कैसे अपने लिए बेस्ट फाउंडेशन कलर शेड की तलाश करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

फाउंडेशन एक कॉस्मेटिक बेस होता है, जिसे आप अपनी त्वचा के दागों को ढंकने और अपने कॉम्प्लेक्सन को ईवन करने के लिए इस्तेमाल करती हैं, ताकि आपके पास में त्वचा की एक ऐसी यूनिफ़ोर्म सर्फ़ेस रहे, जिस पर आप आपके बाकी मेकअप को लगा सकें। जरूरी होता है कि आप आपके लिए फाउंडेशन के एक सही शेड को चुनें, क्योंकि एक गलत फाउंडेशन बहुत ज्यादा स्पष्ट या उभर के सामने आ सकता है और अननेचुरल दिख सकता है और साथ ही ये आपके बाकी के मेकअप के लिए एक सही केनवस भी नहीं बनाकर देगा। अपने लिए फाउंडेशन के शेड को चुनते समय ध्यान में रखने लायक कुछ जरूरी बातें होती हैं, जिसमें आपका स्किन टाइप, स्किन टोन और कॉम्प्लेक्सन शामिल है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपनी त्वचा के बारे में जानना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी अंडरटोन को समझें:
    फाउंडेशन चुनने की कोशिश करने से पहले, अपनी अंडरटोन के जैसी अपनी त्वचा के बारे में कुछ बातों को समझ लेना अच्छा होता है। भले ही त्वचा के सर्फ़ेस का कलर धूप बगैरह के सामने आने या मुहांसों बगैरह जैसी कई चीजों की वजह से बदल सकता है, लेकिन आपकी अंडरटोन हमेशा एक ही रहती है।[१] इसीलिए, अपनी अंडरटोन का पता लगाना, आपके लिए सही फाउंडेशन कलर चुनने में आपकी मदद करेगा। आमतौर पर लोगों की अंडरटोन इन तीन में से किसी एक टाइप में आती है:[२]
    • कूल, जिसका मतलब आपकी त्वचा ज्यादा नीली, लाल या गुलाबी होती है।
    • वार्म (Warm), जिसका मतलब आपकी त्वचा ज्यादा गोल्डन, यलो या पीच होती है।
    • न्यूट्रल (Neutral), जिसका मतलब आपकी त्वचा में कूल और वार्म कलर का कोंबिनेशन होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आपकी अंडरटोन का पता लगाएँ:
    ऐसे कुछ टेस्ट हैं, जिनकी मदद से आप पता कर सकती हैं कि आपकी अंडरटोन वार्म, कूल या न्यूट्रल है। इस टेस्ट में आपके बालों और आँखों के रंग का, आप किन कलर्स में अच्छी दिखती हैं, आपके ऊपर धूप का क्या प्रभाव पड़ता है और आपकी नसों के कलर का आंकलन करना शामिल होता है।
    • हरी, ग्रे या नीली आँखों के साथ में नेचुरली ब्लैक, ब्राउन या ब्लोंड बाल कूल अंडरटोन का संकेत देते हैं। हेजल, ब्राउन या ऐम्बर (amber) कलर की आँखों के साथ नेचुरली ब्लैक, भूरे या स्ट्रॉबेरी ब्लोंड बाल वार्म अंडरटोन की ओर इशारा करते हैं।[३]
    • अगर आपकी अंडरटोन कूल है, तो सिल्वर ज्वेलरी आप पर अच्छी दिखेगी; अगर आपकी अंडरटोन वार्म है, तो गोल्ड ज्वेलरी आप पर अच्छी लगेगी; न्यूट्रल अंडरटोन वाले किसी इंसान के ऊपर गोल्ड और सिल्वर दोनों ही तरह की ज्वेलरी अच्छी दिखेगी।[४]
    • कूल अंडरटोन वाले लोग पिंक हो जाते हैं या धूप में आसानी से झुलस जाते हैं, जबकि वार्म अंडरटोन वाले लोगों की त्वचा धूप में टेन या ब्रोंज हो जाती है।
    • अंदरूनी कलाई में नीली नसें कूल; हरी नसें वार्म; नीली-हरी नसे न्यूट्रल अंडरटोन होने का संकेत देती हैं।[५]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आपकी स्किन टाइप...
    आपकी स्किन टाइप के लिए बेस्ट फाउंडेशन का पता लगाएँ: भले ही आपकी स्किन के ड्राय या ऑइली होने की जानकारी रखने का फाउंडेशन शेड को चुनने में आपकी कोई मदद नहीं करेगा, लेकिन ये आपके लिए सही टाइप के फाउंडेशन को चुनने में मदद जरूर करेगा। स्किन ऑइली, ड्राय या कोंबिनेशन हो सकती है और आपकी स्किन नॉर्मल या सेंसिटिव भी हो सकती है।
    • अगर आपकी स्किन ऑइली है, तो एक मैट फिनिश (matte finish) या ऑइल-फ्री लिक्विड या पाउडर फाउंडेशन चुनें।
    • अगर आपकी स्किन ड्राय है, तो एक मॉइस्चराइजिंग या हाइड्रेटिंग क्रीम या स्टिक फाउंडेशन चुनें।
    • अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो एक हाइपोअलर्जेनिक और सेंट-फ्री फाउंडेशन चुनें।
    • अगर आपकी स्किन कोंबिनेशन है, तो एक पाउडर फाउंडेशन चुनें।[६]
    • अगर आपकी त्वचा अनईवन है और आप आपकी ज़्यादातर त्वचा को कवर करना चाहती हैं, तो एक ऐसा फाउंडेशन चुनें, जो आपको फुल या मीडियम कवरेज ऑफर करता हो। नहीं तो, अगर आपका कॉम्प्लेक्सन लगभग एक-सा है और आप एक ज्यादा नेचुरल लुक चाहती हैं, तो एक ऐसे फाउंडेशन की तलाश करें, जो थोड़े से लेकर हल्के तक कवरेज देता हो।
    • हमेशा एक ऐसे फाउंडेशन को चुनना एक अच्छा आइडिया रहता है, जिसमें एक SPF हो, क्योंकि ये आपको UVA और UVB किरणों से होने वाले नुकसान के प्रति बचाने का एक उपाय भी देता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

परफेक्ट फाउंडेशन शेड की तलाश करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी पसंद को...
    अपनी पसंद को कम करने के लिए अपनी त्वचा का इस्तेमाल करें: आपको आपकी स्किन टाइप के हिसाब से फाउंडेशन में ढूँढने के लायक चीजों के बारे में पहले ही मालूम है और अब आपका अपने लिए कुछ मुमकिन शेड चुनने के लिए आपकी अंडरटोन के ऊपर पाए नॉलेज का इस्तेमाल करने का समय आ गया है। मेडिकल स्टोर या ब्यूटी सप्लाई स्टोर जाने के पहले, सोचकर देखें कि कौन से फाउंडेशन बेस और शेड्स आपकी स्किन के ऊपर अच्छे लगने वाले हैं।
    • कूल अंडरटोन के लिए: रोज, रेड या ब्लू बेस वाले फाउंडेशन को और कोको, रोज, सैबल (sable) और पोर्सलीन जैसे शेड्स को चुनें।
    • वार्म अंडरटोन के लिए: गोल्ड या यलो बेस वाले फाउंडेशन को चुनें और कैरमल, गोल्डन, टेन, चेस्टनट और बेज जैसे शेड्स को चुनें।
    • न्यूट्रल अंडरटोन के लिए: बफ (buff), न्यूड, आइवरी या प्रालिन (praline) जैसे शेड्स को चुनें।[७]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक मेकअप स्टोर,...
    एक मेकअप स्टोर, मेडिकल स्टोर या डिपार्टमेन्ट स्टोर चुनें: फाउंडेशन खरीदते समय, ऐसे स्टोर की तलाश करें, जो ऐसे ब्यूटी एक्सपर्ट्स का सपोर्ट भी ऑफर करते हों, जो सही शेड और फाउंडेशन चुनने में आपकी मदद कर सकें। अगर ये उपलब्ध नहीं हैं, तो एक ऐसी शॉप की तलाश करें, जिसमें इन-स्टोर टेस्टर्स मौजूद हों, ताकि आप खरीदने के पहले आपके लिए सही शेड का पता लगा सकें। एक आखिरी उपाय की तरह, एक ऐसे स्टोर को चुनें, जिनकी कुछ गलत खरीद लेने के मामले में रिटर्न पॉलिसी भी हो।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कुछ शेड्स टेस्ट करें:
    आपके अंडरटोन के लिए बेस्ट शेड्स के बारे में जानकारी का इस्तेमाल करें और ट्राय करने के लिए कुछ फाउंडेशन चुनें। देखकर, ऐसे कुछ शेड्स चुनें, जो आपकी स्किन टोन के लगभग नजदीक नजर आएँ। फिर, अपनी जॉलाइन के ऊपर फाउंडेशन के सैंपल का इस्तेमाल करके उसे टेस्ट करें। आपकी जॉलाइन की स्किन आपकी नेचुरल अंडरटोन के ही जैसी रहेगी और इससे आपको एक आइडिया मिल जाएगा कि फाउंडेशन आपकी गर्दन के साथ में कैसा दिखने वाला है।
    • अगर स्टोर में टेस्टर्स उपलब्ध नहीं हैं, तो फाउंडेशन की बॉटल को आपकी गर्दन और जॉलाइन के ऊपर रखें।
    • फिर चाहे आप टेस्टर इस्तेमाल कर रही हैं या फिर बॉटल को आपकी स्किन के ऊपर रखकर देख रही हैं, किसी दरवाजे या खिड़की के पास जाकर देख लें कि फाउंडेशन शेड्स आपके ऊपर नेचुरल लाइट में कैसे दिखने वाले हैं।[८] इससे फाउंडेशन को सूखने का कुछ समय भी मिल जाएगा, ताकि आपको ये भी समझ आ जाएगा कि आपकी स्किन हर समय कैसी दिखेगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आपका फाउंडेशन चुनें:
    बेस्ट फाउंडेशन वो है, जो आपकी स्किन में मिल जाए। फाउंडेशन को नजर नहीं आना चाहिए: इससे आपको एक ऐसा ईवन केनवस मिल जाना चाहिए, जिसके ऊपर आप कर सकें। आपकी त्वचा के ऊपर कौन सा फाउंडेशन सही तरह से ब्लेन्ड होगा, ये जानने के लिए जॉलाइन पर सैंपल को ट्राय करके देखें। यही वो फाउंडेशन शेड है, जो अच्छी तरह से आपके निशानों को रेडनेस को कवर करता हो, साथ में स्किन को नेचुरल भी बनाए रखे।[९]
    • एक बार में एक-साथ कुछ शेड्स खरीद लें, ताकि आप उन्हें घर पर इस्तेमाल कर सकें और उन्हें कंपेयर कर सकें, खासकर अगर आपके शॉप पर टेस्टर ही न मौजूद हो।[१०]
विधि 3
विधि 3 का 3:

फाउंडेशन को कस्टमाइज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक डार्क फाउंडेशन को हल्का कर लें:
    फिर चाहे आपने एक गलत फाउंडेशन खरीद लिया हो और अब आप उसे वापस नहीं कर पा रही हैं या फिर आप अभी भी आपकी उस पुरानी बॉटल को खत्म करना चाहती हैं, आप आपके फाउंडेशन को कस्टमाइज़ करके आपकी त्वचा के लिए एक बेहतर मैच तैयार कर सकती हैं। फाउंडेशन को अपनी उँगलियों की बजाय स्पंज से लगाना, उसे हल्का करने का एक तरीका होता है। आप चाहें तो आपके फाउंडेशन को इनके साथ मिक्स करके भी उसे हल्का बना सकती हैं:[११]
    • मॉइस्चराइज़र
    • प्राइमर
    • एक हलका फाउंडेशन
    • कंसीलर या फिनिशिंग पाउडर
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बहुत हल्के फाउंडेशन को डार्क करें:
    ठीक जैसे आप बहुत डार्क फाउंडेशन को हल्का कर सकती हैं, वैसे ही अगर फाउंडेशन आपकी स्किन के लिए बहुत हल्का है, तो आप उसे डार्क कर सकती हैं। फाउंडेशन को डार्क बनाने के लिए, इन्हें इस्तेमाल करें:[१२]
    • ब्लश या कंसीलर मिलाना
    • उसे ब्रोंजर के साथ मिक्स करना
    • उसे किसी एक डार्क फाउंडेशन या टिंटेड (रंगत लिए) मॉइस्चराइज़र के साथ में मिलाना
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने फाउंडेशन के कलर को बदलें:
    ऐसा फाउंडेशन, जो आपकी अंडरटोन के लिए ठीक नहीं है, उसे भी कस्टमाइज़ किया जा सकता है। यलो अंडरटोन से मैच होता हुआ अपना फाउंडेशन बनाने के लिए उसमें हल्दी मिला लें। ज्यादा ब्लू या पिंक अंडरटोन से मैच करने के लिए पिंकिश-ब्राउन ब्लश मिला लें।[१३] फाउंडेशन को ज्यादा ब्राउन बनाने के लिए, उसमें कोको पाउडर मिला लें।

सलाह

  • अगर आप फाउंडेशन लगाने के लिए मेकअप स्पंज का इस्तेमाल करती हैं, तो उन्हें रेगुलर तौर पर बदलते रहा करें, क्योंकि उनमें जर्म्स और बैक्टीरिया जमा हो सकते हैं।
  • सोने से पहले हमेशा मेकअप उतार लिया करें और मॉइस्चराइज़र लगाया करें।
  • अगर आपकी स्किन क्लियर और ईवन कॉम्प्लेक्सन की है, तो फाउंडेशन की जगह पर मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें।
  • आपको ठंड के लिए एक हल्के फाउंडेशन का और अगर आप गर्मियों में ज़्यादातर बाहर रहती हैं और आपको टेन की समस्या रहती है, तो डार्क फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: परफेक्ट ब्राइडल मेकअप करें (Do Wedding Makeup, Bridal Makeup Tips in Hindi)परफेक्ट ब्राइडल मेकअप करें (Do Wedding Makeup, Bridal Makeup Tips in Hindi)
मेकअप सेटिंग स्प्रे यूज करें (Use Makeup Setting Spray)
फ़ाउंडेशन प्राइमर लगाएँ (Apply Foundation Primer)
रूखी त्वचा पर मेकअप करें (Apply Makeup to Dry Skin)
फाउंडेशन लगाएँ (Apply Foundation)
How.com.vn हिन्द: अपने आँखों का आकार निर्धारित करें (Determine Eye Shape)अपने आँखों का आकार निर्धारित करें (Determine Eye Shape)
कंसीलर (concealer) लगाएँ
मेकअप यूज करने से पहले अपने चेहरे को इसके लिए तैयार करें
How.com.vn हिन्द: हर दिन के लिए सिम्पल मेकअप करना सीखें (Apply Simple Everyday Makeup, Daily Makeup Tips)हर दिन के लिए सिम्पल मेकअप करना सीखें (Apply Simple Everyday Makeup, Daily Makeup Tips)
अपनी आँखों को बड़ा दिखाएँ
How.com.vn हिन्द: सांवली त्वचा पर मेकअप करें (Dark Skin Par Makeup Kaise Karen, Makeup Guide)सांवली त्वचा पर मेकअप करें (Dark Skin Par Makeup Kaise Karen, Makeup Guide)
नकली आइलैशेज लगाएँ (Apply False Eyelashes)
मेकअप यूज करके नेचुरल लुक पाएँ (Apply Makeup for a Natural Look)
बड़ी नाक को छोटा दिखाएँ (Hide a Big Nose)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Daniel Vann
सहयोगी लेखक द्वारा:
लाइसेंस्ड ऐस्थेटीशियन
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Daniel Vann. डैनियल वॉन, डेयरडेविल कॉस्मेटिक्स के क्रिएटिव डायरेक्टर हैं, जो सिएटल एरिया का एक मेकअप स्टूडियो है। वह 15 वर्षों से कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और वर्तमान में एक लाइसेंस प्राप्त एस्थेटिशियन और मेकअप एजुकेटर हैं। यह आर्टिकल ८,८०४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: मेकअप
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८,८०४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?