जानिए डेटिंग ऍप टिंडर के "Top Pick" फीचर के बारे में

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

तो आप लाइफ में थोड़ा रोमांस लाने के लिए ऑनलाइन डेटिंग एप टिंडर (online dating app tinder) पर अपने लिए मैच सर्च कर रहे हैं, कुछ इंट्रेस्टिंग लोगों से मिलने और ऑनलाइन चैट करने को लेकर एक्साइटेड हैं, तभी आप एप में हर जगह “Top Picks” को दिखता हुआ पाते हैं। हो सकता है कि आपको लगा हो कि आप टिंडर के बारे में सब कुछ समझते हैं, लेकिन अब आप सोच रहे हैं कि असल में ये Top Pick होता क्या है और क्या आप खुद भी एक टॉप पिक हैं! यदि आप इस डेटिंग एप के टॉप पिक्स फीचर (Top Picks feature) को लेकर थोड़ा कन्फ़्यूजन में हैं, तो ज्यादा न सोचें—इस गाइड में आपको इसके बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी।

विधि 1
विधि 1 का 5:

टिंडर पर टॉप पिक्स क्या होता है? (What are Top Picks on Tinder?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टॉप पिक्स वो...
    टॉप पिक्स वो प्रोफाइल हैं, जो आपको सबसे ज्यादा पसंद आएंगी: टिंडर एप हर दिन मिलान (match) की सबसे ज्यादा संभावना वाली प्रोफाइल का चयन करता है और उन्हें टॉप पिक नाम के एक सेट में रख देता है। चूंकि ये टॉप पिक्स लिस्ट बहुत छोटी और एकदम यूनिक होती है, इसलिए आपको एक ऐसे व्यक्ति के मिलने की संभावना सबसे अधिक होगी, जिसके साथ अच्छी तरह से मैच होंगे और आप उन पर राइट स्वाइप कर सकेंगे।[१]
    • Top Picks फीचर Tinder Gold और Platinum एक्सपीरियंस का एक हिस्सा है।
    • सितंबर 2018 में टिंडर पर Top Picks फीचर एड किया गया था।
विधि 2
विधि 2 का 5:

टिंडर टॉप पिक्स को कैसे चुना जाता है? (How are Tinder Top Picks chosen?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आप अपनी प्रोफ़ाइल...
    आप अपनी प्रोफ़ाइल पर जो कुछ एड करते हैं, उसके आधार पर टॉप पिक्स को चुना जाता है: इसका मतलब कि आपकी हॉबी, इंट्रेस्ट, एजुकेशन और जॉब के जैसी इन्फोर्मेशन को ध्यान में रखा जाता है। टिंडर फिर इस इन्फोर्मेशन का इस्तेमाल यूजर्स को “foodie” या “creative” के जैसी केटेगरी में ग्रुप करने के लिए करता है। इससे एप पर आपके, आप ही की तरह लोगों के साथ मैच होने की संभावना बढ़ जाती है।[२]
    • एक ऐसी टिंडर प्रोफ़ाइल बनाएँ, जो सच में आपके इंट्रेस्ट, लाइफस्टाइल और आपकी पर्सनेलिटी को दर्शाती हो। ये एप को उन लोगों को फिल्टर करने में मदद करता है, जो आपके लिए परफेक्ट मैच नहीं हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आपके स्वाइप करने...
    आपके स्वाइप करने का तरीका भी टॉप पिक्स को प्रभावित करता है: टिंडर आपके पिछले स्वाइपिंग पैटर्न को देखता है, ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि टॉप पिक के रूप में किसे दिखाना है। उदाहरण के लिए, यदि आप कुछ विशेष प्रकार के यूजर्स पर लेफ्ट स्वाइप करते हैं, तो आपको आपके टॉप पिक्स में उस तरह की कम प्रोफ़ाइल नजर आएँगी।[3]
विधि 3
विधि 3 का 5:

क्या टॉप पिक्स को खुद इस बात का पता होता है कि वो टॉप पिक्स हैं? (Do Top Picks know they are Top Picks?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इस बात को बताने का कोई तरीका नहीं है:
    टिंडर आपको इस बारे में सूचित नहीं करता है कि आप किसी अन्य यूजर की टॉप पिक्स लिस्ट में दिख रहे हैं। हालाँकि, यदि आपको सामान्य से अधिक Super Likes और मैच प्राप्त हो रहे हैं, तो आपके एक टॉप पिक होने की संभावना अधिक है।
    • यदि स्वाइप करते समय आप किसी की प्रोफ़ाइल के चारों ओर एक नीला स्टार देखते हैं, तो आप समझ सकते हैं कि उसने आपको सुपर लाइक किया है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं हो जाता है कि आप उस व्यक्ति को टॉप पिक्स के रूप में दिखाई दे रहे हैं।[4]
विधि 4
विधि 4 का 5:

टिंडर पर टॉप पिक कैसे बनें? (How do I become a Tinder Top Pick?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी प्रोफ़ाइल को ज्यादा पर्सनल और यूनिक बनाएँ!
    चूंकि टॉप पिक्स आपकी प्रोफ़ाइल इन्फोर्मेशन पर आधारित होते हैं, इसलिए यदि आपके बायो में काफी सारी डिटेल मौजूद होगी, जिस पर टिंडर को अल्गोरिदम काम कर सके, तो आपके एक टॉप पिक के रूप में दिखने की संभावना काफी बढ़ जाएगी। आप चाहें तो कुछ विशेष तरह के ग्रुप में अपने जाने की और आपके समान किसी मैच को दिखाई देने की संभावना को बढ़ाने के लिए कीवर्ड्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। बहुत जरा सा काम करके, आप निश्चित रूप से अपने चांस को बढ़ा लेंगे।[5]
    • उदाहरण के लिए, यदि आपने पहले से अपना कॉलेज एड नहीं किया है, तो अभी करें और अपने बायो में कहीं पर “musician” शामिल करें।
    • लुक्स काफी लोगों के लिए बहुत मायने रखते हैं, इसलिए सुनिश्चित करें कि आपकी फर्स्ट पिक्चर शानदार है।
    • इन सबसे ऊपर, शुरुआत करने के लिए आपके टिंडर पर होने के पीछे की वजह के बारे में स्पष्ट रहें।
विधि 5
विधि 5 का 5:

क्या कोई टिंडर टॉप पिक्स देख सकता है? (Can anyone see Tinder Top Picks?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सभी यूजर्स को हर दिन एक फ्री टॉप पिक मिलता है:
    लेकिन क्योंकि टॉप पिक्स फीचर Tinder Gold और Platinum का हिस्सा है, इसलिए यदि आप और भी टॉप पिक्स को देखना और उनके साथ चैट करना चाहते हैं, तो आपको एक Gold या Platinum मेम्बर बनना होगा।[6]
    • अपने टॉप पिक्स को देखने के लिए “Discovery” स्क्रीन पर Gold या Platinum फ्लेम आइकॉन पर क्लिक करें।
    • Top Picks 24 घंटे के बाद रिफ्रेश होते हैं।

सलाह

  • यदि आपको लगता है कि आप शायद टॉप पिक नहीं होंगे, तो इस बात से निराश न हों। चूंकि इस बात को सुनिश्चित करने का कोई तरीका नहीं है, इसलिए अपनी प्रोफ़ाइल को जितना हो सके, उतना अच्छा बनाने की कोशिश करते रहें।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Maya Diamond, MA
सहयोगी लेखक द्वारा:
डेटिंग और रिलेशनशिप कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Maya Diamond, MA. माया डायमंड, बर्कले, केलिफ़ोर्निआ में एक डेटिंग और रिलेशनशिप कोच है। उसके पास ऐसे सिंगल्स जो तनाव भरे डेटिंग पैटर्न में फँस गए हैं और इंटरनल सिक्योरिटी चाहते हैं, अपने पास्ट से बाहर निकलना चाहते हैं और एक हेल्दी, लविंग और लम्बे समय तक टिक सके ऐसी पार्टनरशिप चाहते हैं, उनकी मदद करने का 7 साल का अनुभव है । उन्होंने 2009 में कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रल स्टडीज से सोमैटिक साइकोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की। यह आर्टिकल २,८०३ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,८०३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?