कैसे जानें कि क्या AirPods Pro चार्ज हो रहे हैं (Tell if Airpod Pros Are Charging)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्योंकि AirPods Pro में स्थिर चार्ज इंडिकेटर लाइट नहीं है, इसलिए यह बताना लगभग असंभव लग सकता है कि ये असल में चार्ज हो भी रहे हैं या नहीं—खासकर तब, जब यदि आपके पास नजदीक में iPad या iPhone न उपलब्ध हो। लेकिन चिंता न करें, आपके AirPods Pro की चार्जिंग स्टेटस और बैटरी लेवल का पता लगाने के कुछ आसान तरीके हैं, चाहे आप Android, Chromebook, MacBook, पीसी का उपयोग कर रहे हों या फिर केस पर लाइट कलर के स्टेटस को देख रहे हैं। इस गाइड में आपको ये पता लगाने का तरीका बताएँगे कि आपके AirPods Pro चार्ज हो रहे हैं या नहीं और इनके चार्ज न होने की स्थिति में क्या करना चाहिए। (How to Tell if AirPods Pro Are Charging: Battery Status & More)

विधि 1
विधि 1 का 6:

केस पर स्टेटस लाइट चेक करें (Check the Status Light on the Case)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जब आप अपने...
    जब आप अपने AirPods Pro को चार्जिंग केस में रखते हैं और लिड बंद करते हैं, तब केस आपके AirPods को चार्ज कर रहा होता है: आप अंदर AirPods रखे केस की लिड को खोलकर और स्टेटस लाइट को चेक करके इसकी जांच कर सकते हैं।
    • अगर लिड खुलने पर केस पर मौजूद स्टेटस लाइट एम्बेर (चमक रही) या नारंगी है, तो केस आपके AirPods को सक्रिय रूप से चार्ज कर रहा है।
    • जब आपके AirPods पूरी तरह से चार्ज हो जाते हैं, तब स्टेटस लाइट स्थिर ग्रीन हो जाएगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आपके AirPods Pro...
    आपके AirPods Pro केस चार्ज हो रहे हैं या नहीं, ये देखने के लिए, केस को चार्जर से कनैक्ट करें और स्टेटस लाइट देखें: जब आप चार्जिंग केस को Qi-सर्टिफाइड या MagSafe वायरलेस चार्जिंग मैट पर रखते हैं या उसे एक वायर्ड चार्जर से कनैक्ट करते हैं, तब लगभग 8 सेकंड तक के लिए एक LED लाइट जलेगी। इस लाइट का कलर आपको बताता है कि आपके AirPods चार्ज हो रहे हैं या नहीं।
    • अगर लाइट एम्बेर या ऑरेंज है, तो आपके AirPods Pro और केस चार्ज हो रहे हैं।
    • यदि लाइट ग्रीन है, तो आपके AirPods Pro और केस पूरे चार्ज हो चुके हैं।
    • याद रखें, चार्ज करते समय स्टेटस लाइट लगातार चालू नहीं रहती है, और आपके AirPods Pro केस के चार्जर से कनेक्ट होने के लगभग 8 सेकंड बाद स्टेटस लाइट बंद हो जाएगी, जिससे ऐसा लग सकता है जैसे आपके AirPods चार्ज नहीं हो रहे हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 यदि आप वायरलेस...
    यदि आप वायरलेस चार्जिंग मैट का उपयोग कर रहे हैं, तो चार्ज करते समय स्टेटस लाइट को देखने के लिए इसके केस पर टैप भी कर सकते हैं: यह केवल तभी काम करेगा जब आप वायरलेस चार्जर का उपयोग कर रहे हैं और चार्जर केस की लिड बंद हो।[१]
    • यदि आप वायरलेस चार्जिंग मैट नहीं, बल्कि लाइटनिंग केबल से चार्ज कर रहे हैं, तो चार्ज करते समय केस को टैप करने से कुछ नहीं होगा।
विधि 2
विधि 2 का 6:

IPhone या iPad पर चार्ज स्टेटस की जाँच करें (Check the Charge Status on iPhone or iPad)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने iPhone या...
    अपने iPhone या iPad को AirPods के पास रखें और इसे अनलॉक करें, फिर अंदर AirPods रखे वाले AirPods Pro केस को खोलें: जब आप केस को खोलते हैं, तब आपकी स्क्रीन पर एक पॉप-अप दिखाई देगा, जो AirPods Pro और चार्जिंग केस, दोनों के लिए चार्जिंग स्टेटस और बैटरी लेवल को डिस्प्ले करते है।
    • AirPods Pro के बैटरी इंडिकेटर पर लाइटनिंग बोल्ट यानि चमकती बिजली का आइकॉन इंगित करता है कि केस में AirPods चार्ज हो रहे हैं। यदि लाइटनिंग बोल्ट आइकॉन नहीं है, तो ऐसा इसलिए, क्योंकि AirPods केस में नहीं हैं, या केस चार्ज नहीं हो रहा है।
    • केस के लिए बैटरी इंडिकेटर पर लाइटनिंग बोल्ट आइकॉन इंडिकेट करता है कि केस सक्रिय रूप से चार्ज हो रहा है। ये आइकॉन केवल तभी दिखता है, जब केस सक्रिय रूप से चार्ज हो रहा हो।
    • अपने बैटरी लेवल और चार्जिंग स्टेटस को देखने के लिए आप सिरी से भी पूछ सकते हैं, "What's my AirPods battery level?" या फिर अपनी होम स्क्रीन पर मौजूद Battery विजेट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 6:

Mac पर चार्ज लेवल की जांच करना (Check the Charge Status on a Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 AirPods चार्जिंग केस...
    AirPods चार्जिंग केस को खोलें या केस के अंदर से अपने AirPods को हटा दें: अगर आपके AirPods Pro आपके मैक से कनैक्ट हैं, तो आप अपनी ब्लूटूथ सेटिंग्स को देखकर भी पता कर सकते हैं कि ईयरबड्स या चार्जिंग केस चार्ज हो रहा है या नहीं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Bluetooth आइकॉन icon क्लिक करें:
    ये मेनू बार में (क्लॉक के नजदीक) स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ कोने में होता है। आप डिवाइस की लिस्ट के अंतर्गत अपने AirPods Pro को पाएंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने माउस कर्सर...
    अपने माउस कर्सर को ब्लूटूथ मेनू में AirPods एंट्री के ऊपर होवर करें: अब आपको दोनों AirPod (बाएँ और दाएँ) और केस के लिए चार्ज लेवल दिखेगा।
    • आईफोन या आईपैड के विपरीत, यहाँ पर आपको AirPods के सक्रिय रूप से चार्ज होने की जानकारी देने वाला लाइटनिंग बोल्ट आइकॉन नहीं दिखाई देगा, लेकिन अगर आपका बैटरी लेवल पर्सेंटेज समय के साथ बढ़ते जा रहा है, तो आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आपके AirPods Pro चार्ज हो रहे हैं।
    • तुरंत स्टेटस चेक के लिए आप सिरी से भी "What's my AirPods battery level?" पूछ सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 6:

Chromebook या Android पर चार्ज स्टेटस की जांच करना (Check the Charge Status on Android or Chromebook)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने Android पर...
    अपने Android पर AirPods Pro बैटरी लेवल को मॉनिटर करने के लिए AirBattery यूज करें: ये एक फ्री एप है, जो हर बार आपके Android या Chromebook से कनैक्ट होने पर ठीक उसी तरह, जैसे आप एक आईफोन या आईपैड का इस्तेमाल कर रहे हैं, आपके AirPods Pro के बैटरी लेवल को डिस्प्ले करेगा। आप अपने Android या Chromebook के लिए प्ले स्टोर से फ्री में AirBattery एप डाउनलोड कर सकते हैं।
    • जब आपके AirPods Pro एक्टिवली चार्ज हो रहे होते हैं, तब AirPods और चार्जिंग केस दोनों के लिए एक बैटरी आइकॉन पर एक लाइटनिंग बोल्ट इंडिकेटर दिखाई देगा।
    • आप केवल तभी चार्जिंग केस के बैटरी लेवल को देख पाएंगे, जब आपका कम से कम एक AirPods उसके अंदर मौजूद हो।[२]
    • यदि आपके Chromebook पर Play Store नहीं है, तो आप AirPods के कनैक्ट होने पर निचले दाएँ तरफ मौजूद Quick Settings क्लिक करके और Bluetooth आइकॉन सिलेक्ट करके बैटरी लेवल को चेक कर सकते हैं।[३]
विधि 5
विधि 5 का 6:

विंडोज पर चार्ज स्टेटस चेक करना (Check the Charge Status on Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आप Windows...
    अगर आप Windows 10 या Windows 11 यूज कर रहे हैं, तो आपको एक बैटरी मॉनिटर एप की जरूरत पड़ेगी: भले Windows अधिकांश डिवाइस के लिए बैटरी चार्ज इन्फोर्मेशन डिस्प्ले करता है, लेकिन AirPods के साथ ऐसा नहीं होता। MagicPods एक अच्छा ऑप्शन है, जो ईयर डिटेक्शन को भी सपोर्ट करता है। एप का एक फ्री ट्रायल उपलब्ध है और यदि आप एप को खरीदने का प्लान बनाते हैं, तो ये बहुत कम भुगतान पर भी उपलब्ध है। https://magicpods.app पर इसे चेक करें।
विधि 6
विधि 6 का 6:

मेरे AirPods Pro क्यों चार्ज नहीं हो हे हैं? (Why aren't my AirPods Pro charging?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यदि वायरलेस तरीके...
    यदि वायरलेस तरीके से चार्ज कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि चार्जिंग केस चार्जिंग मैट पर ऊपर की ओर फेस किए है: स्टेटस बटन और लाइट को आपके Qi-सर्टिफाइड या MagSafe चार्जर के सेंटर पर ऊपर की ओर फेस किए रहना चाहिए।[४] केस को चार्जर से उठाएँ और उसे वापिस ठीक से रखें—यदि केस ठीक से सीध में हुआ, तो आपको बंद होने से पहले करीब 8 सेकंड के लिए एक स्टेटस लाइट दिखाई देना चाहिए, जो इंडिकेट करती है कि केस चार्ज हो रहे हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कनैक्शन को डबल-चेक करें:
    अगर आपको चार्जर कनैक्ट करने पर AirPods Pro केस पर एक चार्जिंग लाइट नहीं दिखती हैं, तो:
    • अगर वायरलेस चार्जर यूज कर रहे हैं, तो चार्जर को एक चालू पॉवर सोर्स से जुड़ा होना चाहिए। सुनिश्चित करें कि चार्जिंग केबल चार्जर के पॉवर पोर्ट पर ठीक से प्लग की गई है और केबल का सिरा दीवार के सॉकेट या पॉवर्ड USB पोर्ट के जैसे एक फंक्शनिंग पॉवर सोर्स से कनैक्ट है।[५]
    • अगर आप अपने केस को चार्ज करने के लिए एक लाइटनिंग टू USB केबल यूज कर रहे हैं, तो केबल को हटाएँ और उसे दोबारा सील करें और सुनिश्चित करें कि केबल दीवार के सॉकेट या पॉवर्ड USB पोर्ट के जैसे एक वर्किंग पॉवर सोर्स से जुड़ी है।
    • अगर केस को चार्जर से कनैक्ट करने के तुरंत बाद लाइट अभी भी नहीं चमक रही है, तो किसी और पॉवर सोर्स को आज़माएँ या फिर और दूसरी चार्जिंग मेथड का इस्तेमाल करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक दूसरे चार्जिंग...
    एक दूसरे चार्जिंग केबल या चार्जर का इस्तेमाल करें: अगर आपका चार्जर या चार्जिंग केबल Apple-सर्टिफाइड नहीं है, तो शायद ये आपके AirPods को चार्ज नहीं कर पाएगा। आपके केस में आने वाले एक केबल का इस्तेमाल करें या फिर किसी भी Apple-सर्टिफाइड लाइटनिंग टू USB केबल का इस्तेमाल करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने AirPods Pro को साफ करें:
    यदि परेशानी ये है कि आपका चार्जिंग केस आपके AirPods Pro को चार्ज करते नहीं दिख रहे हैं, तो शायद धूल या गंदगी ईयरबड्स को केस के अंदर कनैक्शन बनाने से रोक सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने AirPods को रीसेट करें:
    यदि आपके AirPods चार्ज नहीं हो रहे हैं और आप अन्य ऑप्शन अपनाकर थक गए हैं, तो अपने AirPods को रीसेट करना चार्जिंग से जुड़ी किसी भी समस्या को हल करने में मदद कर सकता है।[६]
    • AirPods को चार्जिंग केस में रखें और ढक्कन लगा दें।
    • 30 सेकंड इंतज़ार करें और फिर लिड खोलें, अपने AirPods को अंदर रहने दें।
    • चार्जिंग केस के लिड को ओपन करें, लेकिन AirPods को अंदर रखें।
    • यदि आपके पास iPhone, iPad, या iPod नहीं है, तो केस पर मौजूद सेटअप बटन को तब तक दबाएँ और दबाकर रखें, जब तक कि लाइट पहले एम्बेर और फिर व्हाइट चमकना न शुरू कर दे। रीसेट करने के लिए अपनी उँगलियों को हटा दें।
    • यदि आपके पास iPhone, iPad, या iPod, है, तो Settings पर जाएँ, Bluetooth टेप करें, अपने AirPods के सामने मौजूद एक सर्कल में छोटे "i" को टेप करें और फिर Forget this device सिलेक्ट करें। AirPods Pro के केस पर मौजूद सेटअप बटन को तब तक दबाएँ और दबाकर रखें, जब तक कि लाइट पहले एम्बेर और फिर व्हाइट चमकना न शुरू कर दे और फिर अपनी उँगली को हटा दें। इस समय पर, अपने AirPods को केस में चार्ज करने की कोशिश करें और फिर उन्हें फिर से अपने फोन या टैबलेट से पेयर करें।

सलाह

  • एक बार फुल चार्ज होने के बाद, आपके AirPods Pro एक-साथ करीब साढ़े चार घंटे तक का लगातार काम कर सकते हैं।[७]
  • बशर्ते आपके AirPods Pro का केस चार्ज है, आप अपने AirPods को केस के अंदर रखकर उन्हें और चार्ज करते जाते हैं। अपने AirPods Pro को 5 मिनट के लिए भी केस में रखना, आपको एक्सट्रा एक घंटे का लिसनिंग टाइम देगा।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ८,०५२ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८,०५२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?