कैसे डिग्री का सिम्बल बनाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आपके टाइप किए गए या आन-लाइन कार्य में डिग्री सिम्बल - º - जोड़ना आसान होता है। चूंकि यह एक ऐसा स्टैण्डर्ड सिम्बल है जिसका बहुत सारे लिखित कार्यों जैसे कि रेसिपी, अंकगणित और मौसम आदि में प्रयोग होता है इसलिए यह जानने योग्य एक हैंडी सिम्बल है।

विधि 1
विधि 1 का 4:

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस प्रोडक्ट्स

आर्टिकल डाउनलोड करें

नोट करें कि इस सिम्बल को बनाने के लिए कौन सी विधि प्रयोग की जाएगी वह इस बात पर निर्भर करेगी कि आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का कौन सा प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रहे हैं।

  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सिम्बल कमांड का प्रयोग करें:
    यह कमांड एक्सेल, फ्रंटपेज (FrontPage), वननोट (OneNote), आउटलुक, पावरप्वाइंट, पब्लिशर, वर्ड (Word) और विजीओ (Visio) में काम करता है।
    • इन्सर्ट मेन्यू (Insert menu) में जाएँ।
    • सिम्बल पर क्लिक करें।
    • डिग्री सिम्बल - º - तक स्क्रॉल डाउन करें और उस पर डबल क्लिक करें। ऐसा करने से जहां पर भी कर्सर होगा वहीं पर यह सिम्बल इन्सर्ट हो जाएगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 विंडोज़ कैरेक्टर मैप...
    विंडोज़ कैरेक्टर मैप टूल (Windows Character Map tool) का प्रयोग करें।
    • यदि आप माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ एक्सपी (Microsoft Windows XP) का प्रयोग कर रहे हैं तो क्रमशः स्टार्ट, आल प्रोग्राम्स, ऐक्सेसरीज़, सिस्टेम टूल्स और उसके बाद कैरेक्टर मैप पर जाएँ।
    • यदि आप माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ 2000 का प्रयोग कर रहे हैं तो क्रमशः स्टार्ट, प्रोग्राम्स, ऐक्सेसरीज़, सिस्टेम टूल्स और उसके बाद कैरेक्टर मैप पर जाएँ।
    • तब तक स्क्रॉल करें जब तक डिग्री सिम्बल मिल न जाये। सेलेक्ट और कापी पर क्लिक करें। उसके बाद आप सिम्बल को जहां पर इन्सर्ट करना चाहते हैं वहाँ पर पेस्ट (Paste) क्लिक करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 की-बोर्ड पर उपलब्ध...
    की-बोर्ड पर उपलब्ध कैरेक्टर कोड का प्रयोग करके डिग्री सिम्बल को इन्सर्ट करें: इस विधि का कमांड एक्सेल, फ्रंटपेज, इन्फोपाथ, वननोट, आउटलुक, पावरप्वाइंट, प्राजेक्ट, पब्लिशर, वर्ड और विजीओ में ही काम आएगी।
    • जहां पर भी आवश्यक हो की-बोर्ड पर नंबर-लॉक-की (NUM LOCK key) को ऑन रखें। (सुनिश्चित करें कि नंबर लॉक की ऑन है)
    • न्यूमेरिक पैड पर 0176 टाइप करते समय (ALT) को दबाएँ और होल्ड करें (कुछ की-बोर्ड्स पर यह केवल बांयीं तरफ वाले आल्ट के साथ ही कार्य करता है)। यह तभी कार्य करता है जब न्यूमेरिक पैड का प्रयोग किया जा रहा होता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 डिग्री सिम्बल को...
    डिग्री सिम्बल को इन्सर्ट करने के लिए आटो-करेक्ट का प्रयोग करें: यह विधि वर्ड 2000 और उसके आगे के वर्जन्स में प्रयोग की जा सकती है। डिग्री सिम्बल को शीघ्रता से इन्सर्ट करने के लिए यह एक प्री-डिफ़ाइंड शार्ट-कट है।
    • पहले सीटीआरएल (CTRL)+@ दबायें और उसके बाद स्पेस बार को दबाएँ। अब सिम्बल दिखाई पड़ना चाहिए।
    • यदि आपका वर्ड इसकी इजाजत नहीं देता है तो भी आप अपने इच्छानुसार डिग्री सिम्बल को आटो-करेक्ट द्वारा परिभाषित कर सकते हैं:
    • इन्सर्ट मेन्यू पर जाएँ।
    • सिम्बल पर क्लिक करके सिम्बल के टैब पर क्लिक करें।
    • डिग्री सिम्बल को सेलेक्ट करें।
    • आटो-करेक्ट पर क्लिक करें।
    • आपको विथ (With) बॉक्स में डिग्री सिम्बल दिखाई पड़ेगा।
    • रिप्लेस (Replace) बॉक्स में डिग्री सिम्बल से सम्बद्ध अपना शब्द टाइप करें। “डिग्रीसिम” (degreesym) में यह बेहद आसान होता है।
    • पहले ऐड (Add) और फिर ओके (OK) पर क्लिक करें।
    • लिखते समय वर्ड में सम्बद्ध शब्द का प्रयोग करें और डिग्री सिम्बल दिखने लगेगा।
विधि 2
विधि 2 का 4:

मैक (Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 की-बोर्ड का प्रयोग करें:
    मात्र आप्शन की (Option key) और ज़ीरो (0) की (key) को टैप करें। आपके टेक्स्ट में सिम्बल - º -दिखाई पड़ने लगेगा। कार्य सम्पन्न हो गया।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 संबन्धित माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस...
    संबन्धित माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस प्रोडक्ट की विधि का प्रयोग: वर्ड और सम्बद्ध माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस प्रोडक्ट्स प्रयोग करते समय विभिन्न विधियों (कैरेक्टर कोड विधि के अलावा) को प्रयोग करने के लिए ऊपर देखें। कई मामलों में, पिछले स्थिर (still) चित्र में दिये गए शार्ट-कट्स, इन प्रोडक्ट्स के साथ भी वही काम करेंगे इसलिए सबसे पहले उन्हें ही आजमायें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

सुपरस्क्रिप्ट आप्शन का प्रयोग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सुपरस्क्रिप्ट आप्शन:
    केवल इस मामले में, ‘ओ’ (o) अल्फ़ाबेट को सुपरस्क्रिप्ट बनाने से भी डिग्री सिम्बल बन जाता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 लिखें:
    उदाहरण के लिए यदि आप 60 डिग्री लिखना चाहते हैं तो पहले 600 लिखें। चूंकि हम अन्तिम कैरेक्टर को डिग्री सिम्बल बनाने का प्रयास कर रहे हैं इसलिए अन्तिम ज़ीरो को सेलेक्ट करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फॉन्ट सेलेक्ट करें:
    अन्तिम कैरेक्टर को सेलेक्ट करने के बाद उस पर राइट क्लिक करें और उसके बाद दिखने वाले पॉप-अप आप्शन में से ‘फॉन्ट’ आप्शन को सेलेक्ट करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सुपरस्क्रिप्ट को चेक करें:
    फॉन्ट मेन्यू में से सुपरस्क्रिप्ट आप्शन को चेक करके ओके क्लिक करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अब आप पाएंगे...
    अब आप पाएंगे कि अन्तिम कैरेक्टर ‘o’ एक डिग्री सिम्बल की तरह प्रयोग हो रहा होगा।
विधि 4
विधि 4 का 4:

जी-मेल और अन्य आनलाइन बेस्ड मेल प्रोग्राम्स

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 नम्बर-लॉक की (Num Lock key) दबाएँ:
    आल्ट की (ALT key) और न्यूमेरिक की पैड का प्रयोग करके एक्स्टेंडेड कोड एएससीआईआई (ASCII) कोड में 248 टाइप करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ”माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस प्रोडक्ट्स”...
    ”माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस प्रोडक्ट्स” के अंतर्गत ऊपर बताए गए इन्सर्ट सिम्बल फीचर का प्रयोग करें: सिर्फ कापी और पेस्ट करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कैरेक्टर मैप का प्रयोग करें।
    • विंडोज़ एक्सपी के लिए: स्टार्ट, प्रोग्राम्स, ऐक्सेसरीज़, सिस्टेम टूल्स, कैरेक्टर मैप।
    • डिग्री सिम्बल पर क्लिक करें और उसके बाद सेलेक्ट करके कापी करें।
    • जी-मेल या अन्य किसी मेल प्रोग्राम में वापस जाएँ, सीटीआरएल की (CTRL key) + वी (V) को नीचे होल्ड (hold down) करें और इससे यह आपके ई-मेल में पेस्ट हो जाएगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 मैक यूजर्स (Mac users) के लिए:
    केवल ऊपर बताए गए की-बोर्ड विधि का प्रयोग करें। ई-मेल में जहां पर आप डिग्री सिम्बल बनाना चाहते हैं वहाँ आप्शन+ज़ीरो (O) दबाएँ और सिम्बल दिखने लगेगा। नोट करें कि आपके द्वारा प्रयोग किए जा रहे ब्राउज़र के टाइप के कारण यह गुण प्रभावित भी हो सकता है।

सलाह

  • यदि किसी अज्ञात कारण से आनलाइन या ई-मेल डाक्यूमेंट या अन्य किसी डाक्यूमेंट में डिग्री सिम्बल नहीं इन्सर्ट हो पा रहा हो तो किसी अन्य श्रोत, जैसे कि वर्ड (Word) या टेक्स्ट एडिट (Text Edit), से कटिंग और पेस्टिंग का प्रयोग करें। अक्सर ये विधि ज्यादा जटिल हो सकती है और तब वैसे नहीं होगा जैसे आप सोचेंगे कि होगा।
  • सेल्सियस या फारेनहाइट के साथ डिग्री को शब्दों में लिखने के विपरीत डिग्री सिम्बल के प्रयोग पर आपके इन-हाउस स्टाइल गाइड का भी प्रभाव पड़ता है। कुछ पब्लिशर सिम्बल की जगह शब्द में ही ‘डिग्री’ लिखना पसंद करते हैं शायद पुरानी परिपाटी की वजह से जब बहुत कम लोग डिग्री सिम्बल बनाना जानते थे। वहीं दूसरे तरफ ऐसे भी पब्लिशर हैं जो सिम्बल ही प्रयोग करना पसंद करते हैं। अपने इन-हाउस स्टाइल गाइड को पढ़ने से आपको यह फायदा होता है कि आप जान पाते हैं कि आपका कालेज, कार्यालय या अन्य संस्थाए इसे कैसे लिखना पसंद करती हैं।

चेतावनी

  • ऑफिस सूट प्रोडक्ट्स की प्रोग्रामिंग बदलने से या एचटीएमएल 5 (HTML5) के अपग्रेड होने से डिग्री सिम्बल को जोड़ने की विधि भी बदल सकती है। यदि इस कारण से आपको विसंगतियाँ या अशुद्धियाँ दिखती हैं तो बेहतर होगा कि आप एक पल सोचें और नई सही विधि का प्रयोग करें।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

रेफरेन्स

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 11 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल १२,२२९ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १२,२२९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?