कैसे टीवी पर नेटफ्लिक्स (Netflix) देखें (Watch Netflix on TV)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

मेल (mail) सर्विस के द्वारा किराये पर सुविधाजनक मूवीज उपलब्ध कराने की अच्छी प्रसिद्धि के बाद, अब नेटफ्लिक्स (Netflix) आपको देने के लिए: इंटरनेट वीडियो स्ट्रीमिंग (Internet video streaming) के नाम से एक और भी ज्यादा सुविधाजनक सर्विस लेकर आया है। ये सर्विस, जिसे वाच इन्स्टेंट्ली (Watch Instantly) कहा जाता है, अपने कस्टमर्स को एक बड़ी संख्या में ऑनलाइन मूवीज का कलेक्शन उपलब्ध कराती है। अब नेटफ्लिक्स के द्वारा टीवी पर मूवीज देखने की बहुत सारी विधि मौजूद हैं और यदि आपके पास में एक उचित टीवी मौजूद है, तो फिर आपको किसी और चीज़ की जरूरत नहीं पड़ेगी।

विधि 1
विधि 1 का 6:

लैपटॉप (Laptop)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    आपके लैपटॉप पर मौजूद आउटपुट पोर्ट्स की पहचान करें: आप यदि आपकी टीवी को लैपटॉप से कनेक्ट करना चाहते हैं, तो आपको आपके लैपटॉप पर मौजूद कनेक्शन पोर्ट्स की पहचान करना होगी। इससे आपको किस तरह की केबल्स इस्तेमाल करने की जरूरत है, ये समझने में आसानी होगी। आपके पास, यदि दी हुई किसी भी विधि को इस्तेमाल करने की काबिलियत है, तो मतलब आपको इसका बेहतर अनुभव है।
    • ज्यादातर आधुनिक लैपटॉप में पीछे या एक तरफ एक एचडीएमआई (HDMI) आउटपुट होता है। ये आपके लैपटॉप को टीवी से कनेक्ट करने का सबसे आसान तरीका है, साथ ही जब आपकी टीवी पर एचडीएमआई मौजूद है, तो इसे सिर्फ एक एचडीएमआई केबल की जरूरत ही होगी।
    • आपके लैपटॉप में पीछे एक DVI आउटपुट भी हो सकता है। ये एक पुराने मॉनिटर पोर्ट की तरह दिखता है, या फिर दाँये तरफ एक "+" की तरह दिखेगा। आपके टीवी पर यदि एक DVI पोर्ट है, तो फिर आप एक DVI-to-DVI केबल इस्तेमाल कर सकते हैं। आपकी टीवी पर यदि एक DVI पोर्ट नहीं है, तो फिर आपको एक ऐसे कन्वर्टर की जरूरत होगी, जो DVI को HDMI में कन्वर्ट कर सके। आपको एक अलग केबल की भी जरूरत होगी।
    • यदि आपके लैपटॉप में एक नीला VGA पोर्ट है, तो फिर आप इस VGA पोर्ट को कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकेंगे। बहुत सारी आधुनिक टीवी पर VGA पोर्ट्स नहीं होते हैं। VGA के द्वारा काफी धुंधली इमेज प्राप्त होती हैं, और खासकर नई एचडीटीवी पर। आपको एक अलग केबल की भी जरूरत होगी।
    • आप यदि मैकबुक (Macbook) इस्तेमाल करते हैं, तो फिर एचडीएमआई टीवी को कनेक्ट करने के लिए आपको एक एडाप्टर की जरूरत होगी। ज्यादातर मैकबुक पर थंडरबोल्ट (Thunderbolt) पोर्ट मौजूद रहते हैं, जिन्हें आप चाहें तो एक एचडीएमआई सिग्नल में कन्वर्ट कर सकते हैं।
  2. 2
    आपके लैपटॉप के आउटपुट पोर्ट को आपके टीवी के इनपुट से कनेक्ट करें: आपके लैपटॉप को किस तरह कनेक्ट करना है, इसके तरीके का निर्णय करने के बाद इसे आपकी टीवी के ओपन पोर्ट से कनेक्ट करें।
    • आप यदि DVI या VGA के माध्यम से कनेक्ट कर रहे हैं, तो फिर आपको टीवी और लैपटॉप को बंद करके इसकी शुरुआत करना चाहिए। HDMI इस्तेमाल करते वक्त ऐसा करना कुछ जरूरी नहीं है।
  3. 3
    आपके लैपटॉप के हैडफ़ोन जैक (Headphone jack) को आपके टीवी के ऑडियो इनपुट से कनेक्ट करें (यदि जरूरत हो, तो): आप यदि DVI या VGA के जरिये कनेक्ट कर रहे हैं, तो फिर आपको लैपटॉप से टीवी तक ऑडियो पाने के लिए, एक अलग ऑडियो केबल की जरूरत होगी। आपकी टीवी पर मौजूद इनपुट पोर्ट पर ठीक वैसे ही लेबल मौजूद होंगे, जैसे आपके द्वारा लैपटॉप पर कनेक्ट किये हुए DVI या VGA पोर्ट पर। आपको एक ऐसी केबल की जरूरत होगी, जो आपके लैपटॉप के हैडफ़ोन पोर्ट के आउटपुट आपकी टीवी के स्टीरियो इनपुट में बदल सके।
  4. 4
    टीवी की चालू करें और फिर एक उचित इनपुट की तलाश करें: लैपटॉप पर कनेक्ट हुए इनपुट को चुनें।
  5. 5
    आपके लैपटॉप को चालू करें: अब आपके लैपटॉप की सेटिंग्स के अनुसार, हो सकता है कि आप विंडोज पर लॉगिन करते ही ऑटोमेटिकली आपके सामने एक इमेज को पाएँगे।
  6. 6
    लैपटॉप के प्राइमरी डिस्प्ले को बदलें: आपको यदि आपकी टीवी पर कोई भी इमेज नजर नहीं आती है, तो आप आपके लैपटॉप के द्वारा इसे टीवी तक आउटपुट करा सकते हैं।
    • विंडोज (Windows) - Win+P दबाएँ और "Duplicate" या "Second screen only" चुनें। अब आप देखेंगे कि आपका डेस्कटॉप आपकी टीवी पर नजर आ रहा है। डेस्कटॉप यदि टीवी पर नजर नहीं आ रहा हो, तो फिर एक बार आपके द्वारा सही आउटपुट चुने जाने की पुष्टि करें।
    • मैक (Mac) - एप्पल मेन्यू क्लिक करें और "System Preferences" चुनें। "Display" विकल्प क्लिक करें और फिर "Arrangement" टैब क्लिक करें। आपके मैकबुक के डिस्प्ले को टीवी पर कॉपी करने के लिए "Mirror Displays" बॉक्स पर चेक करें।
  7. 7
    आपकी टीवी को एक साउंड प्लेबैक डिवाइस (sound playback) की तरह सेट करें: वैसे तो आपके टीवी स्पीकर्स आटोमेटिकली आपके साउंड आउटपुट बन जाते हैं, लेकिन हो सकता है कि आपको मैन्युअली भी ऐसा करना पड़े।
    • विंडोज (Windows) - सिस्टम ट्रे (System Tray) पर दिखने वाली स्पीकर बटन पर राईट-क्लिक करें और फिर "Playback devices" चुनें। मौजूदा डिवाइसेस की लिस्ट में से आपकी टीवी को चुनें और फिर "Set Default" क्लिक करें।
    • मैक (Mac) - System Preferences मेन्यू खोलें और फिर "Sound" चुनें। "Output" टैब क्लिक करें और फिर मौजूद आउटपुट की लिस्ट में से "HDMI" चूनें।
  8. 8
    नेटफ्लिक्स (Netflix) वेबसाइट पर साइन-इन करें: अब जैसे ही सब कुछ ठीक तरीके से कनेक्ट हो जाता है, आप आपके ब्राउज़र पर नेटफ्लिक्स को लोड कर सकते हैं। स्ट्रीमिंग लाइब्रेरी पर जाने के लिए आपके नेटफ्लिक्स अकाउंट पर साइन-इन करें। स्ट्रीमिंग वीडियो को पाने के लिए, आपके पास एक सब्स्क्रिप्शन प्लान होना जरूरी है।
  9. 9
    आप जिस वीडियो देखना चाहते हैं, उसे प्ले करना शुरू करें: नेटफ्लिक्स लाइब्रेरी में मौजूद वीडियो को प्ले करने के लिए वीडियो पर क्लिक करें। यदि सबकुछ सही तरीके से कनेक्ट हुआ होगा, तो फिर आप इसे साउंड के साथ आपकी टीवी पर देख सकेंगे।
विधि 2
विधि 2 का 6:

स्मार्ट टीवी (Smart TV)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    आपकी टीवी के एक स्मार्ट टीवी होने की पहचान करें: स्मार्ट टीवी आपके होम नेटवर्क से कनेक्ट होती है, और नेटफ्लिक्स जैसे मीडिया स्ट्रीमिंग एप्स को रन कर सकती है। आपके टीवी के स्ट्रीमिंग एप्स को चला सकने वाली स्मार्ट टीवी होने की पहचान करने के लिए आपके टीवी के डॉक्यूमेंटेशन या मेन्यू को देखें। आपके रिमोट पर स्मार्ट टीवी एप्स को लॉन्च करने का एक बटन भी मौजूद हो सकता है।
    • आपकी टीवी के स्टीकर पर एक स्ट्रीमिंग सर्विस लोगो भी मौजूद हो सकता है, जिसमें नेटफ्लिक्स भी मौजूद होगा, जिसका मतलब कि आपका टीवी एक स्मार्ट टीवी है।
    • आपको यदि इसकी पहचान करने में परेशानी हो रही है, तो फिर आप आपके टीवी के मॉडल नंबर का इस्तेमाल करके, इसके बारे में वेब सर्च भी कर सकते हैं।
  2. 2
    आपके स्मार्ट टीवी को आपके होम नेटवर्क से कनेक्ट करें: नेटफ्लिक्स को आपके स्मार्ट टीवी एप के तौर पर स्ट्रीम करने के लिए, टीवी को होम नेटवर्क से कनेक्ट होने की जरूरत होगी। आपकी टीवी के हिसाब से, ऐसा करने के दो तरीके मौजूद हैं:
    • ईथरनेट (Ethernet) - कुछ स्मार्ट टीवी पर ईथरनेट पोर्ट्स होते हैं, जिन्हें आप सीधे राऊटर से कनेक्ट कर सकते हैं। टीवी को नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए, ईथरनेट केबल को बस आपके टीवी और राऊटर से कनेक्ट कर दें।
    • वाई-फाई (Wi-Fi) - बहुत सारे आधुनिक स्मार्ट टीवी पर वायरलेस एडाप्टर मौजूद होते हैं, जिनका इस्तेमाल आप नेटवर्क से वायरलेस तरीके से कनेक्ट होने के लिए कर सकते हैं। टीवी पर वाई-फाई एडाप्टर को इस्तेमाल करने के लिए आपको एक वायरलेस राऊटर की जरूरत होगी। आपके टीवी का नेटवर्क मेन्यू खोलें और फिर आपके होम नेटवर्क को चुनें। यदि आपका नेटवर्क सुरक्षित किया गया है, तो फिर आपको पासवर्ड एंटर करना होगा। इसे करने की प्रक्रिया हर टीवी के हिसाब से अलग होती है।
  3. 3
    स्मार्ट टीवी (Smart TV) एप्स खोलें: बहुत सारे स्मार्ट टीवी पर एप लिस्ट खोलने के लिए एक बटन मौजूद रहता है। ये बटन ज्यादातर एक लोगो होता है या फिर इस पर टीवी के ब्रांड के नाम लिखा हुआ होता है। इसके लिए आपको आपके टीवी के रिमोट का इस्तेमाल करना होगा।
    • सैमसंग (Samsung) - ये बटन एक रंग-बिरंगे क्यूब (Cube) की तरह नजर आती है।
    • एलजी (LG) - "My Apps" बटन को तलाशें।
    • सोनी (Sony) - "Internet Apps" या Netflix बटन को दबाएँ।
    • पैनासोनिक (Panasonic) - "Apps" बटन दबाएँ।
    • वीजियो (Vizio) - Vizio लोगो या Netflix बटन को दबाएँ।
  4. 4
    नेटफ्लिक्स एप चुनें: ये प्रक्रिया भी आपकी टीवी के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। कुछ टीवी में रिमोट पर ही एक नेटफ्लिक्स बटन मौजूद होता है।
    • आप यदि नेटफ्लिक्स एप को नहीं ढूँढ पा रहे हैं, तो शायद आपने इसे अभी तक आपके स्मार्ट टीवी एप स्टोर पर से डाउनलोड नहीं किया है।
    • स्ट्रीमिंग एप्स को एक्सेस करने के लिए हो सकता है कि आपको आपके टीवी के फर्मवेयर को अपडेट करना पड़े। इसे करने की विधि अलग भी हो सकती है, लेकिन आमतौर पर आप इस फाइल को कंप्यूटर पर डाउनलोड करके, इसे एक यूएसबी ड्राइव पर कॉपी करें और फिर इसे आपके टीवी पर लोड कर सकते हैं। और अधिक जानकारी पाने के लिए आपके टीवी के मॉडल के सपोर्ट पेज पर जाएँ।
  5. 5
    आपके नेटफ्लिक्स अकाउंट पर लॉगिन करें: जैसे ही आप एप खोलते हैं, आपसे आपके नेटफ्लिक्स अकाउंट पर साइन-इन करने को कहा जाएगा। आपकी लॉगिन इनफार्मेशन एंटर करें और यदि विकल्प मौजूद हो, तो आपकी प्रोफाइल चुनें। जरूरी नहीं है कि सभी स्मार्ट टीवी नेटफ्लिक्स प्रोफाइल (Netflix Profile) सिस्टम को सपोर्ट करें।
    • आपके पास में ऐसा नेटफ्लिक्स प्लान होना चाहिए, जो स्ट्रीमिंग वीडियो को सपोर्ट करे। डीवीडी ओनली (DVD-only) प्लान, आपको आपके टीवी पर नेटफ्लिक्स एप इस्तेमाल करने की इजाजत नही देता है। आपके लिए एक सही प्लान की तलाश करें। कोई भी स्ट्रीमिंग प्लान आपको स्मार्ट टीवी एप इस्तेमाल करने की इज़ाज़त देगा।
  6. 6
    आपके रिमोट की मदद से ब्राउज करें: आपका टीवी रिमोट, आपको नेटफ्लिक्स इंटरफ़ेस पर चलने में मदद करेगा। आप जिस वीडियो को देखना चाहते हैं, उसे आपके रिमोट के एरो बटन का इस्तेमाल करके टीवी पर पायें।
विधि 3
विधि 3 का 6:

क्रोमकास्ट (Chromecast)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    आपके पास में यदि एक एंड्राइड या आईफोन है, तो क्रोमकास्ट पाएँ: गूगल क्रोमकास्ट स्ट्रीमिंग वीडियो को आपके टीवी पर पाने का सबसे आसान रास्ता है, लेकिन इसे चलाने के लिए आपके पास एक एंड्राइड या आईओएस डिवाइस होना जरूरी है। आपके टीवी पर क्या चलाना है, ये पाने में आपके टीवी के रिमोट के स्थान पर एंड्राइड या आईओएस (iOS) डिवाइस का इस्तेमाल करना होगा।
    • आप यदि आपके वीडियो को चुनने के लिए, रिमोट का इस्तेमाल करते हैं, तो उसके लिए इस लेख में नीचे दिए हुए रोकू (Roku) भाग को देखें।
    • क्रोमकास्ट केवल एक एचडीएमआई पोर्ट वाले टीवी पर ही काम करता है। वैसे तो सारे एचडीटीवी में कम से एक एचडीएमआई पोर्ट जरुर होता है।
    • क्रोमकास्ट (Chromecast) को इंटरनेट से कनेक्ट करने और वीडियो स्ट्रीम करने के लिए आपको एक वायरलेस नेटवर्क की जरूरत होगी।
  2. 2
    क्रोमकास्ट को आपके टीवी के एचडीएमआई केबल से कनेक्ट करें: क्रोमकास्ट एक छोटा सा डोंगल होता है, जो एचडीएमआई पोर्ट पर ही लगा हुआ होता है। ये यदि ठीक से फिट नहीं होता तो आप इसके साथ में मौजूद एक्सटेंडर (extender) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. 3
    क्रोमकास्ट को पॉवर सोर्स से कनेक्ट करें: क्रोमकास्ट पर एक यूएसबी पॉवर केबल होता है, आप जिसे किसी वाल (दीवार) एडाप्टर से या फिर आपके टीवी पर मौजूद यूएसबी पोर्ट पर भी लगा सकते हैं। कुछ टीवी पर मौजूद यूएसबी पोर्ट इतनी पॉवर नहीं दे पाते, जिसकी वजह से क्रोमकास्ट चालू हो सके, ऐसी स्थिति में आपको वाल एडाप्टर (दीवार पर लगा हुआ एडाप्टर) इस्तेमाल करना होगा।
  4. 4
    टीवी को चालू करें और आपका क्रोमकास्ट इनपुट चुनें: आपने जिस एचडीएमआई पोर्ट पर क्रोमकास्ट को लगाया है, उसके लेबल को देख लें और फिर आपके टीवी को उसी इनपुट पर स्विच करें। अब आप क्रोमकास्ट सेटअप स्क्रीन को पाएँगे। आप यदि कुछ नहीं देख पा रहे हैं, तो फिर क्रोमकास्ट को सही मात्रा में पॉवर मिलने की पुष्टि कर लें।
  5. 5
    एंड्राइड या आईफोन पर क्रोमकास्ट एप डाउनलोड करें: ये गूगल का एक फ्री एप है, जो आपको आपके क्रोमकास्ट को सेटअप करने देता है, ताकि आप इसे वायरलेस नेटवर्क पर कनेक्ट कर सकें।
  6. 6
    क्रोमकास्ट एप लॉन्च करें और "Devices" टैब पर टैप करें: कुछ ही पलों के बाद आपका क्रोमकास्ट इस टैब पर नजर आने लगेगा। आप यदि आईफोन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर सेटअप प्रोसेस को और भी आसान बनाने के लिए, ब्लूटूथ (Bluetooth) को चालू कर लें। एंड्राइड यूजर्स बस "Devices" टैप करें और नए क्रोमकास्ट को देखें।
  7. 7
    "Setup" टैप करें और फिर से "Setup" टैप करें: ऐसा करते ही क्रोमकास्ट सेटअप प्रोसेस शुरू हो जाएगी। एक बार आपका क्रोमकास्ट सेटअप हो जाने और कनेक्ट हो जाने के बाद, फिर आपको दोबारा इसे कभी नहीं दोहराना होगा।
  8. 8
    यदि टीवी पर और आपकी डिवाइस पर, कोड मेल हो जाते हैं, तो "I see the code" पर टैप करें: ज्यादा भीड़ वाले नेटवर्क के लिए ऐसा करने बेहद जरूरी है।
  9. 9
    आपके क्रोमकास्ट को एक नाम दें (वैकल्पिक): ऐसा करना आपके लिए तब लाभकारी होगा, जब आपके घर में एक से ज्यादा क्रोमकास्ट का इस्तेमाल किया जा रहा हो। उदाहरण के लिए आप इन्हें "Living Room" और "Bedroom" नाम दे सकते हैं।
  10. 10
    आप क्रोमकास्ट को जिस नेटवर्क से कनेक्ट करना चाहते हैं, उसे चुनें: आपको एक पासवर्ड एंटर करने का कहा जाएगा। अब आपका क्रोमकास्ट सारी इनफार्मेशन को सेव कर लेगा और इसके बाद आप जब कभी भी क्रोमकास्ट को चालू करेंगे, तो ये ऑटोमेटिकली नेटवर्क से कनेक्ट हो जाएगा।[१]
  11. 11
    क्रोमकास्ट के अपडेट होने का इंतजार करें (वैकल्पिक): हो सकता है, कि आपके क्रोमकास्ट के लिए अपडेट्स मौजूद हों, जो ऑटोमेटिकली डाउनलोड होना शुरू हो जाएँगी। इसे पूरा होने में कुछ ही मिनट लगेंगे।
  12. 12
    आपके एंड्राइड या आईफोन के लिए क्रोमकास्ट डाउनलोड करें: आप वीडियो को पाने और प्लेबैक को कंट्रोल करने के लिए आपके स्मार्टफोन पर नेटफ्लिक्स एप को इस्तेमाल करेंगे। आप इसे गूगल प्ले स्टोर से या फिर एप स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।
  13. 13
    एप खोलें और आपके नेटफ्लिक्स अकाउंट से लॉगिन करें: आपके अकाउंट में यदि एक से ज्यादा प्रोफाइल मौजूद हैं, तो फिर उस प्रोफाइल को चुनें, जिसे आप इस्तेमाल करना चाह रहे हैं।
  14. 14
    क्रोमकास्ट बटन को टैप करें और आपके क्रोमकास्ट को चुनें: ये बटन ऊपरी-दाँये कोने में मौजूद होगी और तभी नजर आएगी, जब आप क्रोमकास्ट से कनेक्टेड नेटवर्क से कनेक्ट होंगे। कुछ ही पलों में आपकी टीवी पर क्रोमकास्ट स्क्रीन दिखाई देने लगेगी।
  15. 15
    आप जिस वीडियो को देखना चाहते हैं, उसे पायें: आपकी लाइब्रेरी पर ब्राउज करने और किसी एक विशेष टाइटल को चुनने के लिए आपके स्मार्टफोन के नेटफ्लिक्स एप का इस्तेमाल करें।
  16. 16
    वीडियो को टीवी पर प्ले करने के लिए, उसे टैप करें: अब जब ये एप आपके क्रोमकास्ट से कनेक्ट रहेगा, तब तक वीडियो लोड होने के बाद, आपकी टीवी पर चलना शुरू हो जाएगा।
  17. 17
    नेटफ्लिक्स एप की मदद से प्लेबैक को कंट्रोल करें: आप नेटफ्लिक्स एप की मदद से पॉज (pause) और सीक (seek) कर सकते हैं। आपको टीवी पर वीडियो चलाने के लिए, नेटफ्लिक्स एप को स्मार्टफोन पर खोलकर रखने की जरूरत नहीं है। आपके नोटिफिकेशन पैनल (Notification Panel) पर भी प्लेबैक कंट्रोल्स मौजूद होंगे।
  18. 18
    नेटफ्लिक्स की मदद से अब जब भी चाहें तब टीवी पर वीडियो देखें: एक बार क्रोमकास्ट सेटअप हो जाने के बाद फिर आप जब कभी भी टीवी पर देखना चाहें, तो आपको बार-बार इन सारे स्टेप्स को करने की जरूरत नहीं होगी। बस आपकी टीवी को चालू करें और क्रोमकास्ट इनपुट को चुनें, और फिर आपके फोन पर नेटफ्लिक्स एप लोड करें।[२]
विधि 4
विधि 4 का 6:

एप्पल टीवी (Apple TV)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    यदि आपके पास में आईफोन है, तो एप्पल टीवी इस्तेमाल करें: यदि आपके पास में पहले से एक एप्पल आईडी और आईफोन है, तो फिर आपके लिए एप्पल टीवी सेटअप करना काफी आसान हो जाएगा। एप्पल टीवी के साथ में आइटम्स को चुनने के लिए एक खास रिमोट आता है।
    • फर्स्ट जनरेशन (first generation) एप्पल टीवी पर नेटफ्लिक्स उपलब्ध नहीं है।[३]
  2. 2
    आपके एप्पल टीवी को एचडीएमआई के जरिये आपकी टीवी से कनेक्ट करें: आपको इस नई एप्पल टीवी का इस्तेमाल करने के लिए आपके टीवी पर एचडीएमआई पोर्ट की जरूरत होगी।
    • एप्पल टीवी को पॉवर आउटलेट से लगाएँ। इसे काम करने के लिए पॉवर कनेक्शन की जरूरत होगी।
  3. 3
    टीवी को एप्पल टीवी के इनपुट पर स्विच करें: यदि आपको समझ नहीं आ रहा है कि कौन से इनपुट को चुना जाना चाहिए, तो आपके टीवी के एचडीएमआई पोर्ट को देखें। अब आप यदि एक सही इनपुट पर होंगे, तो आपको आपकी एप्पल टीवी सेटअप स्क्रीन नजर आएगी।
  4. 4
    आपकी आईफोन डिवाइस पर ब्लूटूथ चालू करें: एप्पल टीवी आपके ब्लूटूथ से कनेक्ट हो पाएगी और नेटवर्क कनेक्शन से जुड़ी हुई सारी सेटिंग्स लोड कर लेगी। आप आपके आईफोन की स्क्रीन को नीचे से ऊपर स्वाइप करके और फिर ब्लूटूथ बटन पर टैप करके ब्लूटूथ को चालू कर सकते हैं।
  5. 5
    आपके आईफोन को एप्पल टीवी के बाजू में रखें: कुछ ही पलों में "Automatic Setup" स्क्रीन नजर आएगी।
  6. 6
    आपकी एप्पल आईडी और पासवर्ड एंटर करें: अब Automatic Setup स्क्रीन के सामने आने पर आपको ये एंटर करने को कहा जाएगा।
  7. 7
    सेटअप प्रोसेस पूरी करने के लिए, सामने आने वाले निर्देशों का पालन करें: आपका आईफोन आपके एप्पल टीवी को नेटवर्क से और आपकी एप्पल आईडी से जुड़ने के लिए, सारी जरूरी कनेक्शन इनफार्मेशन भेजेगा। आपकी एप्पल टीवी पर सेटअप पूरा होने में कुछ ही मिनट का समय लगेगा।
  8. 8
    आपकी एप्पल टीवी के रिमोट का इस्तेमाल करें और नेटफ्लिक्स एप को शुरू करें: आप इसे एप लिस्ट में सबसे ऊपर पाएँगे।
  9. 9
    आपके नेटफ्लिक्स अकाउंट से लॉगिन करें: आपका ईमेल एड्रेस और पासवर्ड एंटर करने के लिए, रिमोट का इस्तेमाल करें। ऐसा करके आप आपके नेटफ्लिक्स अकाउंट पर लॉगिन हो जाएँगे और इस्तेमाल करने वाली प्रोफाइल को भी चुन सकेंगे।
  10. 10
    वीडियो को पाने और प्ले करने के लिए रिमोट का इस्तेमाल करें: आप लाइब्रेरी से ब्राउज कर सकते हैं या फिर किसी विशेष टाइटल को खोजने के लिए सर्च फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं। आप नेटफ्लिक्स में वीडियो को करने के लिए आपके रिमोट की प्लेबैक बटन इस्तेमाल कर सकते हैं।
विधि 5
विधि 5 का 6:

रोकू (Roku)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    आपके रोकू (Roku) को आपके टीवी के एचडीएमआई पोर्ट से कनेक्ट करें: रोकू को इस्तेमाल करने के लिए आपके आपके टीवी पर एचडीएमआई पोर्ट की जरूरत होती है। वैसे हर एक एचडीटीवी पर कम से एक एचडीएमआई पोर्ट जरुर होता है।
  2. 2
    रोकू को पॉवर आउटलेट से कनेक्ट करें: रोकू को पॉवर पहुँचाने के लिए मौजूद केबल का इस्तेमाल करें।
    • साथ ही रिमोट में भी बैटरी लगे होने की पुष्टि कर लें।
  3. 3
    ईथरनेट (Ethernet) केबल कनेक्ट करें (वैकल्पिक): रोकू बॉक्स को आप ईथरनेट केबल के द्वारा सीधे ही राऊटर से कनेक्ट कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको बेहतर स्ट्रीमिंग क्वालिटी प्राप्त होगी, खासकर तब, जब आपके वायरलेस सिग्नल ज्यादा अच्छे ना हों। यदि ईथरनेट का विकल्प ना मौजूद हो, तो आप वायरलेस भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. 4
    आपकी टीवी चालू करें और रोकू के इनपुट को चुनें: यदि आपको समझ नहीं आ रहा है कि कौन से इनपुट को चुना जाना चाहिए, तो आपको एचडीएमआई पोर्ट को देखना चाहिए।
  5. 5
    आपकी भाषा चुनें: रोकू को पहली बार सेट करते समय आपको आपकी भाषा को भी चुनना होगा।
  6. 6
    आपके नेटवर्क को कनेक्ट करें: अब आपसे आप किस तरह आपके होम नेटवर्क से कनेक्ट करना चाहते हैं, इसका चुनाव करने को कहा जाएगा। आप यदि ईथरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो "Wired (Ethernet)" चुनें और फिर आप आगे बढ़ने को तैयार हैं। आप यदि वाई-फाई के जरिये कनेक्ट करना चाहते हैं, तो फिर "Wireless (Wi-Fi)" चुनें और फिर आपके नेटवर्क की इनफार्मेशन एंटर करें।
  7. 7
    रोकू अपडेट होने तक इंतजार करें: आपके नेटवर्क से कनेक्ट होते ही, यहाँ पर एक अपडेट मौजूद हो सकती है। रोकू को इस्तेमाल करने से पहले, आपको इसे अपडेट करना होगा, लेकिन इसे पूरा होने में कुछ ही मिनट का समय लगेगा।
  8. 8
    आपके रोकू को आपके रोकू अकाउंट से लिंक करें: अब आपके सामने एक कोड आएगा, जिसे आपको roku.com/link में एंटर करना पड़ेगा। अब आपको रोकू अकाउंट का इस्तेमाल करना होगा और यदि आपका अकाउंट नहीं है, तो फिर एक नया फ्री अकाउंट तैयार करना होगा। अब यही रोकू अकाउंट आपको खरीदने के लिए कंटेंट उपलब्ध करेगा और साथ ही रोकू को इस्तेमाल करने के लिए जरूरी भी होगा।
  9. 9
    आपके रोकू पर नेटफ्लिक्स खोलें: अब नेटफ्लिक्स एप को चुनने और खोलने के लिए आपके रिमोट का इस्तेमाल करें।
  10. 10
    आपके नेटफ्लिक्स अकाउंट से लॉगिन करें: आप जब एप को पहली बार लोड करेंगे, तो आपसे आपकी नेटफ्लिक्स अकाउंट की इनफार्मेशन एंटर करने को कहा जाएगा। आपके नेटफ्लिक्स अकाउंट पर लॉगिन करें और आप जिस प्रोफाइल को इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसे चुनें।
  11. 11
    नेटफ्लिक्स वीडियो को पायें और प्ले करें: नेटफ्लिक्स वीडियो को शुरू करने के लिए आपके रिमोट का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो प्ले हो रहे वीडियो के प्लेबैक को कंट्रोल करने के लिए रिमोट भी इस्तेमाल कर सकते है।[४]
विधि 6
विधि 6 का 6:

वीडियो गेम कंसोल (Video Game Console)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 नेटफ्लिक्स द्वारा सपोर्ट...
    नेटफ्लिक्स द्वारा सपोर्ट किये जाने वाले कंसोल को चालू करें: आप अलग-अलग तरह के गेम कंसोल पर नेटफ्लिक्स वीडियो देख सकते हैं, जो कि आपके लिए उस समय मददगार साबित होगा, जब आप एक स्ट्रीमिंग वीडियो डिवाइस ना खरीदना चाह रहे हों। इन कंसोल पर नेटफ्लिक्स को इस्तेमाल किया जा सकता है:
    • PlayStation 4
    • PlayStation 3
    • Xbox One
    • Xbox 360
    • Wii U
    • Wii
  2. 2
    नेटफ्लिक्स एप इंस्टॉल करें: ऐसा करने की विधि आपके द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले कंसोल पर निर्भर होगी।
    • PlayStation 4 पर, नेटफ्लिक्स एप को मुख्य मेन्यू के "TV & Video" भाग में पाया जाएगा। यदि आपको ये नहीं दिखता है, तो फिर आप इसे प्लेस्टेशन स्टोर (PlayStation Store) से डाउनलोड कर सकते हैं।[५]
    • PlayStation 3 पर, आप नेटफ्लिक्स एप को XMB के "TV/Video Services" मेन्यू में पाएँगे। इसे चुनते ही, आपसे इस एप को डाउनलोड करने को कहा जाएगा। यदि आपको ये नहीं दिखता है, तो फिर आप इसे प्लेस्टेशन स्टोर (PlayStation Store) से डाउनलोड कर सकते हैं।
    • Xbox कंसोल के लिए, आपको "Apps" भाग में नेटफ्लिक्स को डाउनलोड करना होगा।[६]
    • आप यदि Wii U इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर आपको Nintendo eShop से नेटफ्लिक्स को डाउनलोड करना होगा।
    • आप यदि Wii इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर आपको Wii Shop से नेटफ्लिक्स को डाउनलोड करना होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 नेटफ्लिक्स एप शुरू करें और लॉगिन करें:
    आप जब एप को पहली बार लोड करेंगे, तो आपसे आपकी नेटफ्लिक्स अकाउंट की इनफार्मेशन एंटर करने को कहा जाएगा। आपके नेटफ्लिक्स अकाउंट पर लॉगिन करें और आप जिस प्रोफाइल को इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसे चुनें। सारे कंसोल पर प्रोफाइल फीचर को सपोर्ट नहीं किया जाता।
    • आपको एक ऐसे नेटफ्लिक्स अकाउंट की जरूरत होगी, जो स्ट्रीमिंग वीडियो को सपोर्ट करे। आपके नेटफ्लिक्स प्लान को बदलने की जानकारी एकत्र कर लें।
  4. 4
    आप जिस वीडियो को देखना चाहते हैं, उसे चुनने के लिए कंट्रोलर का इस्तेमाल करें: अब जैसे ही आप लॉगिन करेंगे, आपका कंट्रोलर इस्तेमाल करके आप नेटफ्लिक्स लाइब्रेरी को और कुछ विशेष टाइटल को ब्राउज कर सकेंगे। जैसे ही आप वीडियो को शुरू करते हैं, आप कंट्रोलर पर मौजूद बटन का इस्तेमाल कर वीडियो को पॉज (pause) और सीक (seek) कर सकते हैं।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ७,३३५ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,३३५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?