आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

नेटफ्लिक्स (Netflix) इंटरनेट पर सबसे लोकप्रिय भुगतान स्ट्रीमिंग सेवाओं में से एक है, और इसके उपयोग से आप अपने कंप्यूटर, टीवी, या मोबाइल डिवाइस पर विभिन्न फिल्में और टीवी के धारावाहिक स्ट्रीम कर सकते हैं । एक नेटफ्लिक्स अकाउंट बनाने में केवल कुछ ही मिनट लगते हैं, और बुनियादी स्ट्रीमिंग सेवा (basic streaming service) के उपयोग से आप उस सेवा में उपलब्ध किसी भी सामग्री को अपने किसी भी डिवाइस पर देख सकते हैं ।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक नेटफ्लिक्स सदस्यता लेना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 नेटफ्लिक्स वेबसाइट पर जाएं:
    हालांकि जो अधिकतर डिवाइस नेटफ्लिक्स को सपोर्ट करते हैं, उनकी मदद से आप एक अकाउंट बना सकते हैं, लेकिन आप आम तौर पर अकाउंट को एक कंप्यूटर पर अधिक तेज़ी से बना सकेंगे ।
    • नेटफ्लिक्स सभी क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं है । यदि नेटफ्लिक्स आपके क्षेत्र में उपलब्ध नहीं है, तो यहां क्लिक करें ।
    • यदि आप अमेरिका में नेटफ्लिक्स डीवीडी (Netflix DVD) वितरण सेवा की सदस्यता के लिए चाहते हैं, तो dvd.netflix.com पर जाएं । साइन अप करने की प्रक्रिया स्ट्रीमिंग सेवा के समान है ।
  2. Step 2 "Start Your Free Month" बटन क्लिक करें:
    सभी सदस्यताएं एक महीने के परीक्षण (trial) के साथ शुरू होती हैं । आपको भुगतान की जानकारी दर्ज करने की आवश्यकता होगी, लेकिन यदि आप पहले महीने के भीतर अपनी सदस्यता को रद्द कर देते हैं, तो आपसे कोई भुगतान नहीं लिया जाएगा ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक अकाउंट बनाएं:
    एक अकाउंट बनाने के लिए आपको केवल अपना ईमेल ऐड्रेस दर्ज करने की और एक पासवर्ड बनाने की आवश्यकता है । आप अपने फेसबुक अकाउंट का उपयोग करके भी एक अकाउंट बना सकते हैं, और यदि आप अपने सभी ऑनलाइन खातों की संख्या को कम से कम रखना चाहते हैं तो यह उपयोगी हो सकता है ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपना प्लैन (plan) चुनें:
    आप तीन अलग स्ट्रीमिंग प्लैन्स में से किसी एक को चुन सकते हैं:
    • सबसे सस्ता (Cheapest) - एसडी (SD) गुणवत्ता में एक बार में एक ही स्क्रीन पर देखें ।
    • नियमित (Regular) - एचडी (HD) गुणवत्ता में दो स्क्रीनों पर देखें ।
    • प्रीमियम (Premium) - एचडी गुणवत्ता में चार स्क्रीनों पर देखें ।
    • और अधिक महंगे प्लैन्स के साथ, अपनी नेटफ्लिक्स जानकारी को अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं और फिर आप और वो किसी भी विडियो को एक ही समय पर देख सकते हैं (तकनीकी रूप से नेटफ्लिक्स इसक अनुमति नहीं देता है, लेकिन ऐसा कई लोग करते हैं) ।
    • सभी सामग्री एचडी में उपलब्ध नहीं है । और अल्ट्रा एचडी (Ultra HD) में बहुत ही कम सामग्री उपलब्ध है ।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपनी बिलिंग (billing) जानकारी दर्ज करें:
    आपको अपने क्रेडिट कार्ड और बिलिंग की जानकारी दर्ज करने की आवश्यकता होगी । आप भुगतान करने के लिए पेपैल (PayPal) का उपयोग भी कर सकते हैं । आपको एक वैध कार्ड का इस्तेमाल करना होगा, क्योंकि नेटफ्लिक्स परीक्षण (trial) की अवधि खत्म होने के बाद भुगतान मांगेगा ।
    • यदि आप डीवीडी के किराये की सेवा (DVD rental service) के लिए साइन अप कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप सही से अपना पता दर्ज करें ताकि आपको डीवीडी मिल सके ।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 जिस डिवाइस का...
    जिस डिवाइस का आप उपयोग करेंगे, उसका बॉक्स चेक करें: इससे आपकी सेवा पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा, लेकिन यह नेटफ्लिक्स को यह जानकारी देता है कि लोग किस डिवाइस से विडियो देख रहे हैं । आप ऐसे डिवाइस भी कनेक्ट कर सकते हैं जिनका चयन आपने इस पेज पर नहीं किया है ।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 प्रस्तुत की गई सामग्री में से चुनाव करें:
    आपको नेटफ्लिक्स लाइब्रेरी से कुछ विडियो दिखाई जाएंगी । इनमें से अपनी तीन पसंदीदा विडियो का चयन करें । इससे नेटफ्लिक्स को आपको विडियो का सुझाव देने में मदद मिलेगी । जब आप बाद में देखने के लिए विडियो चुनेंगे, तो नेटफ्लिक्स सुझाई गई विडियो को समायोजित करेगा, इसलिए अभी कोई भी विडियो चुनते समय चिंता न करें ।
    • आप जो डीवीडी ऑर्डर प्राप्त करना चाहते हैं, वह निर्धारित करने के लिए नेटफ्लिक्स डीवीडी वेबसाइट का प्रयोग करें । आप सूची को समायोजित कर सकते हैं और आप किसी भी समय सूची में नई सामग्री जोड़ सकते हैं । जब आप डीवीडी को वापस भेजेंगे, तो आपको वो डीवीडी भेजी जाएगी जो सूची में अगले स्थान पर होगी ।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक स्ट्रीमिंग विडियो देखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 नेटफ्लिक्स वेबसाइट पर विडियो देखें:
    आप नेटफ्लिक्स वेबसाइट में लॉग इन कर सकते हैं और सीधे अपने कंप्यूटर से उसपर विडियो देख सकते हैं । एक विशिष्ट विडियो खोजने के लिए सर्च बार का उपयोग करें, या विभिन्न श्रेणियों को ब्राउज़ करें । आप किसी भी वेब ब्राउजर का उपयोग कर सकते हैं । यदि आपके कंप्यूटर पर माइक्रोसॉफ्ट सिल्वरलाइट प्लगइन (Microsoft Silverlight plugin) इंस्टॉल नहीं किया गया है, तो आपको इसे इंस्टॉल करने के लिए कहा जाएगा ।
    • यदि आप नेटफ्लिक्स को किसी ऐसे क्षेत्र से देखने की कोशिश कर रहे हैं जहां पर वह उपलब्ध नहीं है, तो यहां क्लिक करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने फ़ोन या टेबलेट पर नेटफ्लिक्स देखें:
    आप एप्पल ऐप स्टोर (Apple App Store) या गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से मुफ़्त में नेटफ्लिक्स ऐप डाउनलोड करके अपने मोबाइल डिवाइस पर नेटफ्लिक्स में लॉग इन कर सकते हैं । नेटफ्लिक्स की विडियो को एक सेलुलर डेटा (cellular data) कनेक्शन से स्ट्रीम करने से आपका डेटा जल्दी खत्म हो सकता है, इसलिए रोमिंग (roaming) के वक्त स्ट्रीम करते हुए सावधान रहें ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक अलग डिवाइस पर नेटफ्लिक्स देखें:
    नेटफ्लिक्स अधिक से अधिक डिवाइसों पर उपलब्ध है । कई स्मार्ट टीवी (Smart TV) और ब्लू-रे प्लेयर (Blu-ray player) पहले से ही इंस्टॉल की गई एक नेटफ्लिक्स ऐप के साथ आते हैं, एप्पल टीवी (Apple TV) और रोकु (Roku) के जैसे सेट टॉप बॉक्स नेटफ्लिक्स को सपोर्ट करते हैं, और अधिकंश गेमिंग कंसोल्स (gaming consoles) में भी एक नेटफ्लिक्स ऐप उपलब्ध होती है ।
    • यह प्रक्रिया हर डिवाइस के लिए अलग होती है, लेकिन आम तौर पर आपको केवल नेटफ्लिक्स ऐप डाउनलोड करने की और अपने अकाउंट में लॉग इन करने की आवश्यकता होगी ।
    • वी (Wii) पर नेटफ्लिक्स ऐप को इंस्टॉल करने के बारे में विस्तृत निर्देशों के लिए इस गाइड को देखें ।
    • पीएस 3 (PS3) पर नेटफ्लिक्स ऐप को इंस्टॉल करने के बारे में विस्तृत निर्देशों के लिए इस गाइड को देखें ।
    • एक्सबॉक्स 360 (Xbox 360) पर नेटफ्लिक्स ऐप को इंस्टॉल करने के बारे में विस्तृत निर्देशों के लिए इस गाइड को देखें ।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अन्य क्षेत्रों से नेटफ्लिक्स को ऐक्सेस करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 गूगल क्रोम (Google...
    गूगल क्रोम (Google Chrome) या मोज़िला फ़ायरफॉक्स (Mozilla Firefox) खोलें: इन ब्राउज़रों से आप आसानी से एक ऐसा ऐड-ऑन (add-on) इंस्टॉल कर सकते हैं जो नेटफ्लिक्स को यह चकमा दे सकता है कि आप नेटफ्लिक्स को अमेरिका (या अन्य सपोर्ट किए गए क्षेत्र) से ऐक्सेस कर रहे हैं ।
    • क्रोम इंस्टॉल करने के बारे में निर्देशों के लिए यहां क्लिक करें ।
    • फ़ायरफ़ॉक्स इंस्टॉल करने के बारे में निर्देशों के लिए यहां क्लिक करें ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 होला अनब्लॉकर (Hola Unblocker)वेबसाइट पर जाएं:
    यह ब्राउज़र का ऐड-ऑन आपके इंटरनेट ट्रैफ़िक को आपके द्वारा चुने गए देश के सर्वरों के ज़रिए स्थानान्तरित करेगा, जिससे आप नेटफ्लिक्स को यह चकमा दे पाएंगे कि आप उस देश से कनेक्ट कर रहे हैं । आप hola.org से इसे मुफ़्त में प्राप्त कर सकते हैं ।
    • होला अनब्लॉकर एक प्रॉक्सी (proxy) के माध्यम से कनेक्ट करता है । जिस देश से आप नेटफ्लिक्स से कनेक्ट करना चाहते हैं, आप उसी देश में स्थित एक प्रॉक्सी सर्वर या वीपीएन (VPN) से कनेक्ट करके भी नेटफ्लिक्स को ऐक्सेस कर सकते हैं । प्रॉक्सी और वीपीएन के बारे में अधिक जानकारी के लिए यह मार्गदर्शिका देखें ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 "Get Hola, It's Free!"
    पर क्लिक करें: इससे होला का ऐड-ऑन आपके ब्राउज़र में इंस्टॉल हो जाएगा ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 इंस्टॉल करने के...
    इंस्टॉल करने के बाद अपने ब्राउज़र को रीस्टार्ट करें: आपको अपने ब्राउज़र की एड्रेस बार के बगल में एक होला का बटन दिखाई देना चाहिए ।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 नेटफ्लिक्स साइट पर जाएं:
    ये सब करने के बाद भी, आपको वीडियो देखने के लिए एक वैध सदस्यता के साथ साइन इन करना होगा ।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने ब्राउज़र में होला अनब्लॉकर बटन क्लिक करें:
    इससे उसका मेनू खुलेगा ।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 एक ऐसा देश...
    एक ऐसा देश चुनें जो नेटफ्लिक्स को सपोर्ट करता है: आप नेटफ्लिक्स की वेबसाइट पर सभी सपोर्ट किए गए देशों की एक सूची देख सकते हैं ।
  8. Step 8 "Refresh" बटन क्लिक करें:
    ऐसा करने से वेबसाइट आपके द्वारा चयनित देश के स्थानीय संस्करण में बदल जाएगी । याद रखें कि यदि आप एक ऐसा देश चुनते हैं जो अलग भाषा का उपयोग करता है, तो इंटरफेस भी उसी भाषा में होगा ।

सलाह

  • नेटफ्लिक्स को वीडियो स्ट्रीम करने के लिए कम से कम 0.5 एमबीपीएस (Mbps) की गति वाले कनेक्शन की आवश्यकता होती है, हालांकि ऐसे विडियो की गुणवत्ता कम होगी । एचडी (HD) गुणवत्ता की विडियो के लिए, नेटफ्लिक्स द्वारा कम से कम एक 5 एमबीपीएस (Mbps) का कनेक्शन अनुशंसित है । अपने कनेक्शन की गति की जांच करने पर जानकारी के लिए यह मार्गदर्शिका देखें ।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 12 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ३,३३२ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,३३२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?