कैसे दो कंप्यूटरों को कनेक्ट करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको दो कम्प्यूटर को एक साथ कनैक्ट करना सिखाएगी। आप दो कंप्यूटर के बीच में फाइल्स या इन्टरनेट एक्सेस को शेयर करने के लिए मैक या पीसी कंप्यूटर को एक ईथरनेट केबल के जरिए कनैक्ट कर सकते हैं। आप चाहें तो या तो एक ईथरनेट कनैक्शन से या वाई-फ़ाई का इस्तेमाल करके भी दो कंप्यूटर के बीच में फाइल्स शेयर कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 8:

वाई-फ़ाई का इस्तेमाल करके विंडोज कंप्यूटर पर फाइल्स को शेयर और एक्सेस करना (Sharing and Accessing Files on Windows Using Wi-Fi)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 दोनों कंप्यूटर को...
    दोनों कंप्यूटर को एक जैसे वायरलेस नेटवर्क पर कनैक्ट करें: वाई-फ़ाई के जरिए फाइल्स को शेयर या एक्सेस करने के लिए, दोनों कंप्यूटर को एक ही वायरलेस नेटवर्क से जुड़े होना चाहिए। आप दोनों मैक और विंडोज कंप्यूटर के बीच में फाइल्स को शेयर कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Advanced Sharing Settings मेनू को खोलें:
    Advanced Sharing Settings मेनू को खोलने के लिए इन स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • Windows Start बटन क्लिक करें।
    • Settings/Gear आइकॉन क्लिक करें।
    • Network & Internet आइकॉन क्लिक करें।
    • बाएँ तरफ मेनू बार में Ethernet क्लिक करें।
    • दाएँ तरफ "Related Settings" के नीचे Change advanced sharing settings क्लिक करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Private
    क्लिक करें: ये Private नेटवर्क्स के लिए नेटवर्क शेयरिंग ऑप्शन को डिस्प्ले करता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 नेटवर्क डिस्कवरी और...
    नेटवर्क डिस्कवरी और फ़ाइल और प्रिन्टर शेयरिंग दोनों को चालू करें: ऐसा करने के लिए, "Turn on network discovery," और "Turn on file and printer sharing" के सामने रेडियो ऑप्शन को क्लिक करें।
    • नेटवर्क डिस्कवरी आपके कंप्यूटर को दिखाई देने और आपके कंप्यूटर पर प्राइवेट अकाउंट का इस्तेमाल करके दूसरे कंप्यूटर को देखने की अनुमति देता है।
    • फ़ाइल एंड प्रिन्टर शेयरिंग आपको नेटवर्क पर फाइल्स और प्रिन्टर को शेयर करने की अनुमति देता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Guest or Public
    क्लिक करें: ये Advanced Sharing Settings मेनू में "Private" के नीचे दूसरा विकल्प होता है। ये आपके कंप्यूटर पर गेस्ट के लिए नेटवर्क शेयरिंग ऑप्शन और पब्लिक अकाउंट को डिस्प्ले कर देता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 नेटवर्क डिस्कवरी और...
    नेटवर्क डिस्कवरी और फ़ाइल और प्रिन्टर शेयरिंग दोनों को चालू करें: ऐसा करने के लिए, "Turn on network discovery," और "Turn on file and printer sharing" के सामने रेडियो ऑप्शन को क्लिक करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 All Networks
    क्लिक करें: ये "Guest and Public" के नीचे तीसरा शेयरिंग ऑप्शन होता है। ये आपके कंप्यूटर से जुड़े सभी नेटवर्क के लिए एडवांस शेयरिंग ऑप्शन डिस्प्ले कर देता है।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 नेटवर्क शेयरिंग चालू करें:
    ऐसा करने के लिए "Turn on sharing so anyone can read and write files in the public folders" के सामने के रेडियो ऑप्शन को क्लिक करें। ये आपको नेटवर्क पर फाइल्स शेयर करने की अनुमति देता है।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 पासवर्ड प्रोटेक्टेड शेयरिंग...
    पासवर्ड प्रोटेक्टेड शेयरिंग को चालू या बंद करें: यदि पासवर्ड प्रोटेक्टेड शेयरिंग चालू है, तो अन्य यूजर्स को आपके शेयर किए फ़ोल्डर्स को एक्सेस करने के लिए आपके कंप्यूटर के यूजरनेम और पासवर्ड को एंटर करने की जरूरत पड़ेगी। यदि ये बंद है, तो नेटवर्क पर मौजूद कोई भी आपके शेयर किए फ़ोल्डर्स को एक्सेस कर सकता है। इसे चालू करने के लिए, "Turn password protected sharing on" के सामने के रेडियो ऑप्शन को क्लिक करें। यदि इसे चालू रखने में आपको कोई परेशानी नहीं है, तो "Turn password protected sharing off" के सामने के रेडियो ऑप्शन को क्लिक करें।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 नेटवर्क पर एक फोल्डर शेयर करें:
    अन्य कंप्यूटर को आपकी फाइल्स को एक्सेस कर पाने के लिए आपको उन्हें शेयर करने की जरूरत पड़ेगी। एक फोल्डर को शेयर करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • फ़ाइल एक्सप्लोरर को खोलने के लिए Windows Key + E दबाएँ।
    • आप जिस फ़ाइल या फोल्डर को शेयर करना चाहते हैं उस पर राइट क्लिक करें।
    • Properties क्लिक करें।
    • सबसे ऊपर मौजूद Sharing टैब को क्लिक करें।
    • Share क्लिक करें।
    • ड्रॉप-डाउन मेनू में Everyone चुनें और Add क्लिक करें।
    • पर्मिशन लेवल को "Read/Write" (या यदि आप दूसरे कंप्यूटर को फाइल्स को मॉडिफ़ाई करने की अनुमति नहीं देना चाहते हैं, तो केवल "Read") पर सेट करें।
    • Share क्लिक करें।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 दूसरे कंप्यूटर से शेयर्ड फाइल्स को एक्सेस करें:
    अन्य कंप्यूटर पर शेयर्ड फाइल्स को एक्सेस करने के लिए, आपको उस दूसरे कंप्यूटर के लॉगिन यूजरनेम और पासवर्ड की जानकारी होना चाहिए। आप अन्य विंडोज कंप्यूटर या मैक पर फाइल्स को एक्सेस कर सकते हैं। अन्य कंप्यूटर से शेयर्ड फाइल्स को एक्सेस करने के लिए इन दिए गए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:[१]
    • फ़ाइल एक्सप्लोरर को खोलने के लिए Windows Key + E दबाएँ।
    • बाएँ तरफ पैनल में Network क्लिक करें।
    • आप जिस कंप्यूटर को एक्सेस करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें। यदि आपको वहाँ पर वो कंप्यूटर लिस्ट किया नहीं दिखता है, तो सबसे ऊपर मौजूद एड्रेस बार में अंत में "\\" के साथ में कंप्यूटर का नाम टाइप करें।
    • कंप्यूटर का यूजरनेम और पासवर्ड एंटर करें और Ok क्लिक करें।
    • आप जिस यूजर की फाइल्स को एक्सेस करना चाहते हैं, उसे क्लिक करें।
    • उस फोल्डर पर क्लिक करें, जिसमें वो फाइल्स हैं जिन्हें आप एक्सेस करना चाहते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 8:

ईथरनेट केबल के जरिए विंडोज से विंडोज पर फाइल्स शेयर करना (Sharing Files from Windows to Windows Via Ethernet Cable)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ईथरनेट केबल के जरिए दो कंप्यूटर को कनेक्ट करें:
    अपने दो कंप्यूटर को एक दूसरे के साथ में कनेक्ट करने के लिए ईथरनेट केबल का इस्तेमाल करें।
  2. Step 2 दोनों कंप्यूटर पर "Network and Sharing Center" खोलें:
    दोनों कंप्यूटर के ठीक तरह से कॉन्फ़िगर होने की पुष्टि करने के लिए आपको ऐसा दोनों कंप्यूटर पर करने की जरूरत पड़ेगी। विंडोज 10 कंप्यूटर पर "Network & Sharing Center" खोलने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • Windows Start बटन क्लिक करें।
    • Settings/Gear आइकॉन क्लिक करें।
    • Network & Internet आइकॉन क्लिक करें।
    • बाएँ तरफ मेनू बार में Ethernet क्लिक करें।
    • दाएँ तरफ "Related Settings" के नीचे Change advanced sharing settings क्लिक करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 दोनों कंप्यूटर पर Ethernet क्लिक करें:
    ये दाएँ तरफ "Internet" के नीचे होता है। ये आपके ईथरनेट स्टेटस को डिस्प्ले कर देता है।
    • यदि आपको दाएँ तरफ "Ethernet" नहीं दिखता है, तो बाएँ तरफ Change adapters settings क्लिक करें और कनेक्टेड "Ethernet" कनैक्शन पर राइट क्लिक करें। फिर Properties क्लिक करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 दोनों कंप्यूटर पर Properties क्लिक करें:
    ये Status विंडो के सबसे नीचे मौजूद पहली बटन होती है।
  5. Step 5 "Internet Protocol version 4 (TCP/IPv4)" सिलेक्ट करें और Properties क्लिक करें:
    ये इन्टरनेट प्रोटोकॉल प्रॉपर्टीज को डिस्प्ले करता है। ऐसा दोनों कंप्यूटर के लिए करें।
  6. Step 6 "Use the following IP addresses"
    के सामने रेडियो ऑप्शन को सिलेक्ट करें: ये आपको दोनों कंप्यूटर के लिए एक यूनिक आईडी को मैनुअली इनपुट करने की अनुमति देता है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 दोनों कंप्यूटर पर...
    दोनों कंप्यूटर पर एक यूनिक आईपी एड्रेस इनपुट करें और Ok क्लिक करें: आप दोनों कंप्यूटर के लिए सबनेट मास्क को "255.255.255.0" की तरह छोड़ सकते हैं। प्रत्येक कंप्यूटर के लिए इन दिए हुए आईपी एड्रेस को एंटर करें:[२]
    • Computer 1: 192.168.1.2
    • Computer 2: 192.168.1.1
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 Local Security Policy एडिटर (केवल Windows 10 Home Edition) एनेबल करें:
    आपको अपने ईथरनेट कनैक्शन के लिए प्राइवेसी सेटिंग्स को एडिट करने की जरूरत पड़ेगी। यदि आप Windows 10 Pro या Enterprise Edition इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप इस स्टेप को छोड़ सकते हैं। हालांकि, यदि आप Windows 10 Home Edition यूज कर रहे हैं, तो आपको Local Security Policy एडिटर को एनेबल करने के लिए इस्तेमाल होने वाली बैच फ़ाइल को डाउनलोड करने की जरूरत पड़ेगी।[३]
    • एक वेब ब्राउज़र में https://www.itechtics.com/enable-secpol-msc/ पर जाएँ।
    • नीचे स्क्रॉल करें और "GPEdit Enabler for Windows 10 Home Edition" क्लिक करें। आपको आपके एंटीवायरस सॉफ्टवेयर से एक चेतावनी मिल सकती है। ये डाउनलोड करने के लिए सुरक्षित है।
    • आपके डाउनलोड फोल्डर में डाउनलोड की गई फ़ाइल पर राइट क्लिक करें और Run as Administrator क्लिक करें।
    • स्क्रिप्ट के प्रोसेस होना बंद करने का इंतज़ार करें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 Local Security Policy एडिटर को खोलें:
    दो कम्प्यूटर्स के बीच में फाइल्स को शेयर कर पाने के लिए, ईथरनेट कनैक्शन को "Private" पर सेट किया हुआ होना चाहिए। ऐसा दोनों कंप्यूटर पर किया जाना चाहिए। Local Security Policy एडिटर को खोलने के लिए इन दिए गए स्टेप्स का इस्तेमाल करें।
    • सबसे नीचे टास्कबार में विंडोज सर्च बार को क्लिक करें।
    • secpol.msc टाइप करें।
    • "secpol.msc" फ़ाइल क्लिक करें।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 Network List Manager Policies
    क्लिक करें: ये Local Group Policy एडिटर में चौथा विकल्प होता है। ये वो विकल्प है, जिसका कोई भी सब फोल्डर नहीं होता है। ऐसा दोनों कंप्यूटर पर करें।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 Unidentified Networks
    डबल-क्लिक करें: ये आपके अज्ञात नेटवर्क के लिए प्रॉपर्टीज विंडो को प्रदर्शित करता है।
  12. Step 12 "Private" चुनें और Apply, फिर Ok क्लिक करें:
    ये आपके अज्ञात नेटवर्क को Private सेट कर देता है। ईथरनेट कनैक्शन को अब "Network and Sharing Center" में "Private" लिखा दिखना चाहिए। फिर से, आपको ऐसा दोनों कंप्यूटर पर करने की जरूरत पड़ेगी।
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 दूसरे कंप्यूटर के साथ में फोल्डर शेयर करें:
    अन्य कंप्यूटर को आपकी फाइल्स को एक्सेस करने योग्य बनाने के लिए आपको उन्हें शेयर करने की जरूरत पड़ेगी। एक फोल्डर को शेयर करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • फ़ाइल एक्सप्लोरर को खोलने के लिए Windows Key + E दबाएँ।
    • आप जिस फ़ाइल या फोल्डर को शेयर करना चाहते हैं उस पर राइट क्लिक करें।
    • Properties क्लिक करें।
    • सबसे ऊपर Sharing क्लिक करें।
    • Share टैब क्लिक करें।.
    • ड्रॉप-डाउन मेनू में Everyone चुनें और Add क्लिक करें।
    • पर्मिशन लेवल को "Read/Write" (या यदि आप दूसरे कंप्यूटर को फाइल्स को मॉडिफ़ाई करने की अनुमति नहीं देना चाहते हैं, तो केवल "Read") पर सेट करें।
    • Share क्लिक करें।
  14. How.com.vn हिन्द: Step 14 दूसरे कंप्यूटर से शेयर्ड फाइल्स को एक्सेस करें:
    अन्य कंप्यूटर पर शेयर्ड फाइल्स को एक्सेस करने के लिए, आपको उस दूसरे कंप्यूटर के लॉगिन यूजरनेम और पासवर्ड की जानकारी होना चाहिए। आप अन्य विंडोज कंप्यूटर या मैक पर फाइल्स को एक्सेस कर सकते हैं। अन्य कंप्यूटर से शेयर्ड फाइल्स को एक्सेस करने के लिए इन दिए गए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • फ़ाइल एक्सप्लोरर को खोलने के लिए Windows Key + E दबाएँ।
    • बाएँ तरफ पैनल में Network क्लिक करें।
    • आप जिस कंप्यूटर को एक्सेस करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें। यदि आपको वहाँ पर वो कंप्यूटर लिस्ट किया नहीं दिखता है, तो सबसे ऊपर मौजूद एड्रेस बार में \\[computer-name] टाइप करें।
    • कंप्यूटर का यूजरनेम और पासवर्ड एंटर करें और Ok क्लिक करें।
    • आप जिस यूजर की फाइल्स को एक्सेस करना चाहते हैं, उसे क्लिक करें।
    • उस फोल्डर पर क्लिक करें, जिसमें वो फाइल्स हैं जिन्हें आप एक्सेस करना चाहते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 8:

वाई-फ़ाई का इस्तेमाल करके मैक पर फाइल्स को शेयर और एक्सेस करना (Sharing and Accessing Files on a Mac Using Wi-Fi)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 दोनों कंप्यूटर को...
    दोनों कंप्यूटर को एक जैसे वायरलेस नेटवर्क पर कनैक्ट करें: वाई-फ़ाई के जरिए फाइल्स को शेयर या एक्सेस करने के लिए, दोनों कंप्यूटर को एक ही वायरलेस नेटवर्क से जुड़े होना चाहिए। आप दोनों मैक और विंडोज कंप्यूटर के बीच में फाइल्स को शेयर कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एप्पल मेनू icon खोलें:
    स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ कोने में एप्पल लोगो को क्लिक करें। एक ड्रॉप-डाउन मेनू सामने आ जाएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 System Preferences…
    क्लिक करें: इस विकल्प को आप ड्रॉप-डाउन मेनू में पाएंगे। ऐसा करने से System Preferences विंडो खुल जाती है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Sharing
    क्लिक करें: ये System Preferences विंडो में होता है। एक नई विंडो खुल जाएगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 File Sharing
    क्लिक करें और सुनिश्चित करें कि इसके सामने के चेकबॉक्स को चेक किया गया है: सुनिश्चित करें कि मेनू में "File Sharing" के सामने के चेकबॉक्स को चेक किया गया है। ऐसा करने से Files Sharing एनेबल हो जाती है। फिर File Sharing मेनू को सामने लाने के लिए मेनू में File Sharing क्लिक करें।
  6. Step 6 "Shared Folders"
    के नीचे + क्लिक करें: ऐसा करने से एक Finder विंडो खुल जाती है, जो आपको वो फोल्डर सिलेक्ट करने देती है, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 आप जिस फोल्डर...
    आप जिस फोल्डर को शेयर करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें और Add क्लिक करें: आप जिस फोल्डर को शेयर करना चाहते हैं, उस तक नेविगेट करने के लिए Finder विंडो का इस्तेमाल करें। उसे सिलेक्ट करने के लिए क्लिक करें। फिर निचले दाएँ कोने में Add क्लिक करें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अपनी इच्छा अनुसार फोल्डर पर्मिशन सेट करें:
    फोल्डर पर्मिशन सेट करने के लिए उस यूजर को क्लिक करें (या फिर सभी के लिए विकल्प क्लिक करें), जिसे आप फोल्डर पर एक्सेस देना चाहते हैं। फिर "read/write" या "read only" सिलेक्ट करने के लिए ड्रॉप-डाउन मेनू का इस्तेमाल करें। Read/write अन्य यूजर्स को फोल्डर में फाइल्स को एक्सेस या मॉडिफ़ाई करने की अनुमति देता है। Read only यूजर को केवल फ़ाइल को देखने की अनुमति देता है लेकिन उन्हें बदलने की अनुमति नहीं देता है।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 शेयर्ड फ़ोल्डर्स को एक्सेस करें:
    आप जिस कंप्यूटर को एक्सेस करना चाहते हैं, आपको उसका नाम पता होना चाहिए और यदि उन पर पासवर्ड प्रोटेक्शन यूज की गई है, तो उसके यूजरनेम और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। ऐसा आप मैक और विंडोज पर कर सकते हैं। आप जिस कंप्यूटर पर एक्सेस करना चाहते हैं आपको उसका नाम भी पता होना चाहिए। मैक पर वाई-फ़ाई के जरिए शेयर्ड फोल्डर को एक्सेस करने के लिए इन स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • Finder खोलें।
    • सबसे ऊपर मेनू बार में Go क्लिक करें।
    • ड्रॉप-डाउन मेनू में सबसे नीचे Connect to Server क्लिक करें।
    • Browse क्लिक करें और आप जिस कंप्यूटर को एक्सेस करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें। यदि आपको वहाँ पर वो कंप्यूटर लिस्ट किया नहीं दिखता है, तो सबसे ऊपर मौजूद एड्रेस बार में "Server address" के नीचे smb://[computer-name]/ एंटर करें और Ok क्लिक करें।
    • यूजरनेम और पासवर्ड एंटर करें और Ok क्लिक करें।
    • आप जिस फोल्डर को एक्सेस करना चाहते हैं उसे क्लिक करें और Ok क्लिक करें।
विधि 4
विधि 4 का 8:

ईथरनेट के जरिए मैक से मैक पर फाइल्स शेयर करना (Sharing Files from Mac to Mac Via Ethernet)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ईथरनेट केबल के जरिए दो कंप्यूटर को कनेक्ट करें:
    अपने दो कंप्यूटर को एक दूसरे के साथ में कनेक्ट करने के लिए ईथरनेट केबल का इस्तेमाल करें।
    • बशर्ते कोई एक या दोनों मैक iMacs (डेस्कटॉप कंप्यूटर) नहीं हैं, आपको इन्हें ईथरनेट के जरिए कनैक्ट कर पाने के लिए अपने मैक के Thunderbolt 3 पोर्ट्स में USB-C एडाप्टर की जरूरत पड़ेगी। Thunderbolt पोर्ट एक छोटा गोली के आकार का पोर्ट होता है, जो एक चमकती हुई बिजली की तरह दिखता है।
    • यदि कंप्यूटर पर ऐसा कोई ईथरनेट पोर्ट नहीं है, जिसे आप कनैक्ट करना चाहते हैं, तो आपको एक ईथरनेट-टू-यूएसबी एडाप्टर का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ेगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 दोनों कंप्यूटर पर Go क्लिक करें:
    इसे क्लिक करने से एक ड्रॉप-डाउन मेनू सामने आ जाता है।
    • यदि आपको Go नहीं दिखता है, तो इसे दिखने के लिए फोर्स करने के लिए डेस्कटॉप क्लिक करें।
    • सुनिश्चित करें कि आप ऐसा उस मैक पर भी कर रहे हैं, जहां से आप फाइल्स को ट्रांसफर करना चाहते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Connect to Server
    क्लिक करें: इस विकल्प को आप ड्रॉप-डाउन मेनू में नीचे की तरफ पाएंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Browse
    क्लिक करें: ये Connect to Server विंडो में सबसे नीचे होता है। आसपास के कंप्यूटर के साथ में एक पॉप-अप विंडो सामने आ जाएगी।
    • यदि आप "Browse" के जरिए अन्य कंप्यूटर को नहीं तलाश पा रहे हैं, तो इसे मैनुअली कनैक्ट करने के लिए "Server address" के नीचे smb://[computer-name] एंटर करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 दूसरे मैक के नाम पर डबल क्लिक करें:
    इसे आप पॉप-अप विंडो में पाएंगे।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पूछे जाने पर...
    पूछे जाने पर दूसरे कंप्यूटर के पासवर्ड को एंटर करें: ये आपको दूसरे कंप्यूटर से कनैक्ट करने की अनुमति देगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Connect
    क्लिक करें: ये पॉप-अप विंडो में निचले दाएँ तरफ मौजूद होता है।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 ...
    How.com.vn हिन्द: Mac Finder
    Finder खोलें: Finder एप आइकॉन, जो आपके मैक के डॉक पर एक नीले चेहरे की तरह दिखता है, को क्लिक करें।
  9. 9
    उस कंप्यूटर को सिलेक्ट करें जिसे आप एक्सेस करना चाहते हैं: ये आपको Finder में बाएँ तरफ साइड पैनल में "Shared" के अंतर्गत लिस्ट किया गया रहता है।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 आप जिन फाइल्स...
    आप जिन फाइल्स को मूव करना चाहते हैं उन्हें सिलेक्ट करें और Command+C दबाएँ: ये आपके द्वारा अन्य मैक से आपकी चुनी हुई फाइल्स को कॉपी कर देता है।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 उस जगह तक...
    उस जगह तक नेविगेट करें जहां आपने फाइल्स को सेव किए है और Command+V दबाएँ: ये फाइल्स को आपके मौजूदा कंप्यूटर पर पेस्ट कर देता है।
विधि 5
विधि 5 का 8:

ईथरनेट के जरिए विंडोज से मैक पर फाइल्स शेयर करना (Sharing Files Between Windows and Mac Via Ethernet)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ईथरनेट केबल के जरिए दो कंप्यूटर को कनेक्ट करें:
    अपने दो कंप्यूटर को एक दूसरे के साथ में कनेक्ट करने के लिए ईथरनेट केबल का इस्तेमाल करें।
    • आपको अपने मैक को ईथरनेट के जरिए कनैक्ट कर पाने के लिए अपने मैक के Thunderbolt 3 पोर्ट्स में USB-C एडाप्टर की जरूरत पड़ेगी। Thunderbolt पोर्ट एक छोटा गोली के आकार का पोर्ट होता है, जो एक चमकती हुई बिजली की तरह दिखता है।
    • यदि कंप्यूटर पर ऐसा कोई ईथरनेट पोर्ट नहीं है, जिसे आप कनैक्ट करना चाहते हैं, तो आपको एक ईथरनेट-टू-यूएसबी एडाप्टर का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ेगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 विंडोज कंप्यूटर पर फ़ाइल शेयरिंग को एनेबल करें:
    विंडोज पर फ़ाइल शेयरिंग एनेबल करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • Windows Start मेनू क्लिक करें।
    • Gear/Settings आइकॉन क्लिक करें।
    • Network & Internet क्लिक करें।
    • बाएँ तरफ मेनू बार में Ethernet क्लिक करें।
    • दाएँ तरफ "Related Settings" के नीचे Network and Sharing Center क्लिक करें।
    • Change advanced sharing settings क्लिक करें।
    • प्राइवेट और पब्लिक दोनों नेटवर्क्स के लिए Turn on network discovery क्लिक करें।
    • प्राइवेट और पब्लिक दोनों नेटवर्क्स के लिए Turn on file and printer sharing क्लिक करें।
    • Save changes क्लिक करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फोल्डर शेयर करें:
    विंडोज पर फ़ोल्डर्स शेयर करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • फ़ाइल एक्सप्लोरर को खोलने के लिए Windows Key + E दबाएँ।
    • आप जिस फ़ाइल या फोल्डर को शेयर करना चाहते हैं उस पर राइट क्लिक करें और फिर Properties क्लिक करें।
    • सबसे ऊपर मौजूद Share टैब को क्लिक करें।
    • Share क्लिक करें।
    • ड्रॉप-डाउन मेनू में Everyone चुनें और Add क्लिक करें।
    • पर्मिशन लेवल की तरह Read/Write सिलेक्ट करें।
    • Share क्लिक करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 मैक कंप्यूटर पर फ़ाइल शेयरिंग को एनेबल करें:
    मैक पर फ़ोल्डर्स शेयर करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • Apple menu खोलें।
    • System Preferences... क्लिक करें।
    • Sharing क्लिक करें।
    • "File Sharing" बॉक्स को चेक करें।
    • "Everyone" पर्मिशन को "Read Only" से "Read & Write" पर बदल दें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने मैक से एक फोल्डर को शेयर करें:
    शेयर्ड फोल्डर के नीचे आइकॉन क्लिक करें, फिर उस फोल्डर को डबल-क्लिक करें, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं।
    • फोल्डर को शेयर्ड फोल्डर की लिस्ट में एड करने के लिए आपको Add को क्लिक करने की जरूरत पड़ेगी।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 मैक की फाइल्स...
    मैक की फाइल्स को विंडोज कंप्यूटर से एक्सेस करें: ऐसा अप फ़ाइल एक्सप्लोरर के अंदर से कर सकते हैं:
    • Start खोलें।
    • File Explorer क्लिक करें।
    • फ़ाइल एक्सप्लोरर के बाएँ तरफ Network के नीचे मैक के नाम को क्लिक करें।
    • शेयर्ड फोल्डर को खोलें।
    • उन फाइल्स को सिलेक्ट करें, जिन्हें आप सेव करना चाहते हैं, फिर Ctrl+C दबाएँ।
    • कंप्यूटर पर फोल्डर पर जाएँ और Ctrl+V दबाएँ।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 मैक से विंडोज...
    मैक से विंडोज कंप्यूटर की फाइल्स को एक्सेस करें: ऐसा आप इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करके फाइंडर के अंतर्गत कर सकते हैं:
    • Finder खोलें।
    • विंडो के निचले बाएँ तरफ अपने विंडोज कंप्यूटर के नाम को क्लिक करें।
    • शेयर्ड फोल्डर को ओपन करें।
    • उन फाइल्स को सिलेक्ट करें, जिन्हें आप सेव करना चाहते हैं, फिर Command+C दबाएँ।
    • अपने मैक पर फोल्डर पर जाएँ और फिर Command+V दबाएँ।
विधि 6
विधि 6 का 8:

यूएसबी-टू-यूएसबी डेटा ट्रांसफर केबल का इस्तेमाल करके फाइल्स को ट्रांसफर करना (Transfering Files Using a USB-to-USB Data Transfer Cable)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    यूएसबी-टू-यूएसबी डेटा ट्रांसफर केबल खरीदें: यूएसबी-टू-यूएसबी डेटा ट्रांसफर केबल पर दोनों सिरों पर USB-A कनेक्टर होते हैं। ये आपको दो कंप्यूटर के बीच में आपको डेटा ट्रांसफर करने की अनुमति देते हैं। ऐसा करने के लिए, आपको एक स्पेशल डेटा ट्रांसफर सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी। ये शायद आपके यूएसबी-टू-यूएसबी डेटा ट्रांसफर केबल के साथ में आया हो सकता है या फिर इसे ऑनलाइन खरीदा या डाउनलोड किया जा सकता है।
    • चेक करके सुनिश्चित कर लें कि आप फाइल्स ट्रांसफर करने के लिए जिस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं, वो आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में कंपेटिबल है। खासतौर से यदि आप मैक कंप्यूटर का या किसी पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं।[४]
    • आपको दोनों कंप्यूटर पर एक ही डेटा ट्रांसफर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ेगी।
  2. 2
    दोनों कंप्यूटर पर डेटा ट्रांसफर सॉफ्टवेयर को इन्स्टाल करें: यदि आपके द्वारा खरीदी हुई डेटा ट्रांसफर केबल एक सीडी या डीवीडी के साथ में आई है, तो आप अपने दोनों कंप्यूटर पर डेटा ट्रांसफर सॉफ्टवेयर को इन्स्टाल करने के लिए उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि इसके साथ में सीडी या डीवीडी नहीं आई है, या आपके कंप्यूटर पर एक ऑप्टिकल डिस्क ड्राइव नहीं है, तो सॉफ्टवेयर को ऑनलाइन डाउनलोड करने के निर्देशों को जानने के लिए आपके डेटा ट्रांसफर केबल के साथ में आए यूजर के मैनुअल को देखें।
  3. 3
    दोनों कंप्यूटर पर यूएसबी-टू-यूएसबी डेटा ट्रांसफर केबल को जोड़ें: यूएसबी केबल के एक सिरे को अपने एक कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट से कनेक्ट करें। फिर यूएसबी केबल के दूसरे सिरे को दूसरे कंप्यूटर के फ्री यूएसबी पोर्ट के साथ में जोड़ें।
  4. 4
    दोनों कंप्यूटर पर डेटा ट्रांसफर सॉफ्टवेयर को शुरू करें: डेटा ट्रांसफर सॉफ्टवेयर के आइकॉन को क्लिक करके उसे अपने दोनों कंप्यूटर पर लॉन्च करें। ये आपके डेस्कटॉप पर, Windows Start मेनू में या मैक पर एप्लिकेशन फोल्डर में हो सकता है।
  5. 5
    फाइल्स ट्रांसफर करने के लिए विकल्प को चुनें: हर एक फ़ाइल ट्रांसफर प्रोग्राम शायद थोड़ा अलग हो सकता है। आपके पास में दोनों कंप्यूटर पर फाइल्स को सिंक करने का विकल्प हो सकता है, ताकि दोनों कंप्यूटर पर एक जैसी फाइल्स हों। उस पर सभी चीजों को एक कंप्यूटर से दूसरे पर ट्रांसफर करने का भी एक विकल्प हो सकता है। आप जिन फाइल्स को ट्रांसफर करना चाहते हैं, उन्हें चुनने की अनुमति देने वाले विकल्प को सिलेक्ट करें। ये शायद एक ड्रैग-एंड-ड्रॉप ऑप्शन हो सकता है या फिर एक ऐसा ऑप्शन जो आपको उन फाइल्स को क्लिक करने की अनुमति देता है, जिन्हें आप File Explorer या Finder में ट्रांसफर करना चाहते हैं।
  6. 6
    उन फाइल्स को सिलेक्ट करें, जिन्हें आप ट्रांसफर करना चाहते हैं: या तो नेविगेट करें और उस फ़ाइल को क्लिक करके सिलेक्ट करें, जिन्हें आप ट्रांसफर करना चाहते हैं या फिर आप जिन फाइल्स को डेटा ट्रांसफर सॉफ्टवेयर में ट्रांसफर करना चाहते हैं उन्हें क्लिक और ड्रैग करने के लिए ड्रैग एंड ड्रॉप इंटरफेस का इस्तेमाल करें।
  7. 7
    आपकी चुनी हुई फाइल्स को ट्रांसफर करें: आप जिन फाइल्स को ट्रांसफर करना चाहते हैं, उन्हें सिलेक्ट करने के बाद, फाइल्स को अन्य कंप्यूटर पर भेजने के लिए Ok, Send, Transfer या ऐसे ही किसी अन्य विकल्प को क्लिक करें।[५]
विधि 7
विधि 7 का 8:

विंडोज से इन्टरनेट शेयर करना (Sharing Internet from Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ईथरनेट केबल के जरिए दो कंप्यूटर को कनेक्ट करें:
    अपने दो कंप्यूटर को एक दूसरे के साथ में कनेक्ट करने के लिए ईथरनेट केबल का इस्तेमाल करें।
    • आपको अपने मैक को ईथरनेट के जरिए कनैक्ट कर पाने के लिए अपने मैक के Thunderbolt 3 पोर्ट्स में USB-C एडाप्टर की जरूरत पड़ेगी। Thunderbolt पोर्ट एक छोटा गोली के आकार का पोर्ट होता है, जो एक चमकती हुई बिजली की तरह दिखता है। Macbooks पर आमतौर पर ये साइड में पाया जाता है। iMacs पर इसे आमतौर पर पीछे पाया जाता है।
    • यदि कंप्यूटर पर ऐसा कोई ईथरनेट पोर्ट नहीं है, जिसे आप कनैक्ट करना चाहते हैं, तो आपको एक ईथरनेट-टू-यूएसबी एडाप्टर का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ेगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 होस्ट कंप्यूटर पर Windows Start icon बटन क्लिक करें:
    होस्ट कंप्यूटर वो कंप्यूटर होता है, जो अन्य कंप्यूटर पर अपने इन्टरनेट एक्सेस को शेयर करता है। इस कंप्यूटर को Wi-Fi के जरिए या फिर किसी अन्य Ethernet कनैक्शन के जरिए इन्टरनेट से जुड़ा हुआ रहना चाहिए। स्क्रीन के निचले बाएँ कोने में मौजूद Windows के लोगो को क्लिक करें।
  3. Step 3 "Network Connections" विंडो खोलें:
    होस्ट कंप्यूटर पर "Network Connections" विंडो को खोलने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • Windows Start बटन क्लिक करें।
    • "Network Connections" टाइप करें।
    • View Network Connections क्लिक करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आप जिस इन्टरनेट...
    आप जिस इन्टरनेट कनैक्शन से जुड़े हैं, उस पर राइट क्लिक करें और Properties क्लिक करें: ऐसा करने से एक ड्रॉप-डाउन मेनू सामने आ जाएगा। उस मेनू में सबसे नीचे Properties पर क्लिक करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Sharing
    टैब क्लिक करें: ये आपको आपके कंप्यूटर के लिए शेयरिंग ऑप्शन को सेट करने की अनुमति देता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 इन्टरनेट शेयरिंग को...
    इन्टरनेट शेयरिंग को अनुमति देने के लिए सामने मौजूद चेकबॉक्स को क्लिक करें: ये "Allow other network users to connect through this computer's internet connection" के सामने मौजूद एक चेकबॉक्स होता है। ये विंडो में सबसे ऊपर मौजूद सबसे पहला ऑप्शन होता है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपने इन्टरनेट कनैक्शन...
    अपने इन्टरनेट कनैक्शन को शेयर करने के लिए एक मेथड को चुनें: आप आपके इन्टरनेट को किस प्रकार से शेयर करेंगे, इसे शेयर करने के लिए "Home network connection:" के नीचे मौजूद ड्रॉप-डाउन मेनू का इस्तेमाल करें। यदि आप ईथरनेट केबल इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको "Ethernet" सिलेक्ट करने की आवश्यकता पड़ेगी।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 Ok
    बाद में Yes क्लिक करें: ये आपकी इन्टरनेट शेयरिंग सेटिंग्स को शेयर कर देता है।
  9. Step 9 "Ethernet" पर राइट क्लिक करें और Properties क्लिक करें:
    ये Ethernet कनैक्शन के लिए Properties मेनू को डिस्प्ले कर देता है।
  10. Step 10 "Internet Protocol version 4 (TCP/IPv4)" चुनें और Properties क्लिक करें:
    ये इन्टरनेट प्रोटोकॉल प्रॉपर्टीज को डिस्प्ले कर देता है।
  11. Step 11 "Use the following IP addresses"
    के सामने के रेडियो ऑप्शन को सिलेक्ट करें: ये आपको होस्ट कंप्यूटर के लिए मैनुअली आईपी एड्रेस असाइन करने की अनुमति देता है।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 आईपी एड्रेस को 192.168.0.1 पर चेंज करें और Ok क्लिक करें:
    "IP Address" के सामने की स्पेस में आईपी एड्रेस एंटर करें। आप सबनेट मास्क को "255.255.255.0" ही रहने दे सकते हैं। ये पूरा करने के बाद Ok क्लिक करें। इन्टरनेट कनैक्शन को होस्ट करने वाले कंप्यूटर को आपको केवल इतना ही कॉन्फ़िगर करने की आवश्यकता होगी।[६]
  13. Step 13 दूसरे कंप्यूटर पर "Network Connections" खोलें:
    अब उस कंप्यूटर पर जाएँ जो इन्टरनेट कनैक्शन को पा रहा है (क्लाईंट कंप्यूटर) और "Network Connections" को खोलने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • Windows Start मेनू क्लिक करें।
    • "Network Connections" टाइप करें।
    • View Network Connections क्लिक करें।
  14. Step 14 "Ethernet" पर राइट क्लिक करें और Properties क्लिक करें:
    ये Ethernet कनैक्शन के लिए Properties मेनू को डिस्प्ले कर देता है।
  15. Step 15 "Internet Protocol version 4 (TCP/IPv4)" चुनें और Properties क्लिक करें:
    ये इन्टरनेट प्रोटोकॉल प्रॉपर्टीज को डिस्प्ले कर देता है।
  16. Step 16 "Use the following IP addresses" और "Use the following DNS server address"
    के सामने के रेडियो ऑप्शन को सिलेक्ट करें: ये आपको क्लाईंट कंप्यूटर के लिए मैनुअली आईपी एड्रेस असाइन करने की साथ ही होस्ट कंप्यूटर के लिए भी आईपी एड्रेस असाइन करने की अनुमति देता है।
  17. How.com.vn हिन्द: Step 17 क्लाईंट कंप्यूटर को...
    क्लाईंट कंप्यूटर को ये दी हुई इन्फोर्मेशन असाइन करें और Ok क्लिक करें: आप Subnet मास्क को बिना बदले छोड़ सकते हैं, लेकिन होस्ट कंप्यूटर के लिए आईपी एड्रेस को यूनिक ही रहना चाहिए। आपको होस्ट कंप्यूटर के आईपी एड्रेस को डिफ़ाल्ट गेटवे और डीएनएस सर्वर की तरह भी सेट करने की आवश्यकता होगी। ये क्लाईंट कंप्यूटर को होस्ट कंप्यूटर के इन्टरनेट कनैक्शन के जरिए इन्टरनेट को एक्सेस करने देता है। दूसरे कंप्यूटर को ये दी हुई इन्फोर्मेशन असाइन करें:
    • IP address: 192.168.0.2
    • Subnet Mask: 255.255.255.0
    • Default Gateway: 192.168.0.1
    • Preferred DNS server: 192.168.0.1
विधि 8
विधि 8 का 8:

मैक से इन्टरनेट शेयर करना (Sharing Internet from a Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ईथरनेट केबल के जरिए दो कंप्यूटर को कनेक्ट करें:
    अपने दो मैक कंप्यूटर को एक दूसरे के साथ में कनेक्ट करने के लिए ईथरनेट केबल का इस्तेमाल करें।
    • यदि आप मैक को दूसरे मैक से जोड़ रहे हैं, तो आपको उसे ईथरनेट के जरिए कनैक्ट कर पाने के लिए अपने मैक के Thunderbolt 3 पोर्ट्स में USB-C एडाप्टर की जरूरत पड़ेगी। Thunderbolt पोर्ट एक छोटा गोली के आकार का पोर्ट होता है, जिस पर ऊपर एक चमकती हुई बिजली का आइकॉन बना होता है
    • यदि आप किसी एक कंप्यूटर पर ईथरनेट केबल कनैक्ट नहीं कर सकते हैं, तो आपको एक ईथरनेट-टू-यूएसबी एडाप्टर का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ेगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 होस्ट कंप्यूटर पर एप्पल मेनू icon खोलें:
    होस्ट कंप्यूटर वो कंप्यूटर होता है जो अन्य कंप्यूटर के साथ में अपने इन्टरनेट कनैक्शन शेयर करता है। होस्ट कंप्यूटर को या तो Wi-Fi के जरिए या फिर अन्य ईथरनेट कंप्यूटर के जरिए इन्टरनेट से जुड़ा हुआ होना चाहिए। स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ कोने में एप्पल लोगो को क्लिक करें। इसके बाद एक ड्रॉप-डाउन मेनू सामने आ जाएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 System Preferences…
    क्लिक करें: इस विकल्प को आप ड्रॉप-डाउन मेनू में पाएंगे। ऐसा करने से System Preferences विंडो खुल जाती है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Sharing
    क्लिक करें: ये System Preferences विंडो में होता है। एक नई विंडो खुल जाएगी।
  5. Step 5 "Internet Sharing" ऑप्शन को चेक करें:
    ये विकल्प बाएँ तरफ लिस्ट में होता है।
  6. Step 6 "Share your connection from" ड्रॉप-डाउन बॉक्स क्लिक करें:
    ये विंडो के बीच में होता है। एक ड्रॉप-डाउन मेनू सामने आ जाएगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Wi-Fi
    क्लिक करें: ये विकल्प ड्रॉप-डाउन मेनू में होता है।
    • यदि आपका कंप्यूटर Wi-Fi की बजाय किसी और कनैक्शन के जरिए इन्टरनेट से जुड़ा है, तो सुनिश्चित करें कि आप उसी कनैक्शन टाइप को चुनते हैं, जिसे आप इन्टरनेट एक्सेस करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।
  8. Step 8 "Ethernet" बॉक्स को चेक करें:
    ऐसा करने से आपके मैक का इन्टरनेट कनैक्शन उस कंप्यूटर के साथ में शेयर हो जाएगा, जो अभी Wi-Fi के जरिए जुड़ा हुआ है।

सलाह

  • आप कभी भी फ्लैश ड्राइव का इस्तेमाल करके फाइल्स को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर पर ले जा सकते हैं।
  • और भी एडवांस नेटवर्किंग फंक्शन का इस्तेमाल करने के लिए, आपको कंप्यूटर नेटवर्किंग सीखने की जरूरत पड़ेगी।
  • विंडोज पर अपने कंप्यूटर का नाम पता करने के लिए, Windows Start बटन क्लिक करें और Gear/Settings आइकॉन क्लिक करें। System क्लिक करें, फिर About क्लिक करें। "Device name" के सामने अपने कंप्यूटर के नाम को चेक करें।
  • मैक पर अपने कंप्यूटर का नाम पता करने के लिए, ऊपरी बाएँ कोने में Apple लोगो क्लिक करें। फिर About this Mac क्लिक करें।

चेतावनी

  • Wi-Fi पर फाइल्स ट्रांसफर करना, केबल इस्तेमाल करने के मुक़ाबले हमेशा धीमा होता है।
  • आप केवल फाइल्स और फोल्डर को ही एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर पर ट्रांसफर कर सकते हैं। आप इन्स्टाल प्रोग्राम और एप्लिकेशन को नहीं ट्रांसफर कर सकते हैं।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २६,२०८ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २६,२०८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?