो वस्तु होती है जिसको दबाने से परफ्यूम का छिड़काव होता है | मुख्य बोतल से ढक्कन हटाने के लिए, बस ढक्कन को उठा कर एक तरफ रख दें | फिर धीरे से स्प्रेयर को अपनी उँगलियों से खींचें | इसके बाद छोटा, सीधा खड़ा नोजल ही बचेगा |
    • इस तरह से, आप मुख्य बोतल से ट्रैवल बोतल में परफ्यूम को डाल सकते हैं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने ट्रैवल परफ्यूम...
    अपने ट्रैवल परफ्यूम बोतल की मेटल केसिंग (metal casing) को खींचें: अधिकतर मेटल वाली परफ्यूम ट्रैवल बॉटल्स में अंदर के हिस्से को सुरक्षित रखने के लिए एक बाहरी केसिंग दी गयी होती है | केसिंग के नीचे की सतह को अपनी इंडेक्स ऊँगली और अँगूठे के बीच से पकड़ें, और हलके से सरका दें | अगर आप बाहर की केसिंग निकाल देंगे तो ट्रैवल बोतल को भर पाना आपके लिए आसान होगा |
    • एक बार आपने केसिंग हटा ली, आप एक छोटा प्लास्टिक टैंक पाएंगे जहाँ परफ्यूम को भरा जा सकता है |
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to परफ्यूम ट्रेवल बोतल को फिर से भरें
    अपनी ट्रेवल बोतल के निचली सतह को स्प्रे नोज़ल के ऊपर रखें: प्लास्टिक यूनिट के ठीक नीचे एक लाल बिंदु होगी | इस लाल बिंदु को अपनी मुख्य परफ्यूम की बोतल से सटा कर रखें |
    • अगर आपने मेटल केसिंग नहीं निकाली थी तो, कोई बात नहीं | बस ट्रैवल परफ्यूम बोतल के निचली सतह को मुख्य परफ्यूम बोतल के नोज़ल के ऊपर रखें | आप केसिंग होने के बावजूद भी एटमाइज़र को भर सकते हैं |
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to परफ्यूम ट्रेवल बोतल को फिर से भरें
    परफ्यूम ट्रैवल बोतल को ऊपर और नीचे उठा कर परफ्यूम से भर लें: एक बार लाल बिंदु या बोतल का नीचे का हिस्सा, नोज़ल से सट गया हो, ट्रैवल बोतल को हलके से दबाएँ | इससे परफ्यूम उसमें ऊपर आने लग जाएगी ताकि आप एटमाइज़र को परफ्यूम से भर सकें | कई बार ऊपर नीचे करके ट्रैवल परफ्यूम बोतल को पूरा परफ्यूम से भर |
    • जब आप ऐसा कर रहे हैं, तो कायदे से आप परफ्यूम लगाने के लिए जिस तकनीक का प्रयोग करते हैं उसी की सहायता से आप ट्रैवल बोतल को भर रहे हैं |
    • चाहे आपने मेटल केसिंग हटाई हो या नहीं, बोतल को घुमा कर उसे परफ्यूम से भरते हुए देखें |
    • जब पूरी तरह से बोतल भर जाएगी, तो उसमें 50 पूरे छिड़काव करने की क्षमता या 0.13 औंस (3.9 मिलीलीटर) परफ्यूम होगी |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ट्रैवल बोतल की...
    ट्रैवल बोतल की केसिंग और मुख्य बोतल के स्प्रेयर और कैप को वापस उनके स्थान पर पहुंचाएं: एक बार ट्रैवल बोतल भर चुकी हो, तो उसे मुख्य परफ्यूम बोतल एक ऊपर से हटा लें और मेटल केसिंग को फिर से लगा लें | इसके बाद, स्प्रेयर और कैप को मुख्य परफ्यूम बोत्तल पर लगा लें |
    • जब आप फिर से स्प्रेयर लगाएंगे, तो थोड़ी सी परफ्यूम अपने आप बाहर छलक जाएगी | बोतल का मुंह सिंक की तरफ रखें ताकि वो आपकी आँखों में नहीं छलक जाए |
विधि 2
विधि 2 का 3:

प्लास्टिक की ट्रैवल बॉटल्स को मेटल परफ्यूम एटमाइजर्स से भरना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to परफ्यूम ट्रेवल बोतल को फिर से भरें
    ट्रैवल परफ्यूम की बोतल के ऊपर से प्लास्टिक का ढक्कन और स्प्रेयर निकाल लें: अगर आपके पास प्लास्टिक का परफ्यूम एटमाइज़र है, तो बस बाहर से प्लास्टिक की कैप को उठा लें | फिर प्लास्टिक स्प्रेयर को ऊपर से खोल लें |
    • जब तक आप बोतल को भर रहे हों ढक्कन और स्प्रेयर को एक तरफ रख दें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 मुख्य बोतल के...
    मुख्य बोतल के स्प्रेयर को ट्रैवल बोतल के ऊपरी हिस्से के पास लगा कर रखें: परफ्यूम की बोतल का ढक्कन हटाएँ, फिर मुख्य परफ्यूम बोतल को ट्रैवल बोतल के ऊपर ऐसे रखें की दोनों के बीच संपर्क हो रहा हो |
    • इस तरह से, परफ्यूम सीधे सीधे प्लास्टिक ट्रैवल बोतल में स्प्रे हो जायेगा |
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to परफ्यूम ट्रेवल बोतल को फिर से भरें
    स्प्रेयर को बार बार नीचे को दबाएँ ताकि आपकी ट्रैवल बोतल भर जाए: बस अपनी मुख्य परफ्यूम की बोतल के स्प्रेयर को कई बार तब तक नीचे को दबाएँ, जब तक ट्रैवल बोतल पूरी तरह से नहीं भर जाती है | ऊपर करीब ¼ इंच या 0.64 सेंटीमीटर स्थान छोड़ दें ताकि आप आसानी से स्प्रेयर को वापस लगा सकें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 स्प्रेयर को वापस उसके स्थान पर लगाएँ:
    एक बार आपकी ट्रैवल बोतल भर गयी हो, प्लास्टिक स्प्रेयर को वापस ऊपर लगा दें | उसे क्लॉकवाइज घुमा कर स्प्रेयर को कस कर बंद कर दें | फिर, ढक्कन को वापस ट्रैवल बोतल पर लगा दें |
    • इसके अलावा, मुख्य परफ्यूम बोतल के ढक्कन को भी वापस लगा दें |
विधि 3
विधि 3 का 3:

ग्लास या प्लास्टिक की ट्रैवल बॉटल्स को स्प्लैश बॉटल्स से भरना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 मुख्य बोतल का...
    मुख्य बोतल का ढक्कन और ट्रैवल बोतल का स्प्रेयर खोल कर हटा दें: आपकी मुख्य परफ्यूम और ट्रैवल बोतल दोनों के ही ऊपर एक ढक्कन होगा | दोनों में से उनके ढक्कनों को हटा दें | इसके बाद, ग्लास या प्लास्टिक की ट्रैवल बॉटल्स के स्प्रेयर को घुमाएं | इस तरह से आप, आसानी से स्प्लैश बोतल से परफ्यूम भर पाएंगे |
    • स्प्लैश परफ्यूम को हवा में स्प्रे करने बजाय, अपनी गर्दन या कलाई पर थोड़ा सा डाल कर प्रयोग किया जाता है |
    • अगर ट्रैवल बोतल पर सजावटी, मेटल की केसिंग है, तो उसे हटा लें ताकि आपको ये दिखे की ट्रैवल बोतल में कितनी परफ्यूम मौजूद है |
    • ये तरीका मेटल परफ्यूम एटमाइज़र के साथ काम नहीं करता है |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ट्रैवल बोतल के ऊपर एक छोटा सा फ़नल रखें:
    परफ्यूम को सुविधा से उसमें डालने के लिए एक छोटे क्राफ्ट में प्रयोग होने वाले फ़नल का इस्तेमाल करें | ऐसा फ़नल आसानी से आपकी ग्लास या प्लास्टिक की ट्रैवल परफ्यूम बोतल में फिट हो जायेगा |
    • फ़नल परफ्यूम की हर बूँद को पकड़ लेता है ताकि इधर उधर डालने में एक भी बूँद की बर्बादी नहीं हो |
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to परफ्यूम ट्रेवल बोतल को फिर से भरें
    जब आप स्प्लैश बोतल से भर रहे हों, बस परफ्यूम को फनल में सावधानी से डालें | धीरे से शुरुआत करें ताकि फ़नल ज़रुरत से ज़्यादा नहीं भर जाए | इसके अलावा, स्थिरता बनाये रखने के लिए फ़नल के बेस को बोतल के मुंह के बिलकुल पास में रखें | जब बोतल ¾ भर जाए तो परफ्यूम डालना बंद कर दें |
    • अगर आप स्प्रे परफ्यूम बोतल का प्रयोग कर रहे हैं, तो एप्लीकेटर की टिप को फ़नल के ऊपर रखें, और तब तक स्प्रेयर को दबाते रहे जबतक ट्रैवल बोतल पूरी तरह से भर नहीं जाए |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपनी ट्रैवल बोतल...
    अपनी ट्रैवल बोतल के ऊपर लगे स्प्रेयर, केसिंग और ढक्कन को फिर से लगा दें: एक बार ट्रैवल बोतल भर जाए, स्प्रेयर को वापस उसके स्थान पर घुमाकर लगाएँ, और फिर ऊपर ढक्कन को लगा दें | इसके बाद, अगर ट्रैवल बोतल किसी केसिंग के साथ आयी थी तो उसे इसमें वापस दाल दें |
    • इसके अलावा, अपनी स्प्लैश परफ्यूम बोतल के ढक्कन को भी वापस से लगा दें |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

मेटल ट्रैवल बोतल को फिर से भरना

  • मेटल की ट्रैवल बोतल
  • मुख्य परफ्यूम

प्लास्टिक ट्रैवल बॉटल्स को भरना

  • प्लास्टिक की ट्रैवल बोतल
  • मुख्य परफ्यूम

स्प्लैश बॉटल्स से फिर से भरना

  • ग्लास या प्लास्टिक की ट्रैवल बोतल
  • स्प्लैश परफ्यूम की बोतल
  • फ़नल

सलाह

  • अपनी ट्रैवल परफ्यूम बोतल को इस्तेमाल करने के लिए, स्प्रेयर को 1-5 बार दबाएँ जब तक आपको परफ्यूम नहीं दिखाई देने लग जाए | जब आप पहली बार एक ट्रैवल बोतल को भरें, आपको परफ्यूम को ठीक से स्प्रे करवाने के लिए आपको बोतल में मौजूद अधिक हवा को निकालना होगा |
  • परफ्यूम लगाने के लिए परफ्यूम की बोतल को अपने शरीर से करीब 4–6 इंच (10–15 सेंटीमीटर) की दूरी पर रखें, और फिर अपनी गर्दन और बगल में उसे छिड़कें | आप सीधे भी परफ्यूम को अपने नब्ज़ के स्थान, यानि कलाई पर भी छिड़क सकते हैं |

चेतावनी

  • ज़्यादा परफ्यूम छिड़कने से बचें | ऐसा करना आपके और आस पास लोगों के लिए तकलीफ दायक हो सकती है | इसके बजाय परफ्यूम का हल्का सा छिड़काव खुशबू को मध्यम और लुभावना रख सकते है |
  • एयरप्लेन की यात्रा के दौरान ट्रैवल बोतल से परफ्यूम नहीं छिड़कें | ऐसा करके, आप स्थिति को ख़राब कर देंगे | दबाव में अंतर की वजह से स्प्रेयर दबाते ही परफ्यूम डब्बे से लीक हो जाएगी |

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: परफेक्ट ब्राइडल मेकअप करें (Do Wedding Makeup, Bridal Makeup Tips in Hindi)परफेक्ट ब्राइडल मेकअप करें (Do Wedding Makeup, Bridal Makeup Tips in Hindi)
मेकअप सेटिंग स्प्रे यूज करें (Use Makeup Setting Spray)
फ़ाउंडेशन प्राइमर लगाएँ (Apply Foundation Primer)
रूखी त्वचा पर मेकअप करें (Apply Makeup to Dry Skin)
फाउंडेशन लगाएँ (Apply Foundation)
How.com.vn हिन्द: अपने आँखों का आकार निर्धारित करें (Determine Eye Shape)अपने आँखों का आकार निर्धारित करें (Determine Eye Shape)
कंसीलर (concealer) लगाएँ
मेकअप यूज करने से पहले अपने चेहरे को इसके लिए तैयार करें
How.com.vn हिन्द: हर दिन के लिए सिम्पल मेकअप करना सीखें (Apply Simple Everyday Makeup, Daily Makeup Tips)हर दिन के लिए सिम्पल मेकअप करना सीखें (Apply Simple Everyday Makeup, Daily Makeup Tips)
How.com.vn हिन्द: अपने लिए बेस्ट फाउंडेशन कलर शेड की तलाश करेंअपने लिए बेस्ट फाउंडेशन कलर शेड की तलाश करें
अपनी आँखों को बड़ा दिखाएँ
How.com.vn हिन्द: सांवली त्वचा पर मेकअप करें (Dark Skin Par Makeup Kaise Karen, Makeup Guide)सांवली त्वचा पर मेकअप करें (Dark Skin Par Makeup Kaise Karen, Makeup Guide)
नकली आइलैशेज लगाएँ (Apply False Eyelashes)
बड़ी नाक को छोटा दिखाएँ (Hide a Big Nose)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ३,३२३ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: मेकअप
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,३२३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?