कैसे जीटीए 4 मॉड्स इंस्टॉल करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

जीटीए 4 (GTA 4) गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए पीसी (PC) पर उपयोगकर्ताओं को गेम में मॉडिफिकेशन्स (modifications) इंस्टॉल करने की अनुमति देता है । कार मॉड्स (mods) गेम में मौजूद कुछ कारों का रूप बदलने के लिए सबसे अच्छे हैं, जिससे गेम में शहर के चारों ओर ड्राइव करने पर एक नयी तरह का अनुभव मिलता है ।

विधि 1
विधि 1 का 3:

मॉड इंस्टालर (Mod Installer) को इंस्टॉल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Step 1 "GTA IV Vehicle Mod Installer" डाउनलोड करें:
    आप इसे gta4-mods.com से प्राप्त कर सकते हैं । ऐसे कई प्रोग्राम हैं जिनसे आप मॉड्स इंस्टॉल कर सकते हैं, लेकिन यह प्रोग्राम कारों के लिए सबसे आसान तरीका है ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 इंस्टॉलर फ़ाइल को एक्स्ट्रैक्ट (Extract) करें:
    फ़ाइलों को एक्स्ट्रैक्ट करने पर जानकारी के लिए इस मार्गदर्शिका को देखें । ज्यादातर मामलों में, आप बस डाउनलोड की गई ज़िप फ़ाइल को डबल-क्लिक कर सकते हैं और अपने डेस्कटॉप पर उसकी सामग्री को कॉपी कर सकते हैं ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इंस्टॉलर शुरु करें:
    जिस फ़ोल्डर में आपने फ़ाइल एक्स्ट्रैक्ट किया है, उसमें आपको एक सेटअप प्रोग्राम मिलेगा । मॉड इंस्टॉलर (mod installer) को इंस्टॉल करने के लिए उसे शुरु करें । अधिकांश उपयोगकर्ता इंस्टॉलर की सेटिंग्स को डिफ़ॉल्ट पर छोड़ सकते हैं ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 प्रोग्राम को खोलें:
    आपका कंप्यूटर आपको अज्ञात फ़ाइल के बारे में चेतावनी दे सकता है, लेकिन यह जारी रखना सुरक्षित है ।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सुनिश्चित करें कि...
    सुनिश्चित करें कि प्रोग्राम को आपकी जीटीए 4 डाइरेक्टरी (directory) का पता चल चुका है: विंडो के शीर्ष पर मौजूद क्षेत्र में, आपको अपनी जीटीए 4 की गेम डाइरेक्टरी का पाथ path दिखाई देना चाहिए । यदि प्रोग्राम को उसका पता नहीं चला है, तो Browse पर क्लिक करें और पाथ को अपने आप सेट करें ।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक नया वाहन इंस्टॉल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी सेव (save) फ़ाइल को बैकअप (backup) करें:
    एक नये वाहन को इंस्टॉल करने से पहले, अपनी सेव फ़ाइल को बैकअप करना एक अच्छा विचार है । हालांकि आपको आमतौर पर मुश्किलें नहीं होंगी, पर सेव फ़ाइलें कभी-कभी करप्ट (corrupt) हो सकती हैं । एक सुरक्षित स्थान में सेव फ़ाइल की एक कॉपी रखें ।
    • आप अपनी सेव फ़ाइल को गेम की डाइरेक्टरी में पा सकते हैं ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक आर्काइव (archive)...
    एक आर्काइव (archive) डाउनलोड करें जिसमें वह वाहन मौजूद हो जिसे आप चाहते हैं: आप वाहनों को अलग-अलगी जगहों से डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन यदि आप gta4-mods.com से वाहनों को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको मॉड इंस्टॉलर के साथ सबसे अच्छी संगतता (compatibility) मिलेगी ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 यदि वह खुला नहीं है, तो मॉड इंस्टॉलर को खोलें:
    • सुनिश्चित करें कि जीटीए 4 गेम वर्तमान में नहीं चल रही है । यदि जीटीए 4 चल रही है, तो संभावना है कि मॉड इंस्टॉलर काम नहीं करेगा ।
  4. Step 4 "Vehicle install from archive" विकल्प का चयन करें:
    इससे आप डाउनलोड की गई आर्काइव फ़ाइल से सीधे कार मॉड को इंस्टॉल कर सकेंगे ।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपनी नए वाहन फ़ाइल का चयन करें:
    विंडो के नीचे की ओर Browse बटन पर क्लिक करें और उस आर्काइव फ़ाइल पर जाएं जिसे आपने पहले डाउनलोड किया था ।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 स्थानापन्न की प्रक्रिया को शुरू करें:
    वाहन फ़ाइल का चयन करने के बाद Next बटन पर क्लिक करें ।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 परिवर्तनों की जांच करें:
    इंस्टॉलर जीटीए 4 फ़ाइलों के उन परिवर्तनों को दिखाएगा जो वह करने जा रहा है । यदि प्रत्येक चुनी हुई वस्तुओं के साथ एक हरा चेक (check) का चिह्न है, तो नई कार की फ़ाइल सही ढंग से इंस्टॉल हो जानी चाहिए । जारी रखने के लिए Next पर क्लिक करें ।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 जिस वाहन को आप बदलना चाहते हैं उसका चयन करें:
    जीटीए 4 बस कुछ विशिष्ट प्रकार के वाहनों को ही सपोर्ट करता है । गेम में उस वाहन का चयन करें जिसे आप बदलना चाहते हैं ।
    • सुनिश्चित करें कि आप कार को एक किश्ती (boat) से न बदल दें, वरना कार पानी के नीचे दिखाई देगी ।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 अपने नए वाहन का पता लगाएं:
    आपका नया इंस्टॉल किया गया वाहन उस जगह प्रकट होगा जहां पर आपका पुराना वाहन हुआ करता था । इसका मतलब है कि जबतक आपको नया वाहन कहीं पर खड़ा हुआ या फिर यातायात में न दिखे, तबतक आपको इंतजार करना होगा । आप पुराने वाहन के नाम का उपयोग करके, नए वाहन को स्पॉन (spawn) करने के लिए चीट्स (cheats) का उपयोग भी कर सकते हैं ।
विधि 3
विधि 3 का 3:

मूल वाहनों को फिर से वापस लाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 वीहिकल मॉड इंस्टॉलर (Vehicle Mod Installer) को खोलें:
    जीटीए 4 वीहिकल मॉड इंस्टालर (GTA IV Vehicle Mod Installer) से आप गेम में मूल कार को वापस ला सकते हैं ।
    • सुनिश्चित करें कि जीटीए 4 वर्तमान में नहीं चल रही है ।
  2. Step 2 "Original vehicle restore" विकल्प का चयन करें:
    इससे इंस्टॉल किया गया कार मॉड रद्द हो जाएगा ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 .
    Next पर क्लिक करें और और मूल वाहनों को फिर से वापस लाने के लिए परिवर्तनों को देखें: अब आप जब फिर से जीटीए 4 को शुरू करेंगे, तब वह कार अपनी मूल स्थिति में वापस आ जाएगी ।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को लिखने में और इसकी गुणवत्ता सुधारने में लेखकों ने अपनी स्वेच्छा से (volunteer authors) कार्य किया। यह आर्टिकल ३,७१२ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,७१२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?