कैसे टीवी पर नेटफ्लिक्स से लॉगआउट करें (Log Out of Netflix on TV)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको एक स्मार्ट टीवी (smart TV), मीडिया स्ट्रीमिंग डिवाइस (जैसे रोकू या एप्पल टीवी), या गेमिंग कंसोल (जैसे एक्सबॉक्स या प्लेस्टेशन) पर नेटफ्लिक्स (Netflix) से लॉग आउट करना सिखाएगी। आपको केवल Sign Out ऑप्शन का पता लगाना होगा, जो सेटिंग मेनू में होता है।

  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने टीवी पर नेटफ्लिक्स को ओपन करें:
    यह करने के स्टेप टीवी के हिसाब से अलग-अलग होते हैं, लेकिन आपको आमतौर पर Netflix लेबल वाले ऐप को सिलैक्ट करने के लिए अपने रिमोट कंट्रोल का इस्तेमाल करना होगा। यह आपको नेटफ्लिक्स होम स्क्रीन पर ले जाता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 मेनू खोलने के लिए बाएं तरफ नेविगेट करें:
    मेन मेनू तब हिडन होता है, जब आप होम स्क्रीन पर होते हैं। आपको अपने रिमोट या कंट्रोलर पर लेफ्ट-एरो या डाइरैक्शनल बटन दबाकर बाएँ तरफ नेविगेट करने में एनेबल होना चाहिए।
    • यदि आप मेनू नहीं देखते हैं, तो इसे ओपन करने के लिए ऊपर की तरफ नेविगेट करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Settings
    या गियर
    How.com.vn हिन्द: Windows Settings
    को सिलैक्ट करें:
    कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे।
    • यदि आपको मेनू पर सेटिंग्स मेनू या गियर आइकॉन नहीं मिल रहा है, तो अपने रिमोट पर नीचे दिए अनुसार दबाएं: Up, Up, Down, Down, Left, Right, Left, Right, Up, Up, Up, Up। फिर आपको लॉग आउट करने का ऑप्शन दिखाई देगा।[१]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Sign out
    को सिलैक्ट करें: एक कन्फ़र्मेशन मैसेज दिखाई देगा।
    • यदि आपको एरो या तीर की के साथ रिमोट पर उस लंबे पैटर्न को एंटर करना था, तो आपको इसके बजाय Start Over, Deactivate, या Reset को सिलैक्ट करना होगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कन्फ़र्म करने के लिए Yes को सिलैक्ट करें:
    आपको तुरंत नेटफ्लिक्स से लॉगआउट कर दिया जाएगा।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Stan Kats
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल टेक्नॉलॉजिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Stan Kats. स्टेन कैट्स एक पेशेवर टेक्नोलॉजिस्ट और वेस्ट हॉलीवुड, कैलिफोर्निया में The STG IT Consulting Group के सीओओ और चीफ टेक्नोलॉजिस्ट हैं। स्टेन मैनेज्ड आईटी सर्विसेज के माध्यम से व्यवसायों को और अपने कंज़्यूमर बिजनेस Stan's Tech Garage के माध्यम से व्यक्तिगत व्यापक प्रौद्योगिकी समाधान प्रदान करते हैं। स्टेन ने दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से International Relations में बीए किया है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत Fortune 500 IT world में काम करते हुए की थी। स्टेन ने छोटे व्यवसायों और व्यक्तियों के लिए एंटरप्राइज़ लेवल की विशेषज्ञता प्रदान करने के लिए अपनी कंपनियों की स्थापना की। यह आर्टिकल १,५४४ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५४४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?