कैसे टेलनेट को यूज करके ईमेल सेंड करें (Telnet ko use karke email send karen)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

थंडरबर्ड (Thunderbird) और आउटलुक (Outlook) जैसे सॉफ़्टवेयर से ईमेल सेंड करना जादुई लगता है। खैर, जब तक कि आपका ईमेल अपनी डेस्टिनेशन पर कभी नहीं पहुँचता है। आप कैसे पता लगा सकते हैं कि आपके द्वारा “Send” पर क्लिक करने पर असल में क्या होता है? एक ऑप्शन आपके कम्प्यूटर के साथ आई छोटी सी ऐप्लिकेशन टेलनेट (telnet) के द्वारा अपने ईमेल प्रोवाइडर के आउटबाउंड सर्वर से एक टेस्ट मैसेज भेजना है। आपको एक एरर मैसेज आ सकता है कि आपके सॉफ़्टवेयर ने आपका ईमेल नहीं भेजा।

भाग 1
भाग 1 का 2:

टेलनेट (Telnet) को मेल सर्वर से कनेक्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टेलनेट (telnet) प्राप्त करें:
    यदि आप MacOS या Windows XP यूज कर रहे हैं, तो आपका वर्ज़न सीधे यूज किया जा सकता है। यदि आपके पास Windows Vista, 2008 server, 7, 8.1 या 10 है, तो आपको टेलनेट यूज़ करने से पहले इसे इनेबल करना पड़ेगा।
    • Windows Vista, 2008 server, 7 and 8.1: स्टार्ट मेनू (Start Menu) पर क्लिक करें और फिर कंट्रोल पैनल (Control Panel) सेलेक्ट करें। प्रोग्राम्स (Programs) पर क्लिक करें, और फिर “Turn Windows features on or off” को सेलेक्ट करें। इससे विंडोज फ़ीचर्स की लिस्ट आ जाती है। तब तक स्क्रोल डाउन करें जब तक कि आपको “Telnet Client” न दिखने लगे, और उस बॉक्स को चेक करें। “OK” पर क्लिक करें।[१]
    • Windows 10: स्टार्ट मेनू (Start Menu) पर राइट-क्लिक करें और प्रोग्राम्स एंड फ़ीचर्स सेलेक्ट करें। बाएँ मेनू में “Turn Windows features on or off” पर क्लिक करें। लिस्ट में जो पॉप अप आता है, “Telnet client” के बगल में बॉक्स को चेक करें और “OK” पर क्लिक करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 टर्मिनल विंडो ओपन करें:
    यह विंडोज और मैक में थोड़ा अलग होता है।
    • विंडोज़ के किसी भी वर्ज़न में: Win+R दबाएँ, cmd टाइप करें, फिर Enter दबाएँ।
    • मैक: फ़ाइंडर (Finder) में, “Applications” को, फिर “Utilities” सेलेक्ट करें। “Terminal” आइकन पर डबल-क्लिक करें।[२] आप टर्मिनल को लॉंचपैड (Launchpad) में टाइप करके और इस पर क्लिक करके भी इसे ऐक्सेस कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक टेलनेट कनेक्शन ओपन करें:
    telnet mail.server.com 25 टाइप करें जहाँ "mail.server.com" आपके ईमेल प्रोवाइडर (जैसे कि smtp-server.austin.rr.com) के सिम्पल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (Simple Mail Transfer Protocol) (SMTP) सर्वर का नाम है और SMTP सर्विस द्वारा पोर्ट नम्बर 25 यूज किया जाता है।
    • आपको "220 mail.server.com” जैसा रिप्लाई मिलना चाहिए।
    • Port 25 अधिकांश मेल सर्वर्स के लिए पोर्ट है, लेकिन कुछ नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर्स SMTP को 465 (एक सिक्योर पोर्ट) या 587 (माइक्रोसॉफ़्ट आउटलुक यूज़र्स के लिए) जैसे अलग पोर्ट पर मूव करते हैं।[३] करेक्ट पोर्ट के लिए अपने एडमिनिस्ट्रेटर से पूछें (या अपनी अकाउंट इन्फ़र्मेशन को चेक करें)।
    • यदि आपको "Cannot connect to host on port 25" जैसा एक एरर मैसेज आता है और आपको यक़ीन है कि पोर्ट 25 करेक्ट पोर्ट है, तो शायद मेल सर्वर में समस्या हो सकती है।
भाग 2
भाग 2 का 2:

अपने मैसेज सेंड करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सर्वर को ग्रीट करें:
    बाक़ी के सारे चरण एक जैसे होते हैं चाहे आप कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम यूज़ कर रहे हैं। HELO yourdomain.com टाइप करें जहाँ yourdomain.com डोमेन का नाम है जिससे आप ईमेल भेजते हैं। ध्यान दें कि HELO में केवल एक L है। Enter दबाएँ।
    • आपको "250 mail.server.com Hello yourdomain.com pleased to meet you" जैसा रिप्लाई आना चाहिए।
    • यदि आपको जवाब नहीं मिलता है या एक एरर मैसेज आता है, तो HELO की बजाय EHLO ट्राई करें। कुछ सर्वर्स पहले की जगह दूसरा पसंद करते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सेंडर “header” इन्फ़ॉर्मेशन डालें:
    अपने ईमेल ऐड्रेस को यूज करके mail from: [email protected] टाइप करें। सुनिश्चित करें कि mail from: के बाद एक स्पेस है। Enter दबाएँ।
    • आपको एक मैसेज मिलना चाहिए जो "250 Sender OK” जैसा मिलता जुलता कुछ कहता है।
    • यदि आपको एरर दिखती है, तो डबल चेक करें कि आप सर्वर की तरह एक जैसा डोमेन वाला ईमेल यूज़ कर रहे हैं। उदाहरण के लिए, हो सकता है कि आपका सर्वर आपके yahoo.com ऐड्रेस से मैसेज भेजने की अनुमति न दे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पाने वाले (रेसिपीयंट) का ईमेल ऐड्रेस डालें:
    rcpt to: [email protected] टाइप करें, जहाँ ईमेल ऐड्रेस आपके असली रेसिपीयंट का है। Enter दबाएँ।
    • आपको एक मैसेज दिखना चाहिए जो "250 OK – MAIL FROM [email protected]" लाइन के साथ कुछ कहता है।
    • यदि आपको एक एरर आती है, तो आप जिस ईमेल ऐड्रेस को मैसेज भेजने की कोशिश कर रहे हैं वह ब्लॉक हो सकता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपना मैसेज कम्पोज़ करें:
    आपको मैसेज को फ़ॉर्मैट और सेंड करने के लिए कुछ कमांड डालनी पड़ेंगी।
    • data टाइप करें और Enter दबाएँ।
    • अगली लाइन में, subject: test टाइप करें और दो बार Enter दबाएँ। “test” को अपने मनचाहे मैसेज से रिप्लेस करें।
    • अपना मैसेज टाइप करें। जब आप पूरा कर लेते हैं, तो Enter दबाएँ।
    • मैसेज को ख़त्म करने के लिए सिंगल . टाइप करें, फिर Enter दबाएँ। आपको एक मैसेज दिखना चाहिए जो कन्फ़र्म करता है कि आपका मैसेज ऐक्सेप्ट हो गया या लाइन में लग गया। यह मैसेज अलग-अलग सर्वर्स के लिए अलग-अलग होता है।
    • यदि आपको किसी प्रकार का एरर मैसेज दिखता है, तो इसे लिख लें और अपने ईमेल प्रोवाइडर को कॉंटैक्ट करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 टेलनेट से बाहर जाने (एग्ज़िट) के लिए quit टाइप करें:
    Enter दबाएँ।

सलाह

  • कुछ मेल सर्विसेज (जैसे कि हॉटमेल) टेलनेट के द्वारा यूज़र्स को ईमेल नहीं भेजने देती हैं।
  • कुछ ईमेल क्लाइंट्स इस तरह से भेजे गए मेल को यूजर के स्पैम मेलबॉक्स में फ़िल्टर कर देंगे। यदि आप इस तरीक़े को अपने अकाउंट को टेस्ट करने के लिए यूज कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप टेस्ट मैसेज को डेस्टिनेशन यूज़र के स्पैम फ़ोल्डर में चेक करते हैं।
  • एक जैसी टेलनेट कमांड्स किसी भी टेलनेट सॉफ़्टवेयर, यहाँ तक कि लिनक्स पर भी काम करती हैं।
  • आप टेलनेट से अपने ईमेल भी चेक कर सकते हैं।

चेतावनी

  • इस तरीक़े का यूज करके किसी को परेशान करने वाले या गैरकानूनी मैसेजेस भेजने पर आपको आसानी से पकड़ा जा सकता है। सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर्स उनके आउटबाउंड सर्वर्स को बड़े ध्यान से मॉनिटर करते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • टेलनेट क्लाइंट
  • मेल्स को आगे भेज सकने वाले मेल सर्वर्स का ऐड्रेस
  • वैलिड ईमेल ऐड्रेस

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने फोन को एक माइक के रूप में यूज करेंअपने फोन को एक माइक के रूप में यूज करें
How.com.vn हिन्द: फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट करें (File ko PDF mein convert karen)फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट करें (File ko PDF mein convert karen)
How.com.vn हिन्द: किसी Excel शीट को अनप्रोटेक्ट करेंकिसी Excel शीट को अनप्रोटेक्ट करें
How.com.vn हिन्द: वर्ड में एक इंडेक्स बनाएँ (Create an Index in Word)वर्ड में एक इंडेक्स बनाएँ (Create an Index in Word)
How.com.vn हिन्द: Excel में शीट्स को लिंक करेंExcel में शीट्स को लिंक करें
How.com.vn हिन्द: एमएस वर्ड (MS Word) में शब्दों को तिरछा करेंएमएस वर्ड (MS Word) में शब्दों को तिरछा करें
How.com.vn हिन्द: Microsoft Word में टेक्स्ट का ओरिएनटेशन बदलेंMicrosoft Word में टेक्स्ट का ओरिएनटेशन बदलें
How.com.vn हिन्द: पावरपॉइंट डाउनलोड करें (PowerPoint download karen)पावरपॉइंट डाउनलोड करें (PowerPoint download karen)
How.com.vn हिन्द: SQL सर्वर डेटाबेस बनाएँ (Create a SQL Server Database)SQL सर्वर डेटाबेस बनाएँ (Create a SQL Server Database)
How.com.vn हिन्द: MS Paint में एक इमेज बैकग्राउंड चेंज करें (ग्रीन स्क्रीन)MS Paint में एक इमेज बैकग्राउंड चेंज करें (ग्रीन स्क्रीन)
How.com.vn हिन्द: एक्सेल में एक इन्वेंट्री (inventory) लिस्ट बनाएँएक्सेल में एक इन्वेंट्री (inventory) लिस्ट बनाएँ
How.com.vn हिन्द: Photoshop में लेअर्स को अनलॉक करें (Unlock Layers in Photoshop)Photoshop में लेअर्स को अनलॉक करें (Unlock Layers in Photoshop)
How.com.vn हिन्द: एक्सेल (Excel) में वॉटरमार्क डालेंएक्सेल (Excel) में वॉटरमार्क डालें
How.com.vn हिन्द: वर्ड (Word) को पावरपॉइंट (PowerPoint) में बदलेंवर्ड (Word) को पावरपॉइंट (PowerPoint) में बदलें

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २,५७१ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: सॉफ्टवेयर
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,५७१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?